Previous Emotional Shayari and Latest Emotional Shayari
Read Sad Shayari, Very Sad Shayari, Gam Shayari
Read Sad Shayari, Very Sad Shayari, Gam Shayari
Emotional Love Shayari in hindi For Lovers | इंसान तो आसानी से
मगर उसकी
यादें मुश्किल से जाती है
**********
सपने आप सच
कर सकते है
जब आप हर
हाल में चल सकते है
Emotional Sad Shayari in Hindi | Emotional Shayari in Hindi
Emotional Love Shayari in hindi For GF | इस दुनिया में समझाने वाले
इस दुनिया
में समझाने वाले बहुत है
मगर समझने
वाला कोई नहीं
********
शायद मेरे
नसीब ने ही साथ नहीं दिया,
क्यूंकि प्यार
तो हमने उनसे
सच्चा ही किया था
Emotional Love Sad Shayari in hindi For Gf | Emotional Shayari in Hindi
Emotional Heart Touching Shayari in Hindi | मेरे ज़ख्मों पे मरहम
मेरे ज़ख्मों
पे मरहम तब लग जाता है
जब मेरा मेहबूब
मेरे गले लग जाता है
********
जब ज़िम्मेदारियो
का बोझ पड़ा
मुझे तब हर
हाल में चलना पड़ा
Read Ishq Shayari
Emotional Shayari in hindi Language | Emotional Shayari in Hindi
Emotional Shayari in hindi Language | Emotional Shayari in Hindi
Emotional Love Sad Shayari in hindi | मेरी ज़िन्दगी मुझे
मेरी ज़िन्दगी
मुझे
उनका इंतज़ार करवा रही है,
पर शायद मेरी
मौत
उन्हें मेरे
पास ले आये
******
ज़िन्दगी हमें
दोनों हाथों से देती है
मफर अफ़सोस
हमें उसी का रहता है
जो हमें मिलता
नहीं है
Emotional Love Shayari in Hindi | Emotional Shayari in Hindi For Gf
Emotional Life Shayari in hindi | पता है कुछ नहीं
पता है कुछ
नहीं होने वाला है
पर उनका इंतज़ार
दिल बहला देता है मेरा
***********
उलझ गए जवानी
में आकर
अब याद आता
है
वो सुलझा
हुआ बचपन
Emotional Sad Shayari Hindi Images | Emotional Shayari in Hindi Font
Emotional Shayari With Images | जेब ना भी भरी हो
जेब ना भी
भरी हो पैसो से
मगर दिल हमेशा
प्यार से भरा होना चाहिए
********
ज़िन्दगी ने
अजीब-सी शर्ते रखी है
जीने के लिए
कह रही है
मगर जीने
जैसा कुछ है नहीं
*********
ये तो लोगों
की
आपके बारे में सिर्फ राय है,
आज कुछ तो
कल कुछ
2 Lines Emotional Shayari | Emotional Shayari in Hindi Font
Emotional Shayari in hindi on Life Image | ज़िन्दगी को अगर गुलाब
ज़िन्दगी को
अगर गुलाब जैसा बनाना है
तो कांटो पर तो चलना ही पड़ेगा
*******
कभी-कभी रिश्तों
को ज़्यादा समझना
रिश्तो की
कब्र खोद देता है
*******
उसूल भी अलग
है दुनियावालों के,
अपने लिए
कुछ और दूसरों के लिए कुछ
2 Lines Emotional Shayari images | Emotional Shayari in Hindi font
Latest Emotional Shayari | मुझे गम नहीं
मुझे गम नहीं कुछ छूट जाने का
जो कुछ है मेरे पास
मैं उसीमे
सुखी हु
********
एक काम ही
तो है
जो इंसान
का साथ नहीं छोड़ता
वरना इंसान
तो इंसान का
हाथ थामने
से पहले छोड़ने की
नीयत रखता है
2 Lines Emotional Shayari | Emotional Shayari in Hindi Font
Emotional Shayari in hindi on Life Image | कभी-कभी अकेले रहने में
कभी-कभी अकेले
रहने में ही मज़ा है
क्यूंकि किसी
का दिल दुखाने का
डर नहीं रहता
********
रिश्तों में
बहस नहीं
सहन शक्ति
होनी चाहिए
*********
जो खुद खुश
रहता है
वही दूसरो
को खुश रख सकता है
2 Lines Emotional Shayari images | Emotional Shayari in Hindi font
Latest Emotional Shayari | जब से प्यार मिला है
जब से प्यार
मिला है
तबसे दिल
खोआ-सा है
********
एक काम ही
तो सहारा है
बाकि दूजा
कौन हमारा है
Read Aashiqui Shayari
**********
दिल में हो मगर जुबां पे नहीं हो
आँखों में
हो मगर सपनों में नहीं हो
बाकि सभी
अपने है यहाँ पे
मगर सिर्फ
तुम्ही अपनों में नहीं हो
Emotional Shayari | Emotional Shayari in Hindi