ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Positive Shayari in Hindi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Positive Shayari in Hindi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Positive Shayari in Hindi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
Read Morning Thoughts in Hindi
positive shayari in hindi |positive shayari in hindi 2 line
ज़िंदगी बस तब तक नाटक करती है ,
जब तक आप इसके रंगमंच के कलाकार नहीं बन जाते है
**
जो खुद का हमसफ़र हो जाता है ,
उसके कदम कहा ज़माने के मोहताज़ रह जाते है
ज़िंदगी बनती बिगड़ती रहती है ,
फर्क क्यू आपकी ,मुस्कुराहटो पे पड़ा करता है
**
जिन्हे कल का इंतज़ार रहता है ,
उन्हें कहा अपने आज से प्यार रहता है
दलदल देना अगर ज़िंदगी का काम है ,
तो उन दलदलों में खिलना आपको आना चाहिए
positive vibes shayari in hindi | positive soch shayari in hindi
ज़िंदगी के फैसले जब हक़ में ना आये ,
तब भी हक़ से जीना आपका फैसला हो जाए
जो ज़माने की परवाह ना करते है ,
वो बेपरवाह अपना जीवन जिया करते है
Read Morning Thoughts in Hindi
रहना ज़माने के बीच में ही है ,
मगर मन को ज़माने के
बीच में से निकाल लेना है
हाथ में ज़िंदगी तब तक नहीं आएगी ,
जब तक ज़माने की बाते कदमो के नीचे ना कुचली जाएंगी
जिन्हे सहारा भगवान का होता है ,
वो हर ठोकर से अनजान होता है
positive shayari on life in hindi |positive quotes in hindi shayari
जो ज़िंदगी से प्यार करते है ,
वो खत्म ज़िंदगी से हर दरकार करते है
रोता हुआ लम्हा मुस्कुरा जाता है ,
जब वक़्त पतझड़ से बसंत का आ जाता है
ज़िंदगी जब आधी गुज़र चुकी होती है ,
तब जाके इंसान उसे पूरा जीना शुरू करता है
ज़िंदगी इनाम में मिलती है ,
इंसान की गलतफ़हमी उसे
इलज़ाम करार कर देती है
दर्द को ही दर्द होता है ,
जब हम मुस्कुरा दिया करते है
life positive shayari in hindi |positive quotes in hindi shayari
जीने के इरादे जितने नापाक हो जाएंगे ,
उतना आप मुश्किलों से बेबाक हो जाएंगे
ज़िंदगी चंद दिनों की मेहमान होती है ,
फिर भी इंसान से उसकी खातिरदारी ना होती है
जो खुद से हारता नहीं है ,
वही ज़माना और ज़िंदगी से जीत जाता है
संकल्प जब कड़ा होता है ,
इंसान के सामने मंज़र खड़ा होता है
ज़िंदगी असल में जब तक जीनी नहीं आती है ,
जब तक ज़िंदगी में परेशानिया नहीं आती है
positive quotes in hindi shayari |success पॉजिटिव शायरी
काटे बस तब तक चुभा करते है ,
जब तक आप पत्थर के ना बना करते है
रोशन जो खुद से रहता है ,
वो अँधेरे में भी चमका करता है
मन जब तक खुशबूदार नहीं होगा ,
जीवन कांटेदार ही बना रहेगा
वक़्त की धूल जब तक उड़ती नहीं है ,
तेरी हंसती भी चमकती नहीं है
जो कोशिशों का हिसाब रखते है ,
उन्हें कामयाबी भी कहा बेहिसाब मिला करती है
zindagi positive shayari in hindi | life positive shayari in hindi
हौसले जब तक आसमान नहीं होते है ,
तुझे नसीब में कहा तारे नसीब होते है
ज़िंदगी की मुश्किलें कभी खत्म नहीं होंगी ,
क्या आप कभी जीना शुरू नहीं करेंगे
साँसों में जब तक जीने की ललक ना रहेगी ,
ज़िंदगी में थोड़ी थोड़ी कसक सी रहेगी
जो खुद से ही टूट जाएगा
वो औरो की कांच की तरह चुभेगा
जो खुद से जुड़ा रहेगा
वो औरो को भी टूटने ना देगा
मुश्किलों में भी जिनके हौसले खोते नहीं है ,
वो कभी मुश्किल वक़्त के होते नहीं है
status positive shayari in hindi | good morning positive shayari in hindi
इंसान खुद से दुखी रहता है ,
फिर इलज़ाम ज़िंदगी पे लगाया करता है
Read Best Quotes for Life
उम्मीदे जितनी खुद से होंगी ,
उतनी कम तक़लीफ़े होंगी
ज़माने की परवाह उन्हें ही रहा करती है ,
जिन्हे अपनी ज़िंदगी को बेफिक्र नहीं जीना होता
जिनका हौसला लाजवाब होता है ,
उनका जीवन भी बेमिसाल
होता है
जो चलना तय कर लेते है
वो काटे ना देखा करते है ,
जो उड़ना तय कर लेते है
वो आँधिया नज़रअंदाज़ कर देते है
life positive success shayari in hindi | positive self motivation motivational shayari in hindi on success
positive shayari inspirational quotes in hindi | positive shayari on life in hindi
जो हक़ से जीते है ,
वही असल में हक़दार ज़िंदगी के होते है
**
कभी खुशियों की हवा कभी गमो की आँधिया चलती है ,
ये ज़िंदगी हर दिन हर पल अपना रूप बदला करती है
Read Best Quotes for Life
आप कल के हो जाओगे
कभी आज को अपना ना बना पाओगे ,
आप गमो के हो जाओगे
कभी खुलके मुस्कुरा ना पाओगे
**
निराशा की आँधिया छट जाती है ,
जब आशा की हवाए चल जाती है
सीने में जितनी जीने की आग रहती है ,
मुश्किलें उतनी जलके ख़ाक हो जाती है
positive shayari good morning quotes in hindi | positive shayari inspirational quotes in hindi
जब हौसला ज़िद्दी नहीं होता है ,
तब हार के ज़िद्दी दाग को भी नसीब से ना हटा पाता है
Read Morning Thoughts in Hindi
ज़रा सी ज़िंदगी की चाल क्या बिगड़ जाती है ,
इंसान के कदमो की ताल में बदलाव आ जाता है
बुरी किस्मत भी बन जाती है ,
जब मेहनत ठन जाती है
वक़्त ही उजाला वक़्त ही अँधेरा है।
वक़्त कभी तेरा तो कभी वक़्त मेरा है
आपकी मुस्कुराहटें जब बड़ी हो जाएंगी ,
देखना मुश्किलें छोटी पड़ जाएंगी
positive self motivation motivational shayari in hindi on success | positive motivational shayari i ये ज़िंदगी आपसे है ,
ना कि आप ज़िंदगी से है
**
कष्ट कड़वे ज़रूर होते है ,
मगर उन्हें
ख़ुशी से चख लेने के बाद
उससे मीठा कुछ नहीं होता
ज़िंदगी तो ना जाने कब से दरवाज़ा खटखटाती है,
दरवाज़ा खोलने में हमसे ही देर हो जाती है
**
हर सुबह से ऐसे मिलो जैसे पहली बार मिले हो ,
हर शाम आपकी ऐसे ढले जैसे कि
अब सुबह से मिलना नहीं है
हार जब तक मन के खूंटे से बंधी रहेगी ,
ज़ाहिर है मेहनत खुलके ना हो सकेगी
positive life shayari in hindi | positive thoughts shayari in hindi
जीवन जब तक बुरे वक़्त से धब्बेदार नहीं होता है,
फिर अच्छे वक़्त से चमकदार भी नहीं होता है
Read Morning Thoughts in Hindi
इंतज़ाम जहा कोशिशों का नहीं होता है ,
वही हार भर भरके मिला करती है
अपने रंग जिनके कच्चे रहते है ,
उनपे ही मुश्किलों के रंग चढ़ा करते है
आज मौसम सता रहा है ,
कल देखना मेहरबान होगा ,
आज ज़िन्दगी का सदस्य लग रहा है
कल देखना मेहमान होगा
तू वो ज्वाला है ,
जिसने आग को भी ख़ाक कर डाला है
तू वो पानी है
हर चीज़ में ढलना तेरी कहानी है
जिनके खुद के रंग पक्के नहीं होते है,
उनपे ही दुनिया के रंग चढ़ा करते है
positive life shayari in hindi |positive motivational shayari in hindi
आप हीरा ही होते है ,
बस परख कुम्हार से करा लेते है
**
जब हंसी ताज़ी मिलेगी ,
तब बांसी ज़िंदगी भी बांसी ना रहेगी
Read Morning Thoughts in Hindi
ये जो सुख दुःख का मेल है ,
इसी से ही जीवन का खेल है
*
धूल जब तक आईने पे रहती है
ढंग से सूरत दिखाई नहीं देती ,
ऐसे ही कचरा जब मन में रहता है
भगवान की तस्वीर नज़र नहीं आया करती
हथेली पे जब तक जान नहीं रखी जाएगी ,
मुट्ठी में कैसे नापाक कामयाबी आएगी
positive shayari on zindagi in hindi | positive quotes in hindi shayari
इंसान को दुःख ख्वाब से नहीं मिलता है,
उससे लगाए मोह से मिलता है
आप जितना ज़्यादा ऊंचा सोचते है ,
उतनी ऊंची बुलंदियों तक पहुंचते है
मन जितना रब में उलझा है ,
उतना वो सब से सुलझा है
जीने वालो के हाथ में बस ज़िंदगी है ,
ना जीने वालो के हाथ में महज़ साँसे है
Read Morning Thoughts in Hindi
इंसान का पेट कुआ होता है ,
ज़िंदगी कितना ही देले
फिर भी कभी ना भरा करता है
best positive shayari in hindi |2 line positive shayari in hindi
ज़िंदगी कुछ इस तरह से जी ली जाए ,
कि जी भी लो और पता भी ना चल पाए
जो थककर बैठ गया वो मुसाफिर नहीं है ,
जो अंधेरो से डर गया वो उजागर नहीं है
ज़िंदगी कभी खुशिया नहीं मिटाती है ,
वो अलग बात है कि
इंसान के आंसू ये काम कर देते है
हर कोई मिटटी से बना है,
फिर भी कोई कीचड़ से सना है
कोई सोने से तना है
खुशियों का कोई वक़्त नहीं होता है ,
हर वक़्त खुश रहने वाला खुशनुमा हो जाता है
success पॉजिटिव शायरी |सकारात्मक दो लाइन शायरी
जिसे कलम चलानी आती है ,
वो ज़िंदगी की किताब का
एक पन्ना भी खाली ना छोड़ते है
जो उड़ना जानता है ,
वो आँधियो का रुख बदलना भी जानता है
ज़िंदगी तो भर भर देती है ,
आपकी कम संतुष्टि ही ये यकीन ना कर पाती है
जब हौसले आसमान तक जाते है ,
तारे ज़मीन पे ले आते है
खुदा की अदालत खुदा की वकालत है ,
तू दे या ना दे उसे हर(खुदा) में ज़मानत है
life positive shayari in hindi \ best positive shayari in hindi
जो परबत है और जो चट्टान है ,
उसे क्या फर्क कि
जीवन मुश्किल है या आसान है
Read Morning Thoughts in Hindi
ज़िंदगी तो हर पल चलती रहती है ,
इंसान ही बीच बीच में थम जाया करता है
आज में जीने से नज़र फिरा रहे हो ,
कल हो ना हो ये भी ना देख पा रहे हो
अगर ऊपरवाला आपके साथ है ,
तो क्या फर्क
कि ज़मींवाले खिलाफ है
पलको में ना धूप रहे ना छाँव रहे ,
बस जीवन को जीने का ख्वाब रहे
good morning positive shayari in hindi |life positive success shayari in hindi
मेहनत की कलम जिसकी रूकती नहीं है ,
उसकी कामयाबी की कहानी भी अधूरी नहीं रहती
जिनकी शाम से यारी रहती है ,
वो धोखा सुबह से खा ही जाते है
ज़िंदगी बस तब तक खिलवाड़ करती है ,
जब तक हमे माहिर खिलाड़ी ना बना दिया करती है
Read Morning Thoughts in Hindi
जो व्यस्त है वो मस्त है ,
जो खाली है उसकी ही ज़िंदगी भारी है
जेब चाहे पैसो से खाली हो ,
मगर कुछ करने के इरादों से बेहिसाब भरी हो
positive shayari on life in hindi | positive shayari motivational quotes in hindi
आँखों में अश्क़ भी रहते है
आँखों में ख्वाब भी रहते है ,
आप जिसे जगह देंगे
वही आँखों में रहेंगे
Read Morning Thoughts in Hindi
जो हर वक़्त से हँसके मिलता है ,
वो कहा किसी वक़्त में फर्क किया करता है
आप इतने होशियार हो जाइये कि आप अपना काम कर सके ,
मगर इतने सिरफिरे हो जाइये कि हार के बाद भी दोबारा काम कर सके
कमिया हर किसी में होती है ,
मगर उन कमियों को बदलने वाली
खूबी हर किसी में नहीं होती है
कदमो की आहट में जब गर्माहट आ जाती है ,
ज़माने की ज़ंज़ीरे बड़ी आराम से पिघल जाती है
positive shayari inspirational quotes in hindi |zindagi positive shayari in hindi
मन इतना सच्चा हो जाये ,
कि झूठ का चोला पहन ही ना पाए
Read Best Shayari on Life
**
जिसके पास जीने का हौसला होता है ,
वो बुरे वक़्त को भी पलट दिया करता है
मन जितना ज़माने से छूटता है ,
उतना ही खुशियों से जुड़ता है
**
आपकी ज़िंदगी रब के लिए है ,
ना की सब के लिए है
जो हर तकलीफ में जीने की आदत रखते है ,
वो होठो पे गिला रखने की बजाय
होठो पे हंसी रखते है
positive thinking self motivation motivational shayari in hindi on success | positive self motivation motivational shayari in hindi on success | positive motivational shayari in hindi
कल किसने देखा है
आज ही इकरार करो ,
ज़िंदगी आपकी है
इससे जितना हो सके प्यार करो
Read Best Shayari on Life
**
जो नाकामी की धूल से ढकते नहीं है ,
वो कोशिशों को कभी छोड़ते नहीं है
हम चाहे लाख ज़माने के हिसाब से हो जाएंगे ,
ज़माना फिर भी हममे लाख कमिया निकलने के लिए तैयार रहेगा
**
आप कितना दर्दो को कहते है ,
दर्द हमे उतने ही दर्द देते है
हर कोई अल्लाह का बंदा है ,
कोई उजला है तो कोई गंदा है
positive motivational shayari in hindi | positive life shayari in hindi | positive thoughts shayari in hindi
इम्तिहानो की जहा तैयारी ना होती है ,
वही इम्तिहान भारी पड़ा करते है
जो आज पे सवार है ,
उसे कहा कल का इंतज़ार है
हर दिन हमे ऐसे मुस्कुराना है ,
कि जीवन को मुफ्त में खूबसूरत बनाना है
अंत जहा हिम्मतों का हो जाता है ,
वही से शुरुआत तक़लीफो की हो जाती है
गिरता आसमान भी तू पकड़ लेगा ,
जोश इतना है कि
अंधी आँधियो को भी तू जकड़ लेगा
positive life shayari in hindi | positive motivational shayari in hindi
हर किसी का वक़्त आता है ,
मगर अपने वक़्त पे आता है
**
ज़िंदगी ख़ुशी भी देती है
ज़िंदगी गम भी देती है ,
ना महज़ ज़ख्म देती है
मरहम भी देती है
हालात अगर आपको मरीज़ कर देते है ,
तो आप क्यू ना अपनी हंसी को वैध कर लेते है
**
जिसके नज़रिये का चश्मा एक जैसा होता है ,
उसे हर हालात एक जैसा लगा करता है
जब चाबी मेहनत की नहीं घुमाई जाएगी ,
फिर मुकाम पे लगे ताले को भी कैसे खोल पाएगी
positive life shayari in hindi | positive motivational shayari in hindi
हमारी सोच का आइना जैसा होता है ,
ज़िंदगी का अक्स हमे वैसा दिखा करता है
हक़ में जो रब लिख देता है ,
वो हमे हँसके क़ुबूल करना ही होता है
वक़्त के फैसले जब तक क़ुबूल नहीं होते है ,
तभी वो अश्क़ बनके निकला करते है
खूबसूरत चाँद में भी दाग होते है ,
फिर बेदाग़ी होने वाले हम और आप कौन होते है
जब सिर के ऊपर रब का आसमान है ,
फिर क्या मज़ाल कि पैरो के नीचे से ज़मीन भी खिसक जाए
positive shayari on zindagi in hindi | positive quotes in hindi shayari
हक़ में जब तक दर्द नहीं आते है ,
आपको हक़दार भी कहा हिम्मतों का बनाते है
जो वक़्त से बनते है ,
वो कहा वक़्त पे बिगड़ते है
जिसके ज़ज़्बो में जितनी जान है ,
जीवन उसका उतना आसान है
इंसान ना मिले की गिनती करता है ,
और जो मिला है उसे गिनना भूल जाता है
कल का बोया आज खिलेगा ,
तेरे बुरे कर्मो से तू एक दिन ज़रूर मिलेगा
best positive shayari in hindi |2 line positive shayari in hindi
जहा जीना ही ख्वाब होता है ,
वहा ख्वाबो में जीना ही अच्छा लगता है
ज़िंदगी मुश्किल है तो आसान भी है ,
आँखों में नमी है तो होठो पे मुसकान भी है
ख्वाब जब तक ख्वाब रहते है
जब तक उन्हें पूरा ना कर देते है ,
शब्द तब तक शब्द रहते है
जब तक हम उन्हें बया ना कर देते है
Read Morning Thoughts in Hindi
ज़िंदगी यही कही है ,
तेरी आँखे ही ना जाने कहा टिकी हुई है
दफन जब तक बीता कल नहीं होगा ,
ज़िंदा भी ना अभी का पल होगा
success पॉजिटिव शायरी | सकारात्मक दो लाइन शायरी
जिन् जीतने का शौक नहीं होता है ,
उन्हें ही हारने का खौंफ होता है
Read Morning Thoughts in Hindi
जिसकी रगो में ज़िंदगी बहती है ,
उसकी आँखों से अश्क़ नहीं बहा करते है
जहा ज़माने का खौंफ नहीं सीने में ,
वही मज़ा है अपनी ज़िंदगी को जीने में
आज आसमान से काटे बरस रहे है
कल देखना फूल गिरेंगे ,
आज मोड़ पे मोड़ मिल रहे है
कल देखना रास्ते मिलेंगे
जो अगर मगर मे रहता है ,
वो कहा किसी डगर में रहता है
life positive shayari in hindi | best positive shayari in hindi
कल कभी आता नहीं है ,
और देखो ना
इंसान आज में जीना चाहता नहीं है
जो कभी हौसलों से खाली नहीं होते है ,
उनकी ज़िंदगी कभी मुश्किलों से भरती नहीं है
जो 100 % भगवान का हो गया है ,
वो 100% गमो से अनजान हो गया है
ज़िंदगी पहाड़ नहीं होती है ,
इंसान ही कंकड़ बन टूट जाया करता है
खोट ज़िंदगी में नहीं होती है ,
हमारी जीने की चाह ही असली ना होती है
good morning positive shayari in hindi | life positive success shayari in hindi
जो हौसलों से ही चलते है ,
वो रास्तो के काटो से ही पलते है
*
ज़िंदगी इंतज़ार नहीं कराती है ,
इंसान के अंदर ही जीने की दरकार ना रह जाती है
जो मेहनत पूरी नहीं खर्चा करते है ,
उन्हें ही मंज़िलो का खामियाज़ा भुगतना पड़ता है
**
ज़िंदगी कभी सर्द तो कभी गर्म होती है ,
कभी सख्त तो कभी नरम होती है
जिनकी उड़ान तय होती हैं ,
वो तूफ़ान को चीरकर भी रास्ता बना लेते है
positive self motivation motivational shayari in hindi on success | positive shayari inspirational quotes in hindi | positive shayari on life in hindi
आप टुकड़ा हो जाओगे औरो को चुभते रहोगे ,
आप जुड़ जाओगे औरो को टूटने ना दोगे
कुदरत का काम अगर बिखेरना है ,
तो आपके हौसलों का काम आपको समेटना है
जो हर वक़्त में हँसते रहते है ,
वो अपनी ज़िंदगी को हसीन करते रहते है
जो हर दिन को गले लगाकर मिलता है ,
उसकी शाम भी हँसके विदा होती है
आप दर्दो को वक़्त देना छोड़ दोगे ,
दर्द आपकी खुशियों के पल लेना छोड़ दोगे
और जब छोड़ने का वक़्त आये
तो ऐसे छोड़ देना जैसे कि कभी पकड़ी ही नहीं थी