Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of Motivational Suvichar in Hindi . I hope , you will like this Motivational Suvichar in Hindi post. Send your love ones Motivational Suvichar in Hindi with Images
Read Morning Thoughts in Hindi
motivational suvichar in hindi | motivational suvichar in hindi for students
जीना हमे खुद नही आता,
बदनाम हम ज़िन्दगी को कर देते है
जानता इंसांन खुद को नही है,
और खबर ज़माने की रखना चाहता है
**
नादान रहेगा,
जीवन जीना आसान रहेगा
खुदा पर जब भरोसा बढ़ जाएगा,
जीना बेफिक्र हो जाएगा
**
जिन्दगी करीब ही है,
इंसांन देखता ही ज्यादा दूर की है
मुसिबतो से जितना झुकके मिलोगे,
वो उतना तुम्हारे पीठ पर हावी हो जाएंगी
student motivational suvichar in hindi | success motivational suvichar in hindi
उम्र जितनी खत्म होती जाए,
आपके जीने का जज़्बा उतना और बढ़ता जाए
मुसिबतो का बोझ नही पड़ेगा,
फिर आपके कंधो को मजबूत कैसे करेगा।
चाँद सी मेहनत लगती है,
तब जाके कही तारे मिलते है
खुशयो की दवा सुबह , दोपहर, शाम दोगे
तभी तो ज़िन्दगी बीमार नही पड़ेगी
जहाँ जीने का ज़ज़्बा ज़िद्दी हो जाता है,
वहा मुश्किल वक़्त पिद्दी हो जाती है
motivation in hindi for students | बेस्ट मोटिवेशनल सुविचार इन हिंदी
मंज़िल दूर नही यही पास में है,
भगवान कही और नही आपके विश्वास में है
मेहनत ज़बरदस्ती नही,
ज़बरदस्त होंगी तब काम बनेगा
Read Morning Thoughts in Hindi
आप जितना दिल मे ज़माना रखेंगे,
उतना खुद के हिस्से हिस्से कर लेंगे
आपको कुछ मिले ना मिले
मगर जब रब मिल जाएगा
देखना सब मिल जाएगा।
कांच बनोगे तो चुभते रहेंगे
हीरा बनोगे तो चमकते रहोगे
motivational suvichar hindi mein 2 line | motivational suvichar हिंदी में लिखी हुई
मेहनत के जितने पंख फैलाओगे,
उतना कामयाबी के आसमान में उड़ पाओगे
कदमो की सारी थकान निकल जाएगी,
जब चहरे पे तुम्हारे लम्बी सी मुस्कान आ जाएगी
Read Morning Thoughts in Hindi
फूल कितना भी सुन्दर हों,
तारीफ़ खुशबु से होतीं हैं..!
इंसान कितना भी बड़ा हों..
क़दर उसके गुणों से होती हैं!
ज़िन्दगी तुम्हे अकेला नही कर रही है,
बल्कि अकेलेपन में कैसे जीना है
ये सिखा रही है
मन भरके नही,
बल्कि मन करके जीना
साहब ज़िन्दगी होता है
self motivation motivational suvichar in hindi | positive thinking success motivational suvichar in hindi
जो हौसले लेकर चलते है,
वो रास्तो की ठोकर से ना डरा करते है
**
सुकून की तलाश में है इंसांन,
वो भी अपने अंदर बेचैनियां रखकर
Read Best Quotes for Life
जो लहरों से लड़ने का शौक रखते है,
वो डूबने का ख़ौफ़ नहीँ रखते
**
राहे अनजान ही होती है,
पहचान उनपे चलके ही होती है
आप जितना औरो से उम्मीद लगाओगे,
उतना बेफिजूल बेचैनियों को गले लगाओगे
positive thinking success motivational suvichar in hindi | suvichar motivational quotes in hindi
मन की नींव जितनी पक्की रहेगी,
ज़िन्दगि की इमारत उतनी टिकी रहेगी
**
भक्ति की चादर ओढ़ के चलोगे,
मुश्किलो की गर्द सताएगी नही
जीवन चाहे पतझड हो जाये,
आपका मन फिर भी बसन्त सा लहलहाता रहे
**
ज़िन्दगी पहाड़ नही है,
आपके हौसले ही कंकड़ से है
मन के अन्दर जब ज़माना रहेगा,
फिर जामने के अंदर आप कैसे रहेंगे
good morning motivational suvichar in hindi | बेस्ट प्रेरणादायक सुविचार
वक़्त हमेशा एक जैसा रहता है,
फर्क बस इंसांन के मन मे आ जाता है
तुम कोशशो के दीवाने हो जाओगे,
देखना कामयाबी तुमपे फिदा हो जाएगी
Read Morning Thoughts in Hindi
मुश्किले जब शोर करे,
आपका मन फिर भी शांति से भरा रहे
जीवन क़भी मुरझाता नही है,
आपका मन ही हरा भरा रहता नही है
थक जाओ तो रुकके चल लेना,
गिर जाओ तो अपने हौसलो से सम्भल लेना
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी कहानी | प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी download
मुसीबते अगर सवाल है,
तो हिम्मते उसका जवाब है
**
तुम्हारे पास जितना है,
खैर मनाओ
किसी के पास उतना भी नही है
जिनका चलना तूफान जैसा है,
मुश्किले भी उनका रास्ता छोड़ देती है
**
आप खुदसे पूरे हो जाइये,
ज़माना कभी अधूरा नही कर पाएगा
जो मिला है पूरा मिला है,
कम ज़्यादा बस औरो से तुलना करने पे लग रहा है
motivational quotes suvichar in hindi for students | respect self motivation motivational suvichar in hindi
जिनके होठो पे हमेशा मुस्कान रहती है,
उनकी ज़िन्दगी कभी ना खत्म होने वाली
खुशयो की दास्तान रहती है
**
जितने आसमान में तारे है,
बस उतने ही साहब हौसले तुम्हारे है
ज़िन्दगी कभी काटा होगी
कभी फूल होगी,
हमेशा एक जैसी होगी
ये तेरी भूल होगी
**
ज़िन्दगी ने अगर कमी दी है,
तो उसे खूबी बनाना आपकी ज़िम्मेदारी है
आज मुश्किल है कल आसान होगी,
जब तक चोट नही पड़ेगी
ज़िन्दगि कैसे महान होगी
good morning self motivation motivational suvichar in hindi | positive thoughts life motivational suvichar in hindi
देर लगेगी मगर सही होगा,
जो तुम्हे चाहिए देखना वही होगा
उदासियो के बादल एक दिन छट जांएगे,
रास्तो के काटे आज नही तो कल हट जांएगे
Read Morning Thoughts in Hindi
वक़्त गुज़रते बेहतर से बेहतरीन होना है,
ना की बेहतर से बदत्तर होना है
मुश्किल को गले लगाने वाला
क़भी मुस्कुरा नही सकता,
और जो मुस्कुराहटों के पास रहता है
वो क़भी मुश्किलो के पास जा नही सकता
जहा हिम्मते तबाह हो जाती है,
वहाँ ज़िन्दगी उजड़ जाती है
best motivational suvichar in hindi | life motivational suvichar in hindi
फूलो से सीखो कैसे काटो के बीच में रहा जाता है,
समुंदर से सीखो कैसे लहरो को सहा जाता है
**
जीवन क़भी खोता नही है,
बस ज़रा सा पीछे छूट जाता है
जो मजबूरियो के रास्ते चलते है,
उनके मंज़िलो के रास्ते बंद हो जाते है
**
मुश्किले कोई ज़हर नही है,
जो आपकी ज़िन्दगी को मारने का काम करे
खुदसे प्यार करना सीखो लोगों का क्या हैं,
आज तुम्हारे हैं तो कल किसी और के हो जाएंगे!
motivational suvichar hindi mein | aaj ka motivational suvichar in hindi
जीवन का काम है शोर करना,
आपका काम है अपने मन को शान्त रखना
**
वक़्त का जब पर्दा पड़ता है,
तो बुरे से बुरे गम को ढक देता है
वक़्त अगर ज़ख्म होता है
तो साहब वक़्त ही मरहम होता है
**
मन के अंदर भगवान रखोगे
तो खुश रहोगे,
मन के अंदर ज़माना रखोगे
तो चाहकर भी खुश ना रह पाओगे
खुशिया बाटने से बढ़ती है,
गम समेटने से कम होता है
positive thinking success motivational suvichar in hindi | motivational suvichar hindi mein suvichar
जो नज़र बेदाग है,
उसे ज़िन्दगी के धब्बे नज़र नही आते
**
वक़्त हर किसी का आता है,
देखो ना तभी सूरज अपने वक़्त पर चमकता है
Read Morning Thoughts in Hindi
और चांद अपने वक़्त पर
कोशशो का हाथ पकड़े जो चलता जाएगा,
देखना एक दिन कामयाबी तक ज़रूर पहुच जाएगा
**
घड़ी को देखने की बजाए
वो करो जो घड़ी करती है
बस चलते रहो
कुदरत का नियम है,
जो जैसा होगा
उसके साथ वैसा होगा
motivational suvichar हिंदी में लिखी हुई | motivational suvichar in hindi 2 line
सब्र के रास्ते चलने वाले को,
साहब सब मिल जाता है
**
जिनका ज़ज़्बा बासा नही पड़ता,
उनका जीवन हमेशा तरोताज़ा रहता है
Read Morning Thoughts in Hindi
जो मिला है उसका अभिमान मत करो,
जो नही मिला उसकी फिक्र मत करो
**
सफलता को सिर पर मत चढ़ने दो
और असफलता को दिल में मत उतरने दो।
जब चोट हौसलो को लग जाती है,
ज़ख्मि जिंदगी हो जाती है
positive thinking success motivational suvichar in hindi | suvichar motivational quotes in hindi
कोशशो की कलम थामे रखोगे,
कामयाबी की दास्तान लिखती चली जाएगी
**
तुम्हारे जज़्बों में इतनी आग हो जाए,
कि मुश्किले जलके खाक हो जाये
वक़्त सुधरता भी है
वक़्त बिगड़ता भी है,
वक्त चलता भी है
वक़्त ठहरता भी है
**
जो मुश्किलो से बंधता नही है,
वो खुशयो से आज़ाद रहता है
ना जन्म अपने हाथ में है
ना मरना अपने हाथ मे है,
उस बीच का जो जीवन है
बस वो अपने हाथ में है
suvichar motivational quotes in hindi | best motivational suvichar in hindi
दौलत से संतोष आये ना आये,
मगर संतोष इंसांन को दौलतमंद ज़रूर बना देता है
कदमो के नीचे चाहे कितनी ही थकान हो,
आपके लबो पर फिर भी बेतहाशा मुस्कान हो
तुम्हारी खूबियां ज़माना भूल जाएगा,
मगर कमिया मुहजवानी याद रखेगा
जीवन क़भी नही मुरझाता है,
वो अलग बात है कि
इंसान का मन ही हरा भरा नही रहता है
मेहनत पे शक करोगे,
धोखा मंज़िलों से मिल जाएगा
बेस्ट प्रेरणादायक सुविचार | life प्रेरणादायक सुविचार
ज़िन्दगी तो मीठी ही है,
खट्टी तो ख्वाहिशे कर देती है
बस मन मीठा होना चहिए,
फिर जीवन का जायका कैसा भी हो
कोई फर्क नही पड़ता
Read Morning Thoughts in Hindi
खुद से उम्मीद करना जीवन का इलाज करेगा,
औरो से उम्मीद करना उल्टा जीवन को और बीमार करेगा
मदद खूशी से किया करो
ना की बदल से
ज़हाँ मन एक जैसा रहता है,
वहां जीवन के फर्क महसूस नही होते
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी download | छोटे सुविचार इन हिंदी
आग सोने को परखती है
और मुश्किलो वक़्त इंसांन को
वक़्त की कदर करो,
वरना ये एक दिन तुम्हारी कदर करनी छोड़ देगा।
थोड़ा वक्त गुजरने दो,
एक-एक पल की कीमत समझ आ जाएगी।
Read Morning Thoughts in Hindi
जो ज़िन्दगी की मुसिबतो से खेल लेता है,
वो एक होनहार खिलाड़ी बनकर निकलता है
इंसान चलता ज़रा सा है,
नापता ऐसे है
जैसे कितना चल लिया हो
respect self motivation motivational suvichar in hindi | positive quotes self motivation motivational suvichar in hindi
निंदा उसीकी होती है,
जो ज़िंदा है
मरने वाले की तो बाद में
तारीफे ही होती है
जो अपने काम के लिए निश्चित है,
वो कामयाबी के लिए निश्चिंत है
Read Best Quotes for Life
**
बुरे वक्त से मन लगाओगे,
फिर मन से जीवन कैसे जी पाओगे
आप उस हद तक ही सफल होते हैं,
जितना आप सोचते हैं।
life self motivation motivational suvichar in hindi | good morning self motivation motivational suvichar in hindi | positive thoughts life motivational suvichar in hindi
जब हम मानसिक गुलामी छोड़ते हैं तो
हमारी शारीरिक स्वतंत्रता शुरू होती है।
**
जो नही मिला उसे ना याद करिए,
जो मिला है ज़िन्दगि को उसके लिए धन्यवाद करिए
मेहनत को जितनी भूख लगती है,
पेट उतना कामयाबी का भर जाता है
Read Best Quotes for Life
Hey Guyz, I hope you liked the Motivational Suvichar in Hindi post. This is a new update of Motivational Suvichar in Hindi post. Please let me know how you liked the post of Motivational Suvichar in Hindi by contacting us. I will come up with the Motivational Suvichar in Hindi Post after some time. Please share Motivational Suvichar in Hindi post so that your friends also got the latest post of Motivational Suvichar in Hindi and please subscribe my website so that you got notifications anytime i post on my website. Please like and follow. my Insta, FB, Twitter and Pinterest page . Read Related Shayari with this Post of Motivational Suvichar in Hindi post Read Morning Thoughts in Hindi, Read Best Shayari on Life