Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of Smile Shayari . I hope , you will like this Smile Shayari post. Send your love ones Smile Shayari with Images
Read Morning Thoughts in Hindi
smile shayari | smile shayari in hindi
जहा मन में चालाकियाँ बस्ती
है ,
वहा
ज़िंदगी नहीं बस सकती
ज़िंदगी हमे तराश रही है ,
लग ऐसा रहा है कि नुकस निकाल रही है
**
मन से जितना मजबूत रहोगे ,
उतना बेबाक जी लोगे
पसंद की ज़िंदगी चाहे ना मिले ,
मगर जैसी भी मिले
उसे पसंद करना ही आपकी पसंद हो
**
जिसका मन में राम है ,
उसकी ज़िंदगी में आराम है
इंसान को इतना बुरा वक़्त नहीं सताता ,
जितना कि अच्छे वक़्त की याद तंग करती है
**
ज़िंदगी जो रास्ता दे
उस रास्ते चलना ही
आखिरी रास्ता होता है
बुरा वक़्त चाहे कितना ही शोर करे ,
आपको शांति मुस्कुराहटो से बनाई रखनी है
**
ज़िंदगी के खेल खेलोगे नहीं ,
फिर माहिर खिलाडी कैसे बनोगे
विश्वास में इतनी ताकत होती है ,
कि वो हार को कमज़ोर कर देता है
स्माइल शायरी इन हिंदी | smile शायरी
2 पल की ज़िंदगी भारी पड़ रही है ,
ज़िंदगी ना जीने की इंसान को बीमारी लग रही है
मन में कुछ ना रहेगा ,
तो जीवन में सब मिल जाएगा
जो मन से हल्का हो जाएगा ,
उसे जीवन का बोझ सताएगा नहीं
जिसका नाता भगवान से रहता है ,
उसका रिश्ता कभी ज़िंदगी से टूटता नहीं है
ज़िंदगी तो खुली किताब की तरह है ,
पढ़ना इसे आप ही नहीं सीखते
हर कोई उड़ने के लिए बना है ,
किसी को अपने पंखो की पहचान नहीं है
तो कोई पहचान करना चाहता नहीं है
ये जो आपके मन के भाव है ,
यही आपकी ज़िंदगी पे घाव है
जीवन कठिन ज़रूर है ,
मगर इतना नहीं कि आप से जीया ही ना जाए
मुसीबते अगर लाख है ,
तो आपकी हिम्मते भी तो हज़ार है
मुश्किल वक़्त की इतनी पहचान मत करना ,
कि अच्छा वक़्त नज़रअंदाज़ हो जाए
जीवन कितना लम्बा है ये मायने नहीं रखता ,
जीवन कितना गहरा है ये देखना ज़रूरी है
Read Morning Thoughts in Hindi
स्माइल शायरी इन हिंदी 2 line | small shayari in hindi
मुश्किल वक़्त से दिल लगाओगे ,
ज़ाहिर है दिल करके मुस्कुरा नहीं पाओगे
**
ज़िंदगी तज़ुर्बे दे रही है ,
आपको लग रहा है कि मुश्किलें दे रही है
Read Morning Thoughts in Hindi
आप जितना कान के कच्चे रहेंगे ,
उतना ज़माना सुनाता रहेगा
**
मुश्किलों से जब मुलाकाते होने लगे ,
आप मिलना मुस्कुराहटो से ना छोड़े
ज़िंदगी मुश्किलों में भी होती है ,
इंसान मुस्कुराहटो में ढूंढता फिरता है
**
हिसाब किताब में उलझे रहोगे ,
फिर ज़िंदगी को बेहिसाब कैसे जीयोगे
आँखों में जितने आंसू रहेंगे ,
उतना ज़िंदगी को छलका देंगे
Read Best Quotes for Life
**
दिल में जितना ज़माना रखोगे ,
उतना दिल के टुकड़े कर लोगे
ज़िन्दगी तो उड़ना चाहती है,
पंख आप ही ना लगाना चाहते है
**
जो मिला है उसे कसके पकड़ना नही है,
जो नही मिला उसे छोड़ देना है
मन मुश्किलो में घूमता रहेगा,
फिर जीवन खुशियो पे कैसे स्थिर रहेगा
Read Best Quotes for Life
smile shayari in hindi text | pyari smile shayari 2 line
क्या लेकर आये थे क्या लेकर जाना है,
मिटटी से बने है मिट्टी में मिल जाना है
जब रास्तो पे चलना सीख जाओगे,
फिर मंज़िल तक पहुँचना मुश्किल ना पाओगे
सांसो के बिना ज़िन्दगी नही होती,
हौसलो के बिना जीना नही होता
ज़िन्दगी को जब चलने के लिए रास्ते नही मिलेंगे,
ज़ाहिर है वो इधर उधर भटकती रहेगी
ज़िन्दगी के हाथ का खिलौना होना है
या ज़िन्दगी के खेल का खिलाड़ी होना है
फैसला आपका है
अपनी ज़िन्दगी को कोसना बन्द करोगे,
तभी तो उसकी तारीफ कर पाओगे
जीने का ऐसा अंदाज़ रहे,
कि जो मिले वो सही
और जो ना मिले वो नज़रअंदाज़ रहे
ज़िन्दगी तो खुली किताब की तरह है,
पढ़ना इसे खुलकर आप ही नही चाहते
जो कल से दिल लगाएगा,
ज़ाहिर है वो दिल से आज नही जी पाएगा
उनकी ज़िन्दगी ताज़ा ही बनी रहती है,
जिनके ज़ज़्बे बासे नही पड़ते
smile quotes in hindi shayari | smile muskurahat shayari
लफ्ज़ आपके इतने भारी ना हो,
कि सामने वाले के दिल का बोझ बढ़ा दे
जिसका अंतर्मन साफ है,
साहब उसके लिए सब माफ है
Read Morning Thoughts in Hindi
**
मुश्किलो से अनजान बने रहोगे,
तभी तो पहचान खुशयो से हो पाएगी
ज़िन्दगी अगर एक जंग है,
तो मुस्कुराहटे उससे लड़ने का हथियार है
**
जो अपना हो गया है,
उसे ज़माने का होने में कोई दिलचस्पी नही
आज को इस तरह से जी लो,
कि बीता कल और आने वाला कल याद ही ना रहे
**
ज़िन्दगी ने जो छीन लिया उसकी खबर रखते है,
ज़िन्दगी ने जो दिया है बेखबर उससे रहते है
हौसलो से फासला रखोगे,
ज़िन्दगी से अपने आप हो जाएगा
Read Morning Thoughts in Hindi
**
जिस तराजू में आप खुद बैठते हो,
उस तराजू में कभी खुद बैठेके देखो
ज़िन्दगी थककर चूर होने का नाम नहीं,
चमककर नूर होने का नाम है
smile par shayari | smile pe shayari
ज़िन्दगी से जब दरकारे मिट जाएंगी,
ज़िन्दगी में से दरारे मिट जाएंगी
ज़िन्दगी उसकी दोस्त है,
जो खुदका यार है
Read Best Shayari on Life
**
जब हौसला आसमान तक जाएगा,
देखना बुलंदियों को खींच लाएगा
ज़िन्दगी ने क्या लिया ये फुर्सत से सोच रहे हो,
ज़िन्दगि ने क्या दिया ये सोचने की फुर्सत नही
है
**
मन जब अटका रहेगा,
ज़ाहिर है जीवन आगे कैसे बढ़ेगा
ज़िन्दगी बेरंग नही हो जाती,
इंसान का मन ही कला पड़ता जाता है
**
कोई सहकर भी खुश रहता है,
कोई कहकर भी इस ज़माने में दुखी रहता है
आप जितना शोर करेंगे,
उतना अपनी शान्ती में खलल डालेंगे
**
जो अपनी मुस्कुराहट का दीवाना है,
उसका ज़िन्दगी कुछ नही बिगाड़ सकती
Read Morning Thoughts in Hindi
ज़िन्दगी आसान ही है,
मुश्किल तो तेरा मन है
smile shayari in hindi 2 line | smile शायरी इन हिंदी
ज़िन्दगी बस इम्तिहान ले रही है,
ना कि आपको परेशान कर रही है
जब तक हमारे इम्तिहान नही लिए जांएगे,
फिर हम काबिल कैसे बन पाएंगे
जब हिम्मते दम तोड़ देती है,
ज़ाहिर है ज़िन्दगी घुटन लगने लगती है
ज़िन्दगी हर दिन एक नया मौक़ा देती है,
जिसे आसान शब्दो मे कल कहते है
कल क्या होगा होकर रहेगा,
ये कहने वाला आज में खुश रह लेता है
रुकावटो को देख रुक जाओगे,
फिर उन्हें ठोकर मार आगे कैसे बढ़ोगे
इंसान मन के बाहर सुकून ढूढं रहा है
और मन के अंदर बेचैनिया रख रहा है
कुछ ना कुछ तो ज़िन्दगि में चलता ही रहेगा,
आप कुछ ना कुछ के चक्कर मे
अपना चलना बन्द ना करे
जो जीतने की जिद रखता है,
उसे हार भी हरा नही पाती
खुशयो का कोई ठिकाना नही होता,
खुशिया हर जगह होती है,
smile shayari in hindi english | smile shayari in hindi two lines
तुम ढूंढते हो वजह खुश रहने की
खुशियां बेवजह होती है
अपनी रोशनी इतनी बढ़ा लो,
कि अंधेरे में भी चमकते दिखाई दो
**
ज़िन्दगि बवंडर नही है,
ज़रा सी आंधी से लड़ने की हिम्मत
आपके अंदर नही है
जिनके हिम्मते संग है,
वो कहा अपनी ज़िन्दगि से तंग है
**
छोड़ देना उतना ही आसान होता है,
जितना डटके कोशिश करना
जब मन दरिया हो जाता है,
जीवन के सुख दुख सब डूब जाते है
**
ज़िन्दगी जब थप्पड़ मारे,
तो उसपे रोना समझदारी नही होती
जो खुद को पढ़ सकता है,
वो कुछ भी सीख सकता है
**
जब कोई सुनने वाला ना मिले,
तो अपनी बात भगवान से कहकर
अपना दिल साफ कर ले
कामयाबी तभी खड़ी होगी,
जब मेहनत तेरी कड़ी होगी
small shayari on life | smile shayari 2 line
उम्मीदों का दीया इतनी शिद्दत से जलता रहे
कि मुश्किलो की आँधीया भी उन्हें बुझा ना पाए
जिनके पास बहाने होते है,
उनके पास मंज़िले नही होती
**
अगर खुश रहना है तो उन्हें देखो,
जो कम में भी दुखी नही है
Read Morning Thoughts in Hindi
जो होना है वो होकर रहेगा,
आपके सोचने से वो नही हो जाएगा
जो आप चाहते है
**
एक बार रास्ते की पहचान करलो,
फिर उसपे चलने से पीछे मत हटो
जो अपनी शर्तों पे जीता है,
उसे ज़िन्दगी की शर्ते शर्ते नही लगती
**
जिनका मन बच्चा रहता है,
उनकी ज़िन्दगी को उम्र नही लगती
हँसकर टाल दिया करो गमो को,
ये कहकर ही मुझे बेतहाशा जीना है
Read Morning Thoughts in Hindi
**
दर्द को दर्द होता है,
जब हम मुस्कुरा देते है
तुम खुद को बदलकर देखो,
देखना बदला बदला ज़माना नज़र आएगा
smile shayari in hindi 2 line | smile shayari 2 line hindi english
ज़िन्दगी मुसीबतो का नाम है,
और इंसान मुसीबतो में ज़िन्दगी देखके डर जाता
है
लफ्ज़ आपके इतने पत्थर ना हो,
कि सामने वाले का दिल तोड़ दे
**
ज़िन्दगी जितना मुश्किलो के साये में रहेगी,
उतना अपना वजूद ढूंढ लेगी
ज़्यादा दूर की सोचोगे,
ज़ाहिर है आज को जीना ख्याल ना रहेगा
Read Best Quotes for Life
**
ज़िन्दगी चलने का नाम है,
जब सांसे थम जाएंगी
कदम अपने आप थम जाएंगे
ज़माने पे भरोसा अच्छा है,
मगर गद्दारी खुद से करना गलत है
**
जीवन कितना लम्बा है आप ये जानते है,
जीवन कितना मज़ेदार है आप ये नही जान्ते
कोशिशे कितनी ही नाकाम हो,
फिर भी कोशिशें करना आपका काम हो
**
जिसे संतुष्टि मिल जाती है
उसे कुछ मिले ना मिले फिर भी सब मिल जाता है
Read Best Quotes for Life
ज़िन्दगी जितना काटो पे पलेगी बढ़ेगी,
उतना पत्थर सामान बनेगी
स्माइल शायरी इन हिंदी | smile शायरी
ज़िन्दगी जो पाठ पढाये उसे सीखते नही रहोगे,
फिर ज़िन्दगी को जीना आसान कैसे लगेगा
ध्यान जितना गमो में लगाओगे,
उतना गम आपकी ज़िन्दगि पे भारी पड़ेंगे
इंसान 2 कदम क्या चलता है
और फिर रास्ते नापने लगता है
जीने का ज़ज़्बा बढाते रहोगे,
उम्र के बढ़ने का पता भी नही चलेगा
आप हसरते मिटा दोगे,
आपकी हँसी पे आंच नही आएगी
तन की कमज़ोरी फिर भी चल जाएगी,
मगर मन की कमज़ोरी एक कदम ना चलने देगी
मंज़िल मिल ही जाएगी भटककर ही सही,
गुमराह वो है जो घर से निकले ही नही
जो लबो पे मुस्कान रखता है,
वो आंखों में नमी नही रखता
ज़िन्दगी 4 दिन की मेहमान होती है,
फिर भी हमसे इसकी मुस्कुराकर खातिरदारी ना होती
है
मन जितना ठहरा रहेगा,
जीवन उतना बिखरेगा नही
स्माइल शायरी इन हिंदी 2 line | small shayari in hindi
ज़िन्दगी जीने का एक ही उसूल है,
जो मिले वो सही
जो ना मिले वो फ़िज़ूल है
कोशिशें इतनी दमदार हो,
कि हार पे भारी पड़ जाए
**
जब हाथ में कुछ ना रहे,
तो हाथ ऊपरवाले के सामने खड़ा कर दे
भगवान में जितना डूब जाओगे,
ज़माने के दरिये में उतना तैर पाओगे
**
ये जो आपके मन के भाव है,
यही आपकी ज़िन्दगी पे घाव है
ज़िन्दगी में दिन होना आम बात है,
और दिन में ज़िन्दगी होना खास बात है
**
आपका यहाँ कोई नही है,
सिवाय आपके वहम के
Read Morning Thoughts in Hindi
जिंदगी उड़ने के लिए बनी है,
इंसान खव्हिशो से उसके पर काट देता है
**
कल पछताने से बेहतर है,
आज जी भर जी लेना
मन जितना आपके हाथ मे रहेगा,
औरो का मोहताज नही बनेगा
smile shayari in hindi text | pyari smile shayari 2 line
तुम अपना आईना हो जाओगे,
अपना सही गलत खुद देख लोगे
जिसके पास रब है,
उसके पास सब है
**
ये मत सोचो कि आप कितना जीये,
ये सोचो कि आप कैसे जीये
खुशिया हर तरफ है,
वो अलग बात है कि आप देखते ही एक तरफ है
Read Morning Thoughts in Hindi
**
कोशिशे जितनी ज़ोरदार होगी,
कामयाबी उतनी दमदार होगी
जो मेहनत के रास्ते चलना जानता है,
वो हार को अपने कदमो के नीचे दबा देता है
**
जो कुछ करना जानते है,
वो आसमान में भी रास्ते बना लेते है
ज़िन्दगी आपका कुछ बिगाड़े,
उससे पहले आप हसके उसे चकमा देदे
***
जिनके ऊपर भगवान की नज़र है,
उन्हें ना लगती किसी की भी नज़र है
जीवन तो सुलझा ही है,
उलझन तो सारी मन की है
Read Best Shayari on Life
smile quotes in hindi shayari | smile muskurahat shayari
जब ज़िन्दगी ओझल होने लगे,
आप आंसू पौछ उसे देखा करे
**
ज़िन्दगी की डांट भी लगनी ज़रूरी है
फिर मालूम कैसे होगा कि आप कितने पक्के है
Read Best Shayari on Life
खुद की नज़र बेदाग रखोगे,
ज़माना और ज़िन्दगि साफ दिखाई देंगी
**
खुद में खुदा है,
इंसान बाहर ढूंढता बेवजह है
सिमटे रहोगे खुद में,
ज़माना और ज़िन्दगी बिखेर नही पाएंगी
**
आप जितना ज़िन्दगी की कमिया देखेंगे,
ज़िन्दगी को उतना मुकम्मल तरीके से ना जी पाएंगे
मुश्किले देना ज़िन्दगी का काम है,
उन्हें खुशियो में बदलना आपका काम है
**
इतनी भी चालाकी अच्छी नही,
कि आप बाहर से मुस्कुराए और मन से रोते रहे
जो खुद से खुश रहता है,
उसे ना ज़िन्दगी से ना ज़माने से कोई शिकायत नही
रहति
Read Morning Thoughts in Hindi
smile par shayari | smile pe shayari
जब हौसला तूफान सा होगा,
तब बुरे वक़्त को भी चीर देगा
ज़िन्दगी आज और कल में नही,
अभी इसी पल में है
जो मेहनत की बाजी घुमाएगा,
वो हार को छोड़
जीत को अपना बना लेगा
Read Morning Thoughts in Hindi
परेशान इतना ज़िन्दगी की आंधिया नहीं करती,
जितना कि मन की हलचले करती है
आपकी हिम्मते ही घुटने टेक देंगी,
फिर ज़िन्दगी को खड़ा कैसे करेंगी
ज़िन्दगी आगे बढ़ने का नाम है,
पीछे मुड़के देखते रहोगे ज़ाहिर है चोट खा ही जाओगे
मेहनत कुछ इस तरह से की जाए,
कि मंज़िलो को पसंद आ जाये
मुस्कान के रंग बिखर जांएगे,
तभी तो जिंदगी की तस्वीर अच्छी बना पाएंगे
दूसरो से बात करना अगर ज़रूरी है,
तो खुद से बात करना ज़्यादा ज़रूरी है
जो मन भरके जीता है,
वो मन करके कभी नही जी पाता
Hey Guyz, I hope you liked the Smile Shayari post. This is a new update of Smile Shayari post. Please let me know how you liked the post of Smile Shayari by contacting us. I will come up with the Smile Shayari Post after some time. Please share Smile Shayari post so that your friends also got the latest post of Smile Shayari and please subscribe my website so that you got notifications anytime i post on my website. Please like and follow. my Insta, FB, Twitter and Pinterest page . Read Related Shayari with this Post of Smile Shayari post Read Morning Thoughts in Hindi, Read Best Shayari on Life