Have a look on Mehnat Shayari video
Mehnat Shayari in Hindi | रखो भरोसा अपनी मेहनत पर | मेहनत पर शायरी
ना की अपनी किस्मत पर.
सपनो की तैयारी पूरी रखो,
फिर सफलता का स्वाद चखो.
***********
बनाने में,
पर जब बनता है तो राजा भी
आप ही होते
हो
*****
इज़्ज़त,
मोहब्बत, तारीफ़ और दुआ
माँगी नहीं
जाती, कमाई जाती है।।
*******
दुनिया की
हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,
एक कामयाबी
ही है जो ठोकर लगने से मिलती है
Mehnat Shayari in Hindi | Mehnat Par Shayari | मेहनत पर शायरी
Mehnat Shayari in Hindi 2 Lines | मेहनत से हर मुश्किल पार हो जाती है | मेहनत शायरी इन हिंदी
मेहनत से दौलत अपार हो जाती है.
मेहनत से मिल जाता है बहुत कुछ,
मेहनत से पूरी हर दरकार हो जाती है .
**************
Mehnat Shayari | मेहनत के बिना कुछ नहीं मिलता | mehnat par shayari
सपनों का फूल यू ही नहीं खिलता.
जब तक मेहनत के दीये नहीं जलते,
तब तक मुश्किलों का अँधेरा नहीं मिटता.
***************
दुनिया में
कोई काम असंभव नहीं,
बस हौसला
और मेहनत की जरुरत है ।
****
सपना पूरा
करना हैं
तो तपना पड़ेगा
हर दिन हर
रात
खुद से लड़ना
पड़ेगा
****
सफल होना
मुश्किल नहीं
मुश्किल तो
डटे रहना हैं
2 Lines Mehnat Shayari | गहरी नींद यू ही नहीं आती | mehanat status hindi
Mehnat Rang Laegi Shayari | जो मेहनत से जी चुराता | शायरी मेहनत पर
वो सफलता नहीं देख पाता.
मेहनत से ही पूरा होता हर सपना,
जब पड़ता है जी-जान से तपना.
*************
आज जी जान
लगा दो
ताकि कल ये
न सोचना पड़े
की मैंने
पूरी कोशिश नहीं की
तेरे हौसलों
के वार से
रुकावट कि
दीवार जरूर गिरेगी
देख लेना एक दिन
तुम्हे सफलता
जरूर मिलेगी
*****
कुछ पाने
की कोशिश में
कदम लड़खड़ाए
तो संभल जाना
लेकिन चाहे
कुछ भी हो
तुम हार मत
मानना
Mehnat Shayari in Hindi | Safalta Par Shayari | मेहनत शायरी 2 लाइन
Latest Mehnat Shayari | मेहनत का कोई काम करो | मेहनत की शायरी
तो थोडा सब्र भी करो .
मेहनत का फल ज़रूर है मिलता,
मगर थोड़ी देर से है मिलता .
***********
खुल जाएंगे
सभी रास्ते
रुकावटों
से लड़ तो सही
सब होगा हासिल
तू जिद्द
पर अड़ तो सही
*****
सफलता की
राहों पर
जब-जब धैर्य
टूटा है
समझलो तभी
सफलता से
आपका दामन
छूटा है
****
दिग्गजों
का बस इतना ही कहना है
अगर सफलता
पाना है, तो चलते रहना है
Mehnat Shayari With Hindi Images | मेहनत करने के 2 फायदे होते है | mehnat shayari in hindi 2 line
एक तो नींद अच्छी आती है,
दूसरा सपने पूरे होते है ...!!
******************
अपनी मेहनत
से अमीर बनो
जमीर बेच
कर नहीं
******
दिन को छोड़
दे राही, हाथ मिला ले यहां रातों से,
मेहनत करता
रह क्योंकि मंज़िल मिलती नहीं बातों से।
****
अगर तुम तैयार
हो
मेहनत का
पसीना बहाने के लिए
फिर मंज़िल
खुद ही मेहनत करेगी
तुम्हे पाने
के लिए
Mehnat Shayari in Hindi | Mehnat Par Shayari | shayari on mehnat
Best Mehnat Shayari | मेहनत का फल जब संतुष्टि देता | shayari on mehnat in hindi
डरकर वही
मंज़िल से वापिस लौट आते है
जो लोग वहां
खुद को दिखाने के लिये जाते है
****
थक कर बैठा
हूँ हार कर नहीं
सिर्फ बाज़ी
हाथ से निकली है
ज़िन्दगी
नहीं
*****
मेहनत का
फल और समस्या का हल
देर से ही
सही पर मिलता ज़रूर है
जल को बर्फ
में बदलने में वक़्त लगता है,
सूरज को निकलने
में वक़्त लगता है,
किस्मत को
तो हम बदल नहीं सकते,
लेकिन अपने
हौसलों से किस्मत बदलने में वक़्त लगता है।
****
छोटे
मन से कोई बड़ा नहीं होता,
टूटे मन से
कोई खड़ा नहीं होता ।
****
जो आपकी जिंदगी
में कील बनकर बार-बार चुभे
उसे एक बार
हथौड़ी बन कर ठोक देना चाहिए
Mehnat Shayari 2 Lines | मेहनत को करने से | mehnat hindi shayari
हर काम सफल हो जाते है.
भीड़ से भरी दुनिया में,
नाम अव्वल हो जाते है.
*************
एक बात सीखी
है रंगों से,
अगर निखरना
है…,
तो बिखरना
जरूरी है!
******
विपरीत परिस्थितियों
में कुछ लोग टूट जाते हैं
तो कुछ लोग
रिकॉर्ड तोड़ देते हैं…..!!!!!
*****
मेहनत का
कोई विकल्प नही
मेहनत से
हर चीज़ मिल जाती है
आराम की जो
आदत डाली
बीमारिया
घर बैठे आ जाती है
Mehnat Ke Upar Shayari | कुछ पाने के लिए मेहनत तो करनी पड़ेगी | shayari mehnat ki
मेहनत का दर्द जानता हूँ,
आसमाँ से ज्यादा
ज़मीं की कद्र जानता हूँ।
*****
वो जो शोर
मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर
रह जाते हैं,
वही पाते
हैं जिंदगी में
जो ख़ामोशी
से अपना काम कर जाते हैं।
*****
हौंसला मत
हार,
गिरकर ऐ मुसाफिर!,
अगर दर्द
यहाँ मिला है,
तो दवा भी
यहीं मिलेगी!!
Mehnat Shayari | मेहनत करने से क्या नहीं मिल जाता | mehnati shayari
काटों भरा रास्ता भी,
ढेर सारे फूलों से खिल पाता .
********************
Mehnat Shayari | कोशिश का ये कैसा करिश्मा | मेहनती शायरी
ध्यान केन्द्रित
कर कठिन परिश्रम करना ही
सफलता की
असली चाबी हैं…
*****
कौन कहता
है कि मैं मेहनत नहीं करता
बस मेरी तकदीर
मुझसे रूठी हुई है