Read Best Thought in Hindi
Mohabbat Bhari Shayari in Hindi | मोहब्बत से मोहब्बत हो गयी
अर्ज़ किया है-
मोहब्बत से मोहब्बत हो गयी,
जब से दिल पे, तेरी दस्तक हो गयी
एक अनजानी-सी ख़ुशी होती है,
जब तू मेरे दिल के करीब होती है।
जब से दिल पे, तेरी दस्तक हो गयी
एक अनजानी-सी ख़ुशी होती है,
जब तू मेरे दिल के करीब होती है।
***********
मेरे नस –नस में लहू
बनकर
तुम समां रहे हो
कितना रोका खुद को
पर भी
तुम मेरे करीब आ रहे
हो
Mohabbat Bhari Shayari in Hindi
Mohabbat Wali Shayari in Hindi | सिर्फ सुना था मोहब्बत के बारे में
अर्ज़ किया है-
सिर्फ सुना था मोहब्बत के बारे में ,
अब महसूस करने लगा हूँ।
जब से तेरी भोली सूरत के ज़रिये,
मैं सरे-आम ठग लिया गया हूँ।
अब महसूस करने लगा हूँ।
जब से तेरी भोली सूरत के ज़रिये,
मैं सरे-आम ठग लिया गया हूँ।
***************
चल पड़ते तेरी और
जब भी मैं कदम बढ़ाऊ
जाने लगूं तुझसे दूर
तो पास
तेरे खिचा चला आऊ
Mohabbat Bhari Shayari Hindi Me | Mohabbat Sad Shayari in Hindi
Mohabbat Shayari in Hindi Font | मोहब्बत ने बहुत कुछ सिखा दिया
अर्ज़ किया है-
मोहब्बत ने बहुत कुछ सिखा दिया,
मुझे तेरा सच्चा आशिक़ बना दिया।
ज़िन्दगी को फूलों-सा महका दिया,
हर समां को तारों-सा सजा दिया।
मुझे तेरा सच्चा आशिक़ बना दिया।
ज़िन्दगी को फूलों-सा महका दिया,
हर समां को तारों-सा सजा दिया।
**********
मेरा दिल बार-बार
सवाल करता है
कि क्या प्यार हर
किसी का
बुरा हाल करता है
Mohabbat Shayari With Images in Hindi | Mohabbat shayari Images in Hindi
Mohabbat Bhari Shayari in Hindi | कैसे बताऊ कितनी मोहब्बत है तुमसे
अर्ज़ किया है-
कैसे बताऊ कितनी मोहब्बत है तुमसे,
अब और तनहा नहीं जीया जाता हमसे।
कब तुम मेरी दुल्हन बनकर आओगी,
मेरे घर को अपने घर जैसा सजाओगी।
*************
अब और तनहा नहीं जीया जाता हमसे।
कब तुम मेरी दुल्हन बनकर आओगी,
मेरे घर को अपने घर जैसा सजाओगी।
*************
एक पल मे वो मेरा
सुकून लेने लगे है
क्या वो मेरे इतने
करीब होने लगे है
Mohabbat Ki Shayari in Hindi | Mohabbat Wali Shayari
2 Lines Mohabbat Shayari in Hindi | तू कहे तो चाँद-तारे तोड़ लाऊ
अर्ज़ किया है-
तू कहे तो चाँद-तारे तोड़ लाउ,
तू कहे तो सारा जहां मोड़ लाऊ।
पागल दिल की बस इतनी-सी चाहत है,
ये तुमसे कहे कि,
इसे तुमसे बहुत मोहब्बत है।
*********
तू कहे तो सारा जहां मोड़ लाऊ।
पागल दिल की बस इतनी-सी चाहत है,
ये तुमसे कहे कि,
इसे तुमसे बहुत मोहब्बत है।
*********
तुम्हारे आने से
पहले
मोहब्बत एक शब्द
था मेरे लिए
और अब एहसास बन गया
है
2 Lines Mohabbat Shayari in Hindi
Mohabbat Shayari in Hindi | लुट गए हम तो तेरी मोहब्बत में
अर्ज़ किया है-
लुट गए हम तो तेरी मोहब्बत में,
हमे तो अपना बना लिया , महबूब की हसरत ने
एक दिल ही तो था, जिससे अमीर हुआ करते थे
इसे भी चुरा लिया ,महबूब की नज़ाकत ने।
***********
हमे तो अपना बना लिया , महबूब की हसरत ने
एक दिल ही तो था, जिससे अमीर हुआ करते थे
इसे भी चुरा लिया ,महबूब की नज़ाकत ने।
***********
खुशबू अब आने लगी है
कालिया भी खिलने लगी
है
और रुत बदलने लगी है
जबसे दिल में
मोहब्बत जगी है
Mohabbat Bhari Shayari in Hindi | Mohabbat Shayari With Hindi Images
Mohabbat Shayari With Images in Hindi | इतना-सा बस एहसान कर दे
अर्ज़ किया है-
इतना-सा बस एहसान कर दे,
अपना ये दिल मेरे नाम कर दे.
तुझे ज़िन्दगी भर इतनी मोहब्बत दूंगा,
कभी कोई कमी नहीं खलने दूंगा।
**********
अपना ये दिल मेरे नाम कर दे.
तुझे ज़िन्दगी भर इतनी मोहब्बत दूंगा,
कभी कोई कमी नहीं खलने दूंगा।
**********
भुलाए से भी भुलाई
नहीं जाती
तुम्हारी बाते
तुम्हारी यादो में
ही गुज़र रही है
मेरे दिन और मेरी
राते
Best Hindi Mohabbat Shayari in Hindi | Ishq Mohabbat Shayari
Mohabbat Shayari SMS in Hindi | कभी सोचा ना था मुझे भी मोहब्बत होगी
अर्ज़ किया है-
कभी सोचा ना था मुझे भी मोहब्बत होगी,
मेरे दिल को किसी अजनबी की चाहत होगी।
और उस अजनबी शख्स के दिल को छूने में ,
मेरे अंदर उठते जज़्बातो की इतनी मेहनत होगी।
*********
मेरे दिल को किसी अजनबी की चाहत होगी।
और उस अजनबी शख्स के दिल को छूने में ,
मेरे अंदर उठते जज़्बातो की इतनी मेहनत होगी।
*********
मेरे दर्पण पर भी
उनका जादू चल गया है
तभी तो हमारी बजाय
उनका चेहरा दिखता है
Mohabbat Shayari With pictures in Hindi
Mohabbat Shayari in Hindi Font | मेरी मोहब्बत हो तुम
अर्ज़ किया है-
मेरी मोहब्बत हो तुम,
मेरी इबादत हो तुम।
मेरी चाहत हो तुम,
मेरी हसरत हो तुम।
***********
मेरी इबादत हो तुम।
मेरी चाहत हो तुम,
मेरी हसरत हो तुम।
***********
जितना दुनिया हमे
सताएगी
मोहब्बत उतनी ही बढती जाएगी
Mohabbat Baya Karne Wali Shayari in Hindi
Mohabbat Shayari in Hindi | मोहब्बत ने बहुत सितम ढाये
अर्ज़ किया है-
मोहब्बत ने बहुत सितम ढाये,
हम तो खुद से हो गए पराये।
ज़माना हो गया तुमसे दिल लगाए,
पर तुमने ना कभी रिश्ते निभाए।
************
हम तो खुद से हो गए पराये।
ज़माना हो गया तुमसे दिल लगाए,
पर तुमने ना कभी रिश्ते निभाए।
************
हमारी चाहत का खजाना
जितना हम खर्च
करेंगे
उतना ही मेरे महबूब
बढेगा
Mohabbat Ki Shayari in Hindi | Mohabbat Shayari 2 lines
Mohabbat Shayari in Hindi | शादी की शहनाइया बजेगी
अर्ज़ किया है-
शादी की शहनाइया बजेगी,
रातें दुल्हन-सी सजेगी।
जब मोहब्बत को हमारी,
महकती मंज़िले मिलेगी।
**********
रातें दुल्हन-सी सजेगी।
जब मोहब्बत को हमारी,
महकती मंज़िले मिलेगी।
**********
साँसों की सरगम
यही
गुनगुनाती है
कि ये तुम्हारी
साँसों में
मिलना चाहती है
Mohabbat Shayari in Hindi With images
Mohabbat Shayari in Hindi Images Download
अर्ज़ किया है-
उड़ने का सा मेरा मन करता है,
कितना भी देखूँ तुझे, पर मन ना भरता है
दिल को है तुमसे मोहब्बत इतनी कि ,
ये बार-बार I Love You कहता है।
कितना भी देखूँ तुझे, पर मन ना भरता है
दिल को है तुमसे मोहब्बत इतनी कि ,
ये बार-बार I Love You कहता है।