Previous Very Sad Shayari
Read Sad Shayari, Dukh Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari
***********
************
**************
Very Sad Shayari | Very Sad Shayari in Hindi
Read Sad Shayari, Dukh Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari
Very Sad Shayari Images | कितने पलों में
मेरी तबाही
का शोर तो
किसी को सुनाई
नहीं दिया
पर हँसे क्या
ज़ोर से
सबके कान
खड़े हो गए
तुम साथ ना
सही तो क्या
कलम तो मेरे
साथ है
हिचकियां
खबर दे रही है कि
वो बेखबर
नहीं है हमसे
रूह थकी है
जनाब
नींद से आराम
नहीं मिलेगा
Very Sad Shayari in Hindi | Very Sad Shayari in Hindi
Very Sad Shayari For Love | कुसुरवा ठहराओगे
दर्मिया हमारे
चाहे
बहुत कुछ
बदला हो
मगर प्यार
हूबहू ही है
*********
मुझे शौक
नहीं
दिल पे चोट
लगवाने का
हुज़ूर इसलिए
इश्क़ की राहों पे
ज़रा संभल
कर चलते है
************
खून के आंसू
तो बहने ही थे
क्यूंकि लगाव
भी तो बेइन्ताह था
************
एहसास से
सांस बन गए
ऐसे ही कुछ
वो ख़ास बन गए
Very Sad Shayari in Hindi For Life | Very Sad Shayari in Hindi
Very Sad Hindi Shayari in Love | कोशिश बहुत की
जितनी ढील
दी मैंने ज़माने को
उतने शौक
से मज़ाक उड़ाया मेरा
**********
शिरकत से
तुम्हारी
तन्हाई भी
खुशनुमा थी
तुम मसरूफ
क्या हुए
महफिले भी
अब उदास है
**********
दिल किसी का रखकर
अपना दिल तोड़ दिया
वो चाहते थे इसलिए
उनकी राहों से मुँह मोड़ लिया
*********
उनसे टकराने के बाद
हम ज़रा संभलकर चलते है
Very Sad Shayari Heart Broken | Very Sad Shayari in Hindi
Very Sad Shayari Status | हर दिन ये
जितना दूर रहकर हमे
करीबियों का एहसास होता है
मुझे डर है कि कही करीब आने पर
हम दूरिया ना महसूस करने लगे
**********
बस ज़रा-सा आंसुओं पे कंट्रोल हो गया है
वरना याद वो कल भी आते थे
और आज भी आते है
***********
शायद मेरे लिए
लिखा जा रहा है हर एक गाना
जो महज़ कुछ लफ्ज़ो में
बोल जाता है मेरा अफसाना
************
इंतज़ार तो हम ताउम्र कर ले उनका
मगर अगर वो लौटे ही नहीं
तो मैं ना रहूँगा कही का
Very Sad Shayari with Images in Hindi | 2 Lines Very Sad Shayari in Hindi
Best Very Sad Shayari Images | अगर वो हमारे
दिल पर बोझ बहुत है जज़्बातोँ का
अपना दामन देख लेना पता चल जाएगा
***********
हम तो उन्हें ये सोचकर चाह भी ना सके
कि जब हम उन्हें छोड़ कर जाएगे
तो हमारी चाहत उन्हें सता ना पाए
***********
एक दिन इस अधूरी कहानी को
पूरा होना होगा
इसलिए तुम्हे मेरी
इसी जनम में होना होगा
************
खून के रिश्ते कभी-कभी
खून के आंसू रुला देते है
मगर दिल से जुड़े रिश्ते
टूटे दिलों को भी मिला देते है
Very Sad Love Shayari With Images | तुम हमारे हुए तो
उस एक नाम से मोहब्बत भी है
और नफरत भी
********
यहाँ बरसो से दिल में दर्द दबाये बैठे है
और कुछ लोग सुई की नोंक
चुभते ही आह बोल उठते है
********
आज उनके बिना लिखा करता हु
काश वो दिन भी आये
जब उनके साथ लिखू
Very Sad Shayari in Hindi For Love | Very Sad Shayari in Hindi
Very Sad Shayari | आइना सिर्फ सूरत दिखाता है
मोड़ आया था ज़िन्दगी में
बस इसलिए मुँह मोड़ा था तुमसे
वरना मेरी मंज़िल भी तुम ही हो
और उस मंज़िल का रास्ता भी
************
उन्होंने वादा किया है लौटने का
तो सवाल ही नहीं उठता ,
हमारा किसी और से दिल जोड़ने का
*********
उनका हाथ छोड़के क्या आये
लफ्ज़ो ने हाथ थाम लिया
उतार दिया शायरी में उनको
पर उनका ना नाम लिया
***************
दिल में तूफ़ान-सा उठ रहा है
कही तुम्हारी यादों की
बरसात तो नहीं होने वाली
Read Sad Shayari, Gam Shayari, Heart Touching Shayari
Very Sad Shayari For Love | जो खुद से
मैं खामोश हु अर्सो से
वो बेखबर है बरसो से
************
किसने कहां कि तुम मेरे साथ नहीं हो
मेरी नज़र में भी तुम हो
मेरे नज़ारो में भी तुम हो
**********
एक रिश्ता अधूरा पड़ा है बरसों से
सपने देखता है मुकम्मल होने के
Very Sad Shayari in Hindi For Life | Very Sad Shayari in Hindi
Very Sad Hindi Shayari in Love | देखा तो फिर भी
देखना एक ना एक दिन तो गिरेगी
हमारी जुदाईयोँ की सरकार
मिलन की सरकार आएगी
वही हमारे अच्छे दिन लाएगी
**********
ना उन्हें कहना नहीं चाहते थे
और हां कभी कर नहीं पाए
**********
जिनको छोड़ कर आये थे कल
आज उन्ही के पास जाने को दिल कहता है
*********
हम किसी से इतना क्यू जुड़ जाते है
कि उनके जाने के बाद
हम एकदम अकेले हो जाते है
*************
तनहा होकर भी वो महफिलों में नहीं जाते
लगता है उन्होंने भी तनहा रहकर
जीना सीख लिया है
Very Sad Love Shayari With Images | क्या पता था कि
गलत समय पर लफ्ज़
और सही समय पर ख़ामोशी
दोनों ही अक्सर
दिल चीर जाया करते है
************
हम दूसरों की बातों पर
निर्भर करते है
और दूसरे तो बस हमें चोट पहुंचाने की ही
बाते किया करते है
*********
बिता कल उनके
साथ मुस्कुराता था
और आने वाला
कल
उनके बिना
ज़रा हताश है
**********
मुझे अपने
ज़ख्मों की दवा चाहिए
ना की उनकी
यादों की हवा चाहिए
Very Sad Shayari | Very Sad Shayari in Hindi