Hey Guyz, I am come up with Latest Collection of motivational Shayari 2 Lines . I hope , you will like this motivational Shayari 2 Lines post. Send your love ones motivational Shayari 2 Lines with Images
Read Morning Thoughts in Hindi
motivational shayari 2 line | मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन hindi
जो खुद पर विश्वास करना सीख
जाता है ,
वो
फिर कभी ज़माने की बातो से धोखा ना खाता है
कल को भूल आज में जीना है ,
अपनी होठो की मुस्कुरहट से
बहते आंसुओ को पीना है
Read Morning Thoughts in Hindi
best motivational shayari 2 lines | मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन
ज़िंदगी कभी उजली तो कभी धुंधली
होती है ,
कभी
बनी हुई तो कभी बिगड़ी हुई होती है
ज़रा
सी ज़िंदगी में झौके क्या आते है ,
इंसान की खुशियों के घर उजड़ जाते है
life motivational shayari 2 line | Motivational shayari 2 line on life
ज़िंदगी आज में जीने का नाम
है ,
कल
तो वहम का दूसरा नाम है
Read Best Quotes for Life
कल क्या
होगा ये सोचने से बेहतर है ,
कि हम आज क्या कर सकते है
इसका ख्याल किया जाए
motivational shayari 2 line positive status in hindi | motivational shayari 2 line hindi
जो अंधेरो से हाथ मिला लेते
है ,
उनकी
ज़िंदगी कभी घबराती नहीं
आप उम्मीद खुद से करेंगे तो ज़िंदा रहेंगे ,
भरोसे औरो के रहेंगे
तो बिना हथियार के घायल हो जाएंगे
best 2 line motivational shayari in hindi | motivational shayari 2 line hindi
और
इंसान है कि
मुस्कुराने
का आदी ना हो पा रहा है
Read Morning Thoughts in Hindi
जहा मेहनत बेफिक्र होती है,
वहा हार जीत किसी के लिए कोई जगह नहीं होती
heart touching shayari 2 line deep meaning motivational quotes in hindi | 2 line deep meaning motivational shayari
जब
हम हसंते है तो ये भी हंसती है
Read Morning Thoughts in Hindi
किसी को भी उसके कद से आंकना बेकार है ,
बड़ी सी तलवार काटने का काम कर रही है
तो छोटी सी सुई का जोड़ना काम है
संघर्षशील शायरी 2 लाइन | जीवन शायरी 2 लाइन
ज़िंदगी में जैसे सुख दुःख होते
है ,
वैसे
ही सुख दुःख में ज़िंदगी होती है
Read deep Thoughts about Life
जिसका ज़ज़्बा किसी के भरोसे नहीं होता ,
उसकी ज़िंदगी कभी लाचार नहीं होती
मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन hindi | motivational shayari 2 line
उसे
हमारे रग रग की पहचान है
Read deep Thoughts about Life
बस सोच का ही तो फर्क होता है ,
किसी की सोच हीरा होती है
तो कोयला सा सोच रहा होता है
प्यार मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन | मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन hindi
आप
क्यू दगा अपने जीने से कर लेते हो
**
किस्मत के भरोसे बैठे रहने वाले को
उतना कम मिलता है ,
जितना
मेहनत करने वाले
ज़्यादा पा लेते है
Read Morning Thoughts in Hindi
जो खुद का हो जाता है
वो ज़माने का होकर भी ज़माने का ना रहता है
जो ज़माने का हो जाता है
वो कितना
ही कोशिश करले
कभी खुद का ना हो पाता है
मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन hindi | motivational shayari 2 line hindi
आपके पास चाहे कम अर्थ (पैसा
) हो ,
मगर
आपकी ज़िंदगी का कोई अर्थ (मतलब) हो
नज़र जिनकी खुशियों पे रहती है ,
वहा नज़रअंदाज़ गम खुद ब खुद हो जाते है
motivational shayari 2 line on life | मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन
काटा नहीं लगेगा तो चुभन सहना
कैसे आएगा ,
अगर
दर्द नहीं मिलेगा तो दर्द में रहना कैसे आएगा
आप बस अपने आज को बेहतर जीते जाए ,
पूरी ज़िंदगी बेहतरीन होती चली जाएगी
hindi shayari facebook 2 line motivational | motivational shayari in hindi 2 line
जब कोशिशों की हदे बढ़ जाती
है ,
तब
कामयाबी पे भी कोई बंधन नहीं रहता
गुज़रे कल को इंसान याद कर रहा है ,
आज गुज़र रहा है
नज़र उसपे ना कर रहा है
Motivational shayari 2 line for success | जबरदस्त मोटिवेशनल शायरी
जो अपनी मुस्कान के मालिक हो
जाते है ,
उन्हें
रुलाने वाले खुद रो बैठते है
जो सोच से बड़ा होता है ,
inspirational 2 line motivational shayari | 2 line deep meaning motivational shayari
उसके
सहारे रास्ता भी सम्भल रहा है
जो सोच सोचकर जीते है ,
वही अपनी ज़िंदगी की उम्र को कम कर लेते है
2 line motivational shayari in hindi font | inspirational 2 line motivational shayari
जो खुश रहने के बहाने ढूंढता
है ,
उसे
जीवन कभी नहीं रुला सकता
हार का मतलब मेहनत को छोड़ना नहीं ,
बल्कि मेहनत को और कसके पकड़ लेना होता है
Read Morning Thoughts in Hindi
heart touching shayari 2 line deep meaning motivational quotes in hindi | 2 line deep meaning motivational shayari
motivational quotes 2 line shayari on life in hindi | motivational hindi shayari 2 line
खुदा
का दिया तोहफा है
इसको
इस्तेमाल करने का ,आपका फ़र्ज़ नहीं है
ज़िंदगी के दिए को जितना तोलते जाओगे ,
ज़िंदगी की कीमत उतनी खोते जाओगे
Read Morning Thoughts in Hindi
motivational shayari in hindi 2 line | motivational shayari 2 line hindi
महँगाईया चाहे कितनी ही हो
जाये ,
खुशिया
हमेशा मुफ्त में मिलती रहेंगी
ज़माने से तो महज़ व्यवहार निभाना है ,
मन का लगाव तो बस भगवान से लगाना है
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन | जुनूनी मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन
उपरवाले का दिया प्रसाद होता
है ,
कम
ज़्यादा के चक्कर में जीवन बर्बाद होता है
खुशिया भी मुफ्त की है
बेचैनिया भी मुफ्त की है ,
मगर इंसान खुशियों को छोडकर
बेचैनियों को पकड़ लेता है
प्यार मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन | मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन hindi | motivational shayari 2 line hindi
जब मन ख्यालो से वीरान हो जाता
है ,
वहा
खुशियों की कटाई करना बड़ा आसान हो जाता है
Read Best Quotes for Life
वक़्त तो गिरगिट सा बदलता रहेगा ,
तुम्हारे चेहरे का रंग कब तक उड़ता रहेगा
motivational shayari 2 line on life | मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन
जिसके पास बहाने नहीं होते
है ,
उनके
पास ही कामयाबी होती है
Read Best Quotes for Life
मुकाबला ऐसा करो कि
हारने के बाद भी
ऐसा लगा कि तुम जीत गए
hindi shayari facebook 2 line motivational | motivational shayari in hindi 2 line
तो
पीठ मजबूत कैसे बनेगी ,
जब
तक ठोकर नहीं लगेगी
तो
मंज़िल कैसे मिलेगी
जो अपनी मुस्कान का मालिक हो जाता है ,
वहा वक़्त और हालात दोनों नौकर हो जाते है
Read Morning Thoughts in Hindi
Motivational shayari 2 line for success | जबरदस्त मोटिवेशनल शायरी
उसकी
ज़िंदगी कभी शोर नहीं करती है
जहा हौसला तलवार है ,
inspirational 2 line motivational shayari | 2 line deep meaning motivational shayari
अच्छा बुरा , सुख दुःख सब मन
में होता है ,
जीवन
तो बस साँसों के भरोसे होता है
ज़िंदगी डुबाती है तो तैरना आना चाहिए ,
ज़िंदगी रुकाती है तो चलना आना चाहिए
2 line motivational shayari in hindi font | inspirational 2 line motivational shayari
खुशिया तो मुफ्त में मिल जाती
है ,
इंसान
ना मुस्कुराकर
उनकी
कीमत बढ़ा देता है
जब कोशिशे ही किनारे हो जाएंगी ,
फिर कामयाबी के दरिये में गोता कैसे लगाओगे
Read Morning Thoughts in Hindi
motivational quotes 2 line shayari on life in hindi | motivational hindi shayari 2 line
कि
हार को कही पीछे छोड़ देना है
जब मेहनती हाथ खटखटाते है ,
तभी किस्मत के दरवाज़े को तरस आता है
Read Morning Thoughts in Hindi
motivational shayari in hindi 2 line | motivational shayari 2 line hindi
इंसान
का नज़रिया अच्छा बुरा होता है
अगर ज़िंदगी में कामयाब और खुश दोनों रहना है
,
तो तुम्हे ख़ुशी के साथ मेहनत करना है
Read Morning Thoughts in Hindi
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन | जुनूनी मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन
उसके
लिए कहा कोई सफर मुश्किल रह जाएगा
Read Morning Thoughts in Hindi
जो अपने कदमो की काबिलियत जानते है ,
वो रास्तो को काटे या फूल से परखा नहीं करते
प्यार मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन | मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन hindi | motivational shayari 2 line hindi
बड़ी
तंमन्नाए करता है ,
तभी
खुशियों के लिए कही जगह नहीं बचती है
समेटना है खुद को
चाहे लाख बार बिखरना पड़े ,
उठकर चलना है
चाहे कितनी ही बार गिरना पड़े
motivational shayari 2 line on life | मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन
कोई भी चीज़ करते करते ही आती
है ,
ऐसी
ही ज़िंदगी है
जीते
जीते ही जीनी आती है
जो कठिन वक़्त में भी मुस्कुराता है ,
उसका कठिन वक़्त
कठिन वक़्त ना रह जाता है
hindi shayari facebook 2 line motivational | motivational shayari in hindi 2 line
वह
सुकून में कमी नहीं आती
सूरज चाहे कितना ही तेज़ क्यू ना हो
आपको गला ना पाएगा
ऐसे ही हालात चाहे कितनी ही सख्त क्यू ना हो
आपको कमज़ोर कर ना पाएंगे
आप हार को देखते है
फिर मेहनत करते है ,
आप मेहनत को देखो
हार अपने आप नज़रअंदाज़ हो जाएगी
माना की ऊंचा आसमान है,
मगर परिंदे के पंखो में भी तो बेहद जान है
जब रब महर बरसाता है ,
तो जीवन कहर बरसाना छोड़ देता है
ज़िंदगी आधी बीत जाती है ,
तब इंसान पूरा जीना शुरू करता है
बदलता वक़्त बता देता है ,
कि यहाँ कुछ भी एक जैसा नहीं रहता है
मंज़िलो के लिए इंतज़ार करिये ,
मगर मेहनत करने में बेसब्र रहते
Read Morning Thoughts in Hindi
जहा कदम रास्तो से बंध जाते है ,
वहा मुकाम के दरवाज़े खुलते चले जाते है
इंसान मन से हार जाता है ,
बस तभी जीवन में नहीं जीत पाता है
जिनके ज़ज़्बा में जान होती है ,
उनकी ज़िंदगी कभी मुरझाती नहीं
जिन्हे रास्तो से प्यार है ,
काटे पे चलने के लिए भी
उनके कदम बेकरार है