Read Sorry Shayari, Dhoka Shayari, Judai Shayari
Bewafa Shayari in Hindi | हमने सारी वफाए
इकतरफा मोहब्बत मंज़ूर थी
मगर तुम्हारी तरफ की
बेवफाई नहीं।
*********
हमने उनसे प्यार किया था
मगर उन्होंने खेल किया था।
********
मुझे उनसे इश्क़ था
पर उन्हें हमपे शक था।
Bewafa Sad Shayari in Hindi | Bewafa ki Shayari in Hindi for Love
Bewafa Shayari in Hindi | उजाले ही नहीं रहे
उसकी नज़र में सब थे
बस हम नहीं थे।
********
क्या कमाल की उनकी अदाकारी थी
हूबहू ऐसा लगा
जैसे उन्हें इश्क़ की बिमारी थी।
***********
अंत मेरी ज़िन्दगी का बस यही रहा
ना कोई मेरा हो सका
ना मैं किसी का हो सका।
Bewafa Sanam Shayri in Hindi | Bewafa Shayari in Hindi for Love
Bewafa Shayari Images in Hindi | ज़रा भी तुम्हे
हमें तो लगा था कि
तुम्हारे दिल के अलफ़ाज़ है
पर तुम तो
दिमाग भी खूब लगाते हो।
**********
फ़िज़ूल ही अपना दिल उन्हें दे डाला ,
जिन्होंने इसे कभी ठीक से नहीं संभाला।
*********
वो मुझमे से जबसे घट गए है ,
मेरे दर्द तभी से बढ़ गए है।
Hindi Bewafa Shayari | Bewafa Shayari for Love in Hindi With Images
Bewafa Shayari in Hindi | थोड़े और करीब
तुम्हे ना पहचानने की गलती की थी ,
तो सजा मिलनी तो लाज़मी थी।
**********
उन्होंने कहां ही नहीं माना
ना अपने दिल का और ना मेरा।
***********
कैसे भूल गया मैं
कि वो फूल थे
तो उनके कांटे तो चुभते ही।
Shayari On Bewafa | Bewafa Shayari in Hindi for Love
Bewafa Shayari in Hindi With Images | हमने उन्हें बेहद चाहा
बड़ा मुनाफा लिया मेरी चाहत से ,
बेवफाई में खरीदकर
आगे जुदाईयोँ में बेच दी।
**********
वो कहते थे कि
दिक्कते है मिलन में ,
अब मालूम हुआ कि
कोई और है जीवन में।
*****
वो हुक्म करते थे
हम हाज़िर हो जाते थे ,
हम प्यार करते थे
वो गुलाम समझते थे।
Bewafa Shayri in Hindi For GF | Bewafa Shayari in Hindi for Love
Bewafa Shayari Hindi Mai | रिवाज़-सा हो गया है।
साहब कोई कमी थी
हमारे प्यार में
जो तुम बेवफाई से
पूरी कर रहे हो।
**********
प्यार ही नहीं रहा ज़माने में ,
हर कोई लगा है एक-दूजे को सताने में।
***********
रात आई पर नींद ना आई
नींद आई तो तेरी याद आयी
याद आई तो अश्क़ आये
अश्क़ आये जो तुझे बेवफा ठहराए।
Bewafa Shayari Hindi Mai | Dard Bhari Bewafa Shayari in Hindi
Bewafa Shayari in Hindi | नज़र भी तो
बेवफाई का गम नहीं
अपनी तबाही का दर्द है।
******
कुछ मासूम तो
ख़ामोशी भी समझ लेते है ,
और ये वो समझदार थे
जो मेरे अलफ़ाज़ ही ना समझ पाए।
*********
पर्दा झूठ का काश पहले ही उठ जाता ,
मैं तुम पे दिन-पे-दिन मरता तो ना जाता।
Dard Bhari Bewafa Shayri | Bewafa Shayari in Love With Images
Bewafa Shayari in Hindi | वो मोहबब्त का
वो फर्क ही ना कर पाया
वफ़ाओ के उजाले में
और बेवफाई के अँधेरे में।
**********
छप गया है धोखा इस कदर दिमाग में
कि अब प्यार नहीं होगा इसके बाद में।
*******
वो महज़ किरायदार ढूंढ रहे थे ,
हम उनके रिश्तेदार बन बैठे।
Bewafa Shayari Images | Shayari Bewafa Images