Latest 2 Line Shayari
Read Attitude Shayari, Aanshu Shayari, Bewafa Shayari
2 Lines Shayari | 2 Lines Sad Shayari
अर्ज़ किया है-
2 Lines Hindi Shayari | 2 Line Sad Shayari
Read Attitude Shayari, Aanshu Shayari, Bewafa Shayari
तुम्हे टूट कर
चाहते-चाहते
हम खुद से ही टूट
गए
**********
**********
कुछ रिश्ते सिर्फ
नाम के होते है
और कुछ रिश्तो का
नाम नहीं होता
2 Lines Shayari | 2 Lines Sad Shayari
Read Best Shayari, Beautiful Shayari, Dhoka Shayari
दिल के दरवाज़े बंद थे
2 Line Shayari On Zindagi in Hindi | पग-पग पे यहाँ
2 Line Shayari on Zindagi in Hindi | Kuch banne ke liye
कुछ बनने के लिए
बहुत कुछ करना पड़ता
है.
आखिर कही पहुचने के
लिए
कही से निकलना पड़ता
है
Read Dukh Bhari Shayari, Dard Bhari Shayari, Yaad Shayari
************
2 Lines Shayari On Zindagi | 2 Lines Shayari With Hd Images
************
आज कल मेहमानों के
आने से पहले
उनके जाने का
इन्तजार होता है
2 Lines Shayari On Zindagi | 2 Lines Shayari With Hd Images
2 Line Shayari On Love in Hindi | खिलौना समझ कर
खिलौना समझ कर तोड़
गए हमे,
कभी अपना वफ़ा का
गौंद लेकर
हमे जोड़ने भी आओ .
*******
आज माँ-बाप कि बातें
हम्हे चुभती है
कल उनके जाने के बाद
उनकी ही सीख हमारे
काम आएगी
2 Lines Sad Shayari on Love | शौक चढा था
शौक चढा था मरने का,
तभी तो तुमसे दिल
लगा बैठे
************
सिर्फ खुद की सुनना
भी
एक साहस का काम है
2 Lines Shayari On Dil in Hindi | दिल के दरवाज़े बंद थे
दिल के दरवाज़े बंद थे
उन्होंने दस्तक ही
इतने प्यार से दी-
कि मजबूरन दरवाज़े खोलने
पड़े.
*********
हिचकियों में वफ़ा
ढून्ढ रहा था
कमबख्त गुम हो गयी
2 घूंट पानी से
2 Line Shayari On Zindagi in Hindi | पग-पग पे यहाँ 
पग-पग पे यहाँ
दुनिया रुलाती है,
इसलिए हम तो अब-
फूंक-फूंक कर कदम
रखते है.
************
************
ज़िन्दगी एक खेल है
तो
आपको भी खिलाड़ी बनना
पड़ेगा
2 Lines Sad Shayari On Mohabbat | शायद हमे देखकर
इतने रोये है हम
उसके इश्क में,
मेरी आँखे भी कहती
है कि-
इतना तो तूने हमसे
पहले कभी काम ना
लिया
************
************
सपना 1 देखो
ना की अनेक
राह भी एक चुनो
ना की अनेक
2 Lines Sad Shayari With Hindi Images | ज़िन्दगी से है बस इतनी-सी गुज़ारिश
अर्ज़ किया है-
ज़िन्दगी से है बस इतनी-सी गुज़ारिश,
तू भीग जाये जिसमे -
" इतनी बरसा दे प्यार की बारिश "
**********
तू भीग जाये जिसमे -
" इतनी बरसा दे प्यार की बारिश "
**********
बचपन में जिस्म पे लगी चोट का
इलाज़ मिल
जाता था
पर अब दिल पे लगी
चोट देखकर तो
वैध भी हाथ खड़ा कर
देते है
2 Line Shayari | हम दूर गए तुमसे ये सोचकर
अर्ज़ किया है-
हम दूर गए तुमसे ये सोचकर,
कि वफ़ा-ए मोहब्बत कम होगी .
पर ये ना पता था हमें कि ,
दूरियों में भी आँखे नम होगी .
************
कि वफ़ा-ए मोहब्बत कम होगी .
पर ये ना पता था हमें कि ,
दूरियों में भी आँखे नम होगी .
************
गलतिया देखने वाले
तो बहुत मिलेंगे
मगर गल्तिया सहने
वाले बहुत कम
2 Lines Hindi Shayari | 2 Line Sad Shayari For Fb
Very Sad 2 Lines Shayari | सोचता हू इश्क पर किताब लिख दू
अर्ज़ किया है-
सोचता हू इश्क पर किताब लिख दू,
ताकि हर कोई इश्क से वाकिफ हो ले .
***********
ताकि हर कोई इश्क से वाकिफ हो ले .
***********
चाहने से इंसान क्या
नहीं पा सकता
बशर्ते वो किसी चीज़
को
शिद्दत से चाहे
2 Line Awesome Shayari | इश्क की पूरी कर रखी है पढाई
अर्ज़ किया है-
इश्क की पूरी कर रखी है पढाई ,
पहले इज्हार ,फिर प्यार और बाद में जुदाई.
******
पहले इज्हार ,फिर प्यार और बाद में जुदाई.
******
वो हाथ भी अनमोल
होते है
जो किसी पे उठने के
लिए नहीं
baliki किसी की मदद के लिए
आगे बढे हो
2 Lines Awesome Shayari On Life | 2 Lines Shayari With Hindi Images
2 Line Shayari | प्यार भरे दिन वो लौट आयेंगे
अर्ज़ किया है-
प्यार भरे दिन वो लौट आयेंगे ,
ज़रा सब्र कर मिलकर मोहब्बत निभाएँगे .
********
2 Line Ki Shayari | 2 Line Sad Shayari ज़रा सब्र कर मिलकर मोहब्बत निभाएँगे .
********
2 Line Shayari | ऐसा कोई दिन नहीं
अर्ज़ किया है-
ऐसा कोई दिन नहीं ,
जब याद तुम्हारी नहीं आती.
दिल में बेचैनी और आँखों में,
" अश्क नहीं दे जाती "
जब याद तुम्हारी नहीं आती.
दिल में बेचैनी और आँखों में,
" अश्क नहीं दे जाती "
2 Line Ki Shayari zindagi par | 2 Line Sad Shayari
2 Lines Ishq Shayari | मेरे अश्क मेरी दवा बन गए
अर्ज़ किया है-
मेरे अश्क मेरी दवा बन गए ,
जबसे दिलबर मेरे हवा बन गए .
2 Line Shayari | 2 Line Sad Shayari जबसे दिलबर मेरे हवा बन गए .