Read Best Thought in Hindi
*********
********
Gam Pe Shayari | अपने दिल का मकां
Gam Shayari Hindi | आओ तो ज़रा
महंगा पड़ेगा तुम्हे हमसे दूर जाना
जब एक वक़्त के बाद ,
याद आएगा हमारा याराना।
चीज़े होती है टूटने के लिए।,
लाज़मी !! दिल भी तो उनके लिए
एक चीज़ ही था।
अगर बिखरना ही हमारा नसीब था
काश उनके सामने बिखरते ,
ताकि जाते-जाते ही सही
हम अपनी मोहब्बत तो जता जाते।
Gum Shayari Photo | Gum Shayari in Hindi
Latest Gam Shayari | हम संभलकर भी
वो प्यार की आड़ में
दर्द देते रहे ,
हम बेहोशी में
सब लेते रहे।
*********
वो जितना आँखों से बरसते है ,
उतना ही और मेरे दिल में बसते है।
**********
मोहब्बत ना हुई
जैसे कोई बीमारी हो गयी ,
इलाज़ ना मिला तो
"दिल पे भारी हो गयी।"
Gum Shayari | Gum Shayari in Hindi
Gam Pe Shayari | अपने दिल का मकां
बड़े अजीब हो तुम
कल मेरे थे
आज किसी और के हो तुम।
*******
अलफ़ाज़ जोड़ना सीखा है हमने तुमसे ,
काश दिल जोड़ना सीख लेते तुम हमसे।
********
कितनी तो मोहब्बत दी थी तुम्हे हमने ,
वो अलग बात है कि लौटना ही नहीं तुमने।
Gamo Par Shayari | मैं तो रह लूंगा
कैसे गुनेहगार बनाये तुम्हे ,
अपना यू ही नहीं कहा था तुम्हे।
********
क्या हर दिल टूटने के लिए होता है ,
अगर ऐसा है तो
फिर प्यार ही क्यों होता है।
********
मैं शुक्रगुज़ार हू
मेरी इकलौती दुनिया का ,
जिसने असल चेहरा दिखा दिया
सारी दुनिया का।
Gum Ki Shayari | Gum Shayari in Hindi
Dukhi kar dene Wali Gam Shayari | तुम्हे खो दिया है
बड़ा बुजदिल है वो
तक़दीर लिखने वाला ,
जिसने ये ज़िंदगी का
सफर तेरे बिन दे डाला।
**********
हया कहा बची है रिश्तों में आजकल
कौन बड़ा कौन छोटा, ये नहीं है अक्ल
***********
एक तमन्ना सिर्फ तेरी रखी थी ,
अनेको तज़ुर्बे मुझे तुझसे मिले।
2 Lines Gum Shayari in Hindi Font | Shayari About Sorrow in Hindi
Gam Bhari Hindi Shayari | मैंने मेरी मोहब्बत की
उन्हें हममे नुक्स दिखा करते थे।
और हमें तो बस वो दिखा करते थे।
***********
ग़लतफहमी बहुत बड़ी चीज़ है ,
जिसे हो जाए उसके लिए
अज़ीज़ भी नाचीज़ है।
********
बिन धागे की सुई जैसी,
मोहब्बत थी तुम्हारी
सीया हमारा दिल नहीं ,
मगर चुभती रही उम्र सारी।
Gum Ki Shayari | Gum Shayari Hindi Me
Gam Bhari Shayari | बेवफाई का तुम पर ,
नजरिया भी बहुत तबज़्ज़ो रखता है ,
तभी तो गरीब अक्सर खुश रहता है।
*******
तकल्लुफों में ही हम गुज़ारेंगे ज़िन्दगी
वो सुकून देने वाली ,पास कहा है बंदगी
********
हर दफा दफ़न करता हू खुद में तुझे
हर दफा ज़िंदा होकर सताती है तू मुझे।
Gum Shayari Photos | Gum Shayari in Hindi
Gam Ki Shayari Hindi Me | जबसे मोहब्बत के
बखूबी इतराये वो
हमारी मोहब्बत को लेके
कीमत भी नहीं चुकानी पड़ी
और वापिस भी नहीं करनी पड़ी।
********
नींद भी अब तब आती है ,
मुझसे जब वो तेरे ख्वाबों की
हामी भरवाती है।
************
मैंने उन्हें कबका अपना लिया ,
उन्होंने भी तो कबका पीछा छुड़ा लिया।
Gamo Pe Shayari | आज़माओगे रिश्तों को
वो हमें देखकर , उनका शर्माना
याद आता है , बरसों गुज़रा ज़माना
***********
कहीं हम तुम्हे भूल ना जाए ,
एक ये भी कारण है कि -
हम तुम्हे लिखते है।
Gum Shayari | Gum Shayari in Hindi
Read Best Thought in Hindi
So, this was Gam Bhari Shayari Collection. I regularly post on Sunday so that you always get fresh content. Read related Post like Read Best Thought in Hindi. I hope, you will like this Gam Shayari Collection or Gam Bhari Shayari. If you like this Gam Bhari Shayari post, please do contact me to give me your reaction about Gam Bhari Shayari .
So, this was Gam Bhari Shayari Collection. I regularly post on Sunday so that you always get fresh content. Read related Post like Read Best Thought in Hindi. I hope, you will like this Gam Shayari Collection or Gam Bhari Shayari. If you like this Gam Bhari Shayari post, please do contact me to give me your reaction about Gam Bhari Shayari .