Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of Hindi Shayari on Life . I hope , you will like this Hindi Shayari on Life post. Send your love ones Hindi Shayari on Life with Images
Read Morning Thoughts in Hindi
hindi shayari on life | hindi shayari on life gulzar
जो ठोकरों को ठोकर मार देगा,
उसका चलना कभी नही रूकेगा
मुश्किलो के पीछे मुस्कुराहटें हो,
मगर मुस्कुराहटो के पीछे मुश्किले ना हो
आप जितना इस ज़माने से दिल लगाओगे,
उतना अपने ज़िन्दगी को दांव पे लगाओगे
जिनकी ज़िन्दगी से चाहते मिट जाती है,
उन्हें ज़िन्दगी से राहते मिल जाती है
ज़िन्दगी जीना आसान हो जाता है,
जब आप मुश्किले ढूंढने की बजाय
मुस्कुराहटें ढूंढने लगते है
hindi shayari on life sms | hindi shayari on life lyrics
देखने का नज़रिया बदल लोगे,
जीवन अपने आप बदल जाएगा
जिसके हौसले ज़िंदा है,
उनकी मुष्किले शर्मिंदा है
Read Morning Thoughts in Hindi
जिसका अंतर्मन साफ है,
उसके लिए सब माफ है
जो चलने के बहाने ढूंढते है,
वो रुकने के तरीके नही निकालते
जो खुद से प्यार करना जनता है,
उसे ज़माने के साथ कि चाह नही रहती
gulzar shayari on life in hindi text | gulzar shayari on life in hindi sharechat
ज़िन्दगी आज से कल का नाम नही,
अभी इस पल का नाम है
**
हस्ती खेलती ज़िन्दगी से शिकवे करोगे,
ज़ाहिर है वो उदास हो ही जाएगी
ज़िन्दगी तो मीठी सी है,
खट्टी तो ख्वाहिशे कर देती है
**
जो जीत खुद को लेता है,
वो हारता ज़माने से नही है
अच्छे वक़्त में इंसांन बुरा वक्त ढूंढ लेता है,
मगर बुरे वक्तमे अच्छा वक्त नही ढूंढ पाता
hindi short shayari on life | hindi one line shayari on life
मन जितना लाचार हो जाएगा,
जीवन उतना किसी के सहारे हो जाएगा
***
जब मुस्कुराके फ़ोटो अच्छी आ सकती है,
तो मुस्कुराने से ज़िन्दगी अच्छी क्यु नही हो सकती
जिसका मन भगवान में रहता है,
उसका जीवन कहा परेशान रहता है
**
खुद में खुदा है,
बाहर ढूंढना बेवजह है
क्या मिला ज़िन्दगी से ये सोचने की फुर्सत नही है,
क्या नही मिला इसे फुर्सत से सोच रहे हो
hindi shayari on happy life | 2 line shayari on life in hindi
ज़िन्दगी रूपी तोहफा जितना ज्यादा इस्तेमाल होता है,
उतना ज्यादा वो कीमती बनता है
कल को फुर्सत से सोच रहे हो,
आज को फुर्सत से भूल रहे हो
जब चलना अपने पैरों पर है,
फिर क्यू भरोसा गैरो पर है
ज़िन्दगि तो भोली भाली सी है,
चालाकियां तो सारी मन की है
ज़िन्दगी तो खुली किताब की तरह है,
पढ़ना इसे आप ही नही चाहते
किस्मत life शायरी | hindi shayari on life 2 line
टूट कर जो चकनाचूर हो जाये
वो इंसान कैसा,
जो सँघर्ष से ना उलझे वो महान कैसा
ज़िन्दगि साहब वहा भी बस्ती है,
जहां मुश्किले पनपती है
जब हौसले ही चोट खा जांएगे,
ज़ाहिर है ज़िन्दगी ज़ख्मी हो जाएगी
खुलकर जीना ही ज़िन्दगी होता है,
पिंजरे में कैद तो पंछी भी होता है
खुदा ने इतना कुछ दिया है,
मगर इंसांन को दिखता वही है
जो खुदा से नही मिला
hindi shayari motivational shayri on life | hindi best shayari on life
सांसे तो बस ज़िन्दगी चलाना जानती है,
ज़िन्दगी दौड़ाने का काम आपके हौसले ही करेंगे
चाहे मुश्किलो की धूप हो
चाहे खुशयो की बरसात हो,
राम नाम का छाता हमेशा आपके साथ हो
बडी चालाक है ज़िन्दगी,
रोज़ नया कल देकर
हमारा आज छीन लेती है
ज़िन्दगी तो जीने का नाम है,
वक़्त तो सिर्फ गुज़रता है
इंसांन खुद धुंधला है,
और धब्बा उसे औरो में नज़र आता है
hindi 2 line shayari on life | hindi inspirational shayari on life
मेहनत जितनी ज़ोरदार होगी,
कामयाबी उतनी दमदार होगी
वक़्त गुज़रते आपको बेहतर से बेहतरिन होना है,
ना कि बेहतर से बदतर होना है
जिसका किरदार हीरे सा है,
उसकी चमक धूप छाव में कभी फीकी नही पडती
जिसका हौसला बवंडर सा है,
तूफान भी उसका रास्ता छोड़ देते है
आपकी कोशशो की इतनी ऊंचाई हो,
कि ऊँची बैठी बुलंदिया भी नीचे पड़ जाए
hindi shayari on life in hindi | hindi shayari on life 2 line
नादान रहना अच्छा है
उससे ज़िन्दगी आसान हो जाती है,
नासमझ रहना गलत है
उससे ज़माना हावी हो जाता है
**
हल्की फुल्की सी है ज़िन्दगि,
बोझ तो सारा मन के विचारों का है
काम करने से दौलत बेशक कम मिले,
मगर मज़ा भरपूर मिले
**
ज़िन्दगी के काटे तब तक चुभेंगे,
जब तक आप पत्थर के नही बनेंगे
मुश्किलो से थकान रहेगी,
फिर लबो पे कैसे मुस्कान रहेगी
gulzar shayari on life in hindi font | 2 line shayari on life in hindi gulzar
सब कुछ उठाया जा सकता है,
सिवाय गिरी हुई सोच के
जो उड़ने का शौक रखते है,
वो गिरने का खौफ नही रखते
जिनका आज साथ है,
उनका कल पीछे छूट चुका है
उम्मीदे जितनी भारी रहेंगी,
उदासियों पे उतना वजन रख देंगी
जब रास्तो पे चलने की ठान लोगे,
तो रास्तो की ठोकरे भी हार मान लेंगी
gulzar ki shayari on life in hindi | hindi shayari on life success
जीवन बिगड़ेगा नही तो सुधरेगा कैसे,
बिखरेगा नही तो निखरेगा कैसे
**
आँधीया भी उनका क्या बिगाड़ेंगी,
जो फितरत तुफानो वाली रखते है
Read Morning Thoughts in Hindi
जो मेहनत में जितना खुद को थकाएगा,
उतना मंज़िलो की ओर बढ़ता चला जाएगा
**
ज़िन्दगि हमेशा available है,
आप ही उसे जीने के लिए available नही रहते
जिसका मन मुट्ठी में है,
hindi shayari on life struggle | famous hindi shayari on life
ज़िन्दगी हमेशा एक जैसी नही रहेगी,
इसलिए वक़्त बदलते आप भी बदलना सीख ले
**
आप महसूस करना बंद कर दे,
ज़िन्दगि मजबूर करना बन्द कर देगी
जब सब करने वाला भगवान है,
तो परेशान होने वाले हम कौन होते है
*
ख्वाब ऐसे देखे,
जो आपको नींद से जगाने का काम करे
वक़्त सबका आता है,
मगर अपने वक़्त पे आता है
heart touching रियल लाइफ शायरी इन हिंदी | happy life shayari in hindi
फ़िज़ूल की ख्वाहिशे मरेगी नही,
फिर ज़िन्दगी को ज़िंदा कैसे करेंगी
Read Best Quotes for Life
**
जिनके पास रब है,
उनके पास कुछ ना होकर भी सब है
ज़िन्दगी के फैसले जब हक़ में ना आये,
तब भी हक़ से जीना आपका फैसला हो
**
आप खुद से खुश रहना सीख ले,
ज़माना और ज़िन्दगी तो बस चोट पहुचाना जानती है
2 दिन की ज़िन्दगी है साहब,
आप कल और परसो के चक्कर मे
बर्बाद कर देते है
hindi shayari on life quotes | hindi shayari quotes on life
मुश्किले तब तक वापिस नही जाएंगी,
जब तक आपको मजबूत नही बनाएंगी
**
जो अपने पैरों पे चलने का हौसला रखता है,
वो अपने बनाये रास्तो पे चला करता है
ज़िन्दगी रंग बिरंगी ही रहती है,
काला इंसांन का देखने का नज़रिया पड़ जाता है
**
मुसीबते जब तोड़ने की कोशिश में रहे,
आपकी हिम्मते आपको जोड़ने में लगी रहे
ठोकरों को ठोकर लगेगी,
तभी तो आपको चलने में आसानी रहेगी
hindi 2 line shayari on life | hindi inspirational shayari on life
मन से हल्के हो जाओगे,
जीवन का सारा बोझ हो जाएगा
आपकी खुशयो के धागे इतने पक्के हो,
कि मुश्किलो की कैची बेअसर हो जाये
Read Morning Thoughts in Hindi
जो कट जाती है वो उम्र होती है,
जो जी जाती है वो ज़िन्दगी होती है
ना कम दे रही है ना ज़्यादा दे रही है,
जितना दे
रही है ज़िन्दगी
बस आपके कर्मो का दे रही है
अपने हाथ मे अपनी ज़िन्दगी रखोगे,
तो वक़्त के इशारों पे नाचना नही पड़ेगा
hindi shayari on life in hindi | hindi shayari on life 2 line
ज़िन्दगी जब आधा दे,
तो उसे पूरा करना
आपकी मेहनत की ज़िम्मेदारी है
मन जितना अंदर से बेचैन रहेगा,
उतना उसे बाहर सुकून नही दिखेगा
पता 1 पल का नही है,
इंसांन जानकार आज से कल का होना चाहता है
जहा हिम्मते कमज़ोर पड़ जाती है,
वही मुसीबते हावी हो जाती है
जब हिम्मते ही घुटने टेक देंगी,
gulzar shayari on life in hindi font | 2 line shayari on life in hindi gulzar
आंखों में सपने बसा लोगे,
तो जगह आंसुओ के लिए नही रहेगी
**
मन जितना ज़माने से बंधा रहेगा,
उतना उसका खुलकर जीना मुश्किल हो जाएगा
जो मौज से ज़िन्दगि जीना जानता है,
उसे रोज़ ज़िन्दगी जीना भारी नही पड़ता है
***
आँधीया उनपे ही ज़्यादा हावी होती है,
जिनके हौसले पत्तो से है
शिकवा तो हर किसी को है ज़िन्दगि से,
वो कौन है जो उसका शुक्रियादा करे
gulzar ki shayari on life in hindi | hindi shayari on life success
कल से मुह फेरोगे,
तभी तो नज़र आज पे जाएगी
ज़िन्दगी अगर मुश्किल है तो आसान भी है,
अगर समस्या है तो उसका समाधान भी है
Read Morning Thoughts in Hindi
जहाँ हिम्मतों का बोलबाला होता है,
वहा मुश्किलो की आवाज़ तक नही आती।
जीवन सुंदर है,
अगर उसे देखने वाली नज़र सुंदर है
ज़िन्दगि पुरानी नही हो रही है,
गर्द आपके जीने के ज़ज़्बे पे पड़ रही है
hindi shayari on life struggle | famous hindi shayari on life
पतझड़ नही होगा तो बसन्त कैसे आएगी,
मुश्किले फीका नही करेगी
तो चहरे पे खुशयो की रंगत कैसे आएगी
**
किस्मत में कमी निकलाने से अच्छा है,
अपनी मेहनत में कोई कमी नही रहने देना
तन की लाचारी ज़्यादा कुछ नही बिगाड़ेगी,
मन की लाचारी इंसान को बेहाल कर देगी
**
ज़िन्दगि चाहे कितना ही मुश्किलो में फसाये,
आपकी आदत हँसने की फिर भी ना जाये
हालात नाज़ुक नही होते,
आपके जीने के इरादे ही पक्के नही होते
heart touching रियल लाइफ शायरी इन हिंदी | happy life shayari in hindi
ज़िन्दगी चाहे थकान भरी हो,
आपकी सूरत मुस्कान से भरी हो
Read Morning Thoughts in Hindi
जो अकेला चलने की ताकत रखता है,
वो भीड़ को अपने पीछे चला लेता है
देने के लिए किसी को मुस्कुराहटे है,
और लेने के लिए किसी के गम कितने अच्छे है
आपके कदमो पे ही ताले लगे है,
रास्ते तो अभी खुले पड़े है
जो मुसीबतो से सामना करना जानता है,
hindi shayari on life quotes | hindi shayari quotes on life
कल के इंतज़ार में बैठे रहने से अच्छा है,
आज से मिलने के लिए बेसब्र रहना
ज़िन्दगी कड़वी नीम
तो कभी मीठा आम होगी,
कभी उगती हुई सुबह
तो कभी ढलती शाम होग
रोज़ रोज़ जीने का ज़ज़्बा ही,
इंसांन को कभी बोर नही होने देता
आप चुपचाप कोशिश करलो,
शोर कामयाबी मचा देगी
कभी अंधेरा होगा
कभी सवेरा होगा,
कभी चलता होगा वक़्त
तो कभी ठहरा होगा
hindi 2 line shayari on life | hindi inspirational shayari on life
भगवान ने वो सब दिया है
जो उसके हाथ में था,
अब उसके दिए पे सन्तुष्टि करना
आपके हाथ में है
Read Morning Thoughts in Hindi
**
वक़्त की कीमत जानने वाले की ज़िन्दगि,
2 कौड़ी के भाव नही बिका करती
जो अपने मन का मलिक है,
वो अपने जीवन का नवाब है
**
जिनके हौसलो में जान होती है,
वो गिरकर उठकर चलने में वक़्त नही गवाते
कान के कच्चे रहोगे,
ज़माना कुछ ना कुछ सुनाता रहेगा
hindi shayari on life in hindi | hindi shayari on life 2 line
जो है उसमें खुश रहिए,
जो नही है उसके लिए ना दुखी रहिये
जो समंदर हो जाएगा,
खुशी गम सब उसमे डूब जाएगा
वहां मुस्कुराहटों का अंत हो जाता है,
जहा शुरुआत मुश्किलो की हो जाती है
जीवन चाहे जैसा भी है,
उसे जीना आपकी जिम्मेदारी है
जब हमारा जीवन फूलो सा मुस्कुराता है,
तभी हमारा जीवन हरा भरा रहता है
gulzar shayari on life in hindi font | 2 line shayari on life in hindi gulzar
कदम तो अब भी चलने को तैयार है,
मन है कि जो थक गया है
**
जो उड़ने का दम रखते है,
वो गिरने का ख़ौफ़ कम रखते है
अंधेरे में अपना साया भी साथ छोड़ देता है,
आप है कि उम्मीद ज़माने से लगा रहे है
**
इतने बड़े बनिये कि मुश्किले छोटि पड़ जाए,
इतने छोटे बनिये कि मुश्किले बडी ना हो पाए
जीवन बेशक बाद में देगा,
मगर आपका मन सब पहले दे देगा
hindi shayari on life | hindi shayari on life gulzar
जो आज में जीना ना चाहेगा,
उसपे कल का जुर्माना लग जाएगा
**
ज़िन्दगि के थप्पड़ से रोने बैठ जाओगे,
तो ज़िन्दगि कसके 2 थप्पड़ और लगा देगी
माना की परिश्थिति बदलना आपके हाथ में नही,
मगर मन की स्थिति बदलना तो आपके हाथ मे है
**
जो कल का पछतावा करता है,
वो आज में भी अफसोस करता है
जिसको बचाने वाले भगवान है,
उन्हें मरनेवाले आज तक पैदा नही हुए
hindi shayari on life sms | hindi shayari on life lyrics
जब चलकरके मन्ज़िले ना मिल रही हो,
तो उडकरके बुलन्दियों तक पहुँचना काम आएगा
जितना कोशशो कि प्यास रहेगी,
कामयाबी की उतना बुझ जाएगी
जन्म लेना आपके हाथ में नही
मरना आपके हाथ मे नही,
इसके बीच का जो जीवन है
वो आपकी मुट्ठी में है
उम्र गुज़रते मन काला हो जाता है,
बस इसलिए ज़िन्दगी के रंग उड़ जाते है
जिनकी हिम्मतें आगे आ जाती है,
मुश्किले उन्हें छू के गुज़र जाती है
gulzar shayari on life in hindi text | gulzar shayari on life in hindi sharechat
जितना ज़माने के दरिये से किनारे हो जाओगे,
उतना डूबने से बचे रहोगे
**
जीवन जीना एक कला है,
जो इस कला में माहिर हो जाएगा
उसका जीवन आसान हो जाएगा
छूट जाते है गम सारे,
जब पकड़ हम भगवान का हाथ लेते है
**
बिना संगर्ष के कोई महान नही होता,
जब तक चोट ना पड़े
तो पत्थर भी भगवान नही होता
रुकावटे आना तो ज़िन्दगि में तय है,
आप अपना चलना तय कर लीजिए
hindi short shayari on life | hindi one line shayari on life
जो जितना धूप में तपेगा,
वो उतना सोना बनेगा
आप देने की तैयारी करते रहिए ,
ज़िन्दगि इम्तिहान लेना क़भी नही छोड़ेगी
मुश्किलो को जितना गौर स देखोगे,
खुशयो की पहचान करनी उतनी मुश्किल हो जाएगी
जिसके पास मन होता है,
उसे फर्क ही नही पड़ता कि उसके पास क्या है और क्या नही
जो हर वक़्त का आनंद लेता है,
वो स्थिती देखकर नही जीता
hindi shayari on happy life | 2 line shayari on life in hindi
हीरे की पहचान ज़ोहरी ही कर सकता है,
आप कुम्हार से करा कर अपना वक़्त बर्बाद कर रहे है
चलने का नाम ही ज़िन्दगि है,
सांसो के थम जाने पर
कदम अपने आप थम जाया करते है
औरो के बने बनाये रास्तो पे चलोगे,
तो खुद का रास्ता बनाने के ख्याल से भी डरोगे
सरेआम घूम रही है ख्वाहिशे,
कही आपकी ज़िन्दगि ना चुरा ले जाये
जिसे आज का शुक्र है,
उसे कहा कल की फिक्र है
किस्मत life शायरी | hindi shayari on life 2 line
जब मुश्किले पत्थर है,
तो आप फूल बनकर उनका साथ क्यु दे रहे है।
जो अपने मन का राजा होता है,
वो अपने जीवन पे शान से हुकुमत कर लेता है
जब मुकाबला खुद से होगा,
ना हारने का डर रहेगा
ना जीतने का असर रहेगा
मेहनत ज़बरदस्ती नही,
ज़बरदस्त होंगी तभी काम चलेगा
जब ज़ज़्बा ठंडा पड़ जाएगा,
जीवन को गर्मजोशी से कैसे जीया जाएगा
Hey Guyz, I hope you liked the Hindi Shayari on Life post. This is a new update of Hindi Shayari on Life post. Please let me know how you liked the post of Hindi Shayari on Life by contacting us. I will come up with the Hindi Shayari on Life Post after some time. Please share Hindi Shayari on Life post so that your friends also got the latest post of Hindi Shayari on Life and please subscribe my website so that you got notifications anytime i post on my website. Please like and follow. my Insta, FB, Twitter and Pinterest page . Read Related Shayari with this Post of Hindi Shayari on Life post Read Morning Thoughts in Hindi, Read Morning Thoughts in Hindi, Read Best Shayari on Life