Previous Dil Shayari and Latest Dil Shayari
Read Mohabbat Shayari, Love Shayari, Life Shayari
Read Mohabbat Shayari, Love Shayari, Life Shayari
Dil Shayari in Hindi | एक दिन वो पूछ बैठे
एक दिन वो पूछ बैठे
सुन रहे हो ना मुझे
अब उन्हें कौन समझाए कि
उनको सुने बिना तो दिन पूरा नहीं होता
*********
अपनों के सामने जितना हारोगे
उतना खुद की नज़रों में जीतोगे
*********
आज समझ आया कि ज़िन्दगी
मुझे छोटी क्यू लग रही है
क्यूंकि खुदके लिए तो मैं
कभी जीयी ही नहीं
Dil Love Shayari in Hindi | Dil KI SHAYARI
Dil Se Shayari in Hindi | लोग कहते है कि
लोग कहते है कि छोटी बातों पे
खुश रहना सीखो
और मैं कहती हु कि बड़े
दुखों को भूलना सीखो
********
क्या ख़ाक ज़िन्दगी जी है आपने
जब खुद से खुश रहना ही
नहीं सीखा आपने
*******
ख़ुशी तो हर पल में है
फिर ना जाने क्यू लोग
ख़ुशी के पलों का इंतज़ार करते है
Dil Shayari in Hindi | Dil KI SHAYARI in Hindi
Dil Se Shayari in Hindi | महफ़िल में सब अपने
महफ़िल में सब अपने
गम सुना रहे थे
एक बस हम ही थे
जो दिल पे चोट खाकर भी खामोश थे
**********
अगर सावले रंग का कुसूर होता
तो दूध से ज़्यादा कोई चाय
का शौक़ीन नहीं होता
*********
एक ना एक दिन तो
तूने मेरा ही हो जाना है
तो फिर क्यू बेवजह
अपने दिल को तड़पाना है
Dil Chhune Wali Shayari in Hindi | मत सोच ऐ-इंसान कि तेरे
मत सोच ऐ-इंसान कि तेरे
बिना किसी का मन नहीं लगेगा
आदतें सब कुछ सीखा दिया करती है
*******
रिश्ता तो तेरा-मेरा कब का जुड़ चुका है
बस एक गठबंधन है जो की रहता है
*********
जब मैंने ज़िन्दगी की कश्ती को
यू ही छोड़ दिया
तो खुद-ब-खुद लहरों के सहारे
वो सही किनारे पहुंच गयी
Dil Se Shayari in Hindi | Dil KI Baat SHAYARI
Dil Se Shayari in Hindi | जो अपनी ज़िन्दगी की
जो अपनी ज़िन्दगी की क़द्र करता है
वो हर वक़्त हँसता-मुस्कुराता है
**********
जब-जब मैंने अपने दर्द को बांटना चाहा
तो लोगो ने तुम्हे क्या दर्द है ये कहकर
मेरे जज़्बातों का मज़ाक उड़ाया
***********
उस एक चेहरे से मुलाक़ात ने
हर चेहरे से रूबरू करा दिया
Dil Love Shayari in Hindi | New Dil KI SHAYARI
Best Dil Shayari in Hindi | क्यू किसी शख्स की याद में
क्यू किसी शख्स की याद में
बेकार गुज़ार रहे है ज़िन्दगी
क्यू ना कोई सपना देखो
और आबाद करो अपनी ज़िन्दगी
*******
बहुत संजो कर रखी है
मैंने कुछ बातें
जब मिलोगे तो सांझा करेंगे
********
मेहमानों का आना
बंद हो गया है घरों में
मगर कुछ परिंदे
अभी भी दस्तक दे देते है
Dil Shayari Hindi me | Dil KI SHAYARI
Latest Dil Shayari in Hindi | परिवर्तन खुद में
परिवर्तन खुद में बस इतना रखो
कि सामने वाला तुम्हे पहचान तो ले
*********
कोशिश तो बहुत की उनकी यादें भुलाने की
पर यादें तो मिटी नहीं
मेरी नौबत ही आ गयी मर जाने की
*************
वो गैर ही थे मगर अपनों
के लिबाज़ में आ गए थे
ताकि आसानी से हमें लूट सके
Dil Shayari Images in Hindi | Dil KI SHAYARI
Beautiful Dil Shayari in Hindi | किस हक़ से तुम
किस हक़ से तुम मुझे
बेवफा कहते हो
तुम्हारा हाथ छोड़ा ज़रूर था
मगर किसी और का थामा तो नहीं
********
बिना धड़कन के कैसे जीया जाए
ये हुनर सीखा देती है मोहब्बतें
**********
वो शिकारी बने और मैं शिकार
इश्क़ की बिमारी थी
दिल हुआ बीमार
Dil Se Nikli Shayari in Hindi | Dil KI SHAYARI
Toote Dil Ki Shayari in Hindi | तीर लगने का दर्द ना हुआ होता
तीर लगने का दर्द ना हुआ होता
अगर कमान अपनों के हाथों में ना होती
********
जो प्यार उन्होंने हमें सिखाया
ना जाने क्यू किसी और से करना पड़ रहा है
Dil Shayari in Hindi | Dil SHAYARI 2 Lines