Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of fb shayari . I hope , you will like this fb shayari post. Send your love ones fb shayari with Images
Read Morning Thoughts in Hindi
fb shayari | fb shayari in hindi
तम्मनाये जितनी घट जाती है,
ज़िन्दगी को उम्र उतनी लग जाती है
खुशयो का कोई ठिकाना नही होता है,
फिर भी इंसान उसे
अपनी मुकम्मल ज़िन्दगि में ढूंढता है
fb shayari in hindi text | fb bio shayari
आप ज़माने के लिए जीयेंगे
तो जीते जी मर जाएंगे,
आप भगवान के लिए जीयेंगे
तो मरते मरते जी जाएंगे
जो मिला है वो कम नही है,
जो छूटा है उसका गम नही है
Read Morning Thoughts in Hindi
फेसबुक स्टेटस हिंदी | फेसबुक शायरी 2023
जिसके अंतर में भगवान बस्ता है,
उसकी ज़िन्दगि में से दर्द निकल जाते है
जो अपनी मेहनत का बादशाह हो जाता है,
वो अपने मुकद्दर का सिकन्दर हो जाता है
तू वो कर जो भगवान चाहता है,
तो होगा वही जो तू चाहता है
जो मन को भगवान से जोड़ लेगा,
वो ज़माने में रहकर भी ज़माने का ना रहेगा
आप अपने ज़ख्मो पे खुद मरहम लगाना सीख जाइये,
क्यूंकी ज़माना आदत से मजबूर नमक ही छिड़केगा
fb shayari hindi | shayari fb status in hindi
ज़िन्दगि के खंज़र उन्ही को लगते है,
जो अपना दिल पत्थर का ना करते है
जो कल के लिए तरस रहे है,
उनके आज में अश्क़ बरस रहे है
fb shayari 2 line hindi | fb post shayari
आप जितना गहरे हो जांएगे,
उतना ज़माने से तर जांएगे
जहा तमन्नाएं बोला करती है,
वहा मन की शांति में खलल पड़ ही जाती है
कामयाब होना मुश्किल् नही है,
ये जो कोशिशे है इन्हें ही करना आसान नही है
वो ज़िन्दगि ही असल ज़िन्दगि होती है,
जो हमेशा हस्ती मुस्कुराती रहती है
खुरचती है जिंदगी आपको काबिल बनाने के लिए,
बेहतर से और बेहतरीन बनाने के लिए
fb shayari hindi | fb photo upload shayari
जीवन तो पल में बदल जाता है
और इंसान है कि कल के चक्कर मे रह जाता है
**
जैसे बरसात के वक़्त इंसान छाता रख लेता है,
वैसे ही मुश्किलो के वक़्त
बस उसे हिम्मतो को रखना होता है
Read Morning Thoughts in Hindi
आंखों में धूप सबके पड़ती है,
किसी को रुला देती है तो
किसी को चमका देती है
**
ज़िन्दगि सर्द भी है ज़िन्दगि गर्म भी है,
ज़िन्दगि सख्त भी है ज़िन्दगि नरम भी है
जो नाम भगवान का लेता रहता है,
उसकी ज़ुबान पे जीवन हंसता रहता है
fb photo pe shayari | fb cover photo shayari
तो तुम्हे औकात से ज़्यादा काबिल कैसे बनाएगी
जो मन से जितना सुंदर होता है,
जीवन उसका उतना खूबसूरत होता है
Read Best Quotes for Life
**
ज़िन्दगि तब तक नाटक करती है,
जब तो वो हमें हकीकत से रूबरू नही करवाती है
बन्द कमरों में जब ज़ज़्बे रह जाते है,
ज़िन्दगि का गला घोट दिया करते है
**
मन की धरती जब उपजाऊ हो जाती है,
मुस्कुराहटों की खेती आराम से लहलहाती है
आप मुकम्मल खुद से रहेंगे,
तो अधूरा ज़िन्दगि और ज़माना कोई ना कर पाएगा
fb shayari zindagi | fb shayari in hindi 2 line
कभी धूप लाती है कभी छाव लाती है,
आप खुश रहना सीख लीजिये
ये ज़िन्दगि तो युही सताती है
Read Morning Thoughts in Hindi
**
जैसे ज़िन्दगि में दर्द होते है,
वैसे ही दर्दो में जिंदगी होती ह
जो वक़्त से सौदा लगाते है,
वो कहा
खुश रहकर जी पाते है
**
जो ज़िन्दगि कि चुनोतियाँ मंज़ूर कर लेता है,
वो कहा अपनी खुशयो से मजबूर होता है
तू चल रास्ता खुद बन जाएगा,
तू शिद्दत से कोशिश कर
कामयाबी खुदा दिलाएगा
fb photo post shayari | fb shayari 2 line
जिनके हौसले आसमान तक जाते है,
उनके हाथों में सितारे आ जाते है
Read Morning Thoughts in Hindi
**
पतझड़ भी आता है
सावन भी आता है,
ये जीवन सुख दुख के भरोसे
यूंही चलता जाता है
कोशिशे ज़्यादा से ज़्यादा करनी है,
मगर उनमे मन ज़रा भी ना लगाना है
**
ज़िन्दगि जितनी कांटेदार होती है,
उतनी ही खुशबूदार होती है
जो अपने मन को वश में कर लेता है,
जीवन उसका इशारों पे नाचा करता है
दबंग शायरी फेसबुक | फेसबुक स्टेटस हिंदी 2023
मन जब पक जाता है,
जीवन तब आसान हो जाता है
मंज़िलो की जो फिकर कर रहा है,
वो कहा मेहनत बेफिकर कर रहा है
fb post shayari in hindi | fb ke liye shayari hindi
जिंदगी जितना झेलती है
उतनी पक्की बनती है,
जितना धूप में रहती है
उतनी निखरा करती है
जो जिंदगी की तलाश में निकल रहा है,
वो ज़िंदगी को और भटका रहा है
Read Morning Thoughts in Hindi
fb status shayari | fb par dalne wali shayari
ज़िन्दगि की ये कड़वी सच्चाई है,
कि ये हमेशा मीठी ना रहती है
जिनके हौसले गिनेचुने रहते है,
बस वही नाप तोल के जीया करते है
Read deep Thoughts about Life
fb photo pe shayari | fb cover photo shayari
ज़िंदग़ी बनी बनाई नही मिलेगी,
कुछ गिरके कुछ सम्भलके बनानी पड़ेगी
जीतने के लिए सारा आसमान होता है,
वो अलग बात है कि तू कोशिश ज़मीन भर करता है
Read deep Thoughts about Life
fb shayari zindagi | fb shayari in hindi 2 line
जिनकी ख्वाबो से यारी होती है,
वो शिकवे हार से नही किया करते
दर्दो में जीना होता है,
ना कि दर्द दर्द करके जीना होता है
Read Morning Thoughts in Hindi
fb photo post shayari | fb shayari 2 line
भरोसा जो एक बार रब का कर लेता है,
उसे जीवन फिर कभी धोखा ना देता है
ज़िंदगी चोट नही
चोट के बहाने हमे हिम्मते देती है
दबंग शायरी फेसबुक | फेसबुक स्टेटस हिंदी 2023
जो चाल चलना सीख जाता है,
वो वक़्त को मात देनेमें माहिर हो जाता है
जो खुद के अंदर झांक लेता है,
वो दूसरो की छानबीन से दूर रहता है
fb post shayari in hindi | fb ke liye shayari hindi
मन के अंदर भगवान रहता है,
इंसान बाहर ढूंढ़कर भटकता रहता है
जो रास्ते बनाना जानते है,
वो बहाना बनाना भूल जाते है
fb status shayari | fb par dalne wali shayari
खुश रहने का एक ही उसूल है,
जो पास है वो खुशि से कुबूल है
ना दिन देखता है ना रात देखता है,
जो हमेशा खुदा के भरोसे रहता है
वो हर वक़्त खुदा की करामात देखता है
fb photo pe shayari | fb cover photo shayari
ज़िन्दग़ी तो हर वक़्त चल रही है,
कदम इनसान के ही थम जाते है
कामयाबी के पन्ने खुल जाते है,
जहाँ कोशिशो की कलम चलती रहती है
fb shayari zindagi | fb shayari in hindi 2 line
ज़िंदग़ी जब तक अपने कदमो पे नही चलाएगी,
फिर रास्तो से कैसे मिलाएगी
जो अपनी जिंदगी को शौक से जीना जानते है,
वो चंद गमो का शोक कहा करते है
fb photo post shayari | fb shayari 2 line
ज़िन्दगि दिन में भी है ज़िंदग़ी रात में भी है,
ज़िन्दगी खुदा के इम्तिहान में भी
और खुदा की करामात में है
जहा मन पर बस चलता है,
वहां जीवन कभी हाथ से ना निकलता है
Read Morning Thoughts in Hindi
दबंग शायरी फेसबुक | फेसबुक स्टेटस हिंदी 2023
रास्ते जिंदगी के आसान नही होते है,
चल चलके उन्हें आसान करना पड़ता है
ज़माना आपको नाम से तो जानता ही है,
कुछ ऐसा करो कि काम से भी जानने लगे
Read Best Quotes for Life
fb shayari | fb shayari in hindi
जो हर सोच से परे हो जाता है,
वो जीवन को अपनी सोच से जी जाता है
रास्ते बस उन्हें थकाया करते है,
जो अपने कदमो को सोच सोचके आगे बढ़ाया करते है
Read Best Quotes for Life
fb shayari in hindi text | fb bio shayari
ज़हा जीतने की लगन रहती है,
वहां हार भी तंग नही किया करती है
गम तो बस मेहमान होते है,
इंसान समझ लेता है कि
वो उसकी ज़िन्दगी के सदस्य होते है
Read Best Shayari on Life
फेसबुक स्टेटस हिंदी | फेसबुक शायरी 2023
जो अपने मन से अरमानो को झाड़ रहा है,
वो अपने जीवन को खुशयो से भर रहा है
जो मन से थम जाता है,
उसके जीवन का तूफान भी कुछ न कर पाता है
Read Best Shayari on Life
इंसान कभी भी अकेला नही होता है,
हर पल हर वक़्त उसके साथ रब रहता है