Previous Beautiful Shayari
Latest
Read Best Shayari, Heart Touching Shayari, Hindi Shayari
Beautiful Shayari On Life | Beautiful Shayari in Hindi
Latest
Read Best Shayari, Heart Touching Shayari, Hindi Shayari
Beautiful Shayari for Gf | उड़ने के लिए
उड़ने के लिए छोड़ दिया है हमने उन्हें
ये सोचकर कि जब कभी फडफ़ड़ाएंगे
तो हमारे पास ही आएगे
********
तुम अच्छे थे इसलिए मोहब्बत हो गयी
वरना सूरत से अच्छों की तो कमी नहीं
Beautiful Shayari For GF | इश्क़ ज़बरदस्ती नहीं
इश्क़ ज़बरदस्ती नहीं
ज़बरदस्त होता है
********
वो हमें हमारी गलियों में
ढूंढा करते थे
और हम अपने घर से
उन्हें चुप कर देखा करते थे
Beautiful Love Shayari in Hindi Collection | Beautiful Shayari in Hindi
Beautiful Shayari On Life | तुम्हें तकलीफ है
तुम्हें तकलीफ है साथ जीने से ,
साथ मरने में तो कोई हर्ज़ नहीं है
*************
कभी-कभी यकीन नहीं होता खुद पर
कि क्या हम वही है
जो ये कहा करते थे
कि मोहब्बत कुछ नहीं होती
Beautiful Shayari Collection | उन्हें लगता होगा
उन्हें लगता होगा कि बेवफा है हम
पर उन्हें क्या पता कि छोड़ के उन्हें
खुद से ही खफा है हम
*******
शिकायतों का दौर जब चल पड़ता है
तो उनके कहर से कोई नहीं बचता है
Meaningful Beautiful Shayari Download | मुँह तुम्हारा है तो
मुँह तुम्हारा है तो
शब्द भी तो तुम्हारे होने चाहिए
******
जहां सही-गलत का फर्क पता होता है
वहां डर घर से बेघर होता है
2 Lines Beautiful Shayari On Life | Beautiful Shayari in Hindi
Beautiful Shayari 2 Lines Collection | मुश्किलें आपको सही राह
मुश्किलें आपको सही राह पे
लाके करेगी क्या
अगर आप चलने का
इरादा ही ना करो
********
तुम हमें डाट लेना
हम तुम्हे डाट लेंगे
बस ऐसे ही हम खुद के
ज़ज़्बातों को बांट लेंगे
Beautiful Shayari Images Collection | ज़ज़्बात ख़तरनाक है
ज़ज़्बात ख़तरनाक है
ज़रा संभाल के रहना
चुरा लेंगे आपको आपही से
*******
अगर नहीं चाहते
तेज उड़ान में गिरना
तो मेरे दोस्त ज़रा
अहंकार से बचना
Beautiful Shayari With Hindi Images | सफर में जब तक
सफर में जब तक चप्पल ना
टूटे मज़ा नहीं आता
******
होंसलो के पर से उड़ते है हम
पर काटने वाली कैंची कहां से लाओगे
चाहे हो हम सातवें आसमान पे
हमें kabhi नहीं गिरा पाओगे
Read Famous Shayari, Family Shayari, Hindi Shayari
Beautiful Shayari With Hindi Images | क्या ख्याल रख
क्या ख्याल रख रहे हो
उस दिल का
जो बरसों से आपके पास है
*******
अनजान थी इश्क़ के बारे में
पर जब मिली उनसे
तो सब कुछ जान गयी
Beautiful Shayari Images Collection | जब दिल ने धड़कना
जब दिल ने धड़कना नहीं छोड़ा
तो मैं रास्तो पे चलना क्यू छोड़ दू
Beautiful Shayari On Life | Beautiful Shayari in Hindi
Beautiful Shayari With Hindi Images | ना जाने उन्हें देख
ना जाने उन्हें देख क्यू मुझे
हया आ जाती है
बस यही अदा मेरी
दास्तां-ऐ-दिल बयां कर जाती है