Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of Shayari on Zindagi . I hope , you will like this Shayari on Zindagi post. Send your love ones Shayari on Zindagi with Images
Read Morning Thoughts in Hindi
shayari on zindagi | shayari on zindagi in hindi
ज़िन्दगी भर भर देती है,
इंसान आंख भरके देखता ह इसलिए दिखाई नही देता
जब मन मे राम बस जाता है,
तब जीवन आराम से बसर हो जाता है
जो खुद के भरोसे रहता है,
उसे ज़माने के सहारे की दरकार नही रहती
मन के बाहर चाहे गमो का शोर हो,
मगर मन के अंदर खुशियो की शांति हो
जीवन में अंधेरा भी है उजाला भी है,
जीवन रंगीन भी है काला भी है
shayari on zindagi in hindi by gulzar | shayari on zindagi na milegi dobara
जिन्होंने
शौक बस जीने का रखा था
Read Morning Thoughts in Hindi
जितना मन सुंदर होता है,
जीवन उतना खूबसूरत हो जाता है
वक़्त जहा ले जाये उस ओर चलते जाना है,
वक़्त जब जब गिराए खुद से सम्भलते जाना है
जिसका मन टिका रहता है,
उसे जीवन की हलचल महसूस नही होती
जब जब हौसला आसमान तक जाएगा,
तब तब बुलंदियों को नीचे ले आएगा
shayari on zindagi jeena | best shayari on zindagi in hindi
ज़िन्दगी की राह उनके लिए आसान
नही है,
जिनके
कदमो में चलने के लिये जान नही है
जब कोशिश हद से पार चली जाएगी,
तभी तो कामयाबी बेहद मिल पाएगी
Read Morning Thoughts in Hindi
ज़िन्दगी बेकार नही है,
तुम्हारे अंदर ही जीने का जज़्बा नही है
हाथो में जब मेहनत आ जाती है,
तब कामयाबी किस्मत बन जाती है
ज़िन्दगी एक रेलगाडी की तरह है,
shayari on zindagi jeena | shayari on zindagi ka safar in hindi
क्योंकि
औरो का हिसाब कभी पूरा नही होता
ज़िन्दगी हल्की ही है,
भारीपन बस ख्वाहिशो का हो जाता है
Read Best Quotes for Life
खुदा का दिया उपहार ह ज़िंदगी,
बिना तकलीफो के बेकार है ज़िन्दगी
मिट्टी से बने है मिट्टी में मिल जाना है,
क्या लेकर आयेथे जो कुछ लेकर जाना ह
खुशियो की जब खुदासे सौगात मिले,
तो आप धन्यवाद कहना ना भूले
shayari of zindagi na milegi dobara in hindi | जी लो जिंदगी शायरी
ज़िन्दगी
जीने जैसी दूसरी कोई मौज नही है
जीवन तो रंगीन ही रहती है,
मन है जो हमारा काला पड़ जाता है
ज़िंदगी तुम्हारे पसन्द की होगी नही,
तुम्हे अपने प्सन्द की बनानी होगी
छोड़ने के अगर सौ बहाने है,
तो कुछ करने के भी तो लाख बहाने है
ज़िन्दगी को ज़्यादा शोर पसन्द नही है,
तुम जितना चुपचाप जी लोगे उतना ये आराम से कट
जाएगी
अपनी जिंदगी की शायरी | 2 line shayari on zindagi in hindi
मगर
जो पी लेता है
उसकी जिंदगी को मीठा कर देता है
Read Morning Thoughts in Hindi
**
ज़माने की परवाह करने वाला इन्सान,
कभी बेपरवाह होकर जी नही पाता
कोशिशों में जब कोई कसर ना रहेगी,
हार बेअसर हो जाएगी
**
आंखों का दरिया जितना बहेगा,
जीन्दगी को डुबाके रख देगा
तुम जितना सहारो के भरोसे रहोगे,
वो उतना तुम्हे लाचार कर देंगे
motivation shayari on zindagi ka safar | life motivation shayari on zindagi ka safar
बस हमारे मन की थकान हो जाती
है,
बाकी
ज़िन्दगी तो अभी भी दौड़ना चाहती है
जहाँ मुस्कुराहट हथियार हो जाती है,
वहां हर दर्द हार जाता है
कदमो
के नीचे चाहे कितनी ही रुकावटे हो,
तुमहारे
लबो पे फिर भी मुस्कुराहटें हो
जीतना बस खुद से है,
औरो से तो बेशक हार जाना है
वो वक़्त हसीन हो जाता है,
जब इंसान उदासी भुलाकर हँसने लग जाता है
manzil motivation shayari on zindagi ka safar | shayari quotes on zindagi
यक़ीननं
वो मंज़िलो का हो जाता है
**
इरादो में जितनी जान आएगी,
हार उतनी बेजान हो जाएगी
सहनशक्ति जितनी ज्यादा रहेगी,
बुरा वक्त उतनी जल्दी हज़म हो जाएगा
**
नसीब में चाहे जो भी आये,
आप मुस्कुराके अपना वक़त बदलते जाए
ज़िन्दगी तो सुलझी हुई है,
आपका मन ही उलझा हुआ है
shayari on zindagi ka safar | shayari on zindagi in hindi english
जो कोशश करने कि नीयत ही नही
रखते,
वो
सफलता को अपनी नियति कैसे बना पाएँगे
**
मन पे जब मोह का पर्दा पड़ जाता है,
तब अच्छी खासी ज़िन्दगी को ढक देता है
Read Morning Thoughts in Hindi
इंसान होना मुश्किल नही है,
इंसान बनना मुश्किल है
**
जीवन मे उम्र मायने नही रखती,
मायने रखता है उम्र में जीया गया जीवन
मंज़िल मिलना मुश्किल नही है,
बस ज़रा मेहनत करना आसान नही है
shayari on zindagi | shayari on zindagi in hindi
ठोकरे है कि कठोर कर देती है,
और कठोर होने के बाद ठोकर कहा लगती है
**
मन के अंदर सुकून है,
बाहर ढूंढना बेफिजूल है
ज़िंदगी चाहे खुशी दे या गम दे,
बस उसमे तुम्हारा मन ना लगे
**
जो ज़ज़्बे से जीने को तैयार है,
उसे कुबूल जीवन का हर व्यवहार है
ज़िन्दगी तो अच्छी खासी ही होती है,
हमारे अंदर ही उसे जीने की समझदारी कहा होती है
shayari on zindagi in hindi by gulzar | shayari on zindagi na milegi dobara
मन को कांच बनाओगे तो टूटने का डर रहेगा,
मन को पत्थर बनाओगे तो टूटने से भी नही टूटेगा
मन कोई गुल्लक नही है,
जिसमे ज़माने की अच्छी बुरी यादें रहे
मन तो वो मंदिर है
जिसमें बस भगवान बसे रहे
जब बीज पेड़ हो जाता है,
तो क्या आप नाकाम से कामयाब नही होंगे
अगर राज सफलता पे करना है
तो गुलामी मेहनत की करनी ही पड़ेगी
shayari on zindagi jeena | best shayari on zindagi in hindi
जो मेहनत पकड़े रखता है,
वो हार के मंझदार में फसता नही है
आईना जब गंदा होता है
तब शक्ल दिखाई नही देती,
फिर मन गन्दा होने पर
भगवान कैसे दिखाई दे जाएंगे
Read Morning Thoughts in Hindi
जो हौसलो से हार जाएगा,
सांसो के होते हुए भी
वो ज़िन्दगी से हार जाएगा
मुश्किल वक़्त देख घबराना नही है,
हार चाहे कितना ही हराये
तुम्हें अपनी हिम्मतों को हराना नही है
shayari on zindagi jeena | shayari on zindagi ka safar in hindi
इंसान जो नही है उसके लिए रोता है
जो है उसे देखकर खुश ना होता है
ज़िन्दगी की किताब पढ़ते जाओगे,
तभी तो उसे समझ पाओगे
मेहनत के कदम बढ़ाते रहोगे,
मंज़िल को अपने पास बुलाते रहोगे
आपका काम बस करने का होना चाहिए,
परिणाम ऊपरवाला दे ही देगा
धोखा मुकद्दर से मिल सकता है,
मगर मेहनत तो वफादार ही होती है
shayari of zindagi na milegi dobara in hindi | जी लो जिंदगी शायरी
मन विचारो से आज़ाद रहेगा,
जीवन उतना खुला रहेगा
आसमान में जितने सितारे है,
बस उतने ही हौसले तुम्हारे है
Read Morning Thoughts in Hindi
हमारे हौसले पत्ते से हो जाएंगे,
ज़ाहिर है मुश्किलो की आँधीयो में उड़ जाएंगे
जो मिला है इंसान उसे ना देख पाता है,
जो नही मिला नज़र उसी ओर घुमाता है
ज़िन्दगी अनमोल है,
इंसान गमो से कीमत लगा देता है
अपनी जिंदगी की शायरी | 2 line shayari on zindagi in hindi
ज़िन्दगी ने भर भर ही दिया है,
तुम आंखे भरके देखोगे तो दिखेगा कैसे
मुश्किल वक़्त कमज़ोर पड़ जाता है,
जब इंसान कमज़ोर से मुश्किल हो जाता है
सपनो का अंत कभी नही होता,
इंसान ही अपनी कोशिशों का अंत कर देता है
ज़िन्दगी एक खुले आसमान की तरह है,
इंसान ही है कि उसका परिंदा नही हो पाता
ज़िन्दगी आज से कल का नाम नही,
अभी इस पल का नाम है
motivation shayari on zindagi ka safar | life motivation shayari on zindagi ka safar
मुश्किलो अगर गिराए,
तो तुम हिम्मतों से सम्भल जाना
Read Morning Thoughts in Hindi
सबक जितने महंगे होते है,
उतना सस्ते लोगो की पहुच से बाहर होते है
ये जो हमारे मन के भाव है,
यही हमारी ज़िन्दगी पे घाव है
कड़वे घूट जब पी लिए जाते है,
वो ज़िन्दगी को और मीठा कर देते है
आज रुलाना है कल हसाना है,
ज़िन्दगी का यही आखिरी फ़साना है
manzil motivation shayari on zindagi ka safar | shayari quotes on zindagi
जब तक सांसे चलती है,
बस तब तक ही संघर्ष चलता है
**
ज़िन्दगी के सिक्के में बार बार उछाल आएगा,
कभी खुशियो का हैड आएगा
कभी मुश्किलो का टेल आएगा
Read Morning Thoughts in Hindi
वक़्त उनका हो जाता है,
जो वक़्त को अपना मानकर उसे बर्बाद नही करते
**
ज़िन्दगी में चुनोतियाँ तो आएंगी ही,
तुम बस अपनी हिम्मतों को मत जाने देना
मन की नींव अगर कच्ची रहेगी,
खुशियो की इमारत युही ढहती रहेगी
shayari on zindagi ka safar | shayari on zindagi in hindi english
मोड़ तो सारे मन के है,
जीवन का रास्ता तो सीधा ही है
**
जब कदम खुशियो के बढ़ते रहते है,
वो मुश्किलो को रौंदते रहते है
Read Best Quotes for Life
सफल होना कठिन नहीं है,
बस परिश्रम करना ही सरल नही है
**
तुम इच्छाओ से जितना भरे रहोगे,
खामखा खुद को अधूरा करते रहोगें
उम्मीद से नाता तोड़ दोगे,
ज़ाहिर है उदासियो से बन जाएगा
shayari on zindagi ka safar in hindi | shayari on zindagi ek safar
परिवर्तन संसार का नियम है,
जो इस नियम को याद रखेगा
वो कभी दुखी नही होगा
जीत तो एक दिन मिल ही जाएगी,
तुम हर दिन बस मेहनत से मिलते रहो
तकलीफ जब ताकत बन जाती है,
तो मुश्किलो में जीने की आदत बन जाती है
जो खुद के भरोसे रहता है,
उसे ज़माने से धोखा नहीं मिल सकता
कोशिश जितनी जानदार होगी,
कामयाबी उतनी शानदार मिलेगी
shayari on zindagi ka safar in hindi | shayari on zindagi ek safar
तुम रोना छोड़ दो,
ज़िन्दगी परेशान करना छोड़ देगी
जिसका चलने पे ध्यान है,
उसकी नज़र राह के काटो या फूलो पे नही पड़ती
ज़िन्दगी तो बहुत कुछ देती रहती है,
जो ज़िन्दगी से नही मिला
इंसान की नज़र उसपर ही रहती है
गलती करना गलत नही है,
किसी गलत से डरना गलत है
जब सुख बढ जाए तो अहंकार को बढ़ने मत देना,
जब दुख बढ़ जाये तो उदासियों को बढ़ने मत देना
Hey Guyz, I hope you liked the Shayari on Zindagi post. This is a new update of Shayari on Zindagi post. Please let me know how you liked the post of Shayari on Zindagi by contacting us. I will come up with the Shayari on Zindagi Post after some time. Please share Shayari on Zindagi post so that your friends also got the latest post of Shayari on Zindagi and please subscribe my website so that you got notifications anytime i post on my website. Please like and follow. my Insta, FB, Twitter and Pinterest page . Read Related Shayari with this Post of Shayari on Zindagi post Read Morning Thoughts in Hindi, Read Best Shayari on Life