Latest Intzaar Shayari
Read Judai Shayari, Missing Shayari, Love Shayari
अर्ज़ किया है-
Shayari on Intezaar | Intzaar Shayari Sad
Read Judai Shayari, Missing Shayari, Love Shayari
Shayari On Intzaar in Hindi | मत करना मेरा इंतज़ार
मत करना मेरा इंतज़ार,
नहीं लौटूंगी मैं मेरे यार।
बहुत दूर तक आ चुकी हूँ ,
तेरी यादों को मिटा चुकी हूँ।
**********
नहीं लौटूंगी मैं मेरे यार।
बहुत दूर तक आ चुकी हूँ ,
तेरी यादों को मिटा चुकी हूँ।
**********
Shayari on Intezaar | Intzaar Shayari Sad
Latest Shayari On Intzaar | कितना इंतज़ार और करे हम
अर्ज़ किया है-
कितना इंतज़ार और करे हम,
बिरह में और कितना जले हम।
तुम तो बस छोड़ कर चले गए,
अब कैसे कुछ तुमसे कहे हम।
**************
बिरह में और कितना जले हम।
तुम तो बस छोड़ कर चले गए,
अब कैसे कुछ तुमसे कहे हम।
**************
अपने दिल के ज़ख्म
हम भर तो ले
मगर इंतज़ार तुम्हारा
हमे ज़ख्म भरने नहीं
देता
Hindi Shayari on Intezaar | Intzaar Shayari Pic
Hindi Shayari On Intzaar | कब तक और इंतज़ार कराओगे
अर्ज़ किया है-
कब तक और इंतज़ार कराओगे,
कितना मुझे मेरी जान तड़पाओगे।
तुम्हारे बिना एक पल जैसे साल है,
आकर देख हाल मेरा बेहाल है।
*************
कितना मुझे मेरी जान तड़पाओगे।
तुम्हारे बिना एक पल जैसे साल है,
आकर देख हाल मेरा बेहाल है।
*************
ऐसे शख्स का ना जाने
क्यू इंतज़ार है हमे
जिसका पता नहीं कि
वो कभी आएंगा भी या
नहीं
Shayari on Intezaar | Intzaar Shayari For Love in Hindi Font
Shayari On Intzaar Hindi Images | राह देखते है महबूब की
अर्ज़ किया है-
राह देखते है महबूब की,
कि कभी तो वो आएंगे।
और हमारे बहते हुए आंसुओं को,
बड़े प्यार-से पोंछ कर जाएंगे।
*********
कि कभी तो वो आएंगे।
और हमारे बहते हुए आंसुओं को,
बड़े प्यार-से पोंछ कर जाएंगे।
*********
अकड़ सब में होती है
मगर तुम में भी होगी
पता ना था
2 Lines Shayari on Intezaar | 2 Lines Intzaar Shayari For Love
Sad Shayari On Intzaar | तुझसे गले लगकर रोना है
अर्ज़ किया है-
तुझसे गले लगकर रोना है,
बाहों में तेरी चैन से सोना है।
उन लम्हों का इंतज़ार है ,
जब तुझमे खुद को खोना है।
***********
बाहों में तेरी चैन से सोना है।
उन लम्हों का इंतज़ार है ,
जब तुझमे खुद को खोना है।
***********
जब तुम थे तब
पल यू ही बीत जाते
थे
अब नहीं हो
तो पलों का कांटना
भारी हो रहा है
Shayari on Intezaar Hindi Images | Intzaar Shayari Images in Hindi
Intzaar shayari With Images in Hindi | आँखों से बहते आसुओं को पीते है
अर्ज़ किया है-
आँखों से बहते आसुओं को पीते है,
अपना फटा दिल हर पल सीते है।
तुम्हारे इंतज़ार में अपना जीवन जीते है ,
तुम क्या जानो कि कैसे मेरे दिन बीते है।
**********
अपना फटा दिल हर पल सीते है।
तुम्हारे इंतज़ार में अपना जीवन जीते है ,
तुम क्या जानो कि कैसे मेरे दिन बीते है।
**********
इंतज़ार है मुझे उस
दिन का
जिस दिन तुझसे मिलकर
मेरा इंतज़ार ख़तम
होगा
Sad Hindi Shayari on Intezaar | Intzaar Ki Shayari
Shayari On Intzaar | इतना बता दो मेहबूब मेरे
अर्ज़ किया है-
इतना बता दो मेहबूब मेरे ,
कि कभी तुम क्या होगे मेरे।
क्या मुझे मेरे सब्र का फल मिलेगा,
या मेरा दिल बिरह की अग्नि में यू ही जलेगा।
**************
कि कभी तुम क्या होगे मेरे।
क्या मुझे मेरे सब्र का फल मिलेगा,
या मेरा दिल बिरह की अग्नि में यू ही जलेगा।
**************
दिल मेरा है पर
धड़कता तेरे लिए है
आँखे मेरी है पर राह
तेरी देखती है
क्या मेरा मुझमे कुछ
बचा है या नहीं
अब तो लब भी मेरे
बाते तेरी किया करते है .....
Shayari on Intezaar in Hindi With Images | Tera Intzaar Hindi Shayari
Best Intzaar Shayari | थक गए है इन्तज़ार करते-करते
अर्ज़ किया है-
थक गए है इंतज़ार करते-करते ,
बेवजह यू ही आहें भरते -भरते।
इंतज़ार में तेरे मेरी "इकलौती जान",
शरीर से भी ना निकले मेरे प्राण।
बेवजह यू ही आहें भरते -भरते।
इंतज़ार में तेरे मेरी "इकलौती जान",
शरीर से भी ना निकले मेरे प्राण।
Intzaar Ki Shayari | थोड़ा-सा इंतज़ार और कर ले
अर्ज़ किया है-
थोड़ा-सा इंतज़ार और कर ले ,
कुछ समय बाद मिलन होना है।
हंसने के दिन ज़रूर आएंगे ,
तो फिर किस बात का रोना है।
********
तुमने हमें कितना इंतज़ार है करवाया,
फिर भी हमें तुम पर बेहद प्यार आया।
तुम तो छोड़ कर चले गए हमें,
लेकिन जुदाई में भी हमने तुमसे रिश्ता निभाया।
कुछ समय बाद मिलन होना है।
हंसने के दिन ज़रूर आएंगे ,
तो फिर किस बात का रोना है।
********
तुमने हमें कितना इंतज़ार है करवाया,
फिर भी हमें तुम पर बेहद प्यार आया।
तुम तो छोड़ कर चले गए हमें,
लेकिन जुदाई में भी हमने तुमसे रिश्ता निभाया।
Shayari on Intezaar | Intzaar Par Shayari
Positive Shayari On Intzaar | इंतज़ार के ये दिन गुज़र जाएंगे
अर्ज़ किया है-
इंतज़ार के ये दिन गुज़र जायेंगे,
तुम हमारे और हम तुम्हारे हो जायेंगे।
बस कुछ पलों को तनहा गुज़ार लेते है ,
फिर मिलकर एक-दूजे का साथ निभाएंगे।
*********
मुझे तो बस
उस दिन का इंतज़ार है,
जब तुम कहो कि
तुम्हे मुझसे प्यार है।
Read Yaad Shayari
तुम हमारे और हम तुम्हारे हो जायेंगे।
बस कुछ पलों को तनहा गुज़ार लेते है ,
फिर मिलकर एक-दूजे का साथ निभाएंगे।
*********
मुझे तो बस
उस दिन का इंतज़ार है,
जब तुम कहो कि
तुम्हे मुझसे प्यार है।
Read Yaad Shayari
Shayari on Intezaar pics | Intzaar Shayari
Happy Shayari On Intzaar | इंतज़ार के पल खत्म हो गए
अर्ज़ किया है-
इंतज़ार के पल खत्म हो गए,
हम दोनों एक-दूजे के हो गए।
ज़िन्दगी जननत-सी सज गयी,
दिलों में प्यार की घंटियां बज गयी।
**********
इंतज़ार के मारे है,
तेरे इश्क़ में हारे है।
हालात के सताए है ,
खुद में तुझको समाये है।
Read Aansu Shayari
हम दोनों एक-दूजे के हो गए।
ज़िन्दगी जननत-सी सज गयी,
दिलों में प्यार की घंटियां बज गयी।
**********
इंतज़ार के मारे है,
तेरे इश्क़ में हारे है।
हालात के सताए है ,
खुद में तुझको समाये है।
Read Aansu Shayari
Shayari on Intezaar | Intzaar Shayari