Dhoka Image Shayari in Hindi | दीवानगी का सितम | प्यार में धोखा शायरी | pyar dhoka shayari | अपनों से धोखा शायरी इन हिंदी sms | dhoka shayari hindi
दीवानगी का सितम तो
देखो
कि धोखा मिलने के
बाद भी
चाहते है हम उनको .
*********
मुझ पर हक तुमने
उस दिन खो दिया था
जिस दिन तुमने मुझे
धोखा दिया था .
Read Bewafa Shayari
********
यकीन था कि
तुम भूल जाओगे मुझे ,
ख़ुशी है कि
तुम उम्मीद पे खरे उतरे।
********
हम उसे याद
बहुत आएँगे ,
जब उसे भी
कोई ठुकराएगा।
*******
रिश्तों को
वक़्त और हालात बदल देते है ,
अब तेरा ज़िक्र
होने पर
हम बात बदल
देते है।
Pyar Me Dhoka Shayari in Hindi | Dhoka Shayari in Hindi Download | Pyar Me Dhoka Shayari | अपनों से धोखा शायरी इन हिंदी sms
Hindi Dhoka Shayari Photo बिछड़ कर भी बिछड़ा
नहीं हु तुमसे
अब तो तभी बिछड़
पाउगा
जब साँसे बिछ्ड़ेगी
हमसे .
***************
*******
********
2 सच्चे दिल जब
मिलते है
तो धोखे का वजूद
नहीं छोड़ते.
महसूस कर
रहे है
तेरी लपरवाहिया
कुछ दिनों से ,
अगर हम बदल
गए तो
मनाना तेरे
बस की बात नहीं।********
हम आइना है
आइना ही रहेंगे ,
फिक्र वो
करे
जिनकी शकल
में कुछ
और दिल में
कुछ है।Have a Look On Dhokha Shayari Video
प्यार निभाने
के लिए ,
मैं हमेशा
झुकता रहा
और तुम इसे
मेरी
औकात समझ
बैठे।
Pyar Me Dhoka Shayari Photos | Dhoka Shayari Photos Download in Hindi | Pyar Me Dhoka Shayari
Purchase Gulzar Shayari Books under rs.100
Dhoka Dene Wali Shayari Image | तुमने हमें धोखा दिया | प्यार में धोखा शायरी | Pyar Dhokha Shayari | प्यार में धोखा बेवफा शायरी | धोखा शायरी हिंदी
अर्ज़ किया है-
तुमने हमें धोखा दिया,
मगर तुम्हे प्यार मिले।
मुझसे भी ज़्यादा दीवाना,
तुम्हे कोई यार मिले।
मगर तुम्हे प्यार मिले।
मुझसे भी ज़्यादा दीवाना,
तुम्हे कोई यार मिले।
*************
उस धोकेबाज़ ने बेशक
मेरा दिल तोडा
मगर दिल के उन्ही
टुकडो में
आज भी वो धोकेबाज़
बसा है.
***Buy Chetan Bhagat Books****
Images Of Dhoka in Hindi | Dhoka Images in Hindi | Pyar Me Dhoka Shayari | अपनों से धोखा शायरी इन हिंदी
Dhoka Shayari With Images in Hindi | तकलीफ ये नही की | pyar me dhoka shayari hindi | प्यार में धोखा बेवफा शायरी
अर्ज़ किया है-
तेरे बिन
टूट कर बिखर जाएंगे ,
तुम मिल जाओ
तो गुलशन की तरह खिल जाएंगे
तुम ना मिली
तो जीते जी मर जाएंगे
तुम्हे जो
पा लिया तो मर कर भी जी जाएंगे।*******
आखिर तुम
भी आईने की तरह ही निकले ,
जो भी सामने
आया उसी के हो गए।
पहले इश्क़
फिर धोखा फिर बेवफाई ,
बड़ी तरकीब
से एक इश्क़ ने तबाह कर दिया।Read Gam Shayari
********
जीवन जीने का मन नहीं करता,
सांस लेने का मन नहीं करता।
तुमसे धोखा खाने के बाद,
कुछ खाने का मन नहीं करता।
*****************
********
जीवन जीने का मन नहीं करता,
सांस लेने का मन नहीं करता।
तुमसे धोखा खाने के बाद,
कुछ खाने का मन नहीं करता।
*****************
समय गुज़रते-गुज़रते
कुछ लोगो का प्यार
कमज़ोर नहीं और गहरा
Pyar Me Dhoka Shayari Image in Hindi | Dhoka Khane Ki Shayari in Hindi | प्यार में धोखा खाई हुई शायरी
Listen Dhoka Shayari Video
Pyar Me Dhoka Shayari Hindi Image | प्यार कर के किसी को | प्यार में धोखा मिलने पर शायरी | धोका शायरी
अपनी पीठ
से निकले
खंज़रों को
जब गिना मैंने
ठीक उतने
ही निकले
जितना तुझे
गले लगाया था।
वो शख्स बड़ा
मासूम था
मोहब्बत से
पहले ,
पता नहीं
क्यू दिल में बसते ही
धोखेबाज़ हो
गया।
*******
वो मासूम
चेहरा मेरे ज़ेहन से निकलता ही नहीं
दिल को कैसे
समझाऊ कि
धोखेबाज़ था
वो।
*******
हैसीयत ही नहीं थी
हमारी तुम्हे चाहने की
तभी तो कोशिश नहीं
की
तुमने वापिस लौट आने
की
Pyar Me Dhoka Shayari in Hindi | Dhoka Photos Shayari in Hindi | प्यार में धोखा मिला शायरी
Dhoka Shayari Hindi Image | अभी तो ठीक से | प्यार में धोखा मिलने पर शायरी | धोका शायरी
बहुत धोखा
मिलता है उन लोगों को ,
जो दिल के
साफ़ होते है।
******
हम दोनों
ही धोखा खा गए।
हमने तुम्हे
औरों से अलग समझा
और तुमने
हमे औरों जैसा।
*******
सब कुछ खत्म
कर दिया मैंने तेरा प्यार में ,
बस ये आंसू
ही है जो
खत्म होने
का नाम नहीं लेते।
********
तुमसे प्यार तो ना मिला,
ये धोखा ही निशानी है।
बरसों गुज़र गए पर ,
अधूरी हमारी कहानी है।
************
ये धोखा ही निशानी है।
बरसों गुज़र गए पर ,
अधूरी हमारी कहानी है।
************
दिल के ज़ख्म
भरते-भरते
कब वो दिल ज़ख़्मी कर
गए
पता ही नहीं चला
Pyar Me Dhoka Shayari in Hindi | Dhoka Shayari 2 Lines in Hindi | धोखा देने वाली शायरी | धोका शायरी
Dhoka Shayari Images Hindi | रोज़ रोते हुए कहती है | प्यार में धोखा मिलने पर शायरी
हमे पता था
तुम्हारी मोहब्बत में ज़हर है ,
लेकिन पिलाने
में प्यार इतना था
कि हम ठुकरा
ना सके।
******
हर हीरा चमकदार
नहीं होता ,
हर समंदर
गहरा नहीं होता।
दोस्तों ज़रा
संभल कर प्यार करना
हर खूबसूरत
चेहरा वफादार नहीं होता।
*******
और कोई तकलीफ
दे
तो गुस्सा
आता है ,
मगर कोई अपना
तकलीफ दे
तो रोना आता
है।
*********
मुझे वो हकीकत मंजूर नहीं
मुझे वो हकीकत मंजूर नहीं
जिसमे तुम ना हो
**************
वो तो अपने प्यार का
प्रसाद
सबको बांट रहे थे
हम ही अनजाने में सारा
प्रसाद
अपना समझ बैठे
2 Lines Dhoka Shayari | खफा रहने का शौक भी | pyar me dhoka shayari hindi
मेरी तन्हाई
को मेरा शौक ना समझना ,
बड़े प्यार
से दिया है तोहफा किसी ने।
*******
बताओ अब कौन-से
मौसम में
उनकी आस लगाए ,
जब पहली बारिश
में भी
उनको हम याद ना आये।
********
बड़ा ही फर्क
था तेरी और मेरी मोहब्बत में ,
तूने सिर्फ
आज़माया हमने सिर्फ यकीन किया।
********
प्यार करते-करते
एकदम
गायब हो जाना
भी एक हुनर है
***************
जितना गहरा भरोसा था
उन पर
उससे भी गहरा धोखा
देकर चले गए वो
Read Very Sad Shayari
Dhoka Shayari Photos in Hindi | Dhoka Shayari Pic in Hindi | धोखा शायरी
Dhoka Shayari 2 Lines | जिनकी किस्मत में रोना | प्यार में धोखा खाई हुई शायरी
जिसे डर ही
नहीं था मुझे खोने का ,
वो क्या अफ़सोस
करते मेरे ना होने का।
*********
हर एक ने
देखा मुझे अपनी नज़रो से ,
काश कोई तो
मुझे देखता मेरी नज़रों से।
********
किसी के साथ
गलत करके ,
अपनी बारी
का इंतज़ार ज़रूर करना।
***********
इज़हार करने से पहले
अपना मुह मोड़ते
तो शायद इतना दर्द
ना होता
जितना अब हो रहा है
**************
Read Very Sad Shayari
अपनों की फितरत में
ही है धोखा देना
क्यूंकि गैरों से
मिले धोखे का
तो दर्द भी नहीं
होता.
Pyar Me Dhoka Shayari Hindi Image Download | Dhoka Shayari in Hindi Image Download | धोखा देने वाली शायरी
तुम्हे अपना बनाने
का
Shayari On Dhoka | करलो नज़रअंदाज़ | pyar me dhoka shayari hindi
मोहब्बत सिखा
कर जुदा हो गए ,
ना सोचा ना
समझा खफा हो गए
दुनिया में
किसको हम अपना कहे
अगर तुम ही
मेरी जान बेवफा हो गए।
********
दर्द इतना
था ज़िंदगी में कि
धड़कन साथ
देने से घबरा गयी
आँखे बंद
थी किसी की याद में ,
और मौत धोखा
खा गयी।
*********
आज भी हम हुनर रखते
है
पर ये नहीं पता कि
तुम हमारा बनने की
कितनी नीयत रखते हो
*************
तेरे हर झूठ पे
यकीन था मैंने किया
तो तूने तो बाद मे
पहले मैंने ही खुद
को धोखा दिया
dhoke wali shayari | shayari on dhoka | dhokha dene wali shayari
फिर कोई ज़ख्म
मिलेगा तैयार रह ऐ दिल
कुछ लोग फिर
पेश आ रहे हैं बहुत प्यार से
*******
पहले उन्होंने हमारा
दिल चुराया
फिर उस दिल से अपना
दिल लगाया
थोडा बहुत खेलकर
हमारे दिल से
फिर तोड़ने के लिए
जोरो से गिराया .
Pyar Me Dhoka Shayari in Hindi | Dhoka Ki Shayari Images | धोखा शायरी
Dhoka Shayari Images Download | धोखा देकर ऐसे चले गए | प्यार में धोखा शायरी इन हिंदी
अर्ज़ किया है-
धोखा देकर ऐसे चले गए,
जैसे कभी जानते ही नहीं थे.
अब ऐसे नफरत जताते हो,
जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे।
जैसे कभी जानते ही नहीं थे.
अब ऐसे नफरत जताते हो,
जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे।
Love Dhoka Shayari Image in Hindi | Dhoka Shayari in Hindi | Dhoka Shayari Hindi
Pyar Me Dhoka Shayari Image Download | पत्थर से दिल लगाने से | प्यार में धोखा देने वाली शायरी
पत्थर से
दिल लगाने से पहले देख लेना ,
कि वो धड़क
रहा है या नहीं।
********
प्यार के बदले मुझे धोखा मिला,
फिर भी नहीं तुमसे कोई गिला।
बस दुआ है जिससे तुम प्यार करो,
वो तुम्हे कभी ना दे रुला।
फिर भी नहीं तुमसे कोई गिला।
बस दुआ है जिससे तुम प्यार करो,
वो तुम्हे कभी ना दे रुला।
Pyar Me Dhoka Shayari in Hindi | Dhoka Shayari in Hindi | Dhoka Shayari Hindi | धोखा देने वाली शायरी