Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of life hindi Shayari . I hope , you will like this life hindi Shayari post. Send your love ones life hindi Shayari with Images
Read Morning Thoughts in Hindi
Life hindi shayari | life hindi shayari quotes
![]() |
ज़िंदगी तो भर भरके देती है ,
आपकी आँखों की नमी सूखे तभी तो कुछ दिखाई पड़े
जो मन से हल्का हो जाएगा ,
उस जीवन का सारा बोझ उतर जाएगा
तुम ऊंचाई मंज़िलो की देखते हो ,
कद अपनी मेहनत का ना देखते हो
हर वक़्त से जो यारी करता है ,
उसका जीवन ना उसपे भारी पड़ता है
कभी गमो की धूप ज़िंदगी तो कभी खुशियों की छाँव है ,
कभी मुश्किल की लहरों पे चलती
कभी ठहरे दरिया की नाव है
life motivational shayari in hindi | lifeline hindi shayari
गम 4 दिन के लिए आते है ,
इंसान परेशान ऐसे होता है जैसे हमेशा के लिए आते है
अपनी धुन में रहोगे ,
गमो के ताने सुनाई नहीं देंगे
Read Morning Thoughts in Hindi
कभी रुक रुक्के चलती है ज़िंदगी
तो कभी दौड़ जाती है ,
कभी अपने मन की करती है
तो कभी आसानी से हमारी मान जाती है
ज़िंदगी के फैसलों से फासला करोगे,
ज़ाहिर है दूरी खुशियों से कर लोगे
जो हार के रास्तो से ना मुड़ता है ,
वो एक दिन जीत तक पहुँचता है
happy life hindi shayari | best life hindi shayari
कुछ अच्छा याद करलो कुछ अच्छा भुला दो ,
खुशियों को जगाकर के गमो को सुला दो
**
जो हौसला बवण्डर सा रखता है ,
उनके आगे अम्बर भी झुकता है
इंसान अपनी ज़िंदगी का हक़दार होता है ,
मगर जीता ऐसे है जैसे जीवन उधार का होता है
**
या तो अपनी नींद मुकम्मल कर लो ,
या अपने ख्वाब पूरे कर लो फैसला आपका है
वक़्त जादूगर की तरह होता है ,
कब बुरे वक़्त को अच्छे में
और कब अच्छे वक़्त को बुरे में बदल दे
ये कहा किसी को पता होता है
heart touching रियल लाइफ शायरी इन हिंदी | अपनी लाइफ शायरी
ज़िंदगी की उम्र जितनी बढ़ रही है ,
इंसान की बेचैनिया भी उतनी बड़ी हो रही है
जो महज़ रास्ते नापने में लगे रहते है ,
उनसे कहो कि रास्तो पे चलना भी होता है
ठोकर लगने से सब टूट जाता है ,
मगर इंसान है कि और पक्का हो जाता है
नाराज़ ज़िंदगी को मनाना सीखो ,
धुमिल पड़ी ज़िंदगी को सजाना सीखो
लबो पे मुस्कुराहट रहे ,
ना आवाज़ में हमारे हिचकिचाहट रहे
life hindi shayari 2 line | life hindi shayari status
चाहे जो समां हो उसमे मुस्कुराना है ,
ना बेचैन होना है ना सुकून से दिल लगाना है
कभी हाथ पकड़ती है कभी हाथ छुड़ा जाती है ,
कभी गमो की गलिया चलाती है ज़िंदगी
तो कभी खुशियों के रास्ते पहुंचा जाती है
ज़्यादा सोचने से क्या होता है ,
क्यूंकि जो होना होता है
वो होकर ही रहता है
ज़माने के जो जितने किनारे किनारे चलेगा ,
वो ज़माने के दरिये में डूबने से बचा रहेगा
ज़िंदगी एक पढ़ाई की तरह है ,
जितनी पढ़ी जाएगी उतनी समझ में आएगी
life motivational hindi shayari | life struggle hindi shayari
जो मुश्किलों की लहरों पे चला करते है ,
उनकी ज़िंदगी की नाव डूबती नहीं है
जीवन उन्हें थकाता है ,
जिन्हे संघर्ष के रास्ते मजबूर कर देता है
खुशिया आये तो गुरूर चला जाए ,
गम आये तो चेहरे का नूर ना चला जाए
इंसान जीने की रफ़्तार कम करके ,
सोचने की रफ्तार ज़्यादा कर लेता है
मन ही ताकत है
मन ही लाचारी है ,
मन ही दवा है
मन ही बीमारी है
life quotes in hindi shayari | 2 line shayari on life in hindi
मन के हाथ जब ज़माने को पकड़ लेंगे ,
ज़ाहिर है खुशियों को छोड़ ही देंगे
**
ज़िंदगी चाहे टेढ़ी ही क्यू ना हो जाए ,
आपके सीधे चलने की आदत फिर भी ना जाए
ज़िंदगी का
तोहफा और कीमती हो जाता है ,
जब उसे सजाया मुस्कुराहटों से जाता है
**
तुम कोशिशों के पन्ने पलटते जाओगे ,
कामयाबी की दास्तान लिखती जाएगी
आपको ही मन पत्थर का करना पड़ेगा ,
क्यूंकि जीवन फूल शायद ही बनेगा
happy life shayari in hindi | heart touching रियल लाइफ शायरी इन हिंदी | अपनी लाइफ शायरी
जो हार हो या जीत, उसमे मेहनत चुनते है ,
मुकाम भी उनके कदम चूमा करते है
गम तो बाज़ी लगाते रहेंगे ,
आप कब तक अपनी खुशिया दाव पे लगाते रहेंगे
मन की धरती जब पक्की हो जाती है ,
ज़िंदगी झूमती नाचती जाती है
जिसके जीवन में जितनी हसरते है ,
उसे मुस्कुराने के लिए कहा मिलती फुर्सते है
नज़र अगर ज़्यादा दूर तक जाएगी ,
उतना ज़िंदगी को धुंधला ही पाएगी
life hindi shayari 2 line | life hindi shayari status
बच बचके जो जीते है ,
वो कहा ज़िंदगी को खुलके जीते है
ना ये ज़मीन अपनी है ना ये आसमान अपना है ,
इन्हे बनाने वाला बस वो खुदा अपना है
सब्र के इम्तिहान है,
सब्र रखने वाले ही परिणाम पाएंगे
ये ज़िंदगी एक मैदान की तरह होती है ,
जहा हार जीत का खेल चलता रहता है
वक़्त की चाल चाहे उलटी ही क्यू ना पड़ जाए ,
आप सीधा चलना फिर भी ना भूले
life motivational hindi shayari | life struggle hindi shayari
जो हर दिन को ज़ज़्बे से जीता है ,
उसका महज़ एक दिन नहीं हर दिन त्यौहार होता है
कल के साये में जो जीता ,है
वो अनजाने में अपनी ज़िंदगी को अँधेरे में कर लेता है
वक़्त की उलटी गिनती चल रही है ,
फिर भी इंसान को वक़्त की
अहमियत ना पता लग रही है
ज़िंदगी जीने के लिए होती है ,
जमाना सोचने को ही ज़िंदगी समझ लेता है
Read Morning Thoughts in Hindi
जिनका नज़रिया पैना होता है ,
वो कमियों में खूबिया देख लेता है
life quotes in hindi shayari | 2 line shayari on life in hindi
जहा ज़ज़्बा तूफ़ान सा हो जाता है ,
वहा बवंडर भी सिमट जाता है
**
तुम्हारे मन के धागे इतने पक्के रहे ,
कि खुशिया उसमे आराम से पिरोली जाए
जब मन ही थक जाएगा ,
ज़ाहिर है जीवन एक कदम आगे ना बढ़ पाएगा
Read Morning Thoughts in Hindi
**
हम सब इंसान है ,
फिर भी देखो ना कितने अलग अलग है
जो कल की दौड़ में रह जाएगा
उसका आज पीछे ही छूट जाएगा
happy life shayari in hindi | heart touching रियल लाइफ शायरी इन हिंदी | अपनी लाइफ शायरी
ज़िंदगी तो कष्ट देके अपना काम कर देती है,
उन कष्टों को खुशियों में बदलना आपका काम होता है
जिसे चलना होता है
वो चोट खाकर भी चलता है ,
जिसे चलने से परहेज़ करना होता है
वो सब कुछ पाकर भी थका रहता है
Read Best Quotes for Life
मन में से कड़वाहट निकल जाएगी ,
मिठास ज़िंदगी की बढ़ जाएगी
ज़िंदगी कभी रंगीन कभी फीकी होती है ,
कभी सही रास्ते चलती है
कभी भटकी होती है
मुश्किलो के समंदर में जब गोता हिम्मतों का लगता है ,
तब जाके इंसान का सुकून ना डूबा करता है
life hindi shayari 2 line | life hindi shayari status
ज़िंदगी जीने के लिए होती है ,
इंसान है कि कही रखकर भूल जाता है
**
जो खुद खुशमिज़ाज़ होते है ,
उन्हें ज़िंदगी की खुशिया खुद ही ढूंढ लेती है
चाहे जीत मिलने आये चाहे हार गले लगाए ,
आपका मेहनत से प्यार बरकरार रहे
**
ज़िंदगी की उलझनों को ऐसे सुलझाना है ,
कि सुलझाते सुलझाते इसमें मन को ना उलझाना है
ज़िंदगी की परीक्षाए उन्हें ही मुश्किल लगा करती है ,
जो तैयारी अधूरी किया करते है
life motivational hindi shayari | life struggle hindi shayari
वक़्त के पाँव नहीं होते
मगर दौड़ता ऐसे है कि किसी के हाथ नहीं आता
मन के हाथ नहीं होते
मगर ज़माने को पकड़ता ऐसे है कि कोई छुड़ा नहीं पाता
**
ज़िंदगी से मुश्किलें निकल जाती ,है
जब मन में से चलाकिया निकल जाती है
Read Morning Thoughts in Hindi
ज़िंदगी हमे तब तक ठोकेगी ,
जब तक हमारी पीठ को पक्का नहीं कर देगी
**
जो मेहनत का बादशाह है ,
वो सिकंदर मंज़िलो का है
वक़्त चाहे उल्टा ही क्यू ना पड़ जाए ,
आपकी आदत सीधे चलने की फिर भी ना जाए
life quotes in hindi shayari | 2 line shayari on life in hindi
जो
औरो के हिसाब से जीता है
उसका
जीवन जीवन कहा होता है
**
जो हर हाल में खुश रहता है ,
उसके जीवन का बुरा हाल ना होता है
जिनकी मुस्कुराहटे साथ रहती है ,
उनकी मुश्किलें कही पीछे छूट जाती है
मन से ही जीत मन से ही हार है ,
वो भर भरके खुश होते है
जिनकी गिनी चुनी दरकार है
ज़िंदगी तो भोली भाली ही है ,
चालाकियाँ तो सारी मन की है
heart touching रियल लाइफ शायरी इन हिंदी | अपनी लाइफ शायरी
![]() |
मन से जो जितना सुलझा रहेगा
उसे जीवन की उलझने
हज़ारो कोशिशों के बाद भी ना उलझा पाएंगी
Read Morning Thoughts in Hindi
जिनके हौसलों के पंख कभी नहीं कटते ,
उनकी आसमान में उड़ान तय रहती है
जो जितना गहरा हो जाता है ,
उसमे ख़ुशी गम सब डूब जाता है
मन ही पतझड़ है मन ही बहार होता है ,
मन ही किनारा मन ही समंदर होता है
ज़िंदगी कभी खुशियों से खाली नहीं होती ,
नज़रिया हमारा ही उदासियों वाला हो जाता है
life hindi shayari 2 line | life hindi shayari status
आप जब तक तम्मनाओ से दिल लगाना नहीं छोड़ेंगे ,
तब तक दिल भरके खुश रहना कैसे सीखेंगे
जो चलने का हौसला रखते है ,
काटे उनके सामने अपने कदम मोड़ लेते है
जब मेहनत के रास्ते चलोगे ,
तब ना हार पे अटकोगे ना जीत पे रुकोगे
मुस्कुराना मन से होता है ,
इंसान बाहर से हसकर खुद पर एहसान कर देता है
life motivational hindi shayari | life struggle hindi shayari
ज़िन्दगी से लिये को भूल जाता है,
ज़िन्दगी को दिए की इंसान गिनती करता है
*
मन भरके जीना है,
ना कि मन को भरके जीना है
मुश्किलो को हराना है,
ना कि मुश्किलो से हार जाना है
**
जिनदगी को जब चलने के लिए रास्ते मिलेंगे,
तब उसका इधर उधर भटकना बन्द हो जाएगा
सँगर्ष अगर थकाता है,
तो जीवन को महान भी बनाता है
life quotes in hindi shayari | 2 line shayari on life in hindi
छोटे छोटे कदम ही
बड़ी मंज़िल तक पहुचा देते है
**
कभी किसी को underestimate मत करना,
यहाँ तक कि तुम्हारी छोटी छोटी कोशशो को भी नही
अपने काम से प्यार करना सीख लो,
क्योंकि वो काम आपको ज़िंदगीभर करना है
**
ज़िन्दगी उतार चढ़ाव का नाम है,
इन उतार चढ़ावो में जीना तुम्हारा काम है
मुश्किलो के तूफान तो आते रहेंगे,
आप खुद को पत्ता बनाएंगे तो कही के ना रहेंगे
happy life shayari in hindi | heart touching रियल लाइफ शायरी इन हिंदी | अपनी लाइफ शायरी
मुश्किले जब बरसे,
तो छाता हिम्मतों का खोल ले
एक बस जीने की दरकार हो,
बाकी और दरकारे सब बेकार हो
माना कि मंज़िले ऊँची है,
मगर तैयार मेहनत की सीढ़ी है
दर्द उन्हें ज़्यादा होता है,
जिनकी हिम्मते कम रह जाती है
रिश्तो को कभी इतना अपना मत बना लेना,
कि खुद को खो जाने की नौबत आ जाये
Hey Guyz, I hope you liked the life hindi Shayari post. This is a new update of life hindi Shayari post. Please let me know how you liked the post of life hindi Shayari by contacting us. I will come up with the life hindi Shayari Post after some time. Please share life hindi Shayari post so that your friends also got the latest post of life hindi Shayari and please subscribe my website so that you got notifications anytime i post on my website. Please like and follow. my Insta, FB, Twitter and Pinterest page . Read Related Shayari with this Post of life hindi Shayari post Read Morning Thoughts in Hindi, Read Morning Thoughts in Hindi, Read Best Shayari on Life