Previous Dukh Bhari Shayari
Read Dard Bhari Shayari, Sad Shayari, Very Sad Shayari
Read Dard Bhari Shayari, Sad Shayari, Very Sad Shayari
Dukh Bhari Shayari in Hindi With Images | तारीख पे तारीख
हम इश्क़ करते
रह गए ,
अफ़सोस भी
करते रह गए।
वो कभी आया
नहीं पलट के ,
फिर भी इंतज़ार
ही करते रह गए।
*****
गहरे हो रहे
है अलफ़ाज़ मेरे ,
दर्द को आंकना
चाह रहे है बेचारे।
*******
चाहकर भी
वो रुक ना पाया ,
और ना चाहकर
भी
वो मुझे याद
है।
Dukh Bhari Shayari in Hindi | Dukh Shayari Images in Hindi
Dukh Bhari Shayari in Hindi | हमारे अपने हमे
कभी मेरे
आंसुओ की कीमत लगाना ,
इतनी होगी
कि
खरीद लाओगे पूरा ज़माना।
********
ज़ुबां से
फिरे , अपनी नीयत से फिरे
तुम क्या
फिरे , मेरी दिन ही जा फिरे
********
बेहतरीन कलाकार
हो तुम ,
सही हाल है
तुम्हारा
मगर लगते
थे जैसे
इश्क़ में
बीमार हो तुम
Dukh Bhari Shayari in Hindi | ज़िन्दगी आसानी से
समझ ना आया
उन्होंने
दिल लगाया था
या दुखाया
था।
******
प्यार के
बदले तो प्यार ना मिला
मगर मेरे
आंसुओ के साथ
2 आंसू ही
बहा लेते।
*********
ये इम्तिहान
मेरे बड़े काम आ रहा है
थोड़ा और कहकर
तुम्हारा
और इंतज़ार करवा रहा है।
Dukh Bhari Shayari Photos in Hindi | Dukh Shayari With Photos
Dukh Bhari Shayari With Images in Hindi | मेरे दुखों को
कुछ तो बोल
देते जाने से पहले ,
महज़ इतना
ही बोल देते
कि अब नहीं आओगे।
********
तकता ही रहा
मैं उस राह को ,
मगर उनका
कभी आना ना हुआ
और उनकी यादों
को जाना ना हुआ।
*********
बुला लो ना
मुझे अपने ही पास
अगर तुम्हे
नहीं आता मेरा पता रास।
Dukh Bhari Hindi Shayari | Dukh Shayari With Hindi Images
Hindi Dukh Bhari Shayari | ज़ायका ज़िन्दगी का
अश्क़ आँखों
से उसी का बेहता है,
जो भावनाओं
में बहता है।
*********
हज़्म कर गए
वो मेरा अपनापन ,
फिर भी वो
मुँह से कड़वाहट ही उगलते है।
**********
ज़िन्दगी ने
मजबूर कर दिया ,
नहीं तो हम
कभी बेहद मजबूत थे।
Zindagi Ke Dukh Shayari in Hindi | Dukh ki Shayari With Hindi Images
2 Lines Dukh Shayari in Hindi With Images | परिंदा भी आकर
सरहदें भी
बेकार है
अगर दिलों
में बेहद प्यार है।
****
हमने सजदे
तो बहुत किये
मगर उन सजदों
ने हमें वो नहीं दिए।
*******
उस चाँद के
टुकड़े ने
हमें बेहिसाब
दुखड़े दे दिए।
Dukh Par Shayari in Hindi | 2 Lines Dukh Shayari in Hindi
Read Dard Bhari Shayari, Sad Shayari, Very Sad Shayari
Read Dard Bhari Shayari, Sad Shayari, Very Sad Shayari
Dukh Bhari Shayari in Hindi | बड़ा दुःख होता है
काश थोड़ा
और काबिल होता मैं
तो यू मेरा
दिल लेने वाला
ना खोता मैं।
*******
तब-तब मेरा
सुकून मेरे सामने से चला है ,
जब-जब तेरी
यादों का मुझपे चाबुक लगा है।
********
धुल उन्ही
के चेहरे पे थी
हम खुद की
सफाई करते रहे।
Dukh Bhari Shayari in Hindi | Dukh Ki Shayari
Dukh Bhari Shayari in Hindi | उनपे हक़ मेरा
कुछ तो हुआ
था हमारे दरमियां
वरना यू उनके
बिना
इस घडी में
ना लगती कमियां।
******
फ़र्ज़ मोहब्बत
का निभा रहा हु ,
तुम नहीं
मिले तो क्या
मैं तो तुम्हारा
ही हुए जा रहा हु।
*******
आखिरकार तो
मोहब्बत
मेरे ही हवाले रहेगी
चाहे अपने
हवाले
नफ़रतें ही
क्यू ना रख लो।
Dukh Bhari Shayari in Hindi | Dukh Par Shayari
Dukh Bhari Shayari in Hindi | घायल हु उनके
इस इश्क़ ने
तो जादू-सा कर रखा है ,
पी भी नहीं
है फिर भी बेहोश कर रखा है।
वो हमारे
इश्क़ की गहराई नापते है ,
मगर फीता
ही अपना छोटा पाते है।
Dukh Bhari Shayari in Hindi | Hindi Images For Dukh Shayari