Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of Facebook Shayari . I hope , you will like this Facebook Shayari post. Send your love ones Facebook Shayari with Images
Read Morning Thoughts in Hindi
Facebook shayari | facebook shayari in hindi
तुम्हारी हिम्मते इस तरह से बढ़ जाए ,
कि मुश्किलें छोटी पड़ जाए
जो हर हाल में मुस्कुराता है ,
उसे कोई भी वक़्त कहा रुला पाता है
ज़िंदगी धुंधली पड़ रही है ,
क्यूंकि तुम्हारे नज़रिये की सफाई ना हो रही है
ज़िंदगी की उलझन बढ़ जाएगी ,
जब गाठे मन पे और कसके लग जाएंगी
इच्छाए करना बुरा नहीं है ,
उनमे मन लगाना सही नहीं है
facebook shayari in hindi motivational | facebook shayari in hindi text
ज़िंदगी बुझी बुझी तो कभी खुश मिज़ाज़ होगी ,
कभी अपने हिसाब से चलेगी
तो कभी आपके हिसाब से होगी
Read Morning Thoughts in Hindi
ज़माने के बीच में रहना है ,
मगर मन से ज़माना छुड़ा देना है
जो कोशिशे लिखना नहीं छोड़ते ,
उनकी कामयाबी की दास्तान बन जाती है
ज़िंदगी रुलाये तो हंस लो ,
ज़िंदगी रुकाये तो चल लो
अपनी खुशियों के रंगो को कुछ इस तरह से बिखराना है ,
कि ज़िंदगी की तस्वीर को सुन्दर नहीं
बहुत सुन्दर बनाना है
फेसबुक स्टेटस हिंदी | दबंग शायरी फेसबुक
ज़िंदगी की कड़वाहट निकल जाएगी ,
जब मिठास तुम्हारे मन की घुल जाएगी
जो उड़ने का शौक रखते है ,
वो गिरने का खौफ कहा रखते है
जीवन तो बाहर से रुलाता है ,
मन तुम्हारा ही खामखा भीग जाता है
खुश जो अपने आप से रहता है ,
वो कहा मोहताज़ ज़माने का रहता है
मन जितना पक्का रहता है ,
वो अपने हाथो से खुशिया छूटने नहीं देता
नए फेसबुक स्टेटस | two line facebook shayari in hindi
अँधेरे तो तारो को भी सताते है ,
फिर भी देखो वो कैसे टिमटिमाते है
**
जो राम नाम रटता रहता है ,
वो हर वक़्त हँसता रहता है
समस्या देने वाला अगर भगवान है ,
तो सुलझाने वाला कोई और क्यू होगा
**
जहा तमन्नाए खत्म हो जाती है ,
वहा तक़लीफ़े अपने आप खत्म हो जाती है
पल पल करके जीवन गुज़र रहा है ,
इंसान है कि फिर भी नहीं जीना जीना शुरू कर रहा है
whatsapp facebook shayari status | life facebook status shayari
ज़िंदगी का बाग़ वही सजा पाया है ,
जो मन भरके फूलो सा मुस्कुराया है
**
ज़िंदगी को सुलझाना है ,
मगर उसमे अपना मन ना उलझाना है
जब उपरवाले ने जीवन दिया है ,
तो उसके सुख दुःख भी उपरवाले के ही हो गए
**
ज़िंदगी तो खुली किताब की तरह होती है,
कुछ लोग पढ़ना ही नहीं जानते
और कुछ पढ़ना ही नहीं चाहते
जो सूरज सी आग लिए फिरता है ,
वो अंधेरो को ख़ाक कर दिया करता है
status muskurahat shayari facebook | facebook post shayari | facebook status shayari
मुश्किल वक़्त आसान हो जाता है ,
जब हौसला जानदार हो जाता है
**
ज़िंदगी को कुछ ऐसे जिया जाए ,
कि तुम्हे उसकी नहीं
उसे तुम्हारी ज़रूरत पड़ जाए
ज़िंदगी से रिश्ता उन्हें भारी पड़ता है ,
जिनका नाता भगवान से ना रहता है
**
हँसते मुस्कुराते जो चलता जाएगा ,
वो रास्तो की थकान को दूर करता जाएगा
थकान आये तो सुस्ता लीजिये ,
ज़िंदगी रुलाये तो मुस्कुरा लीजिये
facebook shayari in hindi life | facebook shayari in hindi 2023
वक़्त ही दर्द है वक़्त ही मरहम है ,
वक़्त ही रहम दिल वक़्त ही बेरहम है
**
आपके जीवन में क्या चल रहा है
ये दुनियावाले जानते है ,
मगर आपके मन में क्या चल रहा है
ये दुनिया बनाने वाले जानते है
गमो में से खुशियों को चुन लेना है ,
आँखों में अश्क़ रखने की बजाय
उन्हें ख्वाबो से बुन लेना है
**
हमारे चलने की रफ़्तार इतनी बढ़ जाए ,
कि ज़िंदगी की रफ़्तार पीछे छूट जाए
जिनके मन में संसार बनाने वाला बस जाता है ,
facebook shayari in hindi english | facebook bio shayari
मुश्किलें आपको अपने रंग में नहीं रंग पाएंगी ,
जब आपकी खुशियों के रंग पक्के हो जाएंगे
Read deep Thoughts about Life
**
जो चलने का हौसला रखते है ,
वो कभी रुकने का फैसला ना करते है
मन की खिड़की इतनी खुली रहे
कि ज़िंदगी पैर पसार पाए ,
मगर इतनी बंद रहे कि
ज़माने के ख्याल ना अंदर घुस पाए
**
ज़िंदगी के अँधेरे उन्हें तड़पाते है ,
जो जुगनू से ना जगमगाते है
जब हौसले आसमान तक जाते है ,
तब तारे ज़मीन तक आ जाते है
facebook shayari bio | फेसबुक स्टेटस हिंदी 2023
ज़िंदगी में तो कुछ ना कुछ चलता रहेगा ,
आप कुछ ना कुछ के चक्कर में
अपना चलना क्यू छोड़ देते है
**
सांसे तो चलती जा रही है ,
ज़िंदगी ही है जो आगे ना बढ़ पा रही है
जो ना हार पे रुकता है
ना जीत पे ठहरता है ,
वो सफल है
जो मेहनत के रास्ते चलता है
**
जीतने की इतनी आग हो ,जाए
कि हार के पत्थर पिघलकर रह जाए
मुश्किलें अगर चट्टान है ,
तो हौसला तुम्हारा पर्वत से कम थोड़ी है
life facebook shayari in hindi | best facebook shayari in hindi
ज़िंदगी मुट्ठी में आ जाती है ,
जब मन तुम्हारा वश में हो जाता है
**
मुश्किलों के मोड़ चलते रहते है ,
आप क्यू रास्तो से भटका करते है
Read Morning Thoughts in Hindi
ना खुशियों पे रुकना है
ना गमो पे अटकना है ,
ये जीवन का रास्ता
आनंद से तय करना है
**
आँखों में जितनी नमी रहेगी ,
बह होठो की हंसी जाएगी
जीवन जितना कांटेदार होता है,
उतना ही खुशबूदार होता है
status muskurahat shayari facebook | facebook post shayari
ज़िंदगी को जब चलने के लिए रास्ते नहीं मिलेंगे ,
ज़ाहिर है वो इधर उधर भटकती रहेगी
**
जो ख़ुशी गम के खिलाड़ी हो जाते है ,
वो ज़िंदगी के खेल को खेल खेल में खेल लेते है
Read Morning Thoughts in Hindi
जो इंतज़ार अच्छे वक़्त का करते रहते है ,
उन्हें बुरा वक़्त ज़्यादा से ज़्यादा सताता है
**
जो तक़दीर लिखना जानते है ,
वो अपनी तक़दीर टूटी कलम से भी लिख लेते है
जिसका मन खुशियों से भरा रहता है,
उसका जीवन कभी उमीदों से खाली नहीं होता
facebook shayari in hindi life | facebook shayari in hindi 2023
अपनी हिम्मतों के कदम कुछ इस तरह से बढ़ाओ ,
कि जीत का फासला आराम से तय कर पाओ
**
मन जितना स्थिर हो जाएगा
जीवन उतना बिखरेगा नहीं
Read Best Quotes for Life
मन के धागे जितने पक्के रहते है,
खुशियों से सिलाई उतनी उधड़ती नहीं है
**
मन जितना ताज़ा रहेगा ,
जीवन उतना बासी ना रहेगा
ना ये ज़मीन अपनी है
ना ये आसमान अपना है ,
जिसने ये जग बनाया
बस वो खुदा अपना है
facebook shayari in hindi english | facebook bio shayari
मुश्किलें बड़ी नहीं होती ,
हिम्मते इंसान की ही छोटी पड़ जाती है
तुम्हारी कोशिशे इस तरह से गूँज जाए ,
कि कामयाबी के कानो तक पहुंच जाए
जो रास्तो की ऊंचाई देखते है ,
वो अपने कदमो का कद नहीं देख पाते
जो समंदर हो जाता है ,
उसमे ख़ुशी गम सब डूब जाता है
ज़िंदगी एक कोरे कागज़ की तरह होती है ,
आप इस्पे जो लिखेंगे वो लिखता चला जाएगा
facebook shayari bio | फेसबुक स्टेटस हिंदी 2023
जिनके मन में राम बस्ता है ,
उनके जीवन में से आराम कही जाता नहीं है
ज़िंदगी के दवाब उन्हें तंग करते है,
जो मुश्किलों को देख हलके पड़ जाते है
Read Morning Thoughts in Hindi
**
जब ज़िंदगी को अपना मानोगे
तो बोझ हो जाएगी ,
जब ज़िंदगी को भगवान की मानोगे
तो पत्ते सी हल्की हो जाएगी
जो हर हाल में मुस्कुराता है ,
उसे कोई भी वक़्त कहा रुला पाता है