Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of Success shayari in hindi . I hope , you will like this Success shayari in hindi post. Send your love ones Success shayari in hindi with Images
Read Morning Thoughts in Hindi
Success shayari in hindi | success shayari in hindi 2 lines
मेहनत से इतना मुँह मत मोड़ लेना ,
कि नाराज़ मंज़िले हो जाए
ज़िंदगी चाहे कैसी भी हो ,
उसे ज़िंदादिली से जीना ही ज़िंदगी होता है
अपनी मुस्कान के रंग इतने फीके मत पड़ने देना,
कि ज़िंदगी की तस्वीर खूबसूरत से भद्दी पड़ जाये
जो हर हाल में जीने को तैयार रहता है ,
उसकी ज़िंदगी कभी बेहाल नहीं होती
दर्द पे इतना मुस्कुराओ ,
कि दर्द दर्द नहीं मरहम बन जाए
success shayari in hindi new | success shayari in hindi lyrics
गमो को सहना सीख जाओगे ,
देखना ख़ुशी से रहना सीख जाओगे
Read Morning Thoughts in Hindi
--ज़िंदगी आये दिन सबक देती है ,
जो सीखते जाते है
वो अपनी ज़िंदगी कीमती करते जाते है
खुशियों का कोई ठिकाना नहीं होता
खुशिया हर जगह होती है ,
तुम ढूंढते हो वजह खुश रहने की
खुशिया बेवजह होती है
तुम अगर कुछ पाकर खुश होते हो ,
तो तुम्हे अपनी खुशिया खोनी भी पड़ सकती है
ज़िंदगी का सिलसिला यू ही चलता रहेगा ,
कभी ज़्यादा मिलता रहेगा
कभी कम मिलता रहेगा
success shayari in hindi new 2023 | success shayari in hindi new 2022
ज़िंदगी जो दे उसे ख़ुशी से रख लो
ज़िंदगी जो ले उसे ख़ुशी से छुड़ा दो
बस यही ज़िंदगी है
**
मन जितना पत्थर हो जाएगा ,
जीवन उतना फूल हो जाएगा
Read Best Quotes for Life
ज़िंदगी तो करवट लेती रहेगी ,
ध्यान रखना कि आपकी सुकून की नींद ना उड़े
**
बूँद बूँद से जैसे सागर भरता है ,
वैसे ही कदम कदम आगे बढ़ने से
इंसान को एक दिन मंज़र मिलता है
आप मेहनत की चाबी घुमाते जाइये ,
बंद पड़ा किस्मत का ताला खुल जाएगा
success two line motivational shayari in hindi | success par shayari in hindi
ज़िंदगी को ही शौक से जी लो ,
क्यूंकि शौक ज़िंदगी के कभी पूरे नहीं होंगे
मन जितना सुलझा रहेगा जनाब ,
गाठ जीवन पे से उतनी खुल जाएंगी
जिस दिन आप जीते है
वही ज़िंदगी होती है ,
बाकी तो सब बस कैलेंडर की तारीखे होती है
जो खुलकर जीना जानता है ,
उसके कदम ना तो ज़िंदगी बाँध पाती है
ना ज़माना बांध पाता है
खुदा ने ज़रा सा छीन क्या लिया ,
आपने खुदा को खुदगर्ज़ कह दिया
जुनून मोटिवेशनल शायरी | success status hindi
जो मन की खराबी झेल नहीं सकते ,
वो हर तरह से संतुष्ट होना सीख जाते है
Read Morning Thoughts in Hindi
जिसे जीवन जितनी ठोकरे देता है ,
उसे उतना सम्भलके चलना सिखा देता है
मुसीबते तो मन के बाहर आती है ,
मन के अंदर तो ज़माना अनजाने में ले जाता है
ज़िंदगी के सिक्के के 2 पहलू होते है ,
कभी उछलकर दर्द आते है
तो कभी उछलकर मरहम आते है
ज़िंदगी बस तब तक ऊँगली करेगी ,
जब तक आप उससे हाथ नहीं मिला लेते
कामयाबी success shayari in hindi 2 lines | life success shayari in hindi 2 lines
ज़िंदगी की किताब जब तक पढ़ी नहीं जाएगी ,
फिर समझ में कैसे आएगी
जो जितना फलदार होता है
वो उतना झुक जाता है ,
जो जितना कांटेदार होता है
वो खुद को चुभने के साथ साथ औरो को भी चुभता है
Read Morning Thoughts in Hindi
खुशिया तब तक बंजर ही रहेगी ,
जब तक उपजाऊ मन नहीं होगा
ज़िंदगी जब बेमकसद हो जाएगी ,
बिना पानी की मछली जैसी हो जाएगी
इम्तिहान हर किसी की ज़िंदगी में आते है ,
कभी काबिलियत परखने
तो कभी काबिलियत बढ़ाने आते है
kamyabi success shayari in hindi 2 lines | सफलता success shayari in hindi 2 lines
ज़िंदगी उदास करते करते थक जाएगी ,
जब मुस्कुराहट तेरे चेहरे से ना जाएगी
**
गमो में जीना छोड़ दोगे ,
तो खुशियों का इंतज़ार सताता ही रहेगा
बदलते हालातो को देखकर ना दुखी हो जाइये ,
हो सके तो अपने मन के हाल को एक जैसा बनाइये
**
अन्धेरे तब तक अजनबी रहेंगे ,
जब तक आप उनसे दोस्ती नहीं करेंगे
ज़िंदगी की मुश्किलें तब बढ़ जाती है ,
जब चहरे से तुम्हारी मुस्कुराहटें चली जाती है
life success motivational shayari in hindi | life success shayari in hindi 2 lines
आप हार पे ठहर जाओगे ,
फासला जीत का तय करना भारी पड़ेगा
ज़िम्मेदारियों का बोझ बस कंधो पे पड़े ,
ध्यान रखना कि मन पे ना पड़े
मन से ज़माना उतर जाएगा,
जीवन हल्का सा होकर आसमान में पंख फैलाएगा
गम बेचे नहीं जा सकते ,
खुशीया खरीदी नहीं जा सकती
उनके बीच का जो जीवन है
बस उसे ख़ुशी से जीया जा सकता है
हार पीछे छूट जाएगी ,
जब आपकी जीत की रफ्तार तेज़ हो जाएगी
success life best shayari in hindi | success two line motivational shayari in hindi
उम्मीद पर टिकती है ज़िंदगी ,
आप उदासियों का सहारा देकर उसे बेसहारा कर देते हो
मन सोना हो जाएगा ,
जीवन हीरा हो जाएगा
ज़िंदगी मुश्किलें देकर हाथ खड़ा कर देगी ,
आपको उससे हाथ मिलाकर
अपनी मुश्किलें कम करनी होंगी
ज़िंदगी जब तक कठिन नहीं होगी ,
तब तक सरल नहीं होगी
जब तक ज़िंदगी में कोशिशे नहीं होंगी
तब तक सफल नहीं होगी
उन बस्तो का बोझ फिर भी अच्छा था ,
ये ज़िंदगी का बोझ तो बड़ा भारी पड़ रहा है
success motivational success shayari in hindi 2 lines | success best motivational shayari in hindi
मन जितना सख्त हो जाएगा ,
जीवन उतना नरम हो जाएगा
आप खुद में सिमटे रहिये ,
ज़माना तो है कि बिखेरने में लगा है
मुश्किलों से जो घबराता है ,
वो कहा मुश्किल किरदार निभा पाता है
आँखे ब्लैक एंड वाइट होती है ,
फिर भी देखो ख्वाब रंगीन देखा करती है
हतोड़े ज़िंदगी के उन्हें परेशान करते है ,
जिनकी पीठ कच्ची होती है
success shayari student motivational quotes in hindi | success shayari on life in hindi
जो मन से नादान हो जाएगा ,
उसका जीवन अपने आप आसान हो जाएगा
**
जीवन कभी इतना पतझड़ ना हो जाये ,
कि आपके मन से मुस्कुराहटो के फूल ही झाड़ दे
उजाले मन के गायब हो जाते है ,
इंसान ढूंढने बाहर लग जाता है
**
वक़्त बदलने में देर नहीं लगती है ,
मगर इंसान को ये समझने में देर लग जाती है
जो हौसलों से सिंचाई करता है ,
उसका जीवन हमेशा हरा भरा रहता है
success motivational shayari in hindi | success safalta ki shayari in hindi
जिनके संग भगवान है ,
उन्हें तंग करने वाले ही परेशान है
जब मन बंजर पड़ जाएगा ,
खुशियों को बोना भारी पड़ जाएगा
Read Morning Thoughts in Hindi
ज़िंदगी बस उतनी ही खूबसूरत होती है ,
जितनी कि तुम्हारी सोच सुन्दर होती है
खुद में खुदा बस्ता है,
बाहर ढूंढकर इंसान बेवजह भटकता है
जिसके पास ना खोने के लिए कुछ रहेगा
ना पाने के लिए कुछ रहेगा ,
उसका जीवन हर हाल में हस्ता रहेगा
success life shayari in hindi | success 1 line shayari in hindi
ज़िंदगी देने वाला भगवान है ,
तो उसे चलाने वाले हम कैसे हो गए
सब कुछ हाथ से छूट रहा है ,
फिर भी इंसान ना भगवान को पकड़ रहा है
कौन क्या कहता है क्या फर्क पड़ता है ,
मेरा भगवान क्या कहता है ये जानना ज़रूरी है
एक दिन सब छूट जाएगा ,
जब सांसो से रिश्ता ज़िंदगी का टूट जाएगा
चलना हमे ही नहीं आता ,
वक़्त तो पहुंचाने में माहिर है
success shayari in hindi text | success shayari in hindi 4 lines
ना कम देती है ना ज़्यादा देती है ,
ज़िंदगी जो देती है हमे हमारे कर्मो का देती है
Read Best Quotes for Life
भक्ति का पेट्रोल डालते जाओगे ,
जीवन की गाडी चलेगी नहीं दौड़ेगी
निगाहें जितनी पैनी होंगी ,
उतनी खामियों में खूबियों को देख लेंगी
इंसान ये सोचता है कि भगवान है या नहीं ,
मगर वो ये ख्याल नहीं करता है कि वो खुद इंसान है या नहीं
ज़िंदगी जीनी होती है ,
जो सोची जाये वो कल्पना होती है
success shayari in hindi two line | success shayari in hindi and english
ज़िंदगी अगर कीचड है तो आप कमल हो जाइये ,
इच्छाओ को खत्म कर खुद में मुकम्मल हो जाइये
तुम्हारी नज़र जितनी साफ़ रहेगी ,
नज़ारे उतने चमकते दिखाई देंगे
अपने काम से जो दगा करता है ,
उसे धोखा कामयाबियों से मिल जाता है
आपके जीवन में क्या हो रहा है
ये ज़माना जानता है ,
मगर आपके मन में क्या हो रहा है
ये बस ज़माना बनाने वाला जानता है
पलको पे बस ख्वाब बसे ,
ख्वाब मुक्म्मल ना होने पर
उसका अधूरापन ना बसे
success shayari in hindi lyrics in hindi | success shayari in hindi lyrics 2 line
ज़माने की आंधी से खुद को बचाना है ,
भक्ति का चोला ओढ़ बस चलते जाना है
जीवन हमेशा रंग बिरंगा रहता है ,
काला तो बस इंसान का नज़रिया पड़ जाता है
Read Morning Thoughts in Hindi
ज़माने से दूर रहकर जो ज़माना पकड़े है ,
उनसे कह दो कि
ज़माने में रहकर ज़माना छोड़ना होता है
समुद्र की तो फितरत है मजे से बहते जाना
दर्द तो उन किनारों को मिलता है जो उसे थामे खड़े हैं।
ख़ुद को इतना कमजोर मत होने दो
कि ज़माना तुम पर हावी पड़ने लगे
student success shayari in hindi | success shayari in hindi 2 lines
![]() |
ज़िंदगी दर्द देते देते थक जाएगी ,
जब आप मुस्कुराने से परहेज़ नहीं करेंगे
जो आगे बढ़ता जाएगा ,
उसका कल अपने आप पीछे छूटता जाएगा
**
कम ज़्यादा साहब कुछ नहीं होता ,
ज़िंदगी का दिया पूरा होता है
कभी मखमल गद्दों पे दौड़ाएगी
कभी काटा चुभाएगीं ,
ये ज़िंदगी कभी मनमानी करेगी
तो कभी बड़े प्यार से मान जाएगी
**
ज़िंदगी के रंग कभी फीके नहीं पड़ते ,
जब धब्बे मन पे नहीं लगते
जो खुद की कदर करना जानता है ,
वो ज़माने की कद्र का मोहताज़ नहीं होता
Hey Guyz, I hope you liked the Success shayari in hindi post. This is a new update of Success shayari in hindi post. Please let me know how you liked the post of Success shayari in hindi by contacting us. I will come up with the Success shayari in hindi Post after some time. Please share Success shayari in hindi post so that your friends also got the latest post of Success shayari in hindi and please subscribe my website so that you got notifications anytime i post on my website. Please like and follow. my Insta, FB, Twitter and Pinterest page . Read Related Shayari with this Post of Success shayari in hindi post Read Morning Thoughts in Hindi, Read Morning Thoughts in Hindi, Read Best Shayari on Life