Read Best Thought in Hindi
Hindi Shayari On Eyes | आँखें मेरी तुझे देखना चाहे
अर्ज़ किया है-
आँखे मेरी तुझे देखना चाहे,
आँखे मेरी ढूंढे तेरी राहें .
मेरी आँखों को तो बस तेरा चेहरा भाये,
मगर आप है जो हमे समझो पराये.
आँखे मेरी ढूंढे तेरी राहें .
मेरी आँखों को तो बस तेरा चेहरा भाये,
मगर आप है जो हमे समझो पराये.
************
पिता की आँखे कुछ
अलग हुआ करती है
अश्क भी नहीं बहाती
फिर भी दर्द कहा
करती है
Eyes Shayari Images in Hindi | Shayari On Eyes in Hindi
Shayari On Eyes In Hindi | मेरी आँखों में एक सपना है
अर्ज़ किया है-
मेरी आंखों में एक सपना है , जिसमे तू मेरा अपना है . छोटा-सा परिवार होगा , जिसमे प्यार ना कभी कम होगा .
माँ की आँखों में
झलकता सिर्फ प्यार
है
ये सारा प्यार उसका
अपने बच्चे पर
कुर्बान है
Eyes Pe Shayari in Hindi | Eyes Shayari Hindi
Shayari On Eyes In Hindi | नैनों को नींद नसीब नहीं होती
अर्ज़ किया है-
नैनों को नींद नसीब नहीं होती ,
जब तू मेरे दिल के करीब नहीं होती .
तुम्हारे आने से ज़िन्दगी में बहार है ,
वरना तो मेरा हर एक दिन बेकार है .
जब तू मेरे दिल के करीब नहीं होती .
तुम्हारे आने से ज़िन्दगी में बहार है ,
वरना तो मेरा हर एक दिन बेकार है .
*************
आँखों से आंसू यु ही
नहीं आते
तब है आते जब
एहसास
घर कर जाते
Eyes Par Shayari | Shayari On Eyes 2 Lines
Shayari On Eyes In Hindi | आँखों में दिलबर की तस्वीर है
अर्ज़ किया है-
आँखों में दिलबर की तस्वीर है ,
इसलिए वो दिखती चारो ओर है .
आँखें बंद करू या खोलू,
मेरे नैनों से तेरे नैनों तक बंध गयी डोर है .
*************
इसलिए वो दिखती चारो ओर है .
आँखें बंद करू या खोलू,
मेरे नैनों से तेरे नैनों तक बंध गयी डोर है .
*************
जब नज़र से नज़र मिलती
है
तो इश्क की चिंगारी
जल उठती है
Shayari On Eyes In Hindi | तेरे नैनों ने मुझे ठग लिया
अर्ज़ किया है-
तेरे नैनों ने मुझे ठग लिया ,
अपने रंग में मुझे रंग दिया .
*********
अपने रंग में मुझे रंग दिया .
*********
उनकी आँखों का जब-जब
मुझपे जादू चलता है
मेरा आशिक दिल एकदम
से
मचल पड़ता है
Shayari On Eyes In Hindi Images | आँखों की ये गुज़ारिश है
अर्ज़ किया है-
आँखों की ये गुज़ारिश है,
कि फिर से हो दीदार तुम्हारा .
फिर चाहे तुम मिलो ना मिलो ,
बस तुम्हारी छवि से गुज़रे जीवन हमारा .
*********
कि फिर से हो दीदार तुम्हारा .
फिर चाहे तुम मिलो ना मिलो ,
बस तुम्हारी छवि से गुज़रे जीवन हमारा .
*********
तुम्हारे हुस्न को
मैंने अपने
दिल में कैद कर रखा
है
पर तुम्हारी आँखों
ने तो
मुझे ही कैद कर रखा
है
Eyes Shayari With Hindi Hd Images | Shayari On Eyes in Hindi Font
Aankhe Shayari In Hindi | आँखों में कुछ ख्वाब है
अर्ज़ किया है-
आँखों में कुछ ख्वाब है,
दिल में सपनों का सैलाब है .
*****
दिल में सपनों का सैलाब है .
*****
जब आँखे शर्माती है
तो खुद को ही सुन्दर
बना लेती है
Aankho par Shayari Hindi Me | तुमने तो कहा तुम मुझे नहीं चाहती 
अर्ज़ किया है-
तुमने तो कहा तुम मुझे नहीं चाहती,
तुम मेरे बिना ख़ुशी से है रहती .
तुम कुछ भी कहो महबूब मेरे पर,
तुम्हारी आँखे तो कुछ और ही कहती .
***********
तुम मेरे बिना ख़ुशी से है रहती .
तुम कुछ भी कहो महबूब मेरे पर,
तुम्हारी आँखे तो कुछ और ही कहती .
***********
इतनी मासूम है
तुम्हारी आँखें
जितना कोई बच्चा भी
मासूम नहीं होता
Aankhe Shayari in Hindi | Best Shayari On Eyes in Hindi
Aankhe Shayari In Hindi | जब आँखों से आँखें मिलती है
अर्ज़ किया है-
जब आँखों से आँखें मिलती है,
तो इश्क की कलियाँ खिलती है .
इन कलियों की खुशबू से फिर ,
ज़िन्दगी की हर घडिया महकती है .
तो इश्क की कलियाँ खिलती है .
इन कलियों की खुशबू से फिर ,
ज़िन्दगी की हर घडिया महकती है .
Shayari on Eyes in Hindi | 2 Lines Shayari On Eyes
Tareef Shayari On Eyes In Hindi | जब शर्मा के नज़र झुकाती हो
अर्ज़ किया है-
जब शर्मा के नज़र झुकाती हो,
दिल मेरा चुरा ले जाती हो।
तुम्हारा ये अंदाज़ बहुत भाता है,
तब तुम पर बेहद प्यार आता है।
दिल मेरा चुरा ले जाती हो।
तुम्हारा ये अंदाज़ बहुत भाता है,
तब तुम पर बेहद प्यार आता है।
Khoobsurat Aankhe Shayari in Hindi | Shayari On Eyes