Previous Intzaar Shayari
Read Judai Shayari, Missing Shayari, Love Shayari
Read Judai Shayari, Missing Shayari, Love Shayari
Shayari On Intzaar in Hindi | तेरे जाने के बाद
ज़रा ख्याल
तो करो
कभी पलट के
आने का,
ताकि हमे
भी मौका मिले
दिल से मुस्कुराने
का।
*********
दिल मेरे
पास है
धड़कन वो ले
गए
हमें अपनी
चाहत की
तड़पन वो दे
गए।
*********
मेरी नज़रो
ने उनकी
राह देखना
नहीं छोड़ा ,
और दिल ने
भी अभी तक
उन्हें चाहना नहीं छोड़ा।
*********
मेरी मुश्किल
घड़ियों को
आसान होना होगा,
क्यूंकि एक
ना एक दिन तो
तुम्हे मेरी होना होगा।
Shayari on Intezaar | Intzaar Shayari Sad
Latest Shayari On Intzaar | साँसे जुडी पड़ी थी
इन्साफ मुझ
आशिक़ को तभी मिलेगा,
जब मेरा इंतज़ार
ख़त्म और
इश्क़ मुकम्मल होगा।
***********
शायद हमारी
चाहत की
कैद ही असरदार
ना थी ,
तभी तो वो
इतनी आसानी से
चाहत में बेअसर हो गए।
*********
हर दिन मेरा
मुझे
ये कहकर हिम्मत देता है,
कि शायद आज
आ जाये
वो जिसे तू चाहता है।
************
क्या सारे
लम्हे इंतज़ार में ही कटेंगे,
या फिर कुछ
प्यार में भी कटेंगे।
Hindi Shayari on Intezaar | Intzaar Shayari Pic
Hindi Shayari On Intzaar | इंतज़ार की तो
बंदिशें अगर
दिल में लगाके रखोगे,
तो बेइन्ताह
प्यार कभी नहीं कर पाओगे।
*********
ज़ालिम ये
वक़्त अजीब खेल खेलता है,
कल तक जो
मेरे पास था
आज उसका साया
तक नहीं है।
********
क्यू ना करू
इंतज़ार तुम्हारा,
जानता हु
तुम्हे भी हमसे प्यार है।
जैसे सुकून
अब हमारा नहीं है ,
वैसे ही तुम्हारा
चैन भी फरार है।
***********
तुम्हारे
आने की उम्मीद से,
चलो जी तो
रहे है
हमें डर है
कि कही इंतज़ार खत्म होते ही-
हमहीं ख़त्म
ना हो जाए।
Shayari on Intezaar | Intzaar Shayari For Love in Hindi Font
Shayari On Intzaar Hindi Images | काश तुम मेरी तकदीरों में
वो मौसम भी
अब बेगाने से है ,
जो तुम्हारे
साथ कभी अपने थे।
**********
समझ नहीं
आता कि
तुम्हारा
इंतज़ार तड़पा रहा है
या तुम्हारे
ना आने की उम्मीद।
*********
इस कल ने
मुझे बर्बाद कर रखा है ,
उनकी राह
देखने से पहले
कल की राह
देखता है।
***********
बस अब उनका
इंतज़ार ही सहारा है,
कम से कम
उनके करीब होने का
एहसास तो
करा देता है।
2 Lines Shayari on Intezaar | 2 Lines Intzaar Shayari For Love
Sad Shayari On Intzaar | लिहाज़ है मोहब्बत का
तकलीफो से
ही अब मेरा वास्ता है ,
जब से देखा
उन्होंने अपना रास्ता है।
***********
ना जाने उनके
बिना
मेरे अब रास्ते
कैसे कटेंगे ,
क्यूंकि महज़
कुछ पल ही
मुश्किल से
कटते है।
********
आज भी अपने
दिल पे
उनका पहरा रखते है ,
ताकि अश्क़ो
का सैलाब
अंदर ना आ सके।
********
वो उल्फ़ते
तब तक अधूरी है,
जब तक इंतज़ार
मुकम्मल नहीं है।
Shayari on Intezaar Hindi Images | Intzaar Shayari Images in Hindi
Intzaar shayari With Images in Hindi | तुम्हारी यादों से
अब थक चुके
है कदम
तुम्हे ढूंढते-ढूढ़ते,
अब ज़रा मेहनत
तुम भी
अपने कदमों से कराओ।
***********
जिनके साथ
हमारा ठिकाना था ,
आज वो अपना
पता बदल कर बैठे है।
************
अभी भी इस
सागर को इंतज़ार है,
कि नदी को
भी उससे बेइन्ताह प्यार है।
एक दिन वो
ज़रूर सागर में आके मिलेगी,
क्यूंकि बिना
सागर के-
उसका अधूरा
संसार है।
********
आ जाओ मेरे
साजना
अब कितना तडपाओगे,
अश्क़ भी बेवफा
हो गए अब
लगता है दिल
से रुलाओगे।
Sad Hindi Shayari on Intezaar | Intzaar Ki Shayari
Shayari On Intzaar | तुम चले गए
उनके दिल
से इकरार हुआ था,
तभी तो हमें
उनसे प्यार हुआ था।
*********
सनम की ख्वाहिश
थी जाने की,
इसलिए हमने
कोशिश ही ना की
उन्हें रोक
पाने की।
***********
काश जुर्म
मोहब्बत का हुआ ना होता ,
तो इंतज़ार
की सज़ा भी ना मिलती।
************
कभी तो रास्ते
में मिलो,
हर रोज़ बस
अकेला लौट आता ही।
Shayari on Intezaar in Hindi With Images | Tera Intzaar Hindi Shayari
Best Intzaar Shayari | आगे तो तुम बढे हो
बाहर से खुश
हु मैं
मगर अंदर
से हु नम,
पल-पल इंतज़ार
में तुम्हारे
लगता है निकलेगा
मेरा दम।
************
हर लम्हा
तेरा इंतज़ार करवाता है ,
पर तू है
कि कभी नहीं आता है।
**********
कभी-कभी हुम
सोचते है कि,
वो हमारे
पास आ नहीं पा रहे है
या आना ही
नहीं चाह रहे है।
************
तुम्हारे
नाम की सल्तनत
आज भी लगा
करती है,
बस हुकूमत
तुम्हारी जगह
तुम्हारी
यादों की रहती है।
2 Lines Shayari on Intezaar | Intzaar Shayari in Hindi For GF
Intzaar Ki Shayari | रातें अब सुबह
काश तुम मरहम
बन कर आते,
मेरे हर ज़ख्म
को हवा कर जाते।
*************
जब सवालों
को जवाब नहीं मिल पाते,
तो सवाल अक्सर
फड़फड़ाते दिखते है।
*********
जो लम्हे
कभी हमारे होते थे,
वो आज इंतज़ार
के कारण तुम्हारे हो चुके है।
************
डर लगता है
मुझे अपने दिनों से -
तुम्हारे
बिन ये आ तो जाते है
लेकिन जाते
बड़ी मुश्किल से है।
Shayari on Intezaar | Intzaar Par Shayari
Positive Shayari On Intzaar | तुम आओ तो सही
मेरी नज़रो
में
वो ही नज़र आती है ,
और दिल की
धड़कनें -
बस उसकी नज़्म गाती है।
***********
नसीब ने मेरे
साथ
खिलवाड़ किया है,
1 पल मिलाया
उनसे
और अगले ही
पल छिन लिया है।
************
क्या वो अब
भी बेखबर है,
कि हम उनके
बिना बेसबर है।
************
तुझे बेशक
क़बूल ना हो मोहब्बत मेरी,
मगर मेरी
चाहत तो
कल भी तेरी थी
और आज भी
है तेरी।
Shayari on Intezaar | Intzaar Shayari