नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । आज हम आपके लिए लेके आये है Hindi Thoughts Motivational का एक बहुत ही शानदार कलेक्शन जो आपको ज़िंदगी को सफलता से कैसे जीना है उन बातो से रूबरू कराएगा। अक्सर क्या होता है हम मेहनत करते करते तक जाते है और हमे परिणाम ना मिलता है , तो इसका मतलब दोस्तों ये बिलकुल भी नहीं है कि आप कोशिशों की लौ जलाना ही छोड़ दे और चलते चलते रुक जाये , आप यकीन नहीं करेंगे जिन्होने भी बड़े बड़े मुकाम पाए है उन्होंने भी अनगिनत बार हार का सामना किया है तब जाके उन्हें सफलता मिली है। Hindi Thoughts Motivational की पोस्ट यही बातो को आपको गहराई से समझाएगी और आपको दोबारा चलने के लिए प्रेरणा देगी। अगर Hindi Thoughts Motivational पोस्ट पसंद आये तो इसे अपने रिश्तेदारों और दोस्तो के साथ साँझा करना ना भूले ताकि वो ज़िंदगी को प्रेरित होके जी सके .
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है , धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Good morning thoughts in hindi
Hindi Thoughts Motivational
खुदा जिनके साथ रहता है ,
वो कहा जमाने का मोहताज़ रहता है
जिंदगी में बदलाव तो चलते रहते है ,
आपके जीने के हौसले क्यू ना पहले जैसे रह जाते है
जहा कोशिशो में कोई कमी ना हुआ करती है ,
वहा सफलता भी बेहिसाब मिला करती है
कष्ट तब तक कष्ट लगा करते है ,
जब तक हम कठोर ना हो जाते है
जीवन उपहार है ,
जहा जीने का जूनून बरकरार है
मन में से जब जमाने की बाते निकल जाती है ,
जिंदगी में है कि खुशिया शामिल हो जाती है
ये भी पढ़े : Positive thoughts in hindi
Hindi Quotes Motivational
जो जेब में हौसले लेकर चलते है ,
उनके रास्ते कभी ना खत्म हुआ करते है
इन्सान की आदत बड़ी खराब है ,
जब देती है जिंदगी तो शुक्रिया करता है
और जब लेती है तो इलज़ाम लगा दिया करता है
कोशिशो से पहले परिणाम देखते हो ,
तभी कामयाब होने से बहुत पीछे हो
ये जिंदगी जितना थकाती है
उतना ही चलाती है ,
जितने इम्तिहान लेती है
उतना ही सिखाती है
कल में कुछ ना रखा है ,
ये कहने वाला अपने आज को
बड़े शौक से जीया करता है
ये भी पढ़े : Positive Status in Hindi
Best Hindi Thoughts
हसकर जहा जिंदगी के हालात क़ुबूल हो जाते है ,
वो रोना भूल जाते है
आज कोशिश है कल नतीजा आएगा ,
जो जेब में हौसले रखेगा
उसका रास्ता बनता जाएगा
जिंदगी इतनी भी मुश्किल
ना होती है ,
जितना हम उसे ना जीकर
बना दिया करते है
मन में से जब शांति निकल
जाती है ,
तभी जिंदगी के शोर मचाने
की आवाज़ आती है
जिंदगी आज से कल में ना
होती है ,
बल्कि अभी इसी पल में होती
है
जो मन में सुकून लिए रहते
है ,
उनकी मुश्किलें है कि कभी
बढ़ा ना करती है
ठोकर के आगे भी मुकाम हुआ
करता है ,
मेहनत करने वालो के लिए
कामयाब होना कहा मुश्किल
काम हुआ करता है
ये भी पढ़े : Success Thought in Hindi
Motivational Quotes in Hindi for Success
ख़ूबसूरती जब मन में रहती है ,
नजारे जिंदगी के सुंदर
कर देती है
जीवन जहा ले जाए उस दिशा
में चलते जाओगे ,
कभी धोखा ना अपनी खुशियों
से खाओगे
जो दुःख में भी सुख ढूंढ
लेते है ,
उनकी जिंदगी गुमराह होने
से बच जाती है
जो मन से सुलझा रहता है
,
वो जिंदगी से सुलझा रहता
है
ये भी पढ़े : Thought in Hindi Motivation
Motivational Quotes in Hindi for Students
इम्तिहान सबके हुआ करते
है ,
अब देखो ना खुदा पर भी
वकालत इन्सान की हुआ करती है
जिन्हें शाम के आने का
इंतजार है ,
उनकी ही सहर बेकरार है
आज जिंदगी है तो जी नहीं
रहे हो ,
कल जब नहीं होगी तो पछताने
का भी वक़्त नहीं देगी
गुनाह इन्सान किया करता
है .
फिर सजा मिलने पर
इलज़ाम खुदा पे लगा दिया
करता है
जब हौसलो के दीये जला करते
है ,
अंधेरो भी शक्सियत फिर
तारो सी चमका करती है
ये भी पढ़े : life thoughts in hindi
Motivation in Hindi
उड़ान बार बार करनी पडती
है ,
तभी आसमान दूर ना लगा करता
है
**
जो चलने का बहाना ढूंढ
लिया करते है ,
उन्हें वक़्त , हालात,
जमाना कोई ना रोक पाता है
**
जिंदगी हमेशा एक जैसी ही
रहती है ,
ये तो हमारे मन का फर्क
होता है जो चालाकिया करता है
*
मुश्किलों से घबराना छोड़
दोगे ,
जिंदगी रूलाना छोड़ देगी
ये भी पढ़े : Good Morning Thoughts in Hindi
Good Thoughts Hindi
कल की तैय्यारी करना अच्छा
है,
मगर आज को ना जीना गलत
है
जो होता है अच्छा होता
है ,
ये कहने वाला हमेशा खुश
रहता है
कद चीटी का छोटा जरूर है
मगर उसे बड़ा हौसला किसी
का नहीं है
रफ्तार से जो कदम आगे बढाते
है ,
वो हार जीत दोनों को पार
कर जाते है
जब मेहनत की बुनियाद पक्की
हुआ करती है ,
कामयाबी सिर उठाकर खड़ी
हुआ करती है
ये भी पढ़े : Hindi Motivational Shayari
Hindi Inspirational Thoughts
ये मत सोचो कि जिंदगी का
आपसे कैसा व्यवहार है ,
नजर इस्पे रखो कि आप जिंदगी
से कैसे पेश आ रहे है
दुनिया में अगर ख़ूबसूरती
देखनी है ,
तो सुंदर पहले अपने मन
की सूरत करनी है
संघर्ष से भागना ना होता
है ,
बल्कि संघर्ष के आगे दौड़ना
होता है
अपने कन्धो पर जब अपना
हाथ होगा ,
जिंदगी की तकलीफे फिर भारी
ना लगेंगी
हम खुद क्या है ये जानते
नहीं है ,
और देखो ना जमाने की पहचान
करने में उत्सुक रहा करते है
ये भी पढ़े : motivation shayar-i in hindi
Hindi Thoughts Motivational
ये जो अंतर की आवाज़ हुआ
करती है ,
जो सुनने लग जाता है
उसकी जिंदगी बन जाती है
हार की बारिश हुआ करती
है ,
तभी जीत की खेती और खिलखिलाया
करती है
इतने नरम बनो कि जिंदगी
हल्की लगे ,
इतने सख्त बनो कि जिंदगी
मुश्किल ना लगे
डूबना रब के चिंतन में
है ,
इन्सान गोते जमाने की चिंता
में लगा रहा है
ये भी पढ़े : hindi thoughts on life
Hindi Quotes Motivational
पीछे क्यू देखना है ,
जब आगे जीवन इंतजार कर
रहा है
जो खुद के ख्वाबो पर विश्वास
रखते है ,
वो जमाने की बातो को चलकर
कुचल दिया करते है
सम्भलना सीख लीजिये साहब
,
ये जिंदगी और जमाना गिराने
में माहिर है
तू परिश्रम में खुद को
तपाना सीख जाएगा ,
देखना कांटो में तो क्या
अंगारों में चल जाएगा
ये भी पढ़े : Positive thoughts in hindi
Best Hindi Thoughts
जिंदगी अभी खत्म नहीं हुई है ,
मगर ना जाने हम और आप
क्यू जीने की चाह क्यू
छोड़ बैठे है
100 दर्द सहने पड़ते है
,
तब जाके जिंदगी के गम खुशियो
में बदलते है
ये मत देखो कि वक़्त की
हवा का रुख क्या है ,
ये सोचो कि तुम्हे किस
और जाना है
जो आंधी हो जाते है ,
उनकी कश्ती तुफानो से भी
बड़े
आराम से टकरा जाती है
ये भी पढ़े : Positive Status in Hindi
Motivational Quotes in Hindi for Success
जो हक से जीया करते है ,
वही अपनी जिंदगी के हकदार
हो जाया करते है
सब्र करना जो सीख गया है
,
उसे जाने अनजाने में सब
मिल गया है
वक़्त की अडंगी लगती है
,
तब जाके जिंदगी दौड़ना सीखती
है
कल का कोई भरोसा ना होता
है ,
फिर भी इन्सान अपने आज
से धोखा खा जाता है
ये भी पढ़े : Success Thought in Hindi
Motivational Quotes in Hindi for Students
जहा जूनून , हौसला ,उमंग
होते है
वहा खुशियों के रंग कभी
बेरंग ना होते है
हमारी आदत जिंदगी पे ऊँगली
उठाने की होती है ,
तभी जिंदगी हमसे हाथ मिलाना
छोड़ देती है
परिणाम ना मिले तो ना सही
,
मगर ऐसा कभी ना होगा
कि अनुभव ही ना मिले
लिबाज़ झूठ का पहनोगे ,
ज़ाहिर है हीरे बनकर भी
कोयले ही रहोगे
पसीना जब मेहनत का बहा
करता है ,
नाकामियों को जिंदगी में
ना रहने दिया करता है
कल कल में जीवन निकले जा
रहा है ,
फिर भी इन्सान को आज में
रास्ता ना मिल पा रहा है
ये भी पढ़े : Thought in Hindi Motivation
Motivation in Hindi
जो शून्य हो जाता है ,
जीवन उसका कीमती हो जाता
है
जिंदगी जीते जीते ही जीनी
आएगी ,
कहानी जिंदगी की लिखते
लिखते ही आएगी
जो उम्मीद खुद से लगाते
है ,
उनकी जिंदगी किसी के सहारे
ना रहा करती है
ये भी पढ़े : life thoughts in hindi
Good Thoughts Hindi
जिनकी मेहनत शोर ना करती
है ,
उनकी ही सफलता की गूँज
चारो ओर हुआ करती है
जो मिले उसमे खुश रहना
है ,
जो ना मिले उसके लिए परेशान
ना रहना है
जो कांटो में भी चलना सीख
जाते है ,
रास्ते उनके यार हो जाते
है
ये भी पढ़े : Good Morning Thoughts in Hindi
Hindi Inspirational Thoughts
ये जिंदगी मुश्किल भी है आसान भी है ,
आँखों में नमी भी है होठो पे मुस्कान भी है
जिंदगी तो मासूम ही होती है ,
चालाकिया तो हमारे मन की होती है
जितना सूरज आग लिए बैठा है ,
तू उसके कतरे से भी क्यू ना खुद को जलाए बैठा है
ये भी पढ़े : Hindi Motivational Shayari
Hindi Thoughts Motivational
परेशानिया सारी खत्म हो जाती है ,
जब होठो पे गिले शिकवे की बजाय
हसी आ जाती है
शर्ते जिंदगी की वो मंजूर कर लिया करते है ,
जिनकी अपनी कोई शर्त ना हुआ करती है
जो मन को मुट्ठी में कर लिया करते है ,
उनकी खुशिया किसी की मुट्ठी में ना जाती है
ये मत देखो कि वक़्त कितना बुरा है ,
ये सोचो कि उसे कितना अच्छा किया जा सकता है
ये भी पढ़े : motivation shayari in hindi
Hindi Quotes Motivational
जहा सांसे होती है ,
वहा जरूरी नहीं जिंदगी होती है
क्या दिया जिंदगी ने हम भुला देते है ,
क्या लिया जिंदगी ने ना जाने हमे क्यू याद रह जाता है
खुद में इतने मस्त रहो कि जिंदगी जी सको ,
मगर इतने भी ना रहो कि ख्याल औरो का ना आये
खामोशिया वही अच्छी है ,
जहा लफ्ज़ शोर कर देते हो
लफ्ज़ वहा अच्छे है
जहा खामोशिया बेचैन कर देती हो
ये भी पढ़े : hindi thoughts on life
Best Hindi Thoughts
बदलाव खुद में करना सीख जाओगे ,
इंतजार रिश्तो के सुधरने का ना करना पड़ेगा
प्रेरणा अपने आप की आप खुद बन जाओगे ,
फिर जिंदगी में कभी उत्साह का घाटा ना आएगा
मुश्किलों से कह दो कि
तेरी क्या औकात है ,
तू मुझे कितना ही भिगाले
रब की छतरी फिर भी मेरे साथ है
हौसलों से इतने अमीर बनो कि खुशिया कभी खत्म ना हो ,
और शिकवो से इतने फकीर बनो कि गम जिंदगी में दिखाई ही ना दे
आज बुरा है वक़्त कल अच्छा होगा ,
जीवन वैसा ही होगा जिसका जैसा नजरिया होगा
जब हम खुदपर यकीन करने लगते है ,
डूबती हुई हमारी कश्ती भी फिर तैरने लगती है
ये भी पढ़े : Positive thoughts in hindi
Motivational Quotes in Hindi for Success
मन जिसका भगवान में लग गया है ,
उसका मन जिंदगी की परेशानी से हट गया है
मंजिले चार कदम पे ही हुआ करती है ,
बस वही हमसे चले ना जाते है
जब खवाहिशे हजारो में होंगी ,
ज़ाहिर है जिंदगी को जीने का वक़्त ही ना होगा
जहा हसरते ना हुआ करती है ,
वहा कहा कोई फ़िक्र हुआ करती है
ये भी पढ़े : Positive Status in Hindi
Motivational Quotes in Hindi for Students
अपने दम पे जीने का दम रखोगे ,
जिंदगी को फिर दमदार तरीके से जीया जाएगा
जो मुश्किलों में भी मुस्कुराता है ,
वो बुरे वक़्त के जाने का
और अच्छे वक़्त के आने का इंतजार ना करता है
हर सुबह नए अवसर लाती है ,
हम बीती शाम में इतने खो जाते है
कि वो हमे नजर ही ना आते है
सुख भी हमारे अंदर है
दुःख भी हमारे अंदर है
हमे क्या चुनना है
ये हमपर निर्भर है
ये भी पढ़े : Success Thought in Hindi
Motivation in Hindi
माना की बुलंदिया ऊंची है
,
तो हौसलो का कद भी तो तुम्हारा बड़ा है
आना जाना तो लगा ही रहता है ,
अब चाहे मुश्किलों का हो
या खुशियों का हो
जो मन को सोने कर लेते है ,
जिंदगी वो अपनी हीरा बना लेते है
प्रयास के बाद परिणाम आये ना आये ,
मगर जो परिणाम आये उसके बाद प्रयास ना कही जाने पाए
जिसके पास कुछ नहीं है ,
साहब उसके पास भी मेहनत है
समय बदलने का इंतजार करने से अच्छा है ,
आप हसकर के समय को पहले जैसा कर दे
ये भी पढ़े : Thought in Hindi Motivation
Good Thoughts Hindi
जिंदगी चाहे जो समा दे ,
उसमे समा जाना ही जिंदगी है
जो उपरवाले के हो जाते है ,
वो ज्मीन्वालो से दिल ना लगाते है
जिंदगी जब रुला रही ही ,
आपकी हसने की आदत कही ना जा रही हो
जरूरत कोशिशो में बदलाव की है ,
ना की ख्वाबो को बदलना है
आंखे जिनकी जिंदगी की कमी देखती है ,
उनकी ही आँखों में कुछ ना मिलने की नमी रहती है
ये भी पढ़े : life thoughts in hindi
Hindi Inspirational Thoughts
जिंदगी में पछतावा करना
छोड़ दोगे,
रिश्ता कभी आज के पल से ना टूट पाएगा
विश्वास में वो ताकत होती है ,
कि जो चल ना सकते है
वो दौड़ने लग जाते है
जहा हौसले खर्च हुआ करते है ,
वहा खुशिया खरीद ली जाती है
जब सब अपने अपने रास्ते चलते रहेंगे ,
फिर कोई किसी की राह की ठोकर नहीं बनेगा
ये भी पढ़े : Good Morning Thoughts in Hindi
Hindi Thoughts Motivational
जो अपने दिल की सुना करते
है ,
वही बेपरवाह जीया करते है
हार और जीत में बस इतना सा फासला है ,
कि मेहनत के कदम बढाते जाना है
बाहर क्या चल रहा ये सबको मालूम है ,
अंदर क्या चल रहा है ये बस उसे पता है जो मासूम है
ठोकर खाएगी तभी तो चलना सीखेगी ,
आप उसे पकड़ेंगे तभी तो जिंदगी आप पर यकीन करना सीखेगी
ये भी पढ़े : Hindi Motivational Shayari
Hindi Quotes Motivational
बस सोच का फर्क होता है ,
तभी तो कुछ मेहनत के लिए पागल है
तो कुछ मेहनत से पागल है
जब खुदको जलाना आ जाता है ,
अंधकार भी फिर रोशन हो जाता है
ये भी पढ़े : motivation shayari in hindi
उम्मीद करते है कि आपको Hindi Thoughts Motivational का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया Best Hindi Thoughts पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Hindi Thoughts Motivational पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Hindi Thoughts Motivational पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
इन्हे भी पढ़े -