Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of fb shayari hindi . I hope , you will like this fb shayari hindi post. Send your love ones fb shayari hindi with Images
Read Morning Thoughts in Hindi
fb shayari hindi | fb status shayari hindi
आप लबो पे जितना शिकवे रखेंगे ,
उतना लबो पे से मुस्कुराहटें निकल जाएंगी
ज़िंदगी वहा भी होती है ,
जहा इंसान की जीने की तमन्ना ना होती है
Read Morning Thoughts in Hindi
**
कोशिशे जिनको गले लग जाती है ,
कामयाबी की उनसे तकरार ना रहती है
सपने देखने जितने आसान होते है ,
उन्हें पूरा करना उतना मुश्किल होता है
fb status shayari hindi | fb ke liye shayari hindi
हमारे मन के धागे जितने खुले रहते है,
उतना ज़माने से जाके बंधना चाहते है
वक़्त हर किसी का आता है ,
सूरज भी देखो सुबह में उगता है
और शाम को डूब जाता है
**
जहा चिंतन भगवान का होता है ,
वहा चिंता ज़िंदगी की खत्म हो जाती है
हर कोई आपकी ज़िंदगी का सलाहकार बन जाएगा ,
मगर कोई गिना चुना ही मददगार बन पाएगा
फेसबुक स्टेटस हिंदी | फेसबुक स्टेटस हिंदी 2023
ये जो हमारी चाह है सुविधा पाने की ,
यही राह है दुविधा को ज़िंदगी में लाने की
Read Morning Thoughts in Hindi
मन जितना मस्त रहता है ,
जीवन उतना ज़बरदस्त रहता है
**
ये जो मरम्मत भक्ति से करते है ,
इनकी ज़िंदगी की गाडी कभी
तुफानो में भी नहीं बिगड़ा करती
जितनी मुश्किल से ज़िंदगी मिलती है ,
fb शायरी हिंदी में 2 line | shayari fb status in hindi
मंज़िले भी उनके पास चलके आती है ,
जो बिना रुके अपने कदम बढ़ाते रहते है
Read Best Quotes for Life
जो रब के फैसलों से सहमत हो जाता है ,
उसीपे रब रहमत बरसाता है
ज़िंदगी दुःख दर्द में नहीं रहेगी ,
फिर हमे खुश रहना कैसे सिखाएगी
सब कुछ हो मगर रब ना हो तो कुछ भी नहीं ,
रब हो मगर कुछ ना हो तो सब है
fb शायरी हिंदी में | fb ke liye shayari hindi
जहा मेहनत शिद्द्त से की जाती है ,
वहा कामयाबी दिलाने में पूरी कायनात लग जाती है
Read Best Quotes for Life
जो लोहा होगा वो हतोड़े के वार से टूटेगा नहीं ,
जो कांच होगा वो एक वार से ही चूर हो जाएगा
खुशिया कभी बिकती नहीं है ,
फिर भी हर कोई इसकी खरीदारी में लगा हुआ है
हर साँस का जो उपयोग करता है ,
वो अपने जीवन को कीमती कर लेता है
fb शायरी हिंदी में मोटिवेशनल | fb शायरी हिंदी में
मेहनत वाले हाथ जब खटखटाएंगे ,
देखना सफलता के दरवाज़े खुल जाएंगे
मुश्किलें भी उन्हें क्या तंग करेगी ,
रब की रहमत जिनके संग रहेगी
जहा हासिल करने का ज़ज़्बा होता है ,
वहा तारे कदमो में
और चाँद मुट्ठी में आ जाता है
सफल होने के जहा इरादे पक्के होते है ,
वहा हार के इरादे भी कमज़ोर पड़ जाते है
fb shayari hindi 2 line | fb shayari hindi motivational
जब मांझी भगवान हो जाता है ,
तब कहा कोई भक्त मँझदार में रह जाता है
Read Morning Thoughts in Hindi
ये जीवन जितना कष्टों पे पलता है ,
उतना कठोर बनता है
वक़्त की गर्द जितनी हमपे पड़ती है ,
उतनी हमारे किरदार को चमकाती है
सफल होना तो आसान ही है ,
बस ज़रा मेहनत करना ही इंसान के लिए
मुश्किल हो जाता है
दो लाइन हिन्दी शायरी फेसबुक | फेसबुक स्टेटस हिंदी
प्रयास चींटी जितने ही क्यू ना हो ,
मगर कामयाबी हाथी वाली दिला देते है
Read Morning Thoughts in Hindi
काम काबिल-ऐ-तारीफ़ हो ,
मगर तारीफ पाने के लिए काम ना हो
ये मुश्किल वक़्त का दरिया है साहब ,
यहाँ नाव आपके हौसलों की ही काम आएगी
गम इतने भी वजनदार नहीं होते ,
जो कि आपके जीने को भारी कर देते है
fb post shayari in hindi | fb शायरी हिंदी में लिखी हुई
हर रोता लम्हा मुस्कुराता है ,
जब इंसान कमज़ोर होने की बजाय
हिम्मत से काम लेता है
Read deep Thoughts about Life
ज़िंदगी आदत से मजबूर मुश्किल होती ही है ,
इंसान ही आदत से मजबूर ये बात समझ नहीं पाता है
कभी हवा में उड़ाएगी तो कभी पैदल चलाएगी ,
कभी ज़िंदगी आपके मन की करेगी
तो कभी अपने मन की कर जाएगी
ये ख्वाहिशो का पहाड़ इंसान पे टूट पड़ता है ,
तभी इंसान जीवन का बोझ ना सह पाता है
fb शायरी हिंदी में | fb ke liye shayari hindi | fb post shayari in hindi
फिसलती है ज़िंदगी जब, आप थाम लीजिये
लबो पे शिकवे रखने से अच्छा है
आप लब से राम नाम लीजिये
Read deep Thoughts about Life
हर वक़्त की अपनी एक कीमत होती है ,
जो उस कीमत को जान लेता है
उसका जीवन
मूलयवान हो जाता है
जितना आप सोच रहे है
अगर मेहनत उससे ज़्यादा करोगे,
तो जितना आप चाहते है
देखना मुकाम से ज़्यादा मिलेगा
ज़िंदगी की अपनी कोई बनावट नहीं होती ,
आप जैसा जीवन जीते जाएंगे
वैसी बनावट उसकी बनती जाएगी
fb शायरी हिंदी में मोटिवेशनल | fb शायरी हिंदी में
जो अहंकार के रास्ते चलेंगे ,
उनकी रास्ते कभी खुदा तक नहीं जाएंगे
Read Morning Thoughts in Hindi
जहा इरादों में जंग लग जाती है ,
वही ज़िंदगी आगे बढ़नी मुश्किल हो जाती है
इंसान मेहनत खर्चता नहीं है ,
और खरीदना सफलता को चाहता है
वक़्त खुरचता है ,
तभी तो इंसान
कमज़ोर से हिम्मतवाला बनता है
fb shayari hindi 2 line | fb shayari hindi motivational
अगर सूरज की तरह चमकना है ,
तो सूरज की तरह जलना भी है
जो भगवान के नाम का धन बटोर लेगा ,
वो कभी परिस्थितियों से फकीर नहीं होगा
**
ज़िंदगी में खुशिया हो ना हो ,
मगर खुश रहने में ज़िंदगी ज़रूर होती है
आज से कल में तो महज़ वहम होता है ,
आज से अभी का नाम ही जीवन होता है
दो लाइन हिन्दी शायरी फेसबुक | फेसबुक स्टेटस हिंदी
जो बहाना बनाना जानते है ,
वो कभी सपनो का महल नहीं बना पाते है
मुश्किलें वहा दम तोड़ देती है ,
जहां हिम्मते सांस लेना शुरू कर देती है
जो कमल की तरह खिलना जानते है ,
उन्हें वक़्त की कीचड़ मैला नहीं करती
जीवन तक हमारी परीक्षाए लेगा ,
जब तक हमे होशियार नहीं कर देगा
fb post shayari in hindi | fb शायरी हिंदी में लिखी हुई
जिसका मन उसके हाथो में आ जाता है ,
वो अपनी ज़िंदगी को ऊँगली पे नचाता है
आँखों में सैलाब है ,
तभी जीवन को रहने के लिए
किनारा नहीं मिल रहा
ज़िंदगी जीना कोई किताब नहीं सिखाती ,
जीते जीते ही इंसान इसका माहिर हो जाता है
जो बेहिसाब खुश रहता है ,
वो उदास रहने में बड़ा हिसाब लगाता है
fb शायरी हिंदी में | fb ke liye shayari hindi | fb post shayari in hindi
ज़िंदगी जब तक बदनामियाँ नहीं झेलेगी ,
मशहूरिया झेलने के काबिल कैसे बनेगी
बुरा वक़्त तब हावी हो जाता है ,
जब इंसान अपनी हिम्मतों से समझौता कर लेता है
आप जितना ज़ख्मो का ख्याल करते रहेंगे ,
उतना है कि ज़ख्म घाव करते रहेंगे
जो इम्तिहान की तैयारी करते रहते है ,
उन्हें कहा इम्तिहान इम्तिहान लगते है
fb शायरी हिंदी में मोटिवेशनल | fb शायरी हिंदी में
कतरा कतरा ज़िंदगी गुज़र रही है ,
पल पल भगवान का नाम लेते रहे
जो मन की शांति होती है ,
वो ज़िंदगी की हर ख्वाहिश पे भारी पड़ती है
वक़्त चाहे कितनी ही अड़ंगी लगाता रहे ,
तेरा काम है तू फिर भी अपने कदमो को चलाता रहे
ज़िंदगी में वही इंसान कामयाब होता है ,
जो कोशिश ख़ुशी से करता है
fb shayari hindi 2 line | fb shayari hindi motivational
जैसे आप अपने घर से कचरा निकाल देते है ,
वैसे ही आपको अपने मन से
ज़माने को निकाल फेंक बाहर करना है
Read Morning Thoughts in Hindi
मन जितना मासूम रहता है ,
उतना चालाकियों से परे खुश रहता है
वक़्त कभी वफादार ,कभी धोखेबाज़ होता है
कभी मना हुआ तो कभी ,नाराज़ होता है
मन अगर दोस्त है
तो बिखरा हुआ भी सिमट जाता है ,
दो लाइन हिन्दी शायरी फेसबुक | फेसबुक स्टेटस हिंदी
मन अगर दुश्मन है तो
सिमटा हुआ भी बिखरा नज़र आता है
Read Morning Thoughts in Hindi
जिनके पास ज़मीर है ,
उन्हें क्या फर्क कि वो गरीब है कि
अमीर है
रास्ते तो अजनबी ही होते है ,
पहचान तो उनपे चलके ही होती है
जिसके पास हौसले बेहिसाब है ,
वो हर वक़्त में जीने को बेताब है
fb post shayari in hindi | fb शायरी हिंदी में लिखी हुई
ज़िंदगी अक्सर देती है ,
और इंसान अक्सर ही भुला देता है
जो चेहरा खुशियों से जगमगाता रहता है ,
उसकी ज़िंदगी में रौनक बनी रहती है
जो भगवान के चिंतन में डूब जाएगा,
वो ज़माने की चिंता से उबर आएगा
कोशिश ऐसी करो कि
कामयाबी किस्मत बन जाए ,
किस्मत पे इतनी गौर ना करो कि
नज़र कोशिशों से ही हट जाए
fb शायरी हिंदी में | fb ke liye shayari hindi | fb post shayari in hindi
जहा होठ मुस्कुराते है ,
वहा ज़िंदगी आसान हो जाती है
अंदर से जो जितना कमज़ोर पड़ जाएगा ,
उसपे ही मुश्किल वक़्त का ज़ोर चलेगा
ज़िंदगी एक शिक्षक की तरह होती है ,
इंसान को, परीक्षाए ले लेके सिखाती है
जो सोचते कम जीते ज़्यादा है ,
उनकी ज़िंदगी रूकती कम चलती ज़्यादा है
fb शायरी हिंदी में मोटिवेशनल | fb शायरी हिंदी में
अच्छी ज़िंदगी जीने के बस 2 तरीके है ,
जो है उसमे खुश रहिये
जो नहीं है उसके लिए ना दुखी रहिये
Read Morning Thoughts in Hindi
जहा जीने का ज़ज़्बा ही नहीं होता है ,
वहा जीवन कुछ भी दे दे
इंसान को कुछ फर्क ही नहीं पड़ता है
माना की बुलंदिया ऊंचाई पर है ,
फिर आप क्यू ना अपनी मेहनत की चढ़ाई पर है
रास्ते तो कबके बने पड़े है
तुम्हारे चलने के हौसले ही ना बन पा रहे है
fb shayari hindi 2 line | fb shayari hindi motivational
खुद से उम्मीद कभी धोखा नहीं देगी ,
औरो से उम्मीद कभी वफ़ा नहीं देगी
Read Best Quotes for Life
जो मेहनत से चमक जाता है ,
उसका वक़्त सुनहरा हो जाता है
जो भगवान की दौलत में खुश रहता है ,
उसे ज़माने की दौलत कभी तंग नहीं किया करती
वक़्त में चाहे कड़वापन या चाहे मिठास हो ,
आपका चेहरा मुस्कुराता रहे
ना कभी उदास हो
दो लाइन हिन्दी शायरी फेसबुक | फेसबुक स्टेटस हिंदी
जो बिना फल के मेहनत करते जाते है ,
उनकी ही कामयाबी के फलसफे बन जाते है
Read Best Quotes for Life
ज़िंदगी युही गुज़रे जा रही है ,
इंसान को पता होते हुए भी
ना पता लग पा रही है
रौशनी खुद को जलाने से मिलती है ,
औरो से जलने पर तो इंसान
ख़ाक ही होता है
ज़िंदगी की लम्बाई नापने से अच्छा है ,
ज़िंदगी को गहरा होके जीना
fb post shayari in hindi | fb शायरी हिंदी में लिखी हुई
हार भी उन्हें कहा हरा पाती है ,
जो जीत अपनी कोशिशों को चुके है
Read Morning Thoughts in Hindi
ज़िंदगी सभीकी एक जैसी होती है ,
जो फर्क ढूंढता है
बस वही फक्र से नहीं जी पाता है
जो अपने मन की गहराई को छू जाएगा ,
जीवन उसका डूबने से बच जाएगा
जो एक हाथ से भगवान
एक हाथ से ज़माने को पकड़े रहता है,
उसका जीवन संतुलित रहता है
fb शायरी हिंदी में | fb ke liye shayari hindi | fb post shayari in hindi
साँसे तो कबकी शुरू हो चुकी है ,
इंसान ही ज़िंदगी की शुरुआत नहीं कर पा रहा
दिल में जितना ज़माना रहेगा
वो उतना टूटता रहेगा ,
दिल में जितने भगवान रहेंगे
उसे ज़रा खरोच ना आएगी
ये जो ज़माने के सहारे होते है ,
यही आपको बेसहारा कर रहे होते है
हर दिन वहां त्यौहार होता है ,
जहा जीना आदतन नहीं ख़ुशी से होता है
fb शायरी हिंदी में मोटिवेशनल | fb शायरी हिंदी में
ज़िंदगी तो हमेशा चलती रहती है,
बस उसके चलने का थोड़ा अंदाज़ बदल जाया करता है
बांसुरी में कितने छेद है
फिर भी कितनी सुरीली बजती है ,
ऐसे ही हमारे जीवन में कितनी मुश्किलें है
हमे फिर भी मुस्कुराना है
ज़िंदगी सबक देती है ,
तभी उन सबको को सीखकर
इंसान को जीना आता है
जो एक बार में जी जाए वही ज़िंदगी होती है ,
पीछे मुड़ मुड़ के देखने वाला तो
पछतावा होता है
fb shayari hindi 2 line | fb shayari hindi motivational
जो फैसला 1 मिनट में नहीं होता है ,
वो फैसला नहीं पछतावा होता है
Read Morning Thoughts in Hindi
ज़िंदगी जब आधी खत्म हो चुकी होती है ,
तब इंसान उसे पूरा जीना शुरू करता है
दुखी रहने वाला
सब पाकर भी दुखी रहता है ,
खुश रहने वाला
कुछ पाने का मोहताज़ नहीं रहता है
आसमान तो उड़ने के लिए ही बना है ,
इंसान ही पंख लगाने में पीछे हट जाता है
दो लाइन हिन्दी शायरी फेसबुक | फेसबुक स्टेटस हिंदी
आप महज़ उम्र से बड़े हुए है ,
मन के बच्चे को कभी उम्र नहीं लगती
Read Morning Thoughts in Hindi
ज़िंदगी की चाल क्या बदल जाती है ,
इंसान को चलना भारी लगने लगता है
**
आप मेहनत नहीं करेंगे ,
ज़ाहिर है आपको मुकाम से समझौता करना ही पड़ेगा
जब भेद नज़रिये में आता है ,
तब अच्छा वक़्त भी बुरा नज़र आता है