Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of Hindi Motivational thoughts . I hope , you will like this Hindi Motivational thoughts post. Send your love ones Hindi Motivational thoughts with Images
Read Morning Thoughts in Hindi
hindi motivational thoughts | hindi motivational thoughts for students
ज़िन्दगी जब करवट ले,
आपकी रातो की नींद ना उड़े
दर्द को दर्द होता है,
जब हम मुस्कुरा देते है
किस्मत का बादशाह भी वही बनता है,
जो अपनी मेहनत का नवाब हो जाता है
जब कोशिशें बेहिसाब होंगी,
तब कामयाबी बेइंतहा होगी
जो कोशिशें पे मर मिटता है,
सपने उसी के जिंदा रहते है
hindi motivational thoughts for school assembly | hindi motivational thoughts for success
तुम आगे बढ़ते रहोगे,
ज़माने की बाते पीछे छूटती रहेंगी
**
अपनी ताकत खुद बनोगे,
तो कोई भी ताकत कमज़ोर नही कर पाएगी
जब मन मंदिर हो जाता है,
तब जीवन स्वर्ग हो जाता है
Read Morning Thoughts in Hindi
**
ना किसी का अभाव रहे ना किसी का प्रभाव रहे,
तुम खुद से पूरे रहो यही तुम्हारा स्वभाव रहे
कोशिशो की इतनी ललकार हो जाये,
कि कामयाबी के कानों तक पहुँच जाए
hindi motivational lines | hindi motivational quotes one line
जो खुद का दोस्त है,
वो हर किसी का यार है
मुश्किले कोई ज़हर नही होती,
जिन्हें खाकर तुम्हारि ज़िन्दगी मर जाएगी
Read Morning Thoughts in Hindi
अगर आपका मन पे नियंत्रण नही है,
तो ज़िन्दगी भी बेकाबू होती रहेगी
वक़्त जो सिखाये सीखते चलो,
खट्टा मीठा जो परोसे खुशी से चखते चलो
खुश रहना एक दवा की तरह है,
जो ज़िन्दगी को बीमार होने से बचाता है
motivational thoughts for students hindi and english | hindi motivational quotes for students
जब खुशियो का फायदा ना हो रहा हो,
तब हिम्मतों का घाटा करना समझदारी नही है
Read Best Quotes for Life
जिदंगी का काम अगर सितम देने का है,
आपका काम बस हस्ते रहने का है
कष्ट कड़वे ज़रूर है,
मगर आपकी ज़िंदगी को मीठा कर देंगे
उतार चढ़ाव हर ज़िन्दगी का हिस्सा है,
ये सोचना फ़िज़ूल है कि
ये बस हमारी ज़िंदगी का किस्सा है
हार से जो हारता नही है,
वो हार को जीत लेता है
hindi motivational life quotes | hindi best thoughts of life
इंसान खुद से मुकम्मल है,
ये मन की इच्छाए उसे अधूरा कर बैठती है
खुशियो की सुबह होने का इंतज़ार कर रहे हो,
गमो की शाम में ही जीना क्यू ना सीख रहे हो
जब करने वाला भगवान बैठा है,
तो परेशान होने वाले तुम कौन होते हो
ज़िन्दगी का दिया पूरा ही होता है,
कम ज़्यादा बस औरो से तुलना करने पे लगता है
जब कोशिश करने की नीयत ही नही रहेगी,
तब कामयाबी नियति कैसे बन जाएगी
motivational thought of the day in hindi and english for school assembly | success hindi motivational quotes
जिन ज़ख़्मो का दर्द नही होता,
उन ज़ख़्मो के मन पे निशान नही पड़ते
Read Morning Thoughts in Hindi
हौसले जितना ताज़ा रहेँगे,
जीवन को उतना पुराना नही होने देंगे
मुश्किले चाहे कितना ही तोड़े,
आप अपने हौसले से जुड़े रहे
जीने का बहाना ढूंढिए,
यू जीते जी ना ज़िन्दगी से मुँह मोड़िये
जो खुदमे खुद को ढूँढलेगा,
तलाश ज़िन्दगी की खत्म हो जाएगी
hindi motivational short quotes | hindi motivational quotes for success
मन के हाथ नही होते,
फिर भी ज़माने को क्या कसके पकड़ता है
माना की ज़िंदगी की एक ही किताब है,
मगर उसके पन्ने तो बेहिसाब है
ज़िन्दगी के जख्म लाइलाज नही होते ,
तुम मुस्कुराते जाओ मरहम लगता जाएगा
ज़िन्दगी जो दे उसे नजरमें रख़े,
जो लेले उसे नज़रअंदाज़ रखे
खुशियो का कोई ठिकाना नही होता
खुशिया हर जगह होती है,
तुम ढूंढ रहे हो वजह खुश रहने की
खुशिया है कि बेवजह होती है
hindi motivational quotes shayari |hindi motivational quotes about life
तुम जैसा जिसके साथ करोगे,
वैसा तुम्हारे साथ होकर रहेगा
जिसका मन स्थिर हो जाता है,
उसकी खुशिया कही जाती नही है
संगर्ष से अगर निखरना है,
तो संगर्ष का सामना करके बिखरना नही है
दर्द को दर्द होता है,
जब आप मुस्कुरा देते है
जीवन जीने की जब कसक रहेगी
,जीवन जीने में फिर कोई कसर ना रहेगी
hindi motivational quotes for whatsapp status | hindi motivational quotes for employees
वक़्त की जो अहमियत समझ रहा है,
वक़्त को वो कीमती कर रहा है
**
अपने हुनर का गुरूर करोगे,
तो गुरूर उसे तुमसे दूर कर देगा
Read Morning Thoughts in Hindi
ज़िन्दगी एक शिक्षक की तरह है,
जब तक इम्तिहान नही लेगी
फिर काबिल कैसे बनाएगी
**
ज़िन्दगी ने अगर थोड़ा दिया है,
तो उसे ज़्यादा बनाना आपकी मेहनत का काम है
ज़िन्दगी खत्म हो जाती है,
मगर इंसान की ख्वाहिशे है कि खत्म होने का नाम नही लेती
hindi motivational quotes for instagram | hindi motivational quotes one liners
ज़िन्दगी जो दे,
उसमे मुस्कुराना ही ज़िन्दगी होता है
**
अपने कंधों को इतना पक्का करो,
कि ज़िन्दगी की मुश्किले आराम से झेल सको
रब से शिकवा करने से बेहतर है,
रब की भक्ति करना
***
आज नही तो गम कल चले जाएंगे,
अंधेरे एक ना एक दिन सवेरे हो जाएंगे
ज़िन्दगी तो हल्की ही है,
बोझ तो सारा खव्हिशो का है
today motivational thoughts in hindi | morning motivational thoughts in hindi
दूसरो की मंज़िल पे नज़र रख रहे हो,
नज़रन्दाज़ दूसरो की मेहनत कर रहे हो
वक़्त की जब क़दर कर लोगे,
वक़्त तुम्हारी कामयाबी की बेकद्री नही होने देगा
इंसान सोचता ज़्यादा है जीता कम है,
तभी दुखी होता ज़्यादा है खुश होता कम है
ज़िंदगी वो खूबसूरत पहेली है ,
जिसे सुंदर सोच से आसानी से सुलझाया जा सकता है
अपनी कोशिशों का कद इतना बड़ा कर लीजिये ,
कि हार छोटी पड़ जाये
hindi mein motivational thoughts | hindi me motivational thoughts
जो अपना आइना खुद हो जाता है ,
वो अपना सही गलत खुद देख लेता है
**
जब हर कोई आपको पीछे खींच रहा हो ,
और तब भी आप आगे बढे
ये आपके कदमो की ताकत दिखाता है
Read Morning Thoughts in Hindi
विश्वास का तेल डालते रहोगे ,
कामयाबी का दीया जलता रहेगा
**
ना जन्म हमारे हाथ में है
ना मरण हमारे हाथ में है ,
बस उसके बीच का जो जीवन है
वो हमारे हाथ में है
जिंदगी में अगर कुछ बड़ा मिल जाए तो कभी छोटे को मत भूल जाना,
क्योंकि जहॉं सुई का काम हो वहां तलवार काम नहीं आती ।
मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर | प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
कामयाब होने की बस ललक होनी चाहिए ,
बाकि कामयाब होना ज़रा भी मुश्किल नहीं
जो अपनी किस्मत के भरोसे बैठा है ,
उसका भरोसा अपनी मेहनत से उठ जाता है
हर किसी के पास 24 घंटे है ,
मगर सफल साहब फिर भी कोई कोई है
जो आज के वक़्त की कद्र नहीं करेंगे ,
वो कल पछताते रह जाएंगे
आप ज़िंदगी में कितने कामयाब है इससे फर्क नहीं पड़ता ,
आप ज़िंदगी में कितने खुश है ये ज़्यादा मायने रखता है
positive hindi motivational thoughts | good morning hindi motivational thoughts
अपनी तुलना कभी किसी से मत करो ,
क्यूंकि हीरे और कांच में कोई मेल नहीं होता
**
कई लोग हार के डर से
अपनी मेहनत का खेल खेलना ही बंद कर देते है
जो लोग मुसीबतो को वक़्त नहीं देते ,
उनकी ज़िंदगी में मुसीबते भारी नहीं पड़ती
**
बस जीने की कसक रखिये ,
फिर जीने में कोई कसर ना रखिये
जो भरोसे किस्मत के बैठते है ,
उन्हें धोखा अपनी मेहनत से मिलता ही है
positive motivational thoughts life quotes hindi | motivational thoughts positive thoughts hindi and english
जो बस जीने का शौक रखता है ,
वो फिर कोई और शौक ना रखता है
**
मन से जितना पक्के हो जाओगे ,
जीवन की मुश्किलें उतनी कमज़ोर पड़ जाएंगी
Read Morning Thoughts in Hindi
जो अपने काम से प्यार करता है ,
वो हार से दिल नहीं लगाता
**
जिनके हौसले बुलंद होते है ,
वो बुलंदियों के हौसलों को कमज़ोर कर देते है
अगर मेहनत को आदत बना लिया जाए,
तो कामयाबी ‘ मुकद्दर ‘ बन जाती है
hindi positive status motivational thoughts | positive thoughts motivational quotes hindi | hindi positive thinking motivational thoughts
समस्याए इतना जीवन में नहीं आती ,
जितना इंसान मन में बिठाके उन्हें बढ़ा देता है
**
जो अपनी तक़दीर लिखना जानते है ,
वो टूटी कलम से भी अपना भाग्य लिख देते है
Read Morning Thoughts in Hindi
सब कुछ सोच पर निर्भर है ,
ठान लोगे तो जीत होगी
मान लोगे तो हार होगी
**
जो लोग जीत के लिए पागल होते हैं
वह कभी भी हार से नहीं घबराते ।
तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया ,
बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया ।
hindi motivational thoughts in hindi | hindi motivational thoughts life
हमेशा अपने बलबूते खड़े रहोगे ,
तो कोई चाहकर भी तुम्हे लाचार नहीं कर पाएगा
Read Best Quotes for Life
**
वक़्त चाहे कितना ही परेशान करता रहे ,
आपका चेहरा फिर भी मुस्कान से भरा रहे
मेहनत की जितनी भूख लगती है ,
मंज़िलो का उतना पेट भरता है
**
आप सब्र को पकड़े रखे ,
देखना सब मिल जाएगा
जिनका मन सोना है ,
उनका जीवन हीरा है
hindi motivational thought of the day | hindi motivational quotes
आसमा में उड़ने का जो शौक रखते है ,
वो गिरने का खौफ नहीं रखते है
जिंदगी में आगे बढ़ना है तो बहरे बन जाओ
क्योंकि लोग वही बोलेंगे जिससे आपका मनोबल कम होगा
जो खुद के हुनर पे भरोसा रखते है ,
वो ज़माने की बातो पे ज़्यादा ध्यान नहीं देते
इतनी कीमती मुस्कुराहट है आपकी
और आप इसे 2 कौड़ी की मुश्किलों के हाथो बेच देते है
आप मेहनत के रास्ते चलते जाओगे
तभी मंज़िल मिलेगी ,
क्यूंकि मंज़िल की फितरत है कि
वो कभी खुद चलकर नहीं आती
hindi motivational lines for students | hindi motivational quotes for students to study hard
ज़िंदगी जो मिला वो अच्छा है ,
जो नहीं मिला वो बहुत अच्छा है
Read Morning Thoughts in Hindi
ज़िंदगी जीनी ज़माने को नहीं आती ,
खामखा बदनाम ज़िंदगी को कर देता है
मुश्किलें तुम्हे सताने नहीं ,
तुम्हे ज़िंदगी का सही अर्थ समझाने आती है
आँखे ख्वाबो से इतनी भर जाए ,
कि उनमे से उदासिया बाहर निकल जाए
निगाहें जब मंज़िलो पे रहती है ,
तो रास्ते के गड्ढो से हट जाती है
thought in hindi motivational | thought in hindi student life
जो उम्मीदों से बिछड़ जाएगा ,
उसका जीवन पीछे छूट जाएगा
मुश्किलें अगर सवाल है ,
तो हिम्मते उसका जवाब है
वो जीवन जीवन नहीं है ,
जिसमे साँसे तो है
मगर मुस्कुराहटें नहीं है
Read Morning Thoughts in Hindi
ज़िंदगी मुसीबत नहीं होती ,
बल्कि मुसीबत में ज़िंदगी होती है
जिनके साथ हिम्मते रहती है ,
उन्हें मुश्किलें ज़्यादा परेशान नहीं करती
motivational thoughts for school assembly in hindi and english | hindi motivational quotes for students
ना इधर देख ना उधर देख ,
तुझे जो रास्ता सामने दिख रहा है
बस उस रास्ते को देख
ज़िंदगी सितम ढाते ढाते थक जाएगी ,
तुम मुस्कुराते मुस्कुराते मत थकना
जो नहीं मिला उसपे अटके हो ,
जो मिल सकता है
उस ओर कदम नहीं बढ़ा रहे हो
Read Morning Thoughts in Hindi
मन का कोई ऐसा कोना ना हो ,
जहा ज़माना बसा बैठा हो
तुम जितना कल के पीछे भाग रहे हो ,
उतना आज को पीछे छोड़ रहे हो
latest hindi motivational quotes | morning motivation hindi quotes
जिसका मन बच्चा रहेगा ,
उसका जीवन कभी बूढ़ा ना रहेगा
ज़िंदगी तो खुली किताब की तरह है ,
आप ही बंद आँखों से पढोगे तो कहा से समझ में आएगी
ना किसी को कम मिला है
ना किसी को ज़्यादा मिला है ,
जितना मिला है जो मिला है
बस आपको अपने कर्मो का मिला है
पत्थर में एक ही कमी है की वह पिघलता नहीं,
लेकिन यही उसकी खूबी है वह बदलता भी नहीं।
हौसले जिनके पहाड़ से है ,
मुश्किलें उनकी कंकड़ रह जाती है
hindi motivational quotes for students | hindi motivational quotes in hindi
लोग क्या सोचेंगे ,
इससे ऊपर उठोगे
तभी तो ज़िंदगी जीने की परवाह रहेगी
ज़िंदगी तज़ुर्बे दे रही है ,
तुम्हे ऐसे लग रहा है कि मुश्किलें दे रही है
**
बस ढूंढने वाला मन होना चाहिए ,
बाकी हर समस्या का यहाँ समाधान मिल जाता है
कुछ रहम कर ऐ जिंदगी,
थोडा संवर जाने दे,
तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे,
पहले वाला तो भर जाने दे।
hindi motivational quotes for study | hindi motivational quotes status
जिंदगी मे जो हम चाहते है,
वो आसानी से नही मिलता,
लेकिन जिंदगी का सच है,
की हम भी वही चाहते है,
जो आसान नही होता।
**
ज़िंदगी अगर एक जंग है ,
तो मुस्कुरहट उस जंग से लड़ने का हथियार है
Read Morning Thoughts in Hindi
दुनिया की सबसे अच्छी किताब आप खुद है ,
आप खुद को समझ लीजिये सारी दुनिया समझ में आ जाएगी
**
तुँ रूठी रूठी सी रहती है ए ज़िंदगी,
कोई तरक़ीब बता तुझे मनाने की,
मैं साँसे गिरवी रख दूँगा अपनी,
बस तूँ कीमत बता मुस्कुराने की।
जिंदगी में परेशानी आने पर बेचैन होने से अच्छा,
मन को शांत रखकर सोचे,
तो हर परेशानी का हल निकलेगा l
hindi motivational lines for students | hindi motivational thoughts for school assembly
सिर्फ साँसों के चलने से क्या होता है साहब ,
आपके अंदर ज़िंदगी जीने का ज़ज़्बा भी तो होना चाहिए
**
जिन्हे चलने में कोई हर्ज़ नहीं है ,
उन्हें रास्ते बीमार नहीं करते
जीवन ना सुख में है ना दुःख में है ,
जीवन इन दोनों के बीच में है
Read Morning Thoughts in Hindi
**
अपनी खुशियों को इतना कसके पकड़ लो ,
कि मुश्किलें उन्हें छुड़ा ना पाए
माना की ज़िंदगी मुश्किल है ,
मगर इतनी भी नहीं कि जी ही ना जाए
hindi life quotes in one line | hindi quotes in one line
ज़िंदगी अगर रुलाने के 100 कारण दे रही है ,
तो मुस्कुराने के आपके पास 1000 कारण है
**
मुफ्त की चीज़ की कदर नहीं होती ,
तभी तो ज़माना ज़िंदगी को बदनाम करता है
Read Best Quotes for Life
तुम्हारी हिम्मते इतनी ऊंची हो ,
कि मुश्किलें छोटी पड़ जाए
**
दरकार कम, मेहनत ज़्यादा करो
इंतज़ार कम , कदम ज़्यादा बढ़ाया करो
ज़िंदगी को जब चलने के लिए रास्ते नहीं मिलेंगे ,
ज़ाहिर है वो इधर उधर भटकती रहेगी
some motivational thoughts in hindi | hindi suvichar motivational thoughts
दुखी रहना मुश्किल है फिर भी लोग आराम से रह लेते है ,
खुश रहना आसान है फिर भी लोगो से रहा नहीं जाता
धक्का मारना सीखलो खुद को ,
ताकि तुम हार पे अटके ना रह जाओ
हौसला होना चाहिए,
बस जिंदगी तो कहीं से भी शुरू हो सकती है।
जीवन कही खोता नहीं है ,
बस ज़रा सा पीछे छूट जाता है
आज मेहनत कड़ी होगी ,
देखना कल कामयाबी खड़ी होगी
best hindi motivational thoughts | good morning hindi motivational thoughts
परिस्थितयां आपके बस में हो ना हो,
मगर मनस्थितियों को मुट्ठी में रखना आपही के हाथमे है
उस इंसान का कोई क्या बिगाड़ेगा,
जो सम्भला अपने दम पर हो
ज़िन्दगी एक दिन में नही बदलती,
मगर एक दिन ज़रूर बदलती है
जब तुम खुद का आईना हो जाओगे,
तो किसी के पास जाके खुद की पहचान नही करानी पड़ेगी
जैसे ज़िन्दगी में दर्द है,
वैसे ही दर्द में ज़िन्दगी होती है
Read Morning Thoughts in Hindi
motivational in hindi \ hindi motivational thoughts best line for life
खुदा के फैसले कुबल करना सीख जाओगे,
ज़िन्दगी में कभी दुखी नही रहना पड़ेगा
मन से खाली हो जाओगे,
जीवन खुशयो से भर जाएगा
जीवन जितना पुराना होता जाए,
आपका जीने का ज़ज़्बा और ताज़ा होता जाए
मजबूर करना अगर ज़िन्दगी के हाथ मे है,
तो मजबूत बनना आपके हाथ मे है
Read Morning Thoughts in Hindi
जहा ताकते ज़्यादा होती है,
वहां तकलीफे सिमट के ज़रा सी हो जाती है
hindi suvichar motivational thoughts in hindi | success positive hindi motivational thoughts
आज में आगे बढ़ता जाएगा,
उसका कल पीछे छूटता जाएगा
माफी वही दे सकता है, जो
अंदर से मजबूत हो,
Read Morning Thoughts in Hindi
खोखले इंसान सिर्फ बदले की
आग में जलते है।
सरेआम घूम रही है ख्वाहिशे,
देखना कही आपकी ज़िंदगी ना चुरा ले
जो हो रहा है उसे खुशि से होने दोगे,
तो जो नही हो रहा उसके लिए बेचैन नही होना पड़ेगा
अगर हमारे पास संतोष धन नही है,
तो हमे कितना ही मिल जाये
फिर भी कम ही लगेगा
Hey Guyz, I hope you liked the Hindi Motivational thoughts post. This is a new update of Hindi Motivational thoughts post. Please let me know how you liked the post of Hindi Motivational thoughts by contacting us. I will come up with the Hindi Motivational thoughts Post after some time. Please share Hindi Motivational thoughts post so that your friends also got the latest post of Hindi Motivational thoughts and please subscribe my website so that you got notifications anytime i post on my website. Please like and follow. my Insta, FB, Twitter and Pinterest page . Read Related Shayari with this Post of Hindi Motivational thoughts post Read Morning Thoughts in Hindi, Read Best Shayari on Life