Latest 2 Line Shayari
Read Attitude Shayari, Aanshu Shayari, Bewafa Shayari
2 Lines Shayari | 2 Lines Sad Shayari
अर्ज़ किया है-
2 Lines Hindi Shayari | 2 Line Sad Shayari
Read Attitude Shayari, Aanshu Shayari, Bewafa Shayari
तुम्हे टूट कर
चाहते-चाहते
हम खुद से ही टूट
गए
**********
**********
कुछ रिश्ते सिर्फ
नाम के होते है
और कुछ रिश्तो का
नाम नहीं होता
2 Lines Shayari | 2 Lines Sad Shayari
Read Best Shayari, Beautiful Shayari, Dhoka Shayari
************
दिल के दरवाज़े बंद थे
2 Line Shayari On Zindagi in Hindi | पग-पग पे यहाँ
2 Line Shayari on Zindagi in Hindi | Kuch banne ke liye
कुछ बनने के लिए
बहुत कुछ करना पड़ता
है.
आखिर कही पहुचने के
लिए
कही से निकलना पड़ता
है
************
आज कल मेहमानों के
आने से पहले
उनके जाने का
इन्तजार होता है
Read Dukh Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari, Yaad Shayari
2 Lines Shayari On Zindagi | 2 Lines Shayari With Hd Images
2 Lines Shayari On Zindagi | 2 Lines Shayari With Hd Images
2 Line Shayari On Love in Hindi | खिलौना समझ कर
खिलौना समझ कर तोड़
गए हमे,
कभी अपना वफ़ा का
गौंद लेकर
हमे जोड़ने भी आओ .
*******
आज माँ-बाप कि बातें
हम्हे चुभती है
कल उनके जाने के बाद
उनकी ही सीख हमारे
काम आएगी
2 Lines Sad Shayari on Love | शौक चढा था
शौक चढा था मरने का,
तभी तो तुमसे दिल
लगा बैठे
************
सिर्फ खुद की सुनना
भी
एक साहस का काम है
2 Lines Shayari On Dil in Hindi | दिल के दरवाज़े बंद थे
दिल के दरवाज़े बंद थे
उन्होंने दस्तक ही
इतने प्यार से दी-
कि मजबूरन दरवाज़े खोलने
पड़े.
*********
हिचकियों में वफ़ा
ढून्ढ रहा था
कमबख्त गुम हो गयी
2 घूंट पानी से
2 Line Shayari On Zindagi in Hindi | पग-पग पे यहाँ 
पग-पग पे यहाँ
दुनिया रुलाती है,
इसलिए हम तो अब-
फूंक-फूंक कर कदम
रखते है.
************
************
ज़िन्दगी एक खेल है
तो
आपको भी खिलाड़ी बनना
पड़ेगा
2 Lines Sad Shayari On Mohabbat | शायद हमे देखकर
इतने रोये है हम
उसके इश्क में,
मेरी आँखे भी कहती
है कि-
इतना तो तूने हमसे
पहले कभी काम ना
लिया
************
************
सपना 1 देखो
ना की अनेक
राह भी एक चुनो
ना की अनेक
2 Lines Sad Shayari With Hindi Images | ज़िन्दगी से है बस इतनी-सी गुज़ारिश
अर्ज़ किया है-
ज़िन्दगी से है बस इतनी-सी गुज़ारिश,
तू भीग जाये जिसमे -
" इतनी बरसा दे प्यार की बारिश "
**********
तू भीग जाये जिसमे -
" इतनी बरसा दे प्यार की बारिश "
**********
बचपन में जिस्म पे लगी चोट का
इलाज़ मिल
जाता था
पर अब दिल पे लगी
चोट देखकर तो
वैध भी हाथ खड़ा कर
देते है
2 Line Shayari | हम दूर गए तुमसे ये सोचकर
अर्ज़ किया है-
हम दूर गए तुमसे ये सोचकर,
कि वफ़ा-ए मोहब्बत कम होगी .
पर ये ना पता था हमें कि ,
दूरियों में भी आँखे नम होगी .
************
कि वफ़ा-ए मोहब्बत कम होगी .
पर ये ना पता था हमें कि ,
दूरियों में भी आँखे नम होगी .
************
गलतिया देखने वाले
तो बहुत मिलेंगे
मगर गल्तिया सहने
वाले बहुत कम
2 Lines Hindi Shayari | 2 Line Sad Shayari For Fb
Very Sad 2 Lines Shayari | सोचता हू इश्क पर किताब लिख दू
अर्ज़ किया है-
सोचता हू इश्क पर किताब लिख दू,
ताकि हर कोई इश्क से वाकिफ हो ले .
***********
ताकि हर कोई इश्क से वाकिफ हो ले .
***********
चाहने से इंसान क्या
नहीं पा सकता
बशर्ते वो किसी चीज़
को
शिद्दत से चाहे
2 Line Awesome Shayari | इश्क की पूरी कर रखी है पढाई
अर्ज़ किया है-
इश्क की पूरी कर रखी है पढाई ,
पहले इज्हार ,फिर प्यार और बाद में जुदाई.
******
पहले इज्हार ,फिर प्यार और बाद में जुदाई.
******
वो हाथ भी अनमोल
होते है
जो किसी पे उठने के
लिए नहीं
baliki किसी की मदद के लिए
आगे बढे हो
2 Lines Awesome Shayari On Life | 2 Lines Shayari With Hindi Images
2 Line Shayari | प्यार भरे दिन वो लौट आयेंगे
अर्ज़ किया है-
प्यार भरे दिन वो लौट आयेंगे ,
ज़रा सब्र कर मिलकर मोहब्बत निभाएँगे .
********
2 Line Ki Shayari | 2 Line Sad Shayari ज़रा सब्र कर मिलकर मोहब्बत निभाएँगे .
********
2 Line Shayari | ऐसा कोई दिन नहीं
अर्ज़ किया है-
ऐसा कोई दिन नहीं ,
जब याद तुम्हारी नहीं आती.
दिल में बेचैनी और आँखों में,
" अश्क नहीं दे जाती "
जब याद तुम्हारी नहीं आती.
दिल में बेचैनी और आँखों में,
" अश्क नहीं दे जाती "
2 Line Ki Shayari zindagi par | 2 Line Sad Shayari
2 Lines Ishq Shayari | मेरे अश्क मेरी दवा बन गए
अर्ज़ किया है-
मेरे अश्क मेरी दवा बन गए ,
जबसे दिलबर मेरे हवा बन गए .
2 Line Shayari | 2 Line Sad Shayari जबसे दिलबर मेरे हवा बन गए .