Latest Dhokha Shayari
Previous Dhokha Shayari
Read Dil Shayari, Shikayat Shayari, Soch Shayari
***********
**********
************
Previous Dhokha Shayari
Read Dil Shayari, Shikayat Shayari, Soch Shayari
Dhoka Image Shayari in Hindi | वो बस इसलिए | प्यार में धोखा खाई हुई शायरी | pyar mein dhokha shayari | sad dhoka shayari
हिम्मत ही
टूट गयी मेरी
उस रिश्ते
को निभाते-निभाते ,
जो पल-पल
मुझे
कमज़ोर कर रहा था।
वफ़ा-ऐ-जुर्म
किया था ,
सजा-ऐ-धोखा
मिलना
ज़ाहिर -सा था।
अब वो तो
नहीं मिलते ,
बस उनकी कमी
मिल जाती है।
उनके साथ
जीते तो
ज़िंदा दिल से जीते ,
अब बिना उनके
रफू दिल से जीना पड़ेगा।
*******
*******
मेरी बेकरारी
को करार ,
तब तक नहीं
आएगा।
जब तक मेरा
मेहबूब ,
मेरे पास
नहीं आएगा।
*********
सोचता हु
कि सोया ही रहु ,
ताकि हकीकत
का सामना ना करना पड़े।
Pyar Me Dhoka Shayari in Hindi | Dhoka Shayari in Hindi Download | प्यार में धोखा शायरी इन हिंदी | धोखा शायरी फोटो डाउनलोड
Hindi Dhoka Shayari Photo | दर्द हमें आजतक भी है | प्यार में धोखा शायरी इन हिंदी | pyar ek dhoka hai shayari
शायद उन्हें
हमें
छोड़ कर ही जाना था,
उनकी नाराज़गियो
का तो
महज़ एक बहाना
था।
***********
नशा समझ पीया
था प्यार को,
क्या पता
था ज़हर बन
कत्ल ही कर डालेगा।
***********
नशा मुझे
उस जाम का हो गया ,
जो कभी मेरा
था ही नहीं।
********
जो नैन कभी
उनकी चाहत के
ख्वाबों से
भरे रहते थे ,
उनमे आज अश्कों
का सैलाब है।
**********
ख्वाब था
कि तुम्हे ,
बेहद प्यार
करू।
मगर हकीकत
है कि
तुम्हे भुला
रहा हु। **********
सोच से परे
ही निकले वो ,
क्यूंकि हमने
तो उन्हें
वफादार ही
सोचा था।
Pyar Me Dhoka Shayari Photos | Dhoka Shayari Photos Download in Hindi | धोका शायरी हिंदी
Dhoka Dene Wali Shayari Image | उनके होने से | अपनों से धोखा शायरी इन हिंदी | shayari dhoka | dokha shayri in hindi
ये इश्क़ तो
बड़ा धोखेबाज़ निकला ,
हिसाब की
हंसी दी
मगर रुला
बेहिसाब रहा है।
*********
तड़प उनकी
चाहत की
आज भी बरकरार
है ,
मगर कोई फायदा
नहीं ये जताके
कि हमें आज
भी उनसे प्यार है।
***********
बेहद तड़पाती
है वो बातें
जो कभी तुम
मुझसे करती थी ,
अक्सर याद
आती है वो रातें
जिनमे तुम
मेरी हुआ करती थी।
**********
हमने सुना
था कि
इश्क़ वफाओं
का नाम है ,
पर अब पता
लग रहा है कि
इश्क़ सिर्फ
सजाओं का नाम है।
********
********
यादें तुम्हारी
भस्म नहीं होती ,
और जान हमारी
खत्म नहीं होती।
*******
मेरा वक़्त
क्या बदला ,
कि वक़्त की
तरह- तुम बदल गए।
Images Of Dhoka in Hindi | Dhoka Images in Hindi | dhoka sayri
Dhoka Shayari With Images in Hindi | जब तक उनका साथ था | प्यार में धोखा मिलने पर शायरी | प्यार में धोखा खाने की शायरी | hindi dhoka shayari
ना जाने क्यू
उन्होंने हमे
अपने दिल
से निकाला ,
जबकि वफाओं
का किराया तो मैं
समय से दे
दिया करता था।
*********
मेरे अश्क़
ही काफी है
ये बया करने
के लिए ,
कि मुझे उनसे
मोहब्बत
"बेइन्ताह
है "
***********
क्या खूब,
क्या कमाल किया है
प्यार के
बदले धोखा जो दिया है।
*********
मुझसा चाहने
वाला
कहीं और ना पाओगे,
जहां भी जाओगे
देख लेना
मेरी कमी पाओगे।
*******
*******
कम उम्मीदें
करो दूसरे से ,
दुःख भी कम
होंगे।
*******
बेहिसाब प्यार
किया था
इसलिए धोखा
भी हिसाब का ना मिला
Pyar Me Dhoka Shayari Image in Hindi | Dhoka Khane Ki Shayari in Hindi | dhokhe wali shayari | dhokha image
Pyar Me Dhoka Shayari Hindi Image | साथ भी छूट गया | dhokhe wali shayari | प्यार के मैसेज धोखा शायरी लव शायरी | dhokha wali shayari
कभी हम एक-दूजे
के वास्ते थे ,
आज एक-दूजे
से वास्ता ना रहा।
*********
उनके बिना
भी खुशियां
दस्तक तो
देती है ,
मगर दरवाज़ा
खोलने पर भी
वो अंदर नहीं
आती है।
*********
अब आस नहीं
है दिल में,
कि कभी उनका
आना होगा।
बस अब इंतज़ार
है कि कब हमारा,
इस दुनिया
से जाना होगा।
*******
धोखे से ज़्यादा
तेरे वापिस
आने की उम्मीद,
मुझे ज़्यादा
तकलीफ दे रही है।
**********
**********
सिर्फ उन्हें
पाने की खातिर ,
हमने अपना
सब कुछ गवाया।
और उन्होंने
सब कुछ पा लिया ,
बस हमने ही
ना पाया।
Pyar Me Dhoka Shayari in Hindi | Dhoka Photos Shayari in Hindi | धोखा शायरी | pyar dhoka shayari
Dhoka Shayari Hindi Image | तेरी यादों का | धोखा देने वाली शायरी | धोखा दिया शायरी डाउनलोड | धोखा bewafa शायरी
यूं अश्क़ो
की बरसात होगी पता ना था ,
दर्द से मुलाक़ात
होगी पता ना था।
यूं बेचैनी
मेरे साथ होगी पता ना था ,
हर वक़्त तेरी
ही बात होगी पता ना था।
*******
हर ज़ख्म भर
जाते है वक़्त के साथ ,
मगर बेवफाई
का ज़ख्म
और ऊकरता
जा रहा है।
*********
मदहोश था
मोहब्बत में ,
धोखा क्या
मिला
आँखे खुल
गयी।
Read Yaad Shayari
*********
हमारी साँसों
का बंधन जब टूट गया ,
तो ऐसा लगा
कि मेरी साँसों से,
उनकी सांस ही छिन गयी हो।
**********
**********
दिल से प्यार
किया हमने उन्हें
दिमाग से
धोखा दिया उन्होंने हमें
Read Very Sad Shayari
Pyar Me Dhoka Shayari in Hindi | Dhoka Shayari 2 Lines in Hindi | धोका शायरी | प्यार में धोखा देने वाली शायरी
Dhoka Shayari Images Hindi | रिश्ता तो मेरा इश्क़ से | प्यार में धोखा बेवफा शायरी | dhokhe ki shayari | pyar me dhoka shayari in hindi
इश्क़ में
दर्द मिला ,
या दर्द ही
इश्क़ था।
आजतक समझ
नहीं आया।
*********
मुझपर तुमने
सिर्फ
हुक्म चलाया है ,
किसने कहा
कि 1 पल भी
प्यार जताया है।
*********
मोहब्बत का
ज़िक्र
शायरियों में ही अच्छा है,
असल ज़िंदगी
में तो ये
अपनी औकात दिखा देती है।
********
मेरी आदतों
का तो सिर्फ बहाना था ,
सच ये है
कि -