Previous Famous Shayari and Latest Famous Shayari
Read Hindi Shayari, Best Shayari, Beautiful Shayari
Read Hindi Shayari, Best Shayari, Beautiful Shayari
Famous Shayari on Motivation in Hindi | मनों में भेद
मनों में भेद आने से
मतभेद का आना ज़ाहिर है
**********
जिस चीज़ की मेरे पास कमी थी
उसके लिए मेरी आँखों में नमी थी
पर जो चीज़ ज़्यादा थी मेरे पास
उसकी मुझे क़द्र कभी नहीं थी
Famous Hindi Shayari On Life | Famous Shayari in Hindi On Life
Famous Hindi Shayari On Life | दर्द की कतारों में
दर्द की कतारों में
जब हमने बहुतों को पाया
तो ज़िन्दगी में मिले अपने दर्द को
बहुत छोटा-सा पाया
*********
एक शांत इंसान पानी की तरह
क्रोध की अग्नि बुझाने की ताकत रखता है
Famous Shayari On Love in Hindi | Famous Shayari Images in Hindi
Famous Love Shayari | कोशिश करो
कोशिश करो
या तो जीतोगे
या हारने से सीखोगे
*******
जैसे ही वो रूठे हमसे
हम तो बिलकुल टूटे दिलसे
**********
मिलता बहुत कुछ है ज़िन्दगी में
पर ना जाने क्यूं कुछ ना मिलने पर
उदास होने की आदत है हमें
Most Popular Shayari | Most Famous Shayari in HindiFamous Shayari in Hindi | जिसे डर नहीं है
जिसे डर नहीं है बदनाम होने का
उसका नाम होने में वक़्त नहीं लगता
********
रिश्तों का दायरा बस इतना रखो कि
वो ना तुम्हारी छीन पाए
और ना तुम उनकी ख़ुशी छीन पाओ
The Most Famous Shayari | Famous Shayari Images in Hindi
Latest Famous Shayari | जब हमारे ऊपर
जब हमारे ऊपर किसी का प्रभाव
हावी हो जाता है
तो हमारा खुद का प्रभाव
खुद पर ही प्रभावहीन हो जाता है
**********
सफलता हमारी निश्चित हो
मंज़िल की तरफ चलने से
और असफलता निश्चित हो जाती है
चलते चलते रुक जाने से
The Most Famous Shayari Collection | Most Popular Shayari in Hindi Font2 Lines Famous Shayari Collection | अकेलेपन का दर्द
अकेलेपन का दर्द उससे पूछो
जो महफिलों में भी तनहा महसूस करता हो
*********
मंज़िल की तरफ धीरे चलना
नुक्सानदायक नहीं है
चलते-चलते रुक जाना
नुकसानदायक है
Best Famous Shayari | Famous Shayari in Hindi
Famous Shayari Download | जैसे सिर्फ पानी को देखकर
जैसे सिर्फ पानी को देखकर
समुन्दर पार नहीं हो सकता
वैसे ही महज़ सपनों को देखकर
मंज़िल तक नहीं पहुंचा जा सकता
**********
1 सुईं धागा मिलकर
कितने ही कपड़ों को सिलने की
ताकत रखते है
ऐसे ही अगर हम सब मिल जाए
तो क्या क्या नहीं कर पाएगे
Latest Famous Shayari | Famous Shayari in Hindi
Best Famous Shayari in Hindi | सफलता का राज़
सफलता का राज़ 1 बार और
कोशिश करने में है
********
आज अपनी आदतों में सुधार करके
हम अपना भविष्य सुधार सकते है
*********
अपने आप को पिंजरे में
बांधने की बजाय
खुद को उड़ने के लिए खुले
आसमान में छोड़ दो
Best Famous Shayari Hindi Images | Famous Shayari in Hindi
Famous Shayari With Images | हम खुद अपनी ज़िन्दगी रूपी
हम खुद अपनी ज़िन्दगी रूपी
नैया के मांझी है
तो इसे सही दिशा में ले जाना
सिर्फ हमारा कर्त्तव्य है
******
अपने लक्ष्य को बड़ा रखे
और अपने हौसले को तगड़ा रखे
*********
अपने डर को घटाने से
और खुद पे विश्वास बढ़ाने से
हम मंज़िल के और करीब
पहुंचने लगते है
Best Famous Shayari in Hindi