Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of inspirational shayari . I hope , you will like this inspirational shayari post. Send your love ones inspirational shayari with Image
Read Morning Thoughts in Hindi
inspirational shayari | inspirational shayari in hindi
नदिया भी बहती रहेंगी
फसले भी लहरती रहेंगी,
तुम्हारे जाने से भी ये ज़िंदगी
जैसे पहले थी वैसे ही चलती रहेगी
ज़िंदगी 100 दर्द नहीं देती ,
इंसान को काबिल बनाने की 100 चुनोतिया देती है
जहा हौसले ही बेजान है ,
वहा साँसे होते हुए भी ज़िंदगी में जान नहीं है
कठिनाइयों की धूप जितनी पड़ती है ,
इंसान को उतना हरा भरा करती है
जब कोशिशे ही मिटटी में मिल जाएंगी ,
फिर वो कामयाबी का पेड़ कैसे बना पाएंगी
inspirational shayari in hindi 2 line | inspirational shayari on success in hindi
मन की मासूमियत लगती है ,
तभी ज़िंदगी आसान बना करती है
Read Morning Thoughts in Hindi
**
आप खुद पर यकीन करना सीख जाइये ,
ज़माने के भरोसेमंद होना भूल जाएंगे
ज़िंदगी पहाड़ नहीं है ,
हमारे हौसले ही कंकड़ से नाज़ुक है
**
चाहे ज़िंदगी जो भी गीत
आपका मन हमेशा झूमता जाए
बेफिक्री से जीना ही ज़िंदगी होता है ,
सोच सोचके जीना तो चिंता होता है
2 line inspirational shayari in hindi | inspirational shayari in hindi 2 line
वक़्त हमारे अंदर से हिम्मते निचोड़ रहा है,
हमे ऐसा लग रहा है जैसे मुँह मोड़ रहा है
**
उन्हें आंधी भी क्या बिखरेंगी ,
जिन्हे समेटा ही तुफानो ने हो
हर लम्हा जो सोचते रहते है ,
उनके जीने के लिए लम्हे कम पड़ जाते है
**
जहा मन ही गुलशन रहता है ,
उसके जीवन में कभी पतझड़ नहीं आ सकती
दलदल सी ज़िंदगी में फसे जा रहा है ,
भगवान का होने की बजाय
inspirational shero shayari in hindi | inspirational quotes shayari in hindi
इंसान ज़ख्मो पे रो तो रहा है ,
मगर मरहम लगाना ना सीख रहा है
**
कोशिशे जहा लगातार हो जाएंगी ,
वही हार की हार हो जाएगी
बिगड़ती है ज़िंदगी बनने के लिए ,
गिरती है ज़िंदगी सम्भलने के लिए
**
जहा उलझे उलझे इरादे होते है ,
वहा सफलता भी सुलझाए नहीं सुलझती
मुस्कुराता चेहरा वैसे ही अच्छा लगता है ,
inspirational quotes shayari in hindi | ghalib inspirational shayari in hindi
बस मन से अलग हो जाना है ,
बाकी ज़माने के तो बीच में ही रहना है
जितना ज़िंदगी पसीना बहाती है ,
उतना जीत का आपपर रंग चढाती है
जो भगवान का भक्त होता है ,
वो किसी एक वक़्त नहीं
हर वक़्त खुश होता है
ज़िंदगी 4 दिन की होती है ,
इंसान जीने के लिए 4 बार सोचता है
जहा मेहनते लाजवाब मिल जाती है,
वहा हार को करारा जवाब मिल जाता है
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी | जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 line
हमारा मन इतना महक जाए ,
कि खुशबू दूर तक चली जाए
Read Morning Thoughts in Hindi
मेहनत 2 घड़ी करनी होती है ,
इंसान घड़ी 4 बार देख लेता है
वक़्त के अँधेरे वक़्त पे छट जाएंगे ,
ये रास्तो के कंकड़ आज नहीं तो कल हट जाएंगे
ज़िंदगी मिटटी हुए जा रही है ,
इंसान फिर भी ना समेट पा रहा है
जिन्हे ज़िंदगी जीना आ जाता है,
वो फिर सोचने में वक़्त बर्बाद नहीं करते
inspirational shayari in hindi |inspirational shayari on life
बिगाड़ती है ज़िंदगी तो बनाती भी है ,
रुलाती है ज़िंदगी तो हसाती भी है
Read Best Quotes for Life
ख़ुशी गम आपके हाथ में होते है ,
आप जो चाहे होठो पे सजा सकते है
हँसते रहना जिसकी आदत होती है,
उसे कहा रोने के लिए फुरसत होती है
खुदा की यारी बेकार नहीं जाएगी ,
ये ज़िंदगी डुबाते डुबाते मांझी हो जाएगी
जिनकी ज़माने में कामयाबी बोलती है ,
उनकी कोशिशे खामोश रहती है
inspirational shayari motivational |inspirational shayari in hindi quotes
इंसान जितना ज़्यादा सोचता है ,
उतना कम जीता है
Read Morning Thoughts in Hindi
**
आप ज़माने के पीछे पीछे चलेंगे ,
फिर अपने पीछे कब चलेंगे
जो कीमत खुदा की जानता है ,
ज़माना उसके लिए 2 कौड़ी का होता है
**
क्या नहीं है, परेशान इसके लिए होते है
क्या है ,खुशिया इसके लिए ना हम मनाते है
ये मन ही खेल खिलाता है ,
जीवन बिचारे को तो वैसे ही कुछ ना आता है
motivational inspirational shayari in hindi | best inspirational shayari in hindi
नसीबवाला वो नहीं जिसके पास सब होता है ,
नसीबवाला वो है जिसके पास कुछ ना होकर भी वो खुश रहता है
Read Morning Thoughts in Hindi
कोई मुश्किलो के वार से टूट जाता है,
तो कोई और मजबूत हो जाता है
मन जब भगवान में लग जाता है,
तब परेशान होना बंद हो जाता है
ये जो मोह के धागे होते है,
बस यही इंसान को लड़खडा देते है
जो आपकी आखिरी हद होती है,
बस वही से ज़िन्दगी शुरू होती है
inspirational shayari motivational quotes in hindi for success | inspirational motivational shayari in hindi
अपने आंसू खुद ही पौछने पड़ते है
औरो के भरोसे रहने पर तो ज़ख्म युही बढ़ते है
दिन से रात रात से दिन हो रहा है,
इनसान का जीवन यूही बिना गुज़रे निकल रहा है
जब मन रोशन हो जाता है,
तब अंधेरा जीवन मे से निकल जाता है
आंख भरके ज़िन्दगि हर कोई देख रहा है,
मगर आंख उठाकर देखने मे नज़रअंदाज़ कर रहा है
ज़हा विश्वास नज़र उतारता है,
वहां मेहन्त को हार की नज़र नही लगती
inspirational life motivational shayari | inspirational heart touching motivational shayari
ज़हा मन की सादगी रहती है,
वहां जीवन मे ताज़गी रहती है
Read Morning Thoughts in Hindi
जहाँ मन पर अपनी चलेगी,
वहाँ आपकी ज़िन्दगी पर किसी और की ना चलेगी
ज़िंदग़ी ने आसमान भी दिया है,
ज़िंदग़ी ने पिंजरा भी दिया है
फैसला आपका है कि आपको रहना किसमे है
ज़िंदगी मुश्किले नही बढ़ा रही है,
आपकी हिम्मते बढ़ा रही है
inspirational quotes pinterest shayari in hindi | inspirational quotes best motivational shayari in hindi for students
ज़िन्दगि जितना लेती है
उतना देती भी है,
मगर इंसान को लेना याद रहता है
देना भुला देता है
Read deep Thoughts about Life
जिसका मन सरल रहता है,
जीवन उसका और आसान हो जाता है
जहा कुछ करने की नीयत होती है,
वहां कामयाबी नियति हो जाती है
ज़िनदगी तो भर भरके देती है,
इंसान ही नाप तोलके उसकी कदर ना करता है
जो वक़्त की और चलता जा रहा है,
वो कामयाबी की और पहुचता जा रहा है
दिल सिर्फ धड़कने के लिए नही बना है,
दिल करके जीने के लिए भी बना
है
जीवन तो टूटा फूटा ही मिलता है,
आपको अपनी हिम्मतो से उसे बनाना पड़ता है
Read Morning Thoughts in Hindi
best inspirational shayari on life in hindi | inspirational best shayari on life
सम्भलकर चलना आपके कदमो की जान दिखाता है,
मगर गिरने के बाद भी चलना
आपके ज़ज़्बो की ताकत दिखाता है
आप पकड़ भगवान का हाथ लेनेगे,
छूट ज़माने के ख्यालात से जाएंगे
ज़हा हौसले हाथ लग जाते है,
वहा मुकाम कदमो मे आ जाते है
जो ज़माने में रहकर ज़माने का नही होता है,
वो हस्ते हस्ते कभी नही रोता है
आंखों में जब बिजलिया आ जाएंगी,
ज़िन्दगि की आँधीया अपने आप तंग हो जाएंगी