ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है zindagi 2 line shayari का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको zindagi 2 line shayari ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो zindagi 2 line shayari के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
zindagi 2 line shayari |zindagi 2 line shayari in hindi
वक़्त का जादू जब चला
करता है ,
हर वक़्त को बदलके रख
दिया करता है
जिंदगी मुफ्त में मिल जाती है ,
तभी इन्सान को कद्र
करनी ना आती है
जीवन तो भोला भाला ही
होता है ,
चालाकिया करने में
हमारा ही मन आगे होता है
**
जहा हौसलों का कद बड़ा
होता है ,
वहा आसमान का कद भी छोटा
पड़ जाता है
राह की मुश्किलें आसान
हो जाती है ,
जब चेहरे में हमारे
मुस्कान हो जाती है
zindagi 2 line shayari on life in hindi | ife zindagi 2 line shayari
जिन्हें जीतने की आदत लग जाती है ,
उन्हें हार भी कहा हराती है
आप पक्के हो जाओगे ,
तो जमाना आपको कभी तोड़
ना पाएगा
खत्म राहे ना हुआ करती
है ,
इन्सान की ही नीयत चलने
की ना रहा करती है
उमीदे जब हाथ से छूट
जाती हैं,
तभी उदासिया हाथ में आ
जाती है
अंधेरो में जो सवेरे
ढूंढ लेते है ,
वो अपनी जिंदगी को कही
भटकने ना दिया करते है
meri zindagi 2 line shayari |zindagi ka safar 2 line shayari
मुश्किल वक़्त बौना हो जाता है ,
तब तेरा हौसला २ गुना हो जाता है
जो अपनी नजर में सही रहता
है ,
उसे क्या फ़क्र कि
जमाने का नजरिया क्या
कहता है
जो हुआ उसे सोचते
रहोगे ,
तो जो करना है उसका
ख्याल ना रहेगा
**
जिंदगी आपकी है ,
तो इसे कैसे जीना है
ये भी आपके हाथ में
है
रास्ते कभी साथ कभी
खिलाफ होते है ,
कभी गड्ढे वाले तो कभी
साफ़ होते है
मेरी जिंदगी शायरी 2 line |zindagi 2 line shayari hindi
आंधियो में जो दीया जला लेते है ,
उनके चिराग तूफानो में भी कहा बुझा करते है
**
आदत जब मुस्कुराने की
हो जाती है ,
गम आना बंद कर दिया
करते है
Read Best Quotes for Life
दरवाज़ा खोलने में हम ही देरी कर देते है ,
बाकी जिंदगी आने में
कभी देरी नहीं किया करती है
**
जितना हमारी आज से
यारी रहेगी ,
उतना हमारी जिंदगी हम
पर ना भारी रहेगी
खरोच देना जिंदगी का
काम है ,
हिम्मते निकालना आपका
काम है
zindagi par shayari 2 line | 2 line zindagi motivational shayari
जो कल के
वक़्त में उलझा रहता है ,
वही आज के वक़्त से मुह की खाता है
Read Morning Thoughts in Hindi
**
मन ही जब मुरझा रहेगा,
जिंदगी की बहार को ना
देख सकेगा
ठहरा मन, चलाता है
चलते कदम मन को रुका
देते है
**
भीड़ इतनी जमाने में
नहीं होती ,
जितनी हमारे मन के
अन्दर होती है
तू जितना कल का हो रहा
है ,
उतना अपने आज को खो
रहा है
zindagi pe 2 line shayari | meri zindagi 2 line shayari
किराये
का घर है जिंदगी ,
आज नहीं तो कल खाली करना ही पड़ेगा
Read Morning Thoughts in Hindi
जो वक़्त के साथ हो
जाता है ,
वक़्त उसके कभी खिलाफ
ना रहता है
इम्तिहान लेने अगर
जिंदगी को आते है ,
तो तैय्यारी करने में
आप क्यू पीछे रह जाते है
जिंदगी हमेशा एक जैसी
रहती है ,
हम ही अपनी जीने की
चाह बदल लेते है
ढीली जब कोशिशे हो
जाती है ,
तभी पकड़ में नाकामी आ
जाती है
zindagi 2 line status shayari | zindagi quotes instagram 2 line shayari | zindagi shayari 2 line shayari on life in hindi
मन जो फूल सा रहता है ,
उसे ही जिंदगी का काटा चुभा करता है
Read Morning Thoughts in Hindi
आपसे जिंदगी है साहब ,
ना की जिंदगी से आप है
आप जैसे रहेंगे जिंदगी
वैसी हो जाएगी ,
हसेंगे तो हस जाएगी
और अगर रोएंगे तो रो
जाएगी
हिम्मते जब घुटने टेक
देती है ,
तभी जिंदगी लाचार हो
जाती है
तारीफ चाहे मिले ना
मिले ,
मगर आप तारीफ़ वाला काम
जरूर करते रहे
zindagi quotes life instagram 2 line shayari |zindagi quotes status instagram 2 line shayari | zindagi instagram 2 line shayari
जब हम खुद से मुकम्मल ना होते है ,
तभी जमाना हमे अधूरा कर दिया करता है
Read Morning Thoughts in Hindi
कष्ट हमे कठोर करने
आते है ,
और हम है कि
कमजोर पड़ जाते है
जितना जिंदगी हाथ से
निकले जा रही है ,
उतना इन्सान उसपे
ऊँगली उठा रहा है
धोखा वक़्त नहीं देता
है ,
इन्सान की जीनें की
चाह ही वफादार ना रहती है
आँखे जो ख्वाब बुना
करती है ,
वो कमियों में खूबिया
चुना करती है
जिंदगी 2 लाइन शायरी | zindagi pe 2 line shayari
जो कदम
मजबूत हो जाते है ,
वो रास्तो की मजबूरियों से परे हो जाते है
Read Morning Thoughts in Hindi
जीतने की तरकीब लगाइए
,
ना यू हार से बेबस हो
जाइये
मन जब मुस्कुराया करता
है ,
जीवन को और खूबसूरत कर
देता है
ना इधर देखता है ना
उधर देखता है ,
मुसाफिर कहा चलने के
लिए
शाम और सहर देखता है
जिंदगी तो हर दिन सीख
देती रहती है ,
हम ही उसे लेके भूल
जाया करते है
कोशिशो
से जो खाली ना होते है ,
उनकी जिंदगी नाकामी से भरा ना करती है
जीवन तो हरा भरा ही
रहता है ,
कटीला हमारा मन ही हो
जाता है
आँखे इतनी बंद रखो कि
मुश्किलें दिखनी बंद हो जाये ,
मगर इतनी खुली रखो कि
जिंदगी दिखनी शुरू हो जाये
कद्र जो आज की करता है
,
उसका कल भी कीमती रहा
करता है
हसने के लिए जिंदगी
मिलती है ,
इन्सान रोने में गवा
दिया करता है
जब मुश्किलों की
चिंगारी जलती है
उसे अपने अश्को से और
सुलगा देता है
zindagi ka safar 2 line shayari |zindagi 2 line shayari in hindi
थकान जब मन में रहती है ,
तब कदमो की रफ्तार भी कुछ काम ना कर पाती है
हौसलों के सूरज जब तक
उगेंगे नहीं ,
तेरे मुश्किलों के अँधेरे दूर हटेंगे भी नहीं
मन जो आज़ाद रहता है ,
उसके उड़ने के लिए
अम्बर भी छोटा पड़ जाता है
zindagi 2 line shayari |मेरी जिंदगी शायरी 2 line |zindagi 2 line shayari hindi
जिंदगी आपके भरोसे चलती है,
और आप है कि उसके इंतजार में ठहर जाते है
Read Morning Thoughts in Hindi
जब छूटने के लिए कुछ
नहीं रहेगा ,
फिर छूटने का डर भी
कही छूट जाएगा
सुख दुःख से जो ऊपर उठ जाता है ,
वो कभी वक़्त के समन्दर में डूबा ना करता है
इट से इट जुडके घर
बनता है ,
बूँद से बूँद मिलके
समन्दर बनता है
जब कदम से कदम मिलते
जाते है
तभी सामने मंजर दिखा
करता है
रात जिनकी अपनी हो
जाती है ,
सुबह उनके लिए ख्वाब
हो जाती है
वक़्त अगर मुश्किल होता
है ,
तो मुमकिन भी होता है
छोटे छोटे कदम मंजिल
दिला देते है ,
हमारे हौसलों का शोर मुसीबतों
की नीव हिला देता है
zindagi 2 line shayari on life | 2 line zindagi motivational shayari | zindagi par shayari 2 line
दिल जब तक पत्थर ना होता है ,
जिंदगी का वजन हल्का ना लगा करता है
जो अपनी धुन में चला
करते है ,
उन्हें जमाने के ताने
संगीत लगा करते है
Read Morning Thoughts in Hindi
वक़्त लाख चालाकिया
करेगा ,
खुश वही रहेगा जिसका
मन नादानियो से भरा रहेगा
**
मत सोचो कि जमाना आपके
कितना खिलाफ है ,
ख्याल ये करो कि आप
खुद के कितने साथ है
जो अपने दिल की सुनता
है ,
उसे जमाने की बाते
सुनाई ना दिया करती है
zindagi ka safar 2 line shayari |zindagi pe 2 line shayari
सब को सब कुछ ना मिलता है ,
आसमान भी देखो
ज़मीन के बिना रहा करता है
Read Morning Thoughts in Hindi
चलती है जिंदगी जब हम
चलते है
ठोकर वो महसूस करती है
जब हम रुकते है
जो खिलौना होगा वो टूट
जाएगा,
जो खिलाडी होगा वो
जिंदगी का खेल खेल जाएगा
meri zindagi 2 line shayari | zindagi 2 line status shayari | zindagi quotes instagram 2 line shayari
रास्ते
तो मोड़ देते रहते है ,
आप चलना क्यु छोड़े देते है
Read Best Shayari on Life
वक़्त सीमित है ,
फिर भी इन्सान का
हौसला असीमित नहीं है
कुछ गुलामी करते है
कुछ हुकूमत करते है
राह में जब तक मोड़
नहीं आएँगे ,
आपको सफर तय करना कैसे
सिखाएंगे
अच्छे वक़्त पे आप
जितना इतराएँगे ,
उतना ही बुरे वक़्त में
पछताएँगे
कल की याद आज पे भारी पड़ जाती है ,
तभी जिंदगी जीनी हल्की ना रह जाती है
Read Best Shayari on Life
अँधेरे गमो के हट जाते
है ,
जब मुस्कुराहटो की
रौशनी पड़ जाती है
जहा जीने की चाह होती
है ,
वहा मुश्किलों में भी
खुशियों की राह होती है
जिंदगी जीने के लिए
मिलती है ,
इन्सान सोचने में
निकाल देता है
मुसीबतो में जो जीना
सीख जाता है ,
वो अच्छे वक़्त के इंतजार
में ना रह जाता है
zindagi instagram 2 line shayari |zindagi ki 2 line shayari
उठो ऐसे कि बुलन्दियो को फ़क्र हो ,
सो जाओ ऐसे कि कोई फ़िक्र ना हो
जहा हौसले बुलंद होते
है ,
वहा मुश्किलें कमजोर पड़
जाती है
कभी गमो की तो कभी
खुशियों की बारी आती है ,
ये जिंदगी वक़्त वक़्त
पे अपनी हर ज़िम्मेदारी निभाती है
हसने का नाम ही जिंदगी
होता है ,
क्यूंकि रोना तो किसी
की मौत पे आ ही जाया करता है
हम हसना छोड़ देते है ,
तभी जिंदगी हमसे
रिश्ता तोड़ देती है
जिंदगी 2 लाइन शायरी |zindagi pe 2 line shayari
इरादे जब
पक्के हो जाते है ,
वो हार को जीत में बदल जाते है
**
लड़ना मुसीबतों से होता
है ,
इन्सान अपनी जिंदगी से
लड़कर अपनी मुसीबत बढ़ा लेता है
मन की बधाए जब हट जाती
है ,
जीवन को चलने के लिए
सडक मिल जाती है
**
गुलाब जैसे काटो के
बीच में भी मुस्कुराता है ,
वैसे ही कष्टों के बीच
में आपको रहना है
जिंदगी जो दे उसे ख़ुशी
से ले लीजिये ,
जो ना दे उसे ख़ुशी से
छोड़ दीजिये
quote zindagi 2 line shayari |2 line zindagi khushi shayari
रिश्ता जब रब के साथ होता है ,
तो सब के बीच में रहकर भी सब से नाता ना रहता है
वास्ता जब तक तकलीफों
से ना होता है,
नाता हमारा हमारी
हिम्मतो से भी ना होता है
मन जितना गुज़रे कल में
रहता है ,
उतना आज को गुज़ारना
मुश्किल हो जाता है
रोशन जो खुद से नहीं होता
है ,
वही जमाने की रौशनी
उधार लेता है
गम जब तक सिरहाने
रहेंगे ,
तेरे नींद में खलल
करते रहेंगे
उदासियो का अँधेरा छट
जाएगा ,
जब सवेरा उमीदो का
निकल जाएगा
वक़्त जरा सा मुश्किल
क्या हो जाता है ,
इन्सान को जीना मुमकिन
ना लगता है
जितना अम्बर में सितारे
होते है ,
उतना हौसले हमारे होते
है
zindagi 2 line shayari in hindi |zindagi 2 line shayari
कष्ट इतने कठोर ना होते है ,
जितने कि आप नाज़ुक पड़ जाया करते है
*
मंजर चाहे जैसा भी हो
जाये ,
आपकी खुशियो के रास्ते
में ना आये
जब घाटा उमंगो में आ
जाता है ,
तभी बढ़ मुश्किलें जाया
करती है
**
जीवन चाहे कितना ही देदे
,
हमारी संतुष्टि का पेट
कभी ना भरा करता है
कल कभी आता नहीं है ,
और इन्सान आज में जीना
चाहता नहीं है
2 line zindagi motivational shayari | zindagi par shayari 2 line | 2 line zindagi motivational shayari
मन पे जिसके रब का रंग चढ़ जाता है ,
उसका जीवन तकलीफों में भी रंगीन ही रहता है
**
हालात चाहे जैसे भी हो
जाए ,
आप हर हाल से परे
हस्ते जाये
Read Morning Thoughts in Hindi
जो रब सांसे दे देता
है ,
इन्सान उन सांसो में
रब का नाम ना लेता है
**
जो अपनी तरफ रहता है ,
जीवन उसकी तरफ रहता है
चार दिन की जिंदगी
होती है ,
फिर भी इन्सान जीने के
लिए 4 बार सोचता है
zindagi shayari in hindi 2 line gulzar | zindagi ka safar 2 line shayari | zindagi pe 2 line shayari
वक़्त तो
वक़्त वक़्त पे बदलता रहेगा ,
राहगीर फिर भी हर राह चलता रहेगा
मुश्किलों का दरिया
पार हो जाता है ,
जब तू हिम्मतो की
कश्ती पे सवार हो जाता है
Read Morning Thoughts in Hindi
मिठास जब मन की चली
जाती है ,
जिंदगी खुद ब खुद कडवी
होने लग जाती है
मन जब समन्दर हो जाता
है,
मुश्किलों की लहर उसका
कुछ ना बिगाड़ पाती है
दिल में जब जीने का
जूनून होता है ,
तब सिर पे मुश्किलों
का बोझा ना होता है
जो खुद में मस्त रहता
है ,
वो मुश्किलों को भी
गुनगुनाया करता है
zindagi quotes instagram 2 line shayari |zindagi shayari 2 line shayari on life in hindi
इतनी नजर उठाओ कि चुनोतिया दिख जाएँ ,
इतनी बंद रखो कि तकलीफे छिप जाये
Read Morning Thoughts in Hindi
ये रात दिन का जैसे
सिलसिला चलता रहता है ,
वैसे ही सुख दुःख की
कहानी भी कभी खत्म ना हुआ करती है
जिंदगी वो जो जी जाये
,
ना की वो जो जीने का
दिखावा करे
गड्ढे जब तक ख्वाहिशो
के रहते है ,
जिंदगी को सीधा चलने
ना दिया करते है
कल क्या होगा ये सोच
रहे हो ,
आज क्या करना है इसका
ख्याल नहीं है
zindagi quotes life instagram 2 line shayari | zindagi quotes status instagram 2 line shayari |zindagi instagram 2 line shayari
मन जब तक मुट्ठी में ना आता है ,
जीवन भी हाथ से फिसलता जाता है
हसी जिसके होठो पे
बरकरार है ,
फिर उसे किस चीज़ की
दरकार है
समेटने वाले अक्सर
दुखी रहा करते है ,
देने वाले हमेशा सुखी
रहा करते है
जब लगाम मन के विचारो
पे लग जाती है ,
जिंदगी तेज़ रफ्तार से
दौड़ लगाती है
चमकता जो खुद से रहता
है ,
उसपे कहा कोई वक़्त
गर्द उड़ाया करता है
जिंदगी 2 लाइन शायरी | zindagi pe 2 line shayari
जहा हिम्मते कमजोर पड़ जाती है ,
वही मुश्किलें और मजबूत हो जाती है
नजरे जो कल पे टिकी
रहती है ,
वही आज से नजरे फेर
लिया करती है
मन जो कटीला हो जाता
है ,
वो जिंदगी की बहार को
भी ना देख पाता है
नादान इतने रहो कि
जिंदगी हल्की हो जाये
,
मगर होशियार इतने रहो
कि जमाना ना हावी हो
पाए
zindagi 2 line shayari on life in hindi | life zindagi 2 line shayari |quote zindagi 2 line shayari
पलके जो भीगी रहती है ,
वो अनजाने में खुशियों को ओझल कर देती है
दिल जो भगवान में लग
जाता है ,
वो जमाने की बातो से
ना टूटा करता है
जिंदगी जब तक हमे
दौडाती नहीं है ,
हमे शिद्दत से चलना
सिखाती भी नहीं है
ये जीवन एक रंगमंच की
तरह है ,
जो जितना बेहतर कलाकार
होता है
वो विजयी हो जाता है
zindagi ka safar 2 line shayari |zindagi 2 line shayari in hindi
जिंदगी वहा नहीं जहा सांसे है ,
जिंदगी वहा है जहा खुशिया है
मन में जिनके राम रहते है ,
वो अपनी जिंदगी में
बड़े आराम से रहते है
आप भीतर से अच्छे हो
जाएँगे ,
जीवन आपका बाहर से
अच्छा हो जाएगा
हमारी खुशियों की जड़े जब पक्की होती है ,
तब जिंदगी की बहारे
आंधियो में भी बरकरार रहती है
मन में जब जमाना बस
जाता है ,
तभी खुशिया उजड़ जाया
करती है
जिंदगी बस कुछ देती है
,
फिर भी इन्सान के
शिकवे करने की आदत ना जाया करती है
zindagi 2 line shayari hindi |zindagi 2 line shayari on life
जिंदगी हर लम्हे में होती है ,
फिर भी हमारे पास जीने के लिए लम्हे ना होते है
Read Best Shayari on Life
जो भगवान में रहते है ,
वो कहा परेशान रहते है
रुको तो गड्ढे नज़र आते
है ,
चलो तो रास्ते नजर आते
है
**
जो नजर बेदाग़ होती है ,
वहा नजारा भी धुंधला
ना रहता है
वक़्त की किताब तो लम्बी
ही होती है ,
कलम आपके ही जूनून की छोटी
पड़ जाती है
2 line zindagi motivational shayari | zindagi shayari in hindi 2 line gulzar
चलने वाले मुकाम पा जाते है,
रुकने वालो के हाथ पछतावे लग जाते है
ज़ख्म तो वक़्त रहते भर ही
जाते है ,
इन्सान को ही वक़्त का
सब्र ना आता है
Read Best Shayari on Life
जिंदगी वहा नहीं जहा खुशिया
है ,
जिंदगी वहा है जहा
जीने की चाहत है
आप अपनी जीने की चाह
का इलाज़ कीजिये,
ना यू ही जिंदगी को
इलज़ाम दीजिये
जो चैन की नींद सोया
करते है ,
उन्हें क्या मालूम
कि जिंदगी कब करवटे
लिया करती है
तू चल रास्ता बन जाएगा
,
हार से नाता टूट
जीत से वास्ता बन
जाएगा
meri zindagi 2 line shayari |zindagi 2 line status shayari
कभी जिंदगी में कडवाहट तो
कभी मिठास होती है ,
कभी जिंदगी खिलाफ तो
कभी साथ होती है
दिन रात का जो सफर तय
करते है ,
वही जिदंगी के पक्के राहगीर
बन जाते है
Read Best Shayari on Life
जिंदगी में खुशिया भी आती
है
गम भी आते है ,
आप जहा थम जाते है
वो आपके हो जाते है
इतना हसो कि जिंदगी
मिल जाये ,
जूनून ऐसा हो कि मुरझाया
फूल भी खुल जाये
हर दिन का जोश लगता है
,
तभी जीवन जीवन बनता है
हम जितना गमो को देखकर
रोते है ,
गम उतना आपपर हँसा
करते है
जिंदगी जो परोसती है ,
उसे खुश से चख लेना ही
जिंदगी होती है
हम आँखों से अश्क नही
बहाते है ,
जाने अनजाने में जिंदगी
ही बहा दिया करते है
मरम्मत मन की होती है
,
नयी जिंदगी बन जाती है
ये मत देखो कि जीवन
में कष्ट कितने है ,
ये देखो कि तुम्हारे
हौसले कितने है
हम अपनी जिंदगी के
हकदार होते है ,
मगर जीते ऐसे है
जैसे किश्त भरा करते
है
जिंदगी जब तक हमे गिराएगी
नहीं
हमे ऊचा कैसे उठाएगी
जिंदगी अगर आपकी है
तो नजरिया किसी और का
आपकी जिंदगी को आपकी नहीं
रहने देगा
जिंदगी तब तक फीकी रहती है ,
जब तक तड़का
आपकी जीने की चाह का
ना लगा करता है
दर्द को दर्द होता है
जब हम मुस्कुरा देते
है ,
मुसीबते हार जाती है
जब हम हिम्मतो को
हथियार बना लेते है
Read Best Shayari on Life
वक़्त उड़े जा रहा है ,
इन्सान फिर भी पंख
लगाने में देरी किये जा रहा है
जिंदगी तो हमसे हर बार
मिलती है ,
हम ही उससे एक बार
मिलके मुह फेर लेते है
ये मत देखो कि आसमान
का कद कितना है ,
ये देखो कि तुम्हारा
उड़ने का हौसला कितना है
जहा हौसले ठंडे पड़
जाते है ,
वही जिंदगी को
गर्मजोशी से नहीं जीया जाता है
अंधकार इतना बाहर नहीं
है
जितना मन के अन्दर है
,
जीवन उतना ही खूब्सूरत
है
जितना मन सुन्दर है
कल में जिंदगी वो
गुजारते है ,
जिन्हें अपने आज में
जीना नहीं आता है
आपकी उमीदो की किरण
ऐसी निकल जाये ,
कि उदासियो की शाम
ढलने लग जाये
आगे बढना ही जिंदगी
होता है ,
जीवन उतना आसान होता
है
जितना तजुर्बा होता है
हम जब मेहनत बखूबी ना
करते है ,
तभी हार की कमी दिखा
करती है
कल को जिस जिसने पकड़के
रखा है ,
उसका आज उसे कहा पकड़
पाया है
ये मत देखो कि बाहर
कितना अँधेरा है ,
ये सोचो कि तुम्हारे
मन में कितना सवेरा है
मन जो भगवान में ना
लगता है ,
वही जीवन की तकलीफों
में लगने लग जाता है