Previous Life Shayari and Latest Life Shayari
Read Family Shayari, Famous Shayari, Sad Shayari
********
**********
**********
Hindi Shayari On Life | चलते रहने का
लोग तो आते-जाते
रहेंगे,
मगर ज़िन्दगी
जीने का
जज़्बा नहीं
जाना चाहिए।
चलो कोशिश
करले जीतने की ,
अगर जीत ना
भी हुई
तो कोशिश
तो होगी।
असफलता से
खुद को
गिरने मत देना ,
और सफलता
को सर पे
चढ़ने मत देना।
ऐसे भी लोग
है इस दुनिया में ,
जो गलती खुद
किया करते है
मगर शर्मिंदा
दूसरो को
कर दिया करते
है।
Shero Shayari On Life | Best Shayari in Hindi On Life | Shayari in Hindi On Life
Hindi Shayari On Life | ठोकर खाने से
उदासियों
के बवंडर तो आएंगे ही ,
बस आप पत्थर
माफिक खड़े रहो।
खुद-ब-खुद
वो अपने रास्ते लौट जाएगे।
*********
हमेशा आत्मविश्वास
की डोर को पकडे रखना ,
क्यूंकि ये
कभी आपको
दुनिया के
सामने गिरने नहीं देगी।
**********
इम्तिहान
अगर ऊपर वाला लेता है ,
तो साथ भी
वो बखूबी देता है।
*********
ज़िन्दगी में
जब हौसले टूटने लगते है,
सपने भी तब
चकना-चूर होने लगते है।
Hindi Shayari On Life | ज़िन्दगी का दम
ज़िन्दगी से
वाकिफ हु
तभी कह रहा
हु कि-
अक्सर चुप
रहने वालों के अंदर
बदले का शोर
गूंजता रहता है।
**********
अगर अपनी
ज़िन्दगी पे यकीन है ,
तो ज़िन्दगी
आपकी बेहद हसीन है।
**********
जुड़ाव सिर्फ
सपनो से रखो
ना की हार
से।
**********
ज़ज़्बात एक
बहाव की तरह है ,
इनमे बहोगे
तो तुम्हारे,
सारे सपने
भी बह जाएगे ।
Life Shayari in Hindi | Life Shayari in hindi 2 Lines | Shayari in Hindi On Life
Life Shayari | लम्हे ज़िन्दगी के
जैसे बंद
किताब को पढ़ नहीं सकते ,
वैसे ही बिना
सपने देखे
आप कभी उड़
नहीं सकते।
*********
मायने थे
मेरी ज़िन्दगी के ,
जब तक ये
मेरे हाथो में थी।
दूसरों के
सहारे करते ही
बेमतलब-सी
हो चली है।
*********
सभी की ज़िन्दगी
एक करिश्मा दिखाती है,
आप मुस्कुराओ
तो ज़रा इस पर
फिर ये भी
मुस्कुराती है।
*********
आप ज़िंदगी
में सबकुछ नहीं पा सकते है।
मगर एक काम
ज़रूर कर सकते है ,
आप हमेशा
मुस्कुरा सकते है .
Read Duniya SHayari
Zindagi Ki Shayari | Life Sad Shayari | Life Sad shayari in Hindi
Hindi Shayari On Life | लोगों ने डरा के
ज़रा डाल कर
तो देखो
मेहनत और
खुशियों के रंग ,
ज़िन्दगी तुम्हारी
रंगीन हो जाएगी।
*********
बचपन में
घरों में शोर होता था
और अब जवानी
में
दिलों में
शोर होता है।
************
जब अंदर से
इंसान मर जाता है
तो जीने के
लिए कुछ नहीं बचता है।
******
नज़रअंदाज़
हो जाते है हमसे ,
हमारी ज़िन्दगी
के उपहार
सिर्फ ज़ख्म
ही दिखाई पड़ते है।
*********
जुबां है
तो बोलते क्यू नहीं हो ,
ज़रा पूछो
उनसे
जिनके पास ज़ुबां नहीं है।
Life Motivational Shayari in Hindi | Life Shayari Images in Hindi | Shayari in Hindi On Life
Hindi Shayari On Life | अगर हम ज़िन्दगी में
आँखों के
सपनो को
पूरा करने
के लिए
सिर पे तनाव
लेने की
ज़रूरत नहीं
होती।
**********
मदद सबकी
करो ,
मगर आशा किसी
से ना करो।
********
अगर कुछ करने
का
आपका मन करता
है ,
तो वो सब
करो ज़िन्दगी में
जो आपको अच्छा
लगता है।
*******
असली मुस्कान
सिर्फ होठों से नहीं ,
बल्कि आँखों
से भी आती है।
Read Mehnat Shayari
Shero Shayari On Life | Best Shayari in Hindi On Life | Shayari in Hindi On Life
Hindi Shayari On Life | जीवन ने खिलाडी
सवालों का जवाब ना देने पर जनाब
गलत समझ लिया जाता है यहां
*********
हमसब दिखने में अलग है
ऐसे ही आदतें भी अलग हो
तो क्या फर्क पड़ता है
Read Mehnat Shayari, Sucess shayari
***********
ज़रुरत बस इतनी सी है कि
आप उम्मीद सिर्फ खुद से रखे
ना कि औरों से
***********
दिल से दिया 1 रुपए का दान भी
ख़ास होता है
मगर अहंकार में लुटे लाखों रुपए की
कोई अहमियत नहीं होती
Hindi Shayari On Life | जिनका मुँह बेफिज़ूल
पहले तो लोग क़द्र नहीं करेंगे आपकी
कुछ बन जाने के बाद
आपही को क़द्र का सही हक़दार मान लेंगे
*********
1 गिलास पानी में से
कुछ बूंदे मुसाफिर को पिला के देख
तेरा गला ना भर जाए तो कहना
*************
ज़िन्दगी में थक कर आराम करना
एक अलग बात होती है
और थक कर रुक जाना एक अलग बात
************
क्यूं घबराते हो इस काम से
रिटायरमेंट के बाद ये ही याद आएगा
Life Shayari in Hindi 2 Lines | Life Motivational Shayari in Hindi | Shayari in Hindi On Life
Hindi Shayari On Life | चेहरा तो मुस्कुरा रहा है
सच जुबां पे आने से पहले
आँखों में क्यूँ आ जाया करता है
**********
बेघरों के लिए हर घर कीमती है
ये तो घरवालों को ही शौक है
अपने घर को सोने से कीमती बनाने का
*********
एक बेटियों के कान में ही
माता-पिता के दर्द की आवाज़ जा पड़ती है
बेटो के कानो में तो आवाज़ गूंजके
बंद हो जाया करती है
*******
समां था शिकायतों
का
और लफ्ज़ हर
किसी की
रूह से बिखर
गए
Life Shayari 2 Lines | 2 Lines Zindagi Shayari | Shayari in Hindi On Life
Latest Life Shayari | तकलीफें अगर
सही कहा है
किसीने कि
मनुष्य आविष्कारक
है
इतने आनंद
के बीच में भी
देखो ना कैसे
दुःख खोज निकाला
***********
क्यूं अंगारों
पे चलने के बाद भी
कदमों ने
अंगारो को पहचाना नहीं
*********
ना जाने किन
आरज़ूओं में ,
लिपटी हुई
है ज़िन्दगी मेरी
बहुत कुछ
इसने पा लिया है
फिर भी कुछ
मिला नहीं है।
**********
ज़िन्दगी का
हर पल आपका
तभी खुशहाल
होगा ,
छोटी-छोटी
खुशियों पे
आपको पहले हंसना होगा।
***********
दर्द तुम्हारा
नहीं था ना
इसलिए किसी
का दर्द
धुआँ-सा उड़ा दिया
Read Duniya SHayari