Galatfehmi Shayari in Hindi | ग़लतफहमी थी मुझे कि तुमने कभी चाहा था | गलतफहमी शायरी
शीशा और रिश्ता
दोनों,
नाज़ुक होते
है,
शीशा गलती
से टूट जाता है,
और रिश्ता
ग़लतफ़हमियो से…
गलतफहमी में
जिंदगी गुजार दी,
कभी हम नहीं
समझे,
कभी तुम नहीं
समझे…
****
उन्हें तो
बहाना चाहिए था,
हमसे दूर
जाने का,
इसलिए जान-बूझकर
वो हमारे,
बीच ग़लतफहमी
ले आये…
Galatfehmi Shayari 2 Lines | सीख लो ग़लतफहमियों को | गलतफहमी पर शेर
नज़रअंदाज करना.
अगर चाहते हो अपनी ज़िन्दगी को,
खुशियों से भरना.
***********
रिश्ता कोई
भी हो
अगर भरोसा
नही होगा
तो मजबूत
भी नही होगा
गलतफहमी जब
तक जाती है
अपने भी तब
तक जा चुके होते है
गुरूर किस
बात का साहब
आज मिट्टी
के ऊपर
कल मिट्टी
के नीचे
Galatfehmi Shayari | जो भी है ग़लतफहमी मिटा दे | गलतफहमी दूर करने वाली शायरी
देनी हो अगर कोई सज़ा तो सज़ा दे.
मगर नाराज़ होकर तुझे यू ना जाने दूंगा,
सारे शिकवो को दूर कर अपना बना लूँगा .
***************
तुम कभी गलतफहमी
में रहते हो
कभी उलझन
में रहते हो ,
इतनी जगह
दी है तुमको
तुम दिल में
क्यों नहीं रहते हो…!!
*****
ज़रा सी गलतफहमी पर ना छोड़ो
किसी अपने का दामन
क्यूंकि ज़िन्दगी बीत जाती है
किसी को अपना बनाने में
*****
समझने से
पहले दोस्त न बनाएं
और गलतफहमी
के बाद दोस्ती न तोड़ें।
Galatfehmi Par Shayari | तुम्हे लगता है कोई ग़लतफहमी हो गयी | प्यार में गलतफहमी
तभी तुम्हारे दिल में,
मेरे लिए नाराज़गी हो गयी..!
*********************
अगर रिश्तो
को ज़िंदा रखना है
तो गलतफहमियो
को मारना सीखे
पहले तुझे बनाया बना कर मिटा दिया
जितने भी फ़ैसले किए सारे ग़लत किए
गलती तो हो
गयी है,
अब क्या मार
डालोगे?
माफ़ भी कर
दो ऐ सनम,
ये गलफहमी
कब तक पालोगे?
Galatfehmi Hindi Shayari 2 Lines | Galatfehmi Shayari in Hindi | galat fehmi shayari in hindi
2 Lines Galatfehmi Shayari | ग़लतफहमी है तुम्हे कि हम बुरे है | galat fehmi dur karne wali shayari
कि हम बुरे है,
हम तो बस तेरे बिना
आधे-अधूरे है.
****************
गलतफहमी रखना
गलती करने से ज़्यादा खतरनाक होता है.
*****
अगर लगता
है तुम्हे गलत हु मैं
तो सही हो
तुम थोड़ा अलग हु मैं
***
सच जानने
से बेहतर
कभी कभी गलतफहमी
में जीना होता है
Galatfehmi Shayari 2 Lines | ग़लतफहमियों को उखाड़ देना सही है | galatfahmi ki shayari
गलतफहमियों
ने कर दी दोनो में दूरिया
वरना फ़ितरत
का बुरा तू भी नही मैं भी नही
गलतफहमी की
गुंजाइश नही सच्ची मोहब्बत में
जहाँ किरदार
हल्का हो कहानी डूब जाती है
गलतफहमी का
जहर इतना भयानक होता है
कि पल भर
में सारे रिश्ते ख़ाक कर देता है।
Galatfehmi Shayari | दिलों में एक बार ग़लतफहमी हो जाये | galat fehmi par shayari
ग़लतफहमी हो जाये,
तो आपसी मनों में प्यार
एकदम खो जाये.
********************
मुझे भूल
चुके हो यह गलतफहमी है
जिस दिन मिलोगे
दूर हो जाएगी
****
डर एक गलतफहमी
है
इसे वक्त
रहते सुलझा लेनी चाहिए
वरना जिंदगी
उलझ जाती है
*****
सिर्फ हम
ही है उसके दिल में
ले डूबी ये
गलतफहमी हमको
Galatfehmi Shayari With Hindi Images | इतना है प्यार तेरे-मेरे दरमियाँ | galatfehmi shayari hindi
कि गलती से भी नहीं आ सकती
गलतफ़हमिया.
*************
गलतफहमियों
में खो गया वो रिश्ता,
वरना वादे
तो अगले जन्म के भी थे
******
गलतफहमी बहुत
थी की अपने बहुत हैं
आज मुड़ के
देखा तो साया ही हमसफ़र निकला
*****
हर गलतफहमी
का कारण यह है कि
हम लोगों
को वैसे ही देखते हैं जैसे हम हैं
लेकिन वैसे
नहीं जैसे वो हैं
Galatfehmi Shayari | जहा होती विश्वास की कमी | गलतफहमी की शायरी
वहां है पनपती ग़लतफहमी .
*************
Galatfehmi Shayari | क्यू तेरे-मेरे दर्मिया
आने लगी ग़लतफहमिया.
क्या ये हमारे प्यार की कमी है,
जो दिलों में प्यार नहीं ग़लतफहमी है .
***********
Galatfehmi Ki Shayari | जहां होता है सच्चा प्यार
वहां ग़लतफहमिया ना कर पाए वार.
Galatfehmi Shayari Image | आपस में विश्वास रखो इतना तगड़ा
कि ग़लतफहमिया ना करा पाए झगडा .
Latest Galatfehmi Shayari | गलती से भी ग़लतफहमिया
आने ना दूंगा.
तुझे अपने आप से दूर,
कभी जाने ना दूंगा.
Amazing Galatfehmi Hindi Shayari | Galatfehmi Shayari in Hindi.