Have a look on Bewafa Shayari Video
Bewafa Shayari in Hindi | जिनसे थे मेरे नैन मिले | bewafa shayari photo
बन गए थे ज़िन्दगी के सिलसिले।
इतना प्यार करने के बाद भी ,
सनम मेरे बेवफा निकले।
**********
ना उड़ाओ यूं ठोकरों से मेरी खाके कब्र ज़ालिम,
यही एक रह गई है मेरे प्यार की निशानी।
*****
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे-धीरे,
एक शहर अब इनका भी होना चाहिए।
*****
कोई मिला ही नही जिसको वफ़ा देते
हर एक ने दिल तोडा
किस-किस को सज़ा देते
Bewafa Sad Shayari in Hindi | Bewafa ki Shayari in Hindi for Love | bewafa shayari image
Bewafa Shayari in Hindi | तुमसे तो बेवफाई की उम्मीद ना थी | bewafa shayari photo
क्यूंकि तुम्हारी तो मेरी हां में हां थी।
फिर क्यूँ मुझे अचानक तनहा छोड़ गए,
दिल मिलाकर के फिर दिल क्यू तोड़ गए।
**********
दिल टूटा तो एक आवाज आई!
चीर के देखा तो कुछ चीज निकल आई!
सोचा क्या होगा इस खाली दिल में!
लहू से धो कर देखा, तो तेरी तस्वीर निकल आई!
****
हमसे न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम।
*****
तूने ही लगा दिया इलज़ाम-ए-बेवफाई,
अदालत भी तेरी थी गवाह भी तू ही थी।
Bewafa Shayari Images in Hindi | उम्मीद ना थी कि तुम बेवफा निकलोगे | bewafai shayari
मेरे दिल के साथ इस तरह खेलोगे।
इतना प्यार दिया था तुम्हे मेरी जान ,
फिर भी अपने दिल की तुम ना सुनोगे।
******
कैसे यकीन करे हम तेरी मोहब्बत का,
जब बिकती है बेवफाई तेरे ही नाम से।
****
मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हें दावा था वफ़ा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा।
*****
जब तक न लगे बेवफ़ाई की ठोकर दोस्त,
हर किसी को अपनी पसंद पर नाज़ होता है।
Bewafa Shayari in Hindi | तुम्हारी बेवफाई की सज़ा तुम्हे मिलेगी | बेवफा शायरी इन हिंदी
अभी नहीं तो ,कभी तो मेरी कमी खलेगी।
तो जब याद करोगे इस आशिक़ को ,
तब तक यार बहुत देर हो चुकी होगी।
************
तेरी तो फितरत थी
सबसे मोहब्बत करने की,
हम बेवजह खुद को
खुश नसीब समझने लगे।
*****
कुछ तो समझाओ अपनी यादों को
दिन -रात तंग करती है
मुझे कर्ज़दार की तरह
***
ला तेरे पैरों पर मरहम लगा दूं
कुच चोट तुझे भी आई होगी
मेरे दिल को ठोकर मारकर
Bewafa Shayari in Hindi With Images | छोड़ कर जाने वाले हमेशा बेवफा नहीं होते | bewafa ki shayari
मजबूरी में मुँह मोड़कर, वो खुद भी बहुत रोते
अपने प्यार करने वाले की नींदे उड़ाकर ,
रात भर वो खुद भी चैन से ना सोते।
*************
मोहब्बत से भरी कोई
ग़ज़ल उसे पसंद नहीं।।
बेवफाई के हर शेर पे
वो दाद दिया करते है…!
*****
कोई शिकवा नही है तुमसे बेवफाई का..
में परेशान हु खुद अपनी वफाओं से ..
*****
तेरी बेवफाई पे लिखूंगा ग़ज़लें,
सुना है हुनर को हुनर काटता है
Bewafa Shayari Hindi Mai | तेरी बेवफाई ने क्या कर दिया
अर्ज़ किया है-
हाल मेरा बेहाल कर दिया।
जिन नैनो में कभी सपने भरे थे,
उन नैनो को अश्कों से भर दिया।
**********
मेरी चुप्पी का मतलब बेवफाई न समझो
कभी – कभी मजबूरियाँ भी खामोश कर जाती है …
*****
चोट है, ज़ख्म़ हैं, तोहमत है, बेवफाई है_
बचपन के बाद इम्तहान कड़ा होता है_
****
तेरी यादें हर रोज़ आ जाती है मेरे पास..
लगता है तुमने बेवफ़ाई नही सिखाई इनको…
Bewafa Shayari in Hindi | तुमसे वादा किया है
तो लौटूंगी तो ज़रूर
तुम मेरा इंतज़ार करना,
चले नहीं जाना कही दूर।
**************
मोहबत खो गयी मेरी,
बेवफ़ाई के दलदल में
मगर इन पागल आँखो को,
आज भी तेरी तलाश रहती है.
****
आरजू थी की तेरी बाँहो मे, दम निकले, लेकिन बेवफा तुम नही,बदनसीब हम निकले.
*****
मोहब्बत और मौत की रिवायत एक सी है
जो छोड़ जाए वो फिर लौट लौटकर आया नही करते
Dard Bhari Bewafa Shayri | Bewafa Shayari in Love With Images
Bewafa Shayari in Hindi | जज़्बातो को मैंने ख़ाक कर दिया
अर्ज़ किया है-
यादो को तेरी राख कर दिया।
अब नहीं निभाना तुमसे रिश्ता क्यूंकि,
बेवफाई ने तुम्हारी सब आग कर दिया।
***********
लगता है खुदा मुझे बुलाने वाला है
रोज़ मेरी झूठी कसमे खा रही है वो
****
हमने दी है जो कभी उसको खुशी की अर्जी
पुर्ज़ा पुर्ज़ा वो हवाओ में उड़ा देता है
****
आप छेड़े ना वफ़ा का किस्सा
बात में बात निकल आती है
Bewafa Shayari Pic in Hindi | जिन गलियों में कभी
अर्ज़ किया है-
वफाए महका करती थी।
उन गलियों में अब
बेवफा-ए बदबू आती है।
***********
Bewafa Images in Hindi | मुझे तो लगा था की
तुम्हे भी प्यार ने घेर लिया।
पर तुम्हारी बेवफाई ने,
मेरे सपनों पे पानी फेर दिया।
Bewafa Shayari Pic in Hindi | जिस वफ़ा की खातिर हमने
अपना सब कुछ लुटा दिया।
उससे तो सिर्फ बेवफाई मिली,
और बेवफा ने सब भुला दिया।
Bewafa Shayari in Hindi | वफ़ा-ए दिनों को याद करते है
तू अब भी मिल जाये फर्याद करते है।
तेरी बेवफाई को अब भी भुला देंगे हम ,
वफाओ से तेरी ज़िन्दगी महका देंगे हम।
Bewafa Shayari in Hindi | वफ़ा के चिराग जलाने की बजाय
तुमने तो बेवफाई के तीर दिए।
ज़िन्दगी को इश्क़ से थामने की बजाय,
तुमने तो आँधियो के ढेर दिए।
Bewafa Shayari in Hindi | वफ़ा-ए मोहब्बत याद करोगे
अर्ज़ किया है-
इस सच्चे आशिक की फर्याद करोगे।
मैं तब शायद ना लौट कर आ पाउ,
हो सकता है तुमसे बहुत दूर चला जाऊ।