Read Good Night Shayari, Good Morning Shayari, Birthday Shayari, Latest Shayari, Life Shayari, Love Shayari
अर्ज़ किया है-
Raat Shayari in Hindi | अँधेरी रात है
अर्ज़ किया है-
अँधेरी रात है,
पहली मुलाकात है.
मेरे महबूब में,
कोई तो बात है.
पहली मुलाकात है.
मेरे महबूब में,
कोई तो बात है.
*************
चाँद खो चुका है
रात से मुलाक़ात में
इधर हम दोनों भी
नहीं है
Raat Ki Shayari Hindi Me | रात का अँधेरा कुछ कह रहा
रात का अँधेरा कुछ कह रहा,
चाँद अपनी चांदनी में बह रहा.
रात का अँधेरा संकेत दे रहा,
चलो सो जाये ये कह रहा.
चाँद अपनी चांदनी में बह रहा.
रात का अँधेरा संकेत दे रहा,
चलो सो जाये ये कह रहा.
****************
क्यू ये राते दिन
ढलने के बाद
चली आती है
आँखों में अश्क और
दिल में
उसकी यादें देने के
लिए
Night Shayari in Hindi | Raat Shayari in hindi.
Raat Shayari Images Download | रातों को ख्वाब आते है
रातों को ख्वाब आते है,
वो ख्वाब बड़े तडपाते है.
तेरी याद मुझे दिलाते है,
फिर बेंताह रुलाते है.
फिर बेंताह रुलाते है.
********************
कुछ लोगों की राते
ऐसी होती है
जिन्हें सोने के लिए
घर ही नसीब नहीं
होता
Night Shayari Collection | Raat Shayari 2 Lines in Hindi.
2 Lines Raat Shayari | राते मेरी ख़ास है
Latest Raat Shayari in Hindi.
Raat Ki Shayari Hindi Mai | खूबसूरत लग रही है ये रात
खूबसूरत लग रही है ये रात,
ना जाने कोई तो है बात.
शायद से तुम्हारा है साथ,
तभी है इस रात में बात .
*************
शायद से तुम्हारा है साथ,
तभी है इस रात में बात .
*************
किसने कहा कि सिर्फ
सर्दियों की राते
लम्बी होती है
जब उनकी याद आती है
तो मेरी रातें कटनी
भारी हो जाती है
2 Lines Raat Shayari in Hindi | अँधेरी राते अक्सर धोखा दे जाया करती
अँधेरी राते अक्सर
धोखा दे जाया करती,
चुपके से आकर
नींदे ले जाया करती.
**************
नींदे ले जाया करती.
**************
तेरे बिना गुज़र रही
है मेरी राते
तन्हाई का गम सह रही
है मेरी रातें
बहुत लम्बी घडिया है
इंतज़ार की
करवट बदल-बदल कर कट
रही है मेरी रातें
Night ki Shayari | Raat Shayari in Hindi.
Raat Pe Shayari in Hindi | महकने लगी है प्यारी-सी राते
महकने लगी है प्यारी-सी राते,
जब से हुई है तुमसे मुलाकाते.
************
************
रातों के बाज़ार में
दुकान लगा रखी है
यादों ने
पर नींद का सारा
कारोबार चौपट है
Read Good Night Shayari
Raat Shayari in Hindi | राते मेरी सजने लगी
2 Lines Night Shayari in Hindi | 2 Lines Raat Shayari in Hindi.
Raat Shayari | ये राते कटनी भारी हो जाती है
Night Pe Shayari | Raat Ki Shayari in Hindi.
Raat Shayari | कब कट जाती थी वो रातें
Raat Shayari in Hindi | Night ki Shayari in Hindi.
Best Raat Shayari | रातों में रहती मदहोशी है
रातों में रहती मदहोशी है,
आँखों में छाई बेहोशी है .
नींद से है वास्ता टूट गया,
जब से तेरा रास्ता छूट गया.
***********************
आँखों में छाई बेहोशी है .
नींद से है वास्ता टूट गया,
जब से तेरा रास्ता छूट गया.
***********************
वो रातें मेरी सज
जाया करती थी
जब पूरी रात वो अपनी
बाते फ़रमाया करती थी
Raat Shayari | रातों को जब सो जाते है
Keep reading more Night Shayari | Raat Shayari in Hindi.
Raat Shayari 2 Lines | रात का ख्याल डराता है
रात का ख्याल डराता है,
मुझे तुम्हारी याद दिलाता है.
डर है कि कैसे कटेगी ये रात ,
जब नहीं हो रही तुमसे बात .
डर है कि कैसे कटेगी ये रात ,
जब नहीं हो रही तुमसे बात .
***************
रोने वाले भी हम
चुप कराने वाले भी
हम
यादों को याद करने
वाले भी हम
फिर उन यादों को
भूलने की
कोशिश करने वाले भी
हम
Read Death Shayari
Keep reading more Night Shayari | Raat Shayari in Hindi.