Previous Judai Shayari
Read Missing Shayari, Dhoka Shayari, Love Shayari
**********
*********
***********
Read Missing Shayari, Dhoka Shayari, Love Shayari
Yaar Ki Judai Shayari | लकीरों में ऐ-खुदा
तुम साथ थे
तो खुलकर
हंसा करते थे
अब जुदा हो
गए तो
रोता भी चुपचाप-सा
ही हु।
दिल कही लगता
नहीं,
जान है कि
जाती नही.
एक वक़्त गुज़र
गया
पर वो है
कि -
लौट के आती
ही नहीं।
वो थे तो
ज़िन्दगी थी,
वो चले गए
तो मेरी ज़िन्दगी भी ले गए।
दिल है जो
संभल नहीं पा रहा ,
वक़्त मेरा
बदल नहीं पा रहां।
एक मेहबूब
है जो आ नहीं पा रहा
और मैं दुनिया
से जा नहीं पा रहा।
Judai Hindi Shayari | Judai Shayari Image in Hindi
Judai Shayari Pictures | हाथ छूट गए
जितनी भी
दुआए है
वो सब कम
है उनके लिए,
बेहद प्यार
भरा दिल है
मेरा जिनके लिए।
************
ना कभी मिल
पाए हो
ना कभी जुदा
हो पाए हो।
ये कैसा रिश्ता
मेरे साथ
तुम लिखवाकर
लाए हो।
***********
काश रब अपना
होता ,
फिर पूरा
हमारा हर सपना होता।
************
कभी-कभी सोचता
हु कि
वो हमें अपनी
नज़रों में नहीं रखते
तो क्या दिल
में रखते होंगे ?
Judai Ki Shayari | Judai Shayari in Hindi
Read Mohabbat Shayari, Pyaar Shayari, Love Shayari
Judai Shayari Images in Hindi | ना मुस्कुरा रहे है हम
तुम ना सही
तुम्हारी जुदाई तो है ,
मेरी तन्हाइयों
को मिटाने के लिए।
************
शायद उन्हें
जाना ही था,
क्यूंकि उनके
लिए
एक नया ठिकाना
जो तैयार था।
**********
उनकी याद
तो आ जाती है ,
बस वो ही
नहीं आती है।
**********
उन्होंने
आने का वादा तो ना किया था,
पर ना जाने क्यू हम -
पलके बिछाकर बैठे है।
Judai Pe Shayari | Judai Sad Shayari in Hindi
Judai Shayari Pictures In Hindi Font | लाइलाज नहीं है
जिस-जिसने
भी जुदाइयो को झेला है,
उन्होंने
ज़ज़्बातों का हर खेल खेला है।
***********
ज़रूरी नहीं
कि बेवफाई ही
जुदाईयोँ
का कारण हो ,
वफ़ा करते-करते
भी मैंने
लोगों को
जुदा होते देखा है।
***********
जो कभी मेरी
रूह के करीब थे,
कहीं ऐसा
ना हो उनके इंतज़ार में
मेरी साँसे
उन्हें
पहचानने से इंकार कर दे।
*********
जब हमे ज़रूरत
थी,
तो हमें लौटा
दिया तुमने
अब जब तुम्हे
ज़रूरत हो,
तो लौट के
मत आना।
2 Lines Judai Shayari | Judai Shayari in Hindi With Images
Judai Shayari Collection | बड़ी बेवफा है
जितना दूर
जुदाईयोँ ने कर दिया,
उतना ही करीब
हमें
मोहब्बत ने
कर रखा है।
**********
आराम खोया
हुआ है मेरा,
बस उन्हें
पाने की खातिर।
*********
डर है कि
कही
उनके आने का सब्र टूट गया,
तो मेरी साँसे
ने बिखर कर रह जाए।
*********
तुम आओ तो
सही,
1 -1 पल का
हिसाब लूंगा।
जिन लम्हों
में मैं तनहा था,
तुम्हारी
महफ़िल से उन्हें सजा दूंगा।
Judai Shayari Pic| Judai Shayari in Hindi
Judai Sad Shayari | बगैर उनके हमारा
किसने कहा कि वो
मेरा हमसफ़र
नहीं है
जब भी निकल
जाता हु राहो पे
उसकी यादों
का सिलसिला
हमेशा साथ होता है।
*********
ज़माना बेशक
हमारे साथ नहीं
पर हम तो
एक-दूजे के साथ है।
********
तेरे एक फैसले
ने
दर्मिया हमारे
ज़िन्दगी भर का
फासला कर
दिया।