Latest
Read more Relationship Shayari, Family Shayari, Life Shayari
Read Soch Shayari
Read more Relationship Shayari, Family Shayari, Life Shayari
Duniya Shayari Images | क्यूँ करते हो इस दुनिया की परवाह
अर्ज़ किया है-
क्यूँ करते हो इस दुनिया की परवाह ,
क्यूँ नहीं जीते होकर के बेपरवाह।
जितना दुनिया को सोचोगे, उतना पछताओगे
ये दुनिया है साहब इसे ना जान पाओगे।
क्यूँ नहीं जीते होकर के बेपरवाह।
जितना दुनिया को सोचोगे, उतना पछताओगे
ये दुनिया है साहब इसे ना जान पाओगे।
*****************
अपना सुकून महफूज़
रखना
इन्हें आदत है
दूसरों के
सुकून को नुक्सान
पहुचाने की
Hindi Duniya Shayari | Duniya Shayari With Images in Hindi
Duniya Shayari Pic in hindi | बहुत चल दिए दुनिया के पीछे-पीछे
अर्ज़ किया है-
बहुत चल दिए दुनिया के पीछे-पीछे,
अब खुद को आगे रखने की बारी है।
दुनिया से दोस्ती तो बहुत कर ली,
अब खुद-से-खुद की यारी है।
अब खुद को आगे रखने की बारी है।
दुनिया से दोस्ती तो बहुत कर ली,
अब खुद-से-खुद की यारी है।
****************
अपनी खुशियों की वजह
अगर दुनिया को
बनाओगे
दुनिया का कुछ नहीं
बिगड़ेगा
तुम्ही बाद में
पछताओगे
Duniya Shayari With Hd images | Duniya Shayari in Hindi
Duniya Shayari in Hindi With Images | दुनिया की आदत खराब है
अर्ज़ किया है-
दुनिया की आदत खराब है,
क्यूँ करते हो इसकी फिक्र।
इसका काम है बस टोकना,
तुम जीयो होके बेफिक्र।
क्यूँ करते हो इसकी फिक्र।
इसका काम है बस टोकना,
तुम जीयो होके बेफिक्र।
****************
हमारे बीच दुनिया ने
आकर
हमारी दुनिया ही
उजाड़ दी
Duniya Ki Parwah Shayari | Duniya Shayari in Hindi
Latest Duniya Shayari Collection | दुनिया की सोचोगे
अर्ज़ किया है-
दुनिया की सोचोगे,
तो कुछ नहीं कर पाओगे।
अपने मन की सुनो,
तभी जीत पाओगे।
तो कुछ नहीं कर पाओगे।
अपने मन की सुनो,
तभी जीत पाओगे।
***************
दुनिया वालो के भी
अजीब शौक है
कभी दिल जोड़ने का
काम
करते है तो कभी
तोड़ने का
Shayari On Duniya | Duniya Shayari in Hindi Font
Matlabi Duniya Shayari | ये दुनिया बड़ी मतलबी है
अर्ज़ किया है-
ये दुनिया बड़ी मतलबी है,
मतलब के लिए रिश्ते है बनाती।
जहाँ मतलब निकला नहीं,
वहां सामने वाले को भूल जाती।
मतलब के लिए रिश्ते है बनाती।
जहाँ मतलब निकला नहीं,
वहां सामने वाले को भूल जाती।
*************
ये दुनिया बिलकुल
वैसी ही है
जैसा आप देखना चाहते
है
चाहे तो कीचड में
कमल देखलो
या देख लो चाँद पे
दाग
Matlabi Log Shayari | Zamana Shayari in Hindi
Tum Meri Duniya Ho Shayari | तुम मेरी दुनिया हो
अर्ज़ किया है-
तुम मेरी दुनिया हो,
इसमें कोई शक मत करना।
ये इंतज़ार की घड़िया है,
इन घड़ियों में कभी मत थकना।
इसमें कोई शक मत करना।
ये इंतज़ार की घड़िया है,
इन घड़ियों में कभी मत थकना।
*********
दुनिया विरोध करे तो
तुम डरो मत
क्यूंकि दुनिया
पत्थर उसी
पेड़ को मारती है
जिसपे फल लगते है .
Zalim Duniya Shayari | दुनिया की बातों से कोई पार नहीं पाता
अर्ज़ किया है-
दुनिया की बातों से कोई पार नहीं पाता ,
दुनिया को तो बस कहना आता।
इन्हे तो बस चाहिए कोई बकरा,
जिसका दे ये सिर चकरा।
***************
दुनिया को तो बस कहना आता।
इन्हे तो बस चाहिए कोई बकरा,
जिसका दे ये सिर चकरा।
***************
सिर्फ उन्हें दुनिया
की
सुननी पड़ती है
जो खुद की सुनते
है
Shayari on Duniya wale | Duniya Shayari in Hindi
Duniya Shayari Hindi | जब मन करे तो बोलती है
अर्ज़ किया है-
जब मन करे तो बोलती है ,
तो कभी शब्दों को तोलती है।
ऐसे ही राजनीति के खेल खेलती है,
ये दुनिया है कभी भी पल्ला झाड़ लेती है।
तो कभी शब्दों को तोलती है।
ऐसे ही राजनीति के खेल खेलती है,
ये दुनिया है कभी भी पल्ला झाड़ लेती है।
******************
मत फिक्र करो इस
ज़माने की
इन्हें तो आदत है
कुछ ना कुछ सुनाने
की
Read Life Shayari
Zalim Duniya pe Shayari | Duniya Shayari in Hindi
Best Duniya Shayari | दुनिया की बातों में ना आओ
अर्ज़ किया है-
दुनिया की बातों में ना आओ ,
उनसे तो अपनी बातें मनवाओ।
दुनिया की परवाह किये बिना,
जो पसंद वो करते जाओ।
उनसे तो अपनी बातें मनवाओ।
दुनिया की परवाह किये बिना,
जो पसंद वो करते जाओ।
*************
दुनिया का दस्तूर है
कभी ज़मीन से उठाकर
पलकों पे बिठाएगी
तो कभी नजरो से
गिराकर
ज़मीन पे ले आएगी
Duniya Ki Shayari | Duniya Shayari in Hindi
2 Lines Duniya Shayari | दुनिया का दस्तूर ही कुछ ऐसा है
अर्ज़ किया है-
दुनिया का दस्तूर ही
कुछ ऐसा है ,
वही खिची चली जाती
जहां पैसा है।
****************
कुछ ऐसा है ,
वही खिची चली जाती
जहां पैसा है।
****************
जो दुनिया के पीछे
चलते है
उन्हें मालुम ही
नहीं कि वो
अपने पीछे दुनिया को
चलाने का हुनर रखते
है
2 Lines Duniya Shayari | 2 Lines Duniya Shayari in Hindi
Duniya Shayari | दुनिया की बातों को तवज़्ज़ो नहीं देना
अर्ज़ किया है-
दुनिया की बातों को तवज़्ज़ो नहीं देना ,
उन्हें ही नहीं पता उन्हें क्या कहना।
ये दुनिया अपनी चित और पट पर चलती,
इनको आदत है निकालने की गलती।
उन्हें ही नहीं पता उन्हें क्या कहना।
ये दुनिया अपनी चित और पट पर चलती,
इनको आदत है निकालने की गलती।
******************
दुनिया सिर्फ कहती
है
ज़रूरी नहीं कि सही
कहती हो.
Read Relationship Shayari
Duniya Shayari in 2 Linse | Duniya Shayari in Hindi
Duniya Shayari | दुनिया का क्या है आज कुछ कहेगी
अर्ज़ किया है-
दुनिया का क्या है आज कुछ कहेगी,
कल चुप हो जाएगी।
तुम अपने मन की सुनो,
नहीं तो तुम्हारी शामत आएगी।
कल चुप हो जाएगी।
तुम अपने मन की सुनो,
नहीं तो तुम्हारी शामत आएगी।