Previous Sad Shayari, Latest Sad Shayari
Read Very Sad Shayari, Gam Shayari, Vishwas Shayari
**********
Read Dhokha Shayari
Sad Shayri For BF | Sad Shayri in Hindi
Read Very Sad Shayari, Gam Shayari, Vishwas Shayari
Sad Love Shayri | तुमसे जाने से पहले
तुमसे जाने से पहले
तुम्हारे इश्क़ से मोहब्बत थी
तुम्हारे जाने के बाद
तुम्हारे दिए अश्क़ो से मोहब्बत है
********
हर लफ्ज़ में तेरा ज़िक्र होता है
मगर बिना मेरे मुँह खोले
Sad Love Shayri With Images | Sad Shayri in Hindi Font
Sad Shayri With Images in Hindi | मेरे दिल का दर्द
मेरे दिल का दर्द बस इतना है कि
तुम कभी जान थे मगर आज अनजान हो
*******
आज दर्द को रफू करवाया
तो एहसास हुआ कि
खुशियाँ मेरा पलके बिछाये
इंतज़ार कर रही है
Sad Shayri Images | Sad Love Shayri With Images in Hindi
Sad Love Shayri With images | किसने कहा कि
किसने कहा कि हम खुश नहीं है
बस वो अलग बात है कि
हम दिल में दर्द लेकर खुश है
Sad Shayri Pictures | Sad Lines in Hindi
Sad Shayri in Hindi | एक दिन तुम आओगे
एक दिन तुम आओगे
ये सोच मैंने ज़िन्दगी गुज़ार दी
आज मरने की बारी है तो
धोखा मत दे जाना
***********
प्यार था उनसे तभी तो शिकायतें थी
पर उनके अहंकार ने उन्हें कुछ
देखने ही नहीं दिया
Sad Shayri in Hindi For Love | Sad Lines Pic in Hindi
Sad Shayri in Hindi For GF | इश्क़ दिल से
इश्क़ दिल से होता है
और दिल कभी बूढ़ा नहीं होता
*********
किसी ने पूछा क्या खूब लिखते हो
मैंने कहा ये मैं नहीं
मेरा दर्द लिखता रहता है
Sad Shayri With Images | Sad Lines in Hindi
Sad Shayri in Hindi For Love | असल मोहब्बत थी
असल मोहब्बत थी
तभी तो वो मुझे आज भी याद है
क्यूंकि भूलना तो मेरी
पुरानी आदत रही है
**********
ज़रा कोई मेरी उलझनों को सुलझा दे
ताकि हम थोड़ा-बहुत मुस्कुरा दे
*********
जो लोग मौजूदगी में क़द्र नहीं करते
वो बाद में फिर पछतावा करते है
Sad Shayri | Sad Shayri in Hindi
Sad Shayri in Hindi | शायरी एक जरिया है
शायरी एक जरिया है
दिल को सुकून पहुंचाने का
क्यूंकि चीख भी लेता हु
और आवाज़ भी नहीं होती
********
मैं आइना बन उन्हें
उनकी तस्वीर दिखा रहा था
पर ना जाने क्यू
उन्होंने मुझे तोड़ दिया
Sad Shayri in Hindi For Life | Sad Life Shayri With Image in Hindi
Sad Shayri in Hindi | उनसे मुझे
उनसे मुझे बहुत कुछ मिला है
पहले इश्क़ और फिर अश्क़
तो किस बात का गिला है
***********
मोहब्बत के नशे में चूर थे हम
पर ना जाने एक दिन कैसे वो होश में आ गए
********
ताजूब होता है अपनी दिल की धड़कनो पर
कि बिना तुम्हारे ये धड़कने का
साहस कहा से लाती है
Sad Shayri For Life in Hindi | Bilkul Sad Shayri in Hindi
Ekdum Sad Shayri in Hindi | बुरा सपना समझ
बुरा सपना समझ भुला भी दू मैं उनको
पर वो रोज़ मेरे सपने में आते है तो
लगता है सारी ज़िन्दगी नींदें गँवारनी पड़ेगी
*******
इश्क़ वो सच था जो मैंने तुझसे बोला था
और मैं तेरे बिना खुश हु
ये सरासर झूठ हु
ताजूब होता है अपनी दिल की धड़कनो पर
कि बिना तुम्हारे ये धड़कने का
साहस कहा से लाती है