Latest Love Shayari
Read Pyar Shayari, Mohabbat Shayari, Life Shayari
Read Pyar Shayari, Mohabbat Shayari, Life Shayari
Love Shayari in Hindi | प्यार से भी प्यारी हो तुम
अर्ज़ किया है-
प्यार से भी प्यारी हो तुम,
कैसे कहु की हमारी हो तुम.
दिल ही दिल में तुम्हे चाहते है,
और अपने दिल में बसाते है.
*****************कैसे कहु की हमारी हो तुम.
दिल ही दिल में तुम्हे चाहते है,
और अपने दिल में बसाते है.
तुम क्या जानो
तुम्हारे लिए
कितना बेताब है ये
दिल
हमारे मिलन के देखता
है
कैसे कैसे ख्वाब ये
दिल
Love Shayari Images | Love Shayari in Hindi Images
Love Shayari Pics | मुझे इश्क़ है तुमसे
अर्ज़ किया है-
मुझे इश्क़ है तुमसे ,
तुम्हे इश्क़ है मुझसे।
हम तो इश्क़ निभाएंगे,
चाहे ये दुनिया रूठे हमसे।
*******************तुम्हे इश्क़ है मुझसे।
हम तो इश्क़ निभाएंगे,
चाहे ये दुनिया रूठे हमसे।
सागर जैसी आँखों में
हम डूब रहे है
और जहा डूब रहे है
वो अभी बेखबर है
Love Shayari Hindi Me | Love Shayari in Hindi Images
Love Par Shayari | आँखों-आँखों में बता गए
अर्ज़ किया है-
आँखों-आँखों में बता गए,
उन्हें हमसे प्यार है जता गए.
अपने अनजाने से इकरार-ए इश्क़ से,
मन को मेरे महका गए।
*****************उन्हें हमसे प्यार है जता गए.
अपने अनजाने से इकरार-ए इश्क़ से,
मन को मेरे महका गए।
लब कह रहे है
आई लव यू
************
आँखों से मेरे आंसू
बहते है
जब उसकी याद आती है
वो इस बात से बेखबर
है
कि वो कितना सताती
है
Love Shayari With Images in Hindi | दिल मेरा बेकरार है
अर्ज़ किया है-
दिल मेरा बेकरार है,
चढ़ा इश्क़ का बुखार है।
किसी और को नहीं चाहना हमें,
हमें तो बस तुमसे प्यार है।
*******चढ़ा इश्क़ का बुखार है।
किसी और को नहीं चाहना हमें,
हमें तो बस तुमसे प्यार है।
शहज़ादा हु मैं उसका
और वो मेरी शहजादी
ज़ल्द ही वो घडी आएगी
जब हो रही होगी
हमारी शादी
Love Jatane Wali Shayari | Love Shayari in Hindi
Love Shayari in Hindi For GF | मेरी मोहब्बत पर कभी ना करना शक
अर्ज़ किया है-
मेरी मोहब्बत पर कभी ना करना शक,
इश्क़ की राहों में चलते कभी मत जाना थक.
प्यार में थोडा इंतज़ार भी ज़रूरी है,
इंतज़ार के बिना दास्तां-ए-इश्क अधूरी है.
*********************इश्क़ की राहों में चलते कभी मत जाना थक.
प्यार में थोडा इंतज़ार भी ज़रूरी है,
इंतज़ार के बिना दास्तां-ए-इश्क अधूरी है.
खाके कसम करता हु
अपनी मोहब्बत का
इकरार
कि सिर्फ तुम हो
मेरी मोहब्बत
और नहीं मुझे किसी
से प्यार
Latest Love Shayari | Love Shayari in Hindi
Lovable Love Shayari For My Love | तुमसे मोहब्बत करने लगा हूँ
अर्ज़ किया है-
तुमसे मोहब्बत करने लगा हूँ ,
तुम्हारे कारण रातों को जगा हू.
हर तरफ तुम्हारा चेहरा नज़र आता,
तुम्हारी भोली-सी सूरत ने मैं ठगा हू.
तुम्हारे कारण रातों को जगा हू.
हर तरफ तुम्हारा चेहरा नज़र आता,
तुम्हारी भोली-सी सूरत ने मैं ठगा हू.
**********
जो रिश्ता जुड़ गया
है
वो अब कभी ना टूटे
जो दामन तुम्हारा
मिला है
वो बस कभी ना छूटे
Shayari On Love Images | Love Shayari in Hindi
Love Sad Shayari | दिल मेरा सिर्फ तुम्ही को चाहे
अर्ज़ किया है-
दिल मेरा सिर्फ तुम्ही को चाहे,
कि कभी तेरा नाम ना भूल पाए.
तुम तो हमें सताते ही हो ,
तेरी यादें भी बहुत सताए।
************कि कभी तेरा नाम ना भूल पाए.
तुम तो हमें सताते ही हो ,
तेरी यादें भी बहुत सताए।
इतना चाहता हु
तुम्हे
तभी तुम सताते हो
अपने इस दिलवाले का
दिल
क्यू बार-बार तोड़
जाते हो
Love Shayari | Love Shayari in Hindi
Beautiful Hindi Love Shayari | साजिश-ए इश्क़ भी अजीब हुआ करती है
अर्ज़ किया है-
साज़िश-ए इश्क़ भी
अजीब हुआ करती है,
आँखों से नींद
दिल से चैन चुराया करती है।
****************अजीब हुआ करती है,
आँखों से नींद
दिल से चैन चुराया करती है।
वादा करो अब नज़रे
मिलाई है
तो कभी नहीं चुराओगे
Love Shayari | Love Shayari in Hindi
True Love Shayari | इश्क़ की बेइन्ताह बारिश कर दे
अर्ज़ किया है-
इश्क़ की बेइन्ताह बारिश कर दे,
मेरा दिल खुशियों से भर दे।
दिल मेरा, तेरे इश्क़ का प्यासा है,
इसे तुमसे मोहब्बत बेतहाशा है।
************मेरा दिल खुशियों से भर दे।
दिल मेरा, तेरे इश्क़ का प्यासा है,
इसे तुमसे मोहब्बत बेतहाशा है।
लब पे छाया रहता
सिर्फ तेरा नाम है
तेरे ही दम पे दिलबर
मेरी सुबह-शाम है
Love Shayari | Love Shayari in Hindi
Beautiful Love Shayari Collection | दिल में दर्द के कारण परेशान थे
अर्ज़ किया है-
दिल में दर्द के कारण परेशान थे,
ऐसा पहले ना हुआ सोचकर हैरान थे।
मैंने फिर दिल के डॉक्टर को दिखाया,
उन्होंने मुझे प्रेम का रोग बताया।
***********ऐसा पहले ना हुआ सोचकर हैरान थे।
मैंने फिर दिल के डॉक्टर को दिखाया,
उन्होंने मुझे प्रेम का रोग बताया।
खुदा ने उन्हें
फुर्सत से बनाया है
तभी तो उनमे एक
अलग
नूर समाया है
जी चाहे मैं उनका
करता रहू दीदार
ताकि मिलता रहे मेरे
नैनो को एक
अनजाना-सा करार
Behatrin Love Shayari | Love Shayari in Hindi
Love Shayari | तबियत में कोई सुधार नहीं
अर्ज़ किया है-
तबियत में कोई सुधार नहीं,
पर हुआ मुझे कोई बुखार नहीं।
क्या ये तेरे इश्क़ की हवा है ,
जिसका मुझ पर असर हुआ है।
************पर हुआ मुझे कोई बुखार नहीं।
क्या ये तेरे इश्क़ की हवा है ,
जिसका मुझ पर असर हुआ है।
अब यादो को याद
करने
का समय नहीं
नयी यादे बनाने का
समय है
Love Shayari | Love Shayari in Hindi