Previous 2 Line Shayari and Latest 2 Line Shayari
Read Attitude Shayari, Aansu Shayari, Bewafa Shayari
********
Read Attitude Shayari, Aansu Shayari, Bewafa Shayari
मौसम बहार
का नहीं
प्यार का
है
तभी तो बेताहाशा
सुहाना है
मुनाफे की
सोची ना थी
तभी तो प्यार
के बदले नफरत
कभी चुभी
ना थी
2 Lines Shayari | 2 Lines Sad Shayari
Read Best Shayari, Beautiful Shayari, Dhoka Shayari
2 Line Shayari on Love in Hindi | खोल दिए है
खोने का डर भी तो उसका है
जिसे अभी
तक पाया ही नहीं
******
रो पड़े हम
ये सुनकर
कि सिलसिला
मोहब्बत का अब
चल नहीं पाएगा
v2
2 Lines Shayari On Zindagi | 2 Lines Shayari With Hd Images
2 Line Shayari On Love in Hindi | चले जाए हम कही भी
गलती की अपना
दिल
उनके हाथ में देकर
खिलौना समझ
खूब खेला उन्होंने
v3
*******
कोई आपके
कभी इतना करीब ना आये
कि उसके दूर
जाने के बाद
आप खुद के
करीब ना आ पाओ
2 Lines Sad Shayari on Love | इतने तो दर्मिया
ये तो ज़िन्दगी
है ,
यहां रोज़
किस्सा होगा
आप खुश रहे
मन से
ज़्यादा अच्छा
होगा
*******
हसरतों का
दौर
जैसे ही शुरू हुआ
मेरी ज़िन्दगी
में
हसीं का दौर
ना जाने कहा खत्म हो गया
2 Lines Shayari in Hindi | अगर कोशिश ही
ज़िन्दगी को
मैंने तब करीब से देखा
जब भूखे गरीब
को हसते हुए देखा
*******
ज़िन्दगी खत्म
हो गयी
मगर दरकारे
अभी भी रहती है
2 Line Shayari On Rishte in Hindi | उम्मीदें फंदा है
दुश्मन भी
हंस कर
मुझसे पुछा करते है
क्या यही
वो अपने है
जिन्हे मैं
अपना कहा करता था
********
रिश्तों की
पकड़ ऐसी भी ना हो
कि उनका दम
ही घुट जाए
और ऐसी भी
ना हो
कि हाथ से छूट ही जाए
2 Lines Sad Shayari | खलल ना पड़े
जज़्बात महफूज़ रहेंगे
तो मोहब्बत
महफ़ूज़ नहीं रह पाएगी
***********
महलों का
राजा
कोई भी हो सकता है
मगर मन का
राजा
कोई कोई ही होता है
2 Lines Sad Shayari With Hindi Images | आंसू भी दुनिया की तरह
खुश भी नहीं
हु
आपके दूर जाने से
और दुखी होने
को
जी नहीं चाहता
***********
बहुत आज़माया
मैंने
खुदको उनके बिना
मगर अब दिल
धड़कने से
मना करता है
2 Lines Hindi Shayari | 2 Line Sad Shayari
2 Line Shayari With Hd Images | चेहरे पे हंसी
प्यार तो
बस होता है
क्यू होता
है कैसे होता है
ये कहा पता
होता है
*******
बड़ा वो जिसे
धन की फिक्र
छोटा ना करदे
2 Lines Hindi Shayari | 2 Line Sad Shayari For Fb
2 Lines Shayari With Images | खुशियों के खरीदार
जितना मन आज़ाद होगा
उतना दिल
आबाद होगा
*********
पीलो इन नराज़गियों
के घुटों को
ताकि चाहत
के बोल बाहर आ सके
2 Line Shayari | 2 Line Sad Shayari