Listen Dhoka Shayari Video
ख़ामख़ा वहम
लगा बैठे ,
जो धोखा था
उसे प्यार
समझ बैठे।
हवाला वो
मोहब्बत का देते चले गए ,
बस ऐसा कर
वो धोखा देते चले गए।
बड़ी अजीब-सी
ज़िन्दगानी है ,
मोहब्बत होते
हुए भी
धोखा इसकी
निशानी है।
Pyar Me Dhoka Shayari in Hindi | Dhoka Shayari in Hindi Download
Hindi Dhoka Shayari Photo | तुम मोहब्बत बनके
दिल लगा पाना
आसान है,
मगर दर्द
कितने मिलेंगे
ये अंदाजा
लगा पाना मुश्किल।
******
अजीब दास्ताँ
है मोहबब्त की
मिलती किसी
को नहीं है
और हो हर
किसी को जाती है।
*******
वक़्त की लहरों
में
डूबता ही
जा रहा हु।
ना ही संभल
पा रहा हु
और ना फिसल
पा रहा हु।
Pyar Me Dhoka Shayari Photos | Dhoka Shayari Photos Download in Hindi
Dhoka Dene Wali Shayari Image | वो धोखा देकर
जबसे वो मुझसे
अनजान है ,
मेरे दिल
के शहर वीरान है।
*******
उनके हाथ
ना आ सके हाथ में
वो सिर्फ
तस्वीरो में साथ थे
असल में ना
आ सके साथ में।
******
आपके धोखे
से ऐ-सनम
अपनी मोहब्बत
मिटा तो दू
पर मेरे दिल
के तराज़ू में
अभी भी मोहब्बत
का पलड़ा ही भारी है।
Images Of Dhoka in Hindi | Dhoka Images in Hindi
Dhoka Shayari With Images in Hindi | चलो हंसना तो
शायद आपको
सवाल का
जवाब देना
नहीं आता ,
इश्क़ के सवाल
पे धोखे का जवाब
यही बयां
करता है।
*******
खुद पर ही
आज हम हंस बैठे
कि क्यों
किसी धोखेबाज़ से
दिल लगा बैठे।
******
तू मेरा नहीं
है
हर किसी का
है
मैं सिर्फ
तेरा हु
हर किसी का
नहीं।
Pyar Me Dhoka Shayari Image in Hindi | Dhoka Khane Ki Shayari in Hindi
Pyar Me Dhoka Shayari Hindi Image | ज़ख्म दिल के
हल्का-सा
इश्क़ था
जबसे धोखा
मिला है
हावी-सा हो
रहा है मुझ पर।
*****
बड़े मकान
में रहते है
लाज़मी है
ये छोटा-सा दिल
उन्हें कहा
पसंद आना था।
*******
जब तुम्हे
याद कर
मेरे आंसू
बिखरते है
मैं खुद को
ही समेट नहीं पाता ।
Pyar Me Dhoka Shayari in Hindi | Dhoka Photos Shayari in Hindi
Dhoka Shayari Hindi Image | मंदिर के प्रसाद
अच्छा!!!
कमाल तुम करते रहते हो
हर किसी को
खुद पर मारते रहते हो।
******
कुछ खता हो
गयी हमसे
या तुम्हे
प्यार ही नहीं रहा हमसे।
********
वो अपने थे
,
हम ऐतबार करते चले गए
हम गैर थे
,
सो वो धोखा देते चले गए।
Pyar Me Dhoka Shayari in Hindi | Dhoka Shayari 2 Lines in Hindi
Dhoka Shayari Images Hindi | दिल में दफ़न
ना दूरिया
काम आयी ,
ना जुदाईया
काम आयी
आयी तो बस
उनकी चालाकियाँ
काम आयी।
*****
वो कब्र खोदते
रहे अपनी दगा की ,
हम मोहब्बत
समझ
उसमे गिरते ही रहे।
Pyar Me Dhoka Shayari in Hindi | Dhoka Photos Shayari in Hindi
Dhoka Shayari Hindi Image | वो तो शब्दों से
जान गया हु
ये ज़माना सारा ,
अब यहाँ दिल
नहीं लगाना दोबारा।
****
मेरी मोहब्बत
का उन पर
कुछ असर ना हुआ
मगर उनके
धोखे ने
मेरा बुरा
हश्र कर रखा है।
********
धोखा बढ़ा
के ज़ज़्बातों में
मेरी खुशिया-ऐ-ज़िन्दगी
घटा दी।
इस तरह हमारे
बिना गुनाह किये
उन्होंने
मौत की सजा सुना दी।
Pyar Me Dhoka Shayari in Hindi | Dhoka Photos Shayari in Hindi
Dhoka Shayari Hindi Image | मुझे खुद का अंदाज़
सिर्फ दिल
ही नहीं तोडा
उस दगाबाज़ ने ,
मेरा विश्वास
भी तोड़ दिया।
******
पहचान ही
नहीं पाया उन्हें और बेहतर
वो जो बाहर
से थे ,अंदर से कहा थे।
******
दिखाने आये
थे तुम्हे अपना दर्द
तुम अंधे
तो हो नहीं
तुम देखना
ही नहीं चाहते।
********
दहलीज़ पे
हमारी चाहत रखी थी ,
वो कुचल कर
आगे बढ़ गए