Dard Bhari Shayari in Hindi | हर कोई दर्द देने में लगा है
अर्ज़ किया है-
हर कोई दर्द देने में लगा है,
कोई नहीं किसी का सगा है.
खुशियां कम, गम ज़्यादा दिए
हर किसी को ज़िन्दगी ने ठगा है.
कोई नहीं किसी का सगा है.
खुशियां कम, गम ज़्यादा दिए
हर किसी को ज़िन्दगी ने ठगा है.
*************
Read Yaad Shayari
ज़िन्दगी बहुत दर्द देती है,
परीक्षाएं भी बहुत-सी लेती है.
थक गए है अब चलते-चलते,
मुसीबतों को हल करते-करते।
परीक्षाएं भी बहुत-सी लेती है.
थक गए है अब चलते-चलते,
मुसीबतों को हल करते-करते।
Dard Bhari Hindi Shayari | Dard Shayari in Hindi
Dard Bhari Shayari in Hindi | तूने मुझे बहुत दर्द दिया
अर्ज़ किया है-
तूने मुझे बहुत दर्द दिया।
मगर फिर भी मेरे दिल में,
तेरे लिए प्यार कभी कम ना हुआ.
मगर फिर भी मेरे दिल में,
तेरे लिए प्यार कभी कम ना हुआ.
************
Dard Bhari Shayari in Hindi | Dard Ki Shayari
जिन बच्चो को प्यार से पाला,
उन्होंने ही घर से निकाला।
इतना दर्द क्यू लिख दिया, मेरी तकदीरो में
कब तक परीक्षाएं लिखी है, हाथो की लकीरो में
उन्होंने ही घर से निकाला।
इतना दर्द क्यू लिख दिया, मेरी तकदीरो में
कब तक परीक्षाएं लिखी है, हाथो की लकीरो में
Latest Dard Bhari Shayari in Hindi | दर्द में मेरी रातें कट गयी
अर्ज़ किया है-
दर्द में मेरी रातें कट गयी,
बेचैनी में सारे दिन।
तू ही बता मेरी जान मुझे,
कैसे रहू मैं तेरे बिन।
बेचैनी में सारे दिन।
तू ही बता मेरी जान मुझे,
कैसे रहू मैं तेरे बिन।
**************
दर्द के साथ जीना सीख लिया,
बहते आंसुओं को पीना सीख लिया।
तेरे इश्क़ ने बहुत कुछ सिखा दिया,
ज़िन्दगी की असलियत को दिखा दिया।
Dard Bhari Shayari Photos in Hindi | Dard Shayari Imagesबहते आंसुओं को पीना सीख लिया।
तेरे इश्क़ ने बहुत कुछ सिखा दिया,
ज़िन्दगी की असलियत को दिखा दिया।
Dard Bhari Shayari With Images in Hindi | एक अजीब-सा दर्द है
अर्ज़ किया है-
एक अजीब-सा दर्द है,
मेरे टूटे दिल में
तेरे जाने के बाद,
हालत मुश्किल में।
मेरे टूटे दिल में
तेरे जाने के बाद,
हालत मुश्किल में।
**********
दर्द के मारे है,
तेरे इश्क़ में हारे है
इन हालातों के सामने,
हम तो बस बेचारे है.
तेरे इश्क़ में हारे है
इन हालातों के सामने,
हम तो बस बेचारे है.
Dard Bhari Shayari With Pics in Hindi | Dard Shayari Pic
Dard Bhari Shayari Pictures in Hindi | हमें कोई शिकायत नहीं
अर्ज़ किया है-
हमें कोई शिकायत नहीं,
************
दर्द का आलम है इतना !!
कि आपने हमें दर्द
दिया.
क्यूंकि हमने तो सिर्फ आपसे,
बेइनताह था प्यार
किया.
************
तुझे याद करु जितना,
ये बढ़ जाता उतना..!!
Pyar Ka Dard Shayari in Hindi | 2 Lines Dard Shayari Images
Mohabbato Me Dard Bhari Shayari | यू मेरी जान ना मोहब्बत में देगा दे
अर्ज़ किया है-
यू मेरी जान,
ना मोहब्बत में दगा दे.
आकर मेरे दर्द पे,
प्यार का मलहम लगा दे.
ना मोहब्बत में दगा दे.
आकर मेरे दर्द पे,
प्यार का मलहम लगा दे.
*********
दिल में कितना दर्द है,
इसे कैसे दिखाऊ
इसे कैसे दिखाऊ
तुमसे कितनी मोहब्बत है,
इसे कैसे बताऊ.
इसे कैसे बताऊ.
Read Dukh Bhari Shayari
Hindi Shayari Dard Bhari | Hindi Dard Shayari
अर्ज़ किया है-
हर दर्द की दवा है.
मगर इश्क के दर्द की,
कोई दवा नहीं...!!
***********
ज़िन्दगी बेशक दर्द देती है,
Dard Bhari Shayari in Hindi | Pyar Ka Dard Shayariज़िन्दगी बेशक दर्द देती है,
लेकिन हर
दर्द का मर्ज़ देती है.