Previous Sucess Shayari
Read Motivational Shayari, Mehnat Shayari, Happy Shayari
************
***********
*************
Read Motivational Shayari, Mehnat Shayari, Happy Shayari
Sucess Shayari in Hindi | स्वाभाव है दुनिया का
नाखुश रहने
से
ज़िन्दगी आसान तो नहीं हो जाती
पर हां खुश
रहने से
हिम्मत बहुत आती है
श ! रोते
क्यू हो
ज़िन्दगी के
हसीं लम्हो को
खोते क्यू
हो
कुछ नया हमेशा करते रहिये
ताकि ज़िन्दगी बोरिंग और लम्बी ना लगे
हार भी मुझको नहीं हरा सकती
अगर मेरा जीतने का
हौसला बुलंद है
Sucess Shayari Pictures in Hindi | Sucess Shayari in Hindi
Sucess Shayari Images in Hindi | हार के बिना
दिल से लगाया
था उन्होंने
लोगों की
बातों को
तभी तो ज़िन्दगी
को गले
नहीं लगा
पाए
*********
मेरी मुस्कराहट को देखकर
गम आपस में बात करते है
कि क्या हम अपना काम
ठीक से नहीं कर रहे
********
तकलीफों की
मेरी ज़िन्दगी में
जब हद हुई
तब समझ में
आया कि -
ये हिम्मत
कहां काम आती है
**********
गलत लोग ज़िन्दगी
में आते ज़रूर है
मगर सही चीज़
वही सिखाते है
Sucess Shayari Photos | Sucess Shayari in Hindi
Read Funny Shayari, Sath Shayari, Dosti Shayari
Sucess Shayari Images in Hindi | हार का आना सिर्फ
हर किसी इंसान में हुनर नहीं होता
मगर किसी काम को
बार-बार करके वो काम
उस इंसान का हुनर बन जाता है
*******
अपने आप की किसी से
तुलना ये दिखाती है
कि आप अपनी ही नज़रों में
काबिल नहीं है
************
आप फिर भी उनसे आगे है
जिन्होंने मंज़िल की तरफ
अभी चलना शुरू ही नहीं किया
***********
चुनौतियां हमें हराने के लिए नहीं
बल्कि मज़बूत बनाने के लिए आती है
2 Lines Sucess Shayari | Sucess Shayari in Hindi
Sucess Shayari | अपने मन पर नियंत्रण
अपने दुखों का गुणगान
हमारें सुखो की आवाज़ को
दबा देता है
***********
कभी-कभी हम मंज़िल के
उन्ही रास्तों पे चलते-चलते थक जाते है
तब थोड़ी देर रुक जाना सही है
बजाय हमेशा रुक जाने से
*************
अगर ज़िन्दगी की रेस को जीतना है
तो वक़्त पर दौड़ना
शुरू करना होगा
***********
खुद पर विश्वास बनाने का
सबसे बढ़िया तरीका है
उन चीज़ो को याद करे
जो आपने अब तक हासिल की है
Sucess Shayari For Students in Hindi | Sucess Shayari in Hindi
Sucess Shayari Images in Hindi | ये दुनिया आपको
कामना चाँद की करो
चाँद तक ना सही
तारो तक तो पहुंच ही जाओगे
**************
कहने वाले कहते रह जाते है
और कुछ करने वाले बिना
कहे ही कर जाते है
Read Motivational Shayari
************
कोई आपकी उपलब्धि देख
खुश ना भी हो तो कोई नहीं
क्यूंकि उपलब्धि आपकी है
तो ख़ुशी भी आपकी महत्वपूर्ण है
**********
जो समय के साथ नहीं चलता
वो समय निकलने के बाद
पछताता रह जाता है
Sucess Shayari Photos | Sucess Shayari in Hindi
Sucess Shayari Hindi images | गलतियां करना तो
अच्छे काम करते रहिये
ताकि अच्छाई
इस दुनिया में ज़िंदा रहे
***********
जिनके चेहरे पे हंसी होती है
वो वाकई हसीं होते है
*********
अच्छाइयों का Addition
और बुराइयों का Deletion करते रहिये
देखना कैसे आपको
मन की शान्ति Multiply होकर मिलेगी
************
हम अपने Past को Undo
तो नहीं कर सकते
मगर Present में इतना Busy हो जाए कि
Past अपने आप Undone हो जाएगा
Sucess Shayari Pics | Sucess Shayari in Hindi
Sucess Shayari With images | फूलों में से निकल कर
ज़िन्दगी में
इतना तेजी से दोड़ो कि
दुःख आपके
पैर ही ना पकड़ पाए
***********
सपनो का हाथ
अगर थामते हो
तो उम्मीद का दामन क्यूँ छोड़ते हो
*********
खुशनसीब हो
ना
तभी दुखी
हो
जिनके पास
कुछ नहीं
अक्सर उन्हें
मैंने हँसते देखा है
***********
बहुत कुछ
खोया ज़िन्दगी में मैंने
तब जाकर मुझे
थोड़ा बहुत मिला
Sucess Pe Shayari | Inspirational Shayari On Life and Sucess
Sucess Pe Shayari | Inspirational Shayari On Life and Sucess
Safalta Pe Shayari | कदम जब लड़खड़ाते है
बंज़र ज़मीन
भी तब
उपजाऊ बन जाएगी
कोशिशे जब
तेरी रंग लाएगी
***********
क्यूं नहीं
समझते करने से ही होता है
बिना करे
तो यहाँ
कुछ नहीं
होता है
*********
सपनो से समय
का दीमक हटाना है
तो छिड़किये
जनाब थोड़ी-सी उम्मीद
**********
बेफिक्र रहा
मैं दुनिया की बातों से
क्यूंकि मुझे
सिर्फ अपनी फिक्र थी
Kamyabi Ki Shayari | Sucess Shayari in Hindi
Best Hindi Shayari On Sucess | सफलता एक दिन में
मन से जो
इंसान खुश है
समझ लेना
उसके पास सब कुछ है
*********
मत लिप्टो
लोगों की बातों में
क्यूंकि वक़्त
बदलते ही ये
अपनी ही बात
बदल लिया करते है
**********
दूसरों के
दिल पे छाप छोड़ने के लिए
खुद के दिल
पे गहरे ज़ख्म लेने पड़ते है
*********
ज़िन्दगी की
मार
कभी नहीं
जाती बेकार
Sucess Shayari in hindi 2 Lines | Sucess Shayari in Hindi
Sucess Shayari for Students | जूनून जिनके सिर
बहुत सारी
तकलीफों से गुज़रा हु
तभी तो मैं
एकदम उजला हु
*********
दुनिया की
आदत है सताना
और मेरी आदत
है
दुनिया की
बातों को भूल जाना
***********
ज़िन्दगी में
अँधेरा बहुत है
मगर किसने
कहा कि
उजाले की
कमी है
Sucess Shayari | Sucess Shayari in Hindi