Previous Love Shayari
Read Pyar Shayari, Mohabbat Shayari, Life Shayari
**********
*******
*********
Read Heart Touching Shayari, Hindi Shayari, Intzaar Shayari
Read Pyar Shayari, Mohabbat Shayari, Life Shayari
Love Shayari in Hindi | बेताब-सा हु
साया क्या
मिला
मुझे उनके प्यार का,
मुझे अपना
अस्तित्व
नज़र आने लगा।
मैंने अपना
सब कुछ,
उनको था दे
दिया
फिर भी खुदा
ने मेरी दास्तां को ,
अधूरा ही
क्यू रहने दिया।
तुम्हे पाने
का सफर ही
इतना खूबसूरत
है।
फिर मंज़िल
तो कल्पना से परे है
इश्क़ में
ज़ख्म लगना
कोई बड़ी बात
नहीं,
पर जख़्मी
दिल से इश्क़ करना
बहुत बड़ी
बात है।
Love Shayari Images | Love Shayari in Hindi Images
Love Shayari Pics | गुंजाइश नहीं है
उनके पास
जाकर
खत्म हो जाती
है मंज़िले मेरी,
मुझ बेठिकाने
को
जब एक पनाह
मिल जाती है।
********
जब साथ उनका
मिल जाता है ,
मेरा तब रोम-रोम
खिल जाता है।
**********
हंस पाता
नहीं हु तुम्हारे बिना,
और रोना मुझे
तुम्हारे साथ ही है।
*********
चलो तुम्हे
हमपे ऐतबार तो है ,
तो कहीं ना
कहीं हमसे प्यार तो है।
Love Shayari Hindi Me | Love Shayari in Hindi Images
Love Par Shayari | मेरे आसमाँ को सिर्फ
मेरा हर पल
मुकम्मल
तुम्हारी
मौजूदगी से है ,
और मेरी ज़िन्दगी
में हलचल
तुम्हारी
बेरुखी से है।
******
उनकी सूरत
पे मेरी
निगाहें रुक जाती है ,
फिर हमारी
नज़रों की वजह से -
उनकी नज़रें
झुक जाती है।
*******
बस में हमारे
हमारा ही दिल नहीं रहा ,
क्यूंकि कब्ज़ा
अपनी चाहत का
उन्होंने
जो कर दिया।
********
दुनिया की
बातें अब
समझ में कहाँ आती है ,
बातें बस
प्यार की ही
अब मुझे भाती है।
Love Shayari With Images in Hindi | वो क्या मिले
दुनिया की
कसमें भी
टूट जाया करती है,
जब मोहब्बत
अपना
असर दिखाया करती है।
*********
दिल्लगी करके
दिल में आग लगा गए,
ऐसा मोहब्बत
का शोर किया कि
सो रहे ज़ज़्बातों
को जगा गए।
*********
जो दिल कभी
खाली था उसमे अब
उनकी मोहब्बत
रहा करती है ,
तन्हाइयों
में भी मैं तनहा नहीं हु
क्यूंकि यादें
उनकी मुझसे बातें किया करती है।
*********
अब कुछ ज़रूरी
नहीं लगता है,
क्यूंकि एक
तुम्हारा इश्क़ ही
मेरी हर कमी
पूरी कर देता है।
Love Shayari in Hindi For GF | चलो किसी और
वो मौसम तब-तब
सुहाना होगा ,
जब-जब तेरा
मेरे दिल में आना होगा।
********
चलो बढ़ा ले
अपना प्यार
प्यार को
ही आज़माकर,
बेहद प्यार
के बदले
एक-दूजे को
जुदाईया देकर।
**********
2 तरफा मोहब्बत
ही
सिर्फ फलती है ,
1 तरफा मोहब्बत
तो
चोटिल किया करती है।
**********
बहुत सारी
तकलीफें बर्दाश्त की है ,
तब जाके उनकी
इश्क़ की
देहलीज़ मेरी हुई है।
Read Aansu Shayari
Latest Love Shayari | Love Shayari in Hindi
Lovable Love Shayari For My Love | इश्क़ में इम्तिहान चाहे
तू बारिश
के पानी जैसा
मैं कागज़
की कश्ती ,
तेरे ना होने
से नहीं हु मैं
बस तेरे होने
से ही है मेरी हस्ती।
*********
तुम्हारे
होने से ही
मेरा होना
है ,
तुम आओ तो
ज़रा
मुझे तुममे
खोना है।
*********
दिल राह तकता रह जाता है,
पर ज़माने
गुज़र गए
मेहबूब का
आना नहीं हो पाता है।
**********
मरके देखा
उनके इश्क़ पे बारो-बार,
कुछ यू हुआ
कि -
हर बार मैं
जीता चला गया।
Shayari On Love Images | Love Shayari in Hindi
Love Sad Shayari | तेरे आने से मेरी
जब तक मेरा
इश्क़ आधा है ,
तब तक मेरी
दुनिया भी
मुकम्मल नहीं
है।
********
जितना दुनिया
ने हमारे इश्क़ को
ख़ाक करना
चाहा ,
उतना ही ये
सुलगकर
बढ़ता चला
गया।
**********
तुम्हारे
इश्क़ की बूंदे नहीं
बल्कि बरसात
चाहिए ,
सिर्फ इस
जन्म नहीं तुम्हारा
हर जन्म साथ
चाहिए।
**********
खबर नहीं
थी कि
प्यार में
पड़ रहा हु -
उनके चोट
का दर्द जब मुझे हुआ
फिर पता लगा
कि मुझे है प्यार हुआ।
Love Shayari | Love Shayari in Hindi
Read Heart Touching Shayari, Hindi Shayari, Intzaar Shayari
Latest Love Shayari | Love Shayari in Hindi
Lovable Love Shayari For My Love | उनके आने से ही
मुझ भटके का
एक तू ही रास्ता है,
खुशियों का
मेरी
अब तुझसे
ही वास्ता है।
*********
वो मेरे लम्हे
उजागर हो जाते है,
जिनमे मेहबूब
दस्तक दे जाते है।
********
किस्मत की
लकीरो पे
सिर्फ तेरा
नाम है ,
तू ऐसे है
मुझमे जैसे
सुबह में
शाम है।
***********
चाहतों ने
आपकी बड़ा तड़पाया है ,
पर सच भी
यही है कि
आराम भी इन्हीं
से आया है।
Shayari On Love Images | Love Shayari in Hindi
Love Sad Shayari | तुम्हारी शिरकत से
किसी ज़माने
में
कुछ नहीं
था मेरे पास,
मगर आज मैं
किसी की दिल की
ज़मीन की हकदार
हु।
*********
आपकी मोहब्बत
है या मलहम ,
हमारे हर
दर्द को ले लेती है।
**********
मैं तुझमे
कुछ इस तरह मिल जाऊ
जैसे नदी
सागर में ,
फिर कोई हमें
अलग ना कर पाए
और हम कभी
अलग होना ना चाहे।
*******
तुम बोली
तो लगाओ
मेरी चाहतों की ,
मैं तो आज
ही इन्हे
तुम्हारे
नाम पर नीलाम कर दू।
Read Dukh Bhari Shayari
Love Shayari | Love Shayari in Hindi
Beautiful Hindi Love Shayari | धड़कने गुनगुना
सोची-समझी
साजिश थी
प्यार की मुझे मारने की ,
या फिर तुमने
सिखाया है कि
कैसे दूसरों
का सुकून छिना जाता है।
*******
सांस लेते
हुए भी
हम जी नहीं
पा रहे ,
लगता है जब
उनकी वफ़ाए मिलेगी
तभी हमारा
जीना होगा।
********
हरकत होने
दो अपने जज़्बातो में ,
ताकि वो मेरे
जज़्बातों को
चाहना सीख़
जाए।
Love Shayari | Love Shayari in Hindi