Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of Gulzar Shayari on Life . I hope , you will like this Gulzar Shayari on Life post. Send your love ones Gulzar Shayari on Life with Images
Read Morning Thoughts in Hindi
gulzar shayari on life | gulzar shayari on life in hindi
ज़िंदगी को सोचते ही रहोगे ,
फिर जीना कब शुरू करोगे
तुम अंदर से बदल जाओगे ,
बदलाव बाहर नज़र आएगा
जो मेहनत को पकड़ लेता है ,
वो हार जीत दोनों को छोड़ देता है
देखने का नज़रिया बदल जाएगा ,
जीवन अपने आप बदल जाएगा
तक़लीफ़े खत्म हो जाती है ,
जब आप तसल्लिया देना शुरू कर देते है
मन जितना अच्छे विचारो से सजेगा ,
जीवन उतना सुन्दर दिखेगा
हर सवाल के जवाब मिलते है ,
जब सवाल खुदा से होते है
जब सांसे चलके अपना काम कर रही है ,
फिर आप रूककर अपना फ़र्ज़ क्यू भूल रहे है
गमो की पहचान जितनी ज़्यादा करोगे ,
खुशियो से अनजान उतना हो जाओगे
ज़िंदगी को जितना दूर से देखोगे ,
ज़ाहिर है वो धुंधली दिखेगी
gulzar shayari on life in hindi text | gulzar shayari on life in hindi sharechat
मुश्किलें जब दस्तक दे ,
उनका स्वागत मुस्कुराहटो से करे
ना कम दिया है ना ज़्यादा दिया है ,
जितना भी ज़िंदगी ने दिया है
आपके कर्मो का दिया है
अपनी नाकामी पे नाखुश होने से ,
आप कामयाब नहीं हो जाएंगे
वक़्त का जैसे ही पर्दा पड़ता है ,
पुराने से पुराने गमो को ढक देता है
जब औरो को समझाना मुश्किल हो जाए ,
तो खुद को समझाना फिर भी आसान होता है
तुम अच्छे हो जाओगे ,
जीवन अपने आप अच्छा हो जाएगा
सफर चाहे कितना ही लम्बा हो ,
तय आगे बढ़ते कदमो से ही होता है
खुदा का दिया प्रसाद होता है ,
उसपे ऊँगली उठाने वाला बर्बाद होता है
जो खुद से हार चुका है ,
वो अपनी ज़िंदगी को कैसे जीतेगा
ज़िंदगी अक्सर उन्हें परेशान करती है ,
जो मुस्कुराना छोड़ देते है
gulzar shayari in hindi 2 lines on life in hindi | gulzar shayari on life in hindi text
अगर मुश्किलें सवाल है ,
तो हिम्मते उसका जवाब है
***
वक़्त को धुआँ सा उड़ाओगे ,
ज़िंदगी को ख़ाक कर दोगे
Read Morning Thoughts in Hindi
ज़िंदगी में इतने खुश रहो ,
कि ज़माना सोचे ना जाने इसे किस बात की ख़ुशी है
***
खुश इस पल में रहो ,
ना की आजकल में रहो
अच्छे वक़्त का इंतज़ार करने से बेहतर है ,
बुरे वक़्त में ही खुद को जीने के लिए तैयार कर लेना
***
ज़िंदगी एक उत्सव की तरह है ,
इसलिए इसके पल पल को जीए
तुम्हारी खुशियों के रंग इतने पक्के हो ,
कि मुश्किलें भी उन्हें छुड़ा ना पाए
Read Morning Thoughts in Hindi
**
मुश्किलों की चाहे कितनी ही बरसात हो ,
रब नाम का छाता फिर भी आपके साथ हो
अपने दर्द पे मुस्कुराओगे ,
दर्द दर्द नहीं देगाgulzar sahab shayari on life | gulzar 2 line shayari on life
जब खुदा हमसफ़र हो जाता है,
आसान फिर हर सफर हो जाता है
ज़िन्दगि में एक बात हमेशा याद रखना,
कि अगर आज में जीना है तो कल को भूल जाना है
**
तकलीफे जब ताकत बन जाती है,
मुसीबतो में जीना आदत बन जाती है
Read Best Quotes for Life
मन जितना भगवान में रहेगा,
जीवन उतना कम परेशान रहेगा
***
हिसाब किताब मे उलझे रहोगे,
फिर ज़िन्दगी को बेहिसाब कैसे जीयोगे
कदमो को अपने कुछ ऐसा बनाये,
जो महफ़िल में भी चल ले और अकेले में भी ना घबराए
**
जो आज में खुश रहता है,
वो कल क्या होगा
ये सोचके दुखी नही होता
Read Best Quotes for Life
ज़माने की हवा से जितना बचे रहोगे,
उतना मन पे धूल नही जमेगी
***
मन जितना ज़माने में अटकेगा,
उतना ज़िन्दगि के रास्तो से भटक जाएगा
ज़िन्दगि कोरे कागज की तरह है,
आप इसपे जो लिखोगे
वही इसकी कहानी हो जाएगी
best gulzar shayari on life | zindagi gulzar shayari on life
खुद की नज़र से खुद को देखा करो,
क्योंकि ज़माने की नज़रे धुंधली भी हो सकती है
हर सवाल का जवाब मिलता है,
अगर सवाल ऊपरवाले से किया गया हो तो
***
जिंदगी के रास्ते इतने भी सखत नही है,
कि 2 कदम चलकर ही कमज़ोर पड़ जाए
ज़िन्दगी का सिक्का जब जब उछलता है,
कभी खुशयो का हेड देता है
तो कभी उदासियों का टेल लाता है
***
ज़माने को अपने मन के अंदर से ऐसे फेंक दिया करो,
जैसे की कचरा घर के बाहर फेंक देते हो
अपने मन को जीत लोगे,
हुकूमत अपने जीवन पे कर लोगे
***
आप बाहर से कैसे है ये ज़माना जानता है,
आप अंदर से कैसे है ये ऊपरवाला जानता है
जिंदगी अगर एक जंग है,
तो मुस्कुराहटे उस जंग से लड़ने का हथियार है
**
आप जैसे है वैसे रहिये,
क्योंकि आप ज़माने के जैसे भी हो जाएंगे
तब भी ज़माने को पसंद नही आएंगे
आपका मन बहुत कीमती है,
जितना इसमें सस्ते लोग रहेंगे
उतना इसकी कीमत गिरेगी
zindagi gulzar shayari on life | heart touching gulzar shayari on life in hindi
आंखों में जितना दरिया रहेगा,
जीवन उतना डूब जाएगा
जो भगवान के सहारे रहते है,
वो हर गम से किनारे रहते है
अंधेरे है ज़िन्दगि में ये तो महज बहाना है,
ना चलने वाले के लिए हर रास्ता बेगाना है
Read Morning Thoughts in Hindi
जिन्दगी जितना इम्तिहान लेगी,
आपको उतना काबिल बनाएगी
ये मत सोचो कि परिणाम क्या आया है,
ये सोचो कि काम कितनी शिद्दत से किया गया है
जिनका जीने से वास्ता रहता है,
उनका उम्र से कोई सम्बन्ध नही रहता
जिन्दगी तज़ुर्बे दे रही है,
हमे लग रहा है कि मुश्किले दे रही है
इंसान कल का तो इन्तज़ार कर रहा है
मगर आज में जीने के लिए
खुद को तैयार ना कर रहा है
Read Morning Thoughts in Hindi
मन जितना कमज़ोर रहेगा
उतना ज़माने में लगेगा,
मन जितना पक्का रहेगा
उतना भगवान में बसेगा
मुश्किलो के गड्ढे तब ज़्यादा महसूस होते है,
heart touching gulzar shayari on life in hindi | gulzar ki shayari on life in hindi
किसी को मुश्किल में भी जीना है,
और किसी के लिए जीना ही मुश्किल है
जब मुश्किले जीत जाएंगी,
ज़ाहिर है ज़िंदगी हार जाएगी
आप कितना जीये ये मत सोचो,
आप कैसे जीये ख्याल इसका करो
जब फूल धूप में खिलता है,
फिर इंसान क्यू मुश्किलो की धूप में
मुरझा जाता है
Read Best Shayari on Life
मन के हाथ नही होते,
फिर भी ज़माने को क्या कसके पकड़ता है
जो कुछ है वो बस आज में है,
क्योंकि कल आप फिर परसो में ज़िन्दगी तलाश करेंगे
लहरे तो शोर करती रहेंगी,
आप अपनी मौज में आराम से बहते रहे
मुश्किल वक़्त चाहे कितना ही ठहराए,
आप अपने हिम्मत वाले कदम बढाते जाए।
Read Best Shayari on Life
जिसको जो कहना है कहते रहने दो,
आप अपने कानों को पक्का करते रहो
जीवन बहुत कुछ देता है,
मगर हमारे नज़रिये की खराबी कुछ देखने नही देती
gulzar best shayari on life | gulzar 2 line shayari on life
परेशान इंसान को अंधेरे नही करते,
उजालो से लगाव ज़्यादा करता है
जब बचपन बड़ा हो जाये,
तो मन की नादानी ,चालाकी में मत बदलने देना
**
आप मुस्कुराएंगे नही,
ज़ाहिर है यही कहेंगे कि
ज़िन्दगी कितने दिनों के बाद मिली है
ठोकरों से सम्भलना सीख जाओ,
कब तक यूही रुक रुक्के चलोगे
Read Morning Thoughts in Hindi
***
ज़िन्दगी के दिये किरदार को शिद्दत से निभाओगे,
तभी पता लगेगा कि आप कितने बेहतरीन कलाकार है
खुशियो की दवाई देते रहोगे,
जिंदगी बीमार होने से बची रहेगी
**
हस्ते मुस्कुराते चलते रहोगे,
ज़िन्दगि को जीना भारी नही पड़ेगा
जब उम्मीदे तुम्हारी नही रहेंगी,
ज़ाहिर है उदासिया तुम्हारी हो जाएंगी
***
Read Morning Thoughts in Hindi
आज में इंसान जीता नही है,
कल में जीना चाहता है
ऐसा करते करते इंसान
बस दिन कम करते चला जाता है
शौक के लिए नही, शौक से जिंदगी जीयोगे
तो रोज़ रोज़ जीना भारी नही पड़ेगा
gulzar shayari on life in hindi font | gulzar shayari on life sharechat
मुश्किल आसान हो जाएगी,
तू कोशिश तो कर
ज़िन्दगी कामयाबी की दास्तान हो जाएगी
**
अपने अंदर का बच्चा ज़िंदा रखिये
देखना ज़िन्दगि को उम्र लग रही है महूसस तक ना होगा
ज़िन्दगि के फैसले खुशी से कुबूल कर लोगे,
देखना फिर ज़िन्दगि से फासला नही रहेगा
**
जो मुश्किल किरदार निभा सकते है,
साहब उन्हें ही ज़िन्दगि मुश्किल रोल देती है
मन के बाहर जितना मन लगाओगे,
मन के अंदर उतनी हलचल पाओगे
**
आगे सोचने से मेहनत होती,
तो हर कोई कामयाबी का बादशाह होता
जो हो रहा है भगवान की मर्ज़ी से हो रहा है,
इंसान उसपे उंगली उठाकर
खामखा खुद को परेशान करता है
**
मन बस रब में रहे,
ना कि सब मे रहे
ज़िन्दगि का बिखरना गलत नही है,
आपका नही सम्भलना गलत है
Read Best Shayari on Life
गुलज़ार शायरी व लाइफ | gulzar ki shayari on life in hindi
मुसीबतो का पहाड़ नही टूटेगा,
फिर आपकी पीठ को पत्थर कैसे बनाएगा
ज़िन्दगि कल में बस्ती है,
ये गलतफहमी इंसान के मन मे से ना हटती है
**
जीना अगर मजबूरी रहेगी,
ज़ाहिर है ज़िन्दगि से दूरी रहेगी
मुसीबतो के सामने घुटने टेक दोगे ,
ज़ाहिर है ज़िन्दगी आगे कैसे बढ़ेगी
**
जो नसीब में होता है,
वो हज़ार बार जाकर भी वापिस लौट आता है
जीवन मे चाहे जो चलता रहे,
आपके मन मे कुछ ना चले
**
मेहनत मनमानी से करोगे,
ज़ाहिर है मुकाम मनमाना कैसे मिलेगा
ज़माने के बीचमे रहे,
मगर मन बीच मे से निकाल ले
***
ज़िन्दगी चाहे जो दे उसमे मुस्कुराना है,
जो ना दे उसके बगैर भी जीते जाना है
जहा समस्या है वहा समाधान भी है,
जीवन अगर मुश्किल है तो आसान भी है
gulzar shayari in hindi 2 lines on life | gulzar best shayari on life
टूट कर चूर हो जाओगे,
फिर चमककर नूर कैसे हो पाओगे
फासला ज़िन्दगी से खत्म हो जाता है,
जब फैसला ज़िन्दगि का कुबूल हो जाता है
**
मुश्किलो का चाहे कितना ही उफान आये,
आपके मन में फिर भी उबाल ना लाये
Read Morning Thoughts in Hindi
आपके जीवन की कश्ती को
जब किनारा भगवान का मिल जाएगा,
फिर ज़माने के दरिये में डूबेगी नही
**
जो होना है वही होकर रहेगा,
आपके भर भर आंसू वो नही कर देंगे
जो आप चाहते हो
नसीब का लिखा कोई नही मिटा सकता,
यहाँ तक कि आपके भर भर आंसू भी नही
**
इम्तिहान जितना कड़ा होगा,
इंसान उतना अपने पैरों पे खड़ा होगा
आपका तन चाहे जहा भी रहे,
मगर मन भगवान में ही रहे
**
सिर्फ चलने से ही सब नही होगा,
कुछ फासले भी तय करने होते है
मंज़िल तक पहुचने के लिए
जितना हो सके मन को काबू में करलो,
क्योंकि जीवन गुज़र तो रहा होगा मगर जीये बगैर
gulzar ki shayari on life in hindi | 2 lines gulzar shayari on life
खुद में उलझे रहोगे
ज़माने से सुलझे रहोगे
जिनका मन भागता रहता है,
मुश्किल वक़्त उन्हें ही दौड़ाता है
**
आप बस अपनी सुने,
ज़माने को आदत है कुछ भी कहने की
ज़िन्दगि कष्ट देती है तो देने दे,
आप उसे बस हँसी देना बंद ना करे
**
हर कोई उड़ने के लिए ही बना है,
बस किसी को अपने पँखो का पता नही है
तो कोई जानना नही चाहता
मन में उम्मीदों का दीया जल जाएगा,
देखना जीवन से मुश्किलो का अंधेरा मिट जाएगा
**
ज़िन्दगि आस पास ही रहती है,
हैरानी है कि लोग फिर भी जीते नही है
ज़िन्दगि अगर बवंडर है,
तो आप भी अपने हौसले किसी तूफान से कम मत रखिये
***
जो आज में रहेगा,
वो अपनी ज़िन्दगि में मौज से रहेगा
आप कोशशो के रंग भरते भरोगे,
ज़िन्दगि की तस्वीर आपके हिसाब से बनेगी
heart touching गुलजार की शायरी | gulzar shayari on life in hindi
कुछ लोग दर्द को लेकर घायल है,
तो कुछ जीना ही दर्द में शुरू करते है
मजबूरियों का बहाना बनाने वाले,
कभी अपनी ज़िन्दगि को मजबूती से नही जी पाते
जीवन बहुत कुछ देता है,
मगर दिखता वही है जो नही मिला
जब हौसला ही सिमट जाएगा,
ज़ाहिर है ज़िन्दगी बिखर जाएगी
जो अपने जज़्बों के सहारे रहते है,
वो चलना तो दूर
मुश्किलो में उड़ लिया करते है
जो चीज़ आपको चोट पहुचाती है,
उससे दूर रहना ही सुकून देता है
जब सांसो की कोई छुट्टी नही होती,
फिर आप क्यों अपने जीने का इतवार ले लेते है
जब जब हौसला आसमान तक जाएगा,
देखना बुलन्दियों को ज़मीन पे ले आएगा
बड़े चालाक बनते है लोग,
मेहनत मुट्ठी भर करते है
और परिणाम झोली भर चाहिए
लड़ना मुसीबतो से होता है,
हम अपनी ज़िन्दगि से लड़कर
अपनी मुसीबत बढ़ा लेते है
2 lines gulzar shayari on life | best gulzar shayari on life
भक्ति का पेट्रोल डलता रहेगा,
जीवन की गाड़ी मुश्किलो में भी आराम से चलेगी
आपकी जीवन की गाड़ी जब भगवान चलाएगा,
देखना रास्तो के हर गड्ढे से बचाएगा
Read Morning Thoughts in Hindi
ये मत सोचो कि कितना जीना है,
बल्कि इसका ख्याल करो कि कैसे जीना है
जो प्यास समुंदर से बुझेगी,
वो कुए के पानी से कैसे बुझ जाएंगी
जब आप फूल से हो जाएंगे,
जीवन काटे की तरह चुभता रहेगा
जब इंसान के पुण्य खत्म हो जाते है,
बस तभी ज़िन्दगि मुश्किल हो जाती है
मुश्किलो का अंत हो जाता है,
जब हिम्मतों की शुरुआत हो जाती है
ज़िन्दगि रोज़ रोज़ चली आती है
ये कहके उसकी बेकद्री करते हो,
जब नही चलके आएंगी
कदर उसकी तब समझ में आएगी
हमारे हाथ में बस काम करना है,
परिणाम देना ऊपरवाले हाथ मे है
Read Morning Thoughts in Hindi
खुद से की उम्मीदे दवा का काम करती है,
औरो से की उम्मीदे तो उल्टा इंसान को बीमार कर देती है
gulzar shayari on life in hindi text | gulzar shayari in hindi 2 lines on life
परिणाम में चाहे जो भी आये,
आपका काम है कोशिश अच्छे से की जाए
आप कितना ही कुछ चाहले,
जब तक भगवान नही चाहेंगे तब तक कुछ नही होगा
Read Best Quotes for Life
Hey Guyz, I hope you liked the Gulzar Shayari on Life post. This is a new update of Gulzar Shayari on Life post. Please let me know how you liked the post of Gulzar Shayari on Life by contacting us. I will come up with the Gulzar Shayari on Life Post after some time. Please share Gulzar Shayari on Life post so that your friends also got the latest post of Gulzar Shayari on Life and please subscribe my website so that you got notifications anytime i post on my website. Please like and follow. my Insta, FB, Twitter and Pinterest page . Read Related Shayari with this Post of Gulzar Shayari on Life post