ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Awesome two line Shayari in Hindi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Awesome two line Shayari in Hindi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Awesome two line Shayari in Hindi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
awesome two line shayari in hindi | two line shayari in hindi on life motivational
जो असली होता है ,
उसपे असर ना तारीफों का
ना तानो का होता है
जो नजर का पक्का होता है,
वो मुश्किल वक़्त में खुशिया देख लेता है
जब तक सम्भलना नहीं सीखोगे ,
जिंदगी है कि गिराती ही रहेगी
जो मुस्कुराते नहीं है ,
उनकी ही जिदंगी रोया करती है
जिसे इम्तिहान देने में ही मज़ा आ जाता है ,
उसे परिणाम सताया ना करते है
2 line shayari, life | Awesome two line shayari in hindi text
मेहनत में हम जितनी जान लगा देते है ,
उतनी
ही जीत कही जाती नहीं है
लड़ना मुश्किलों से होता है ,
हम है कि अपनी जिंदगी से लड़ जाते है
आँखों की नमी होठो की हसी हो जाएगी ,
जब तेरी संतुष्टि पूरी हो जाएगी
देखना कोई कमी ना रह जाएगी
कदमो से जिनका तालमेल रहता है ,
वहा रास्ते बोझ ना लगते है
जब सांसो का कोई इतवार ना होता है ,
फिर तू क्यु अपने जीने से छुट्टी ले लिया करता है
जिंदगी के तो यही सिलसिले होते है ,
कभी फूल मुरझाये तो कभी खिले होते है
shayri in hindi | खूबसूरत दो लाइन शायरी
नादान जो मन हो गया है ,
आसान
वो जीवन हो गया है
जरा सी जिंदगी कठोर क्या हो जाती है ,
इन्सान को जीनी भारी पड़ जाती है
हमारी खुशियों के धागे इतने पक्के हो जाये ,
कि गमो की उनपे कैची ना चल पाए
महज़ जिंदा रहना काफी ना होता है ,
जिंदगी है तो जीना भी ज़रूरी होता है
जो हाथ हिम्मतो का पकड़ लेते है ,
वो मुश्किलों के रास्तो पे आराम से गुज़रा करते है
2 line shayari life motivation in hindi | shayari in hindi 2 lines
जिंदगी वहा नहीं जहा साँसे है ,
बल्कि
वहा है जहा जीने की चाह है
Read Best Quotes for Life
जब हौसले आसमान तक जाते है ,
तब आसमान के तारे जमीन पे आ जाते है
जो मुश्किल वक़्त में मुस्कुराते है ,
उन्हें अच्छे वक़्त का इंतजार ना सताया करता है
जो अपनी नजर में हीरा होता है ,
उसे जमाने की बाते मिटटी लगा करती है
ये जिंदगी की किताब आपकी है ,
फिर जमाना इसपे कलम क्यू चलाने लगता है
जो हर वक़्त से परे रहता है ,
वो
हर वक़्त में खुश रहता है
Read Morning Thoughts in Hindi
आप कोशिशो की कलम चलाते जाएँगे,
देखना कामयाबी की कहानी लिखती जाएगी
खुद को इतना खुश रखना है ,
कि गम भी आपसे मिलके खुश हो जाये
सफर करने वाले कभी रुकते नहीं है ,
जो हसना जानते है
वो वक़्त पलटने पर रोते नहीं है
नजर में जिनके मंजिले हुआ करती है ,
मेहनत उनकी नज़रंदाज़ हो जाया करती है
two line shayari in hindi on life by gulzar |best two line shayari in hindi on life
रब जो करता है बेहतर करता है ,
आदत
से मजबूर इन्सान उसके फैसलों पे शक करता है
Read Morning Thoughts in Hindi
**
राह की मुश्किलें आसान हो जाती है ,
जब तेरे कमजोर कदमो में जान हो जाती है
जिंदगी का काम अगर सितम करना है
तो आपको हसकर के उसे कमजोर करना है
***
जो खुदा की निगरानी में रहते है ,
जमाना उन्हें कभी चोरी ना किया करता है
जो असली हीरा होता है ,
वो वक़्त की ठोकरों से परे होता है
two line heart touching shayari |two line heart touching shayari
जब तक हिस्से में दर्द ना आते है ,
हमे
कहा हिम्मतो का हकदार बनाते है
**
जो खुदसे मुलाकात ना करते है ,
वही जमाने के मोहताज़ रहते है
Read Morning Thoughts in Hindi
जो कम में भी खुश रह लेता है ,
वो औरो से ज्यादा खुश रह लेता है
**
हमारा मन जितना खाली रहता है ,
जीवन उतना खुशियों से भरा रहता है
पसीना जो मेहनत का ना बहाते है ,
वही बाद में आँखों का पानी बहाया करते है
two line shayari in hindi on life | 2 line shayari life in hindi
हर कोई अपनी जिंदगी का रंगदार होता है ,
उसे
किस रंग में रंगना है ये उसके हाथ में होता है
Read Morning Thoughts in Hindi
**
ज़रा से अँधेरे क्या आ जाते है ,
हमारे ना जीने के असली चेहरे आ जाते है
जिंदगी से ऐसे मिलो जैसे आज ही मिली है ,
तुम्हारे खुशियों के आंगन में आज ही धूप खिली है
**
जीवन किस्मत से मिलता है,
फिर भी इन्सान उसकी कद्र ना करता है
मन की ही अटखेलिया है साहब,
बाकी जीवन कभी शरारती नहीं होता
खूबसूरत दो लाइन शायरी in hindi | खूबसूरत दो लाइन शायरी happy
जो संगर्ष पे अटकते नहीं है ,
उनकी
खुशिया कभी सिमटती नहीं है
जिन्हें भगवान चलाया करता है ,
वो तकलीफों में भी रुका ना करते है
Read Morning Thoughts in Hindi
सांसे तो हर किसी के साथ होती हैं,
मगर जिंदगी वही है
जहा जीने की चाह होती है
जो हस्ता रहता है ,
वो मुफ्त में अपनी जिंदगी को
हसींन करता रहता है
चलने वाले के हाथ में मंजिले आ जाती है ,
रुकने वाले के हाथ में तकलीफे आ जाती है
two line shayari in hindi on life by gulzar |best two line shayari in hindi on life
जो थोड़े में खुश रह लेते है ,
उनकी
ख़ुशी कभी थोड़ी ना पड़ा करती है
Read Morning Thoughts in Hindi
जिंदगी बस आज में होती है,
कल में तो पछतावा होता है
जिंदगी आपकी है ,
और आप फिर भी गले ना लगाया करते है
जिन्हें जीना ना आता है ,
वही जल्दी रोना सीख लेते है
जिंदगी सामने होती है ,
हमारी ही नजर इधर उधर होती है
two line heart touching shayari |two line heart touching shayari
कोशिशे इतनी शिद्दत से हो जाये ,
कि
उनमें बाकी कुछ ना रह जाये
वक़्त कम ना होता है ,
हमारा ही जीने का ज़ज्बा ज्यादा ना होता है
जो अपने मन की ज़ायदाद अपने पास रखते है ,
वो किसी से खुशियों की भीख ना माँगा करते है
जो अभी खुश नहीं है ,
समझ लेना कि वो कभी खुश नहीं है
सपने देखना चीटी सा आसान है ,
two line shayari in hindi on life |2 line shayari life in hindi
मन में जब हर वक़्त हरियाली रहती है,
जीवन
में भी हर दफा खुशहाली रहती है
**
सांसे चलके तो अपना काम करे ही जा रही है ,
हम ही ना जीके अपनी ज़िम्मेदारी से मुह मोड रहे है
Read Morning Thoughts in Hindi
जो आज से मुह मोड़ लेता है ,
वही अनजाने में रिश्ता कल से जोड़ लेता है
**
जो खुद के साथ रहते है ,
वो कहा जमाने के साए से डरा करते है
वक़्त चाहे कितना ही बिगड़ जाये ,
मगर आपके जीने के इरादे को ना बिगाड़ पाए
खूबसूरत दो लाइन शायरी life |खूबसूरत दो लाइन शायरी in hindi
जब रौनके मन की चली जाती है ,
तब
बहारे भी कटीली हो जाती है
जो ना जीने के बहाने बनाते है ,
वही अपने जीने के लम्हों को कम कर जाते है
Read Morning Thoughts in Hindi
आसमान की हद वही देखते है ,
जिन्हें अपने हौसलों की हद मालूम ना होती है
जिनकी हिम्मते ना टूटा करती है ,
उनकी खुशिया भी ना छूटा करती है
हार जाने के यू ना बहाने बनाइए ,
अगर बुलंदिया ऊंची है
तो मेहनत की सीढ़ी लगाइए
two line shayari in hindi on life by gulzar | best two line shayari in hindi on life
मुश्किलें जब तक जिंदगी में आती नहीं है ,
हिम्मते
भी लाती नहीं है
Read Morning Thoughts in Hindi
जहा ज़ज़बा जिंदा रहता है ,
वहा मुश्किलें मर जाती है
कदम जब तक कठोर ना बनते है ,
ठोकरों से कमजोर पड़ जाते है
जिंदगी सदा के लिए उदास ना करती है ,
इन्सान ही सदा के लिए मुस्कुराना छोड़ देता है
रास्ते तो अडंगीया लगाते रहते है ,
मगर चलने वाले फिर भी चलते जाते है
two line heart touching shayari |two line heart touching shayari
जो हुआ अच्छा हुआ ,
ये
कहने वाला कभी दुखी ना होता है
Read Best Shayari on Life
जिसे रब मिल जाता है ,
कुछ ना होने पर भी उसे सब मिल जाता है
दिल जब तक भगवान में ना लगेगा ,
ज़माने की बातो से टूटता ही रहेगा
हम जितना जिंदगी से शिकवे करते है ,
उतना हमे जिंदगी मुश्किल लगती है
जो रातो की मेहनत करते है ,
उनके ही कामयाबी के दिन बना करते है
shayri in hindi |खूबसूरत दो लाइन शायरी |two line shayari in hindi on life
जब गंदगी मन से हट जाती है ,
तभी
जिंदगी में जिंदगी नजर आती है
Read Best Shayari on Life
जो जिंदगी दे ,
उसमे खुश रहना ही
जिंदगी होता है
**
हालात चाहे कैसे भी हो
हर हाल में मुस्कुराना है ,
मन जिनका सुन्दर है
उनके लिये ही जीवन एक खूबसूरत नजराना है
दिल तो खुश रहना चाहता है ,
हम ही ना जीकर उसे तडपा देते है
shayari in hindi 2 lines |खूबसूरत दो लाइन शायरी life
हार चाहे कितनी ही दफा मिल जाये ,
मेहनत
आपकी फिर भी हर दफा हो जाये
जो खुद को तलाशने में लग जाते है ,
उन्हें ही जिंदगी मिल जाया करती है
आज का अँधेरा कल उजाला होगा ,
जीवन उसीका है जो दिलवाला होगा
जिंदगी अगर चोट दे तो उबरना सीखो ,
अगर दबाये तो उभरना सीखो
two line heart touching shayari |two line heart touching shayari
जो खुद से हार जाता है ,
उसे
ही जमाना जीत लेता है
जीवन तो हर दिन दस्तक देता है ,
दरवाजा खोलने में तू ही देर कर देता है
कभी गमो की धूप
कभी मुश्किलों की बरसात होती है ,
ये जिंदगी कभी हमारे खिलाफ
तो कभी साथ होती है
रोशन जो मन नहीं होता है ,
उसके जीवन का अँधेरा कभी ना छटा करता है
जो थोड़े में खुश रह लेते है ,
वो ज्यादा खुश रह लेते है
two line shayari in hindi on life |2 line shayari life in hindi
जिंदा तो हर कोई होता है,
मगर
जो जिंदगी जी रहा होता है
वो
कोई कोई होता है
**
जो जो हमारे चेहरे की मुस्कान होती है
यही हमारी बेजान पड़ी ज़िदगी की
जान होती है
अनदेखे जब हालात हो जाते है .
तभी नजर में जिंदगी आ जाती है
**
कैदी जो अपने मन का हो जाता है ,
उसका ही जीवन जेल हो जाता है
जो नजरिया सही होता है
उसके लिये बुरा वक़्त भी अच्छा हो जाता है
2 line shayari life motivation in hindi |shayari in hindi 2 lines |खूबसूरत दो लाइन शायरी life
ये मत देखो कि जिंदगी कैसी है ,
ये
सोचो कि तुम्हारे जीने के हौसले कैसे है
**
मन जिनका हल्का रहता है ,
उन्हें अपने कंधो पे भी बोझ ना लगा करता है
मन के दाग जब तक हटते नहीं है ,
जिंदगी के रास्ते भी दिखते नहीं है
**
जो कदम पे कदम बढाते है ,
वही मुकाम पे मुकाम पाते है
जो बेवजह मुस्कुराया करते है ,
उनके पास रोने की कोई वजह ना हुआ करती है
जितना हम कल की फ़िक्र करते है ,
उतना
हम आज को फ़क्र से जीले
तो
कोई फ़िक्र ना रहेगी
जब पैदा तकलीफे हो जाती है ,
तो जूनून को मरने ना देना होता है
जो हो रहा है होने दो ,
तुम मुसीबतों की गलियों में
अपनी हिम्मते ना खोने दो
ये वक़्त के हिसाब तो चलते रहते है ,
मगर बेहिसाब जीने वाले
ना कोई हिसाब रखा करते है
two line shayari in hindi on life by gulzar |best two line shayari in hindi on life
मन जितना गहरा हो जाता है ,
उसमे
सुख दुःख सब डूब जाएगा
Read Morning Thoughts in Hindi
हम जितना खुदको पक्का कर लेते है ,
उतने जिंदगी के थप्पड़ लगने बंद हो जाते है
खुश रहने के लिए किसी की जरूरत ना होती है ,
बस ज़रूरत ही खुश रहने की होती है
आज की तकलीफे कल की जान होंगी ,
आज तडपा रही है जिंदगी
कल मेहरबान होगी
जीने के लिए किसी चीज़ की जरूरत ना होती है ,
बस जीने की ही जरूरत होती है
2 line shayari, life |Awesome two line shayari in hindi text | two line heart touching shayari
मुश्किलें कभी बड़ी ना होती है ,
हमारी
हिम्मते ही छोटी हो जाती है
Read Morning Thoughts in Hindi
ना इधर देखना है
ना उधर देखना है ,
सामने जिंदगी है
बस सामने देखना है
जिंदगी गिराए तो उठना सीखो .
रुकाये तो आगे बढना सीखो
मन पे से धूल जब तक हटती नहीं है .
जिंदगी है कि जिंदगी दिखती नहीं है
जो कल के इंतजार में रहता है,
उसे ही अपने आज से ना प्यार रहता है
खूबसूरत दो लाइन शायरी |two line shayari in hindi on life
मन जो पक्का नहीं होता है ,
वही
ज़रा सी मुश्किलों से कमजोर पड़ जाता है
जिन्दगीं चाहे कितना ही देदे
इन्सान एक शुक्रिया ना कहता है ,
और ज़रा सा ले क्या ले
शिकवे हजार कर दिया करता है
आगे बढोगे तो जिंदगी मिलेगी ,
पीछे मुडोगे तो ठोकरे मिलेगी
**
जो ज्यादा दूर तक देखते है ,
वही अपने आज को ओझल कर लिया करते है
जिसपर रंग भगवान का चढ़ जाता है ,
उसपे ज़माने का रंग फीका पड़ जाता है
Read Morning Thoughts in Hindi
shayari in hindi 2 lines | खूबसूरत दो लाइन शायरी life
मन जिनका बंधा ना होता है ,
वही
अपना जीवन खुलकर जी लिया करते है
*
जिसका मन सही रहता है ,
उसे क्या फर्क कि जमाना क्या कहता हैं
मुश्किलों का वजन बढ़ जाता है,
जब वो कन्धो से ज्यादा
मन पे आ जाता है
**
ये मत देखो कि
ज़िदगी क्या देती है ,
ये सोचो कि
चलो जिंदगी कुछ तो देती है
रब जिनके मन में बस्ता है ,
उनका चेहरा हमेशा हस्ता है
Read Morning Thoughts in Hindi
खूबसूरत दो लाइन शायरी in hindi | खूबसूरत दो लाइन शायरी happy
जो सफर करने से थकते नहीं है ,
उन्हें
मुकाम जल्दी मिल जाया करते है
**
जिद्दी रास्ते ना होते है ,
हमारे कदम ही कमजोर होते है
गम आता जाता रहता है ,
तू क्यु मुस्कुराने से रुक जाता है
**
अपनी मेहनत को जो हारने देते है ,
उन्हें ही हार मिल जाया करती है
ताल्लुक जिनका खुदा से रहता है ,
उनका नाता कभी खुशियों से ना टूटा करता है
two line shayari in hindi on life by gulzar |best two line shayari in hindi on life
ख्वाहिशे जितनी बढती जाती है ,
जिंदगी
उतनी ख्वाब होती जाती है
ये मत सोचो कि जिंदगी कैसी है ,
ख्याल ये करो कि आपका जीने का ज़ज्बा कैसा है
रख हिम्मत वक़्त तेरा भी आएगा ,
काटो की शाम में फूलो का सवेरा छाएगा
जो किसी भी स्थिति से दिल ना लगाते है ,
वो हर स्थिति में दिल करके जीया करते है
वक़्त बुरा ना होता है ,
हमारा ही नजरिया साफ ना होता है
two line heart touching shayari |two line heart touching shayari
सम्भल जो आज से जाता है ,
कल
उसका ठोकर बन ना सामने आता है
मन जब खुशबूदार हो जाता है ,
जीवन का सारा कटीलापन निकल जाता है
जिनकी हिम्मते बड़ी हो जाती है ,
मुसीबते उनकी छोटी पड़ जाती है
जिन्हें आज में जीना नहीं आता है ,
उन्हें ही उनका कल तंग किया करता है
जिनका हिम्मतो का मांजा पक्का रहता है ,
उनकी जिंदगी की पतंग आराम से लहलहाती है
awesome two line shayari in hindi | two line shayari in hindi on life motivational
सुकून मन में होता है ,
इन्सान
यहाँ वहा ढूंढता फिरता है
जिंदगी हमारे इंतजार में खड़ी रहती है ,
और हम है कि राह में उसके रहते है
ना सुबह देखते है
ना शाम देखते है ,
चलने वाले कहा
अपने कदमो की थकान देखते है
मन में से जब तक भीड़ हटती नहीं है ,
जिंदगी में जिंदगी दिखती नहीं है
जो खोकर भी मुस्कुराया करता है ,
वो सब पा जाया करता है
हर ज़ख्म भर जाता है ,
जब वैध वो खुदा बन जाता है
इम्तिहान ज़रा से जिंदगी में आ क्या जाते है ,
इन्सान के लिए जीना आसान ना रह जाता है
इरादे जहा मुमकिन हो जाते है ,
वहा कुछ भी नामुमकिन ना रहता है
जीवन पहाड़ ना होता है ,
हमारे ही कदम थोडा थोडा बढ़ते है
2 line shayari, life | Awesome two line shayari in hindi text
जो खुद को जीत लेता है ,
वो
जमाने से ना हारा करता है
दलदल है तो पाँव जमाइए ,
ना यू उलटे रास्ते लौट जाइये
जहा क़ुबूल रब के फैसले हो जाते है ,
वहा ना जिंदगी से फासले रह जाते है
काटो में से भी खुशबू निकल आती है ,
सुस्त पड़ी ज़िदगी देखो कैसे खिलखिलाती है
ये वक़्त तो यूही चलता रहता है ,
कभी अन्धेरा किया करता है
कभी उजाला किया करता है
जब खुदा की रहम बरसा करती है,
आँखों के आंसूओ को बहा दिया करती है
कभी गम हिस्से में तो कभी खुशिया आती है ,
कभी आराम से सुलझ जाती है जिंदगी
तो कभी पहेलियाँ बुझाती है
खुद से आप जितना मिलते जाएँगे ,
जमाना उतना पीछे छूटता जाएगा
चल पड़ना हमारा काम होता है ,
पहुचा देना वक़्त का काम होता हैं
हमारी आँखे जब अश्को से भर जाती है ,
तभी जिंदगी को धुंधला कर जाती है
सोच का मैलापन जब तक हटता नहीं है ,
जीवन सुन्दर होते हुए भी सुंदर दिखता नहीं है
जो परहेज़ हसने से किया करते है ,
वही अपनी जिंदगी को अनजाने में बीमार कर लिया करते है
हिम्मते जिनके छोटे पड़ जाते है ,
उनकी ही तकलीफे बड़ी हो जाती है
ये मत सोचो कि तकदीर में क्या लिखा है ,
ख्याल ये करो कि तकदीर में क्या लिखना है
जो मन ताज़ा रहता है ,
उसपे वक़्त की गर्द ना पड़ा करती है
नाज़ुक जब हिम्मते हो जाती है ,
तभी मुश्किलें हावी हो जाती है
वो जिंदगी ही क्या जो दर्द ना दे ,
वो वक़्त ही क्या जो दर्द का मरहम ना बने
तुम उठो ऐसे कि जिंदगी का आगाज़ हो जाये ,
और सो ऐसे जाओ कि जिंदगी ना नाराज़ हो जाये
सिर में जब जमाने की बाते रहा करती है ,
तभी वो कदमो की रूकावटे बना करती है
जिंदगी रुकाये तो चलना सीखो ,
रुलाये तो हसना सीखो
जब हमारी संतुष्टि में कमी आ जाती है ,
तभी हमारी आँखों में नमी आ जाती है
सिलसिला जीवन का चलता रहता है ,
कभी मुश्किल होता है
तो कभी आसान हुआ करता है
जिंदगी कोरे कागज़ की तरह होती है ,
जो आप लिखते है वो कहानी लिखती चली जाती है
ये जिंदगी के गड्ढे हमे गिराने ना आते है ,
बल्कि रफ्तार हमारी बढाने आते है
जो मजबूत होते है ,
वो कहा किसी स्थिति से मजबूर होते है
चलने वाले के नीचे रास्ते होते है ,
जिनका नाता खुदा से होता है
उनके कहा जमाने से वास्ते होते है
आपके कान इतने पक्के हो जाये ,
कि जमाने से ज्यादा आपकी सुन पाए
खुशिया कम ज्यादा ना होती है ,
हमारे ही जीने के इरादे कम ज्यादा हुआ करते है
गम आपके है
फिर तसल्लिया किसी और की
क्यु काम आएंगी
ज़रा सी जिंदगी पत्थर क्या हो जाती है ,
इन्सान के जीने पर वजन आने लगता है
हम कैद मन के पिंजरे में रहते है ,
तभी खुली जिंदगी को अनदेखा कर दिया करते है
जिंदगी तो खुली किताब की तरह होती है ,
आँखे हमारी ही बंद हो जाती है
जो अपनी तरफ रहता है ,
जीवन कहा उसका खिलाफ रहता है
मुस्कुरा दोगे जिंदगी बन जाएगी ,
रो दोगे तकलीफे हाथ लग जाएंगी
जो रिश्ता खुद से ना रखता है ,
वही जमाने का मोहताज़ हो जाया करता है
मन में जितनी ठंडक रहेगी ,
जिंदगी की आग खुद बुझ जाएगी
जो कदम कठोर ना होते है ,
वही ठोकरों से डरा करते है
जितना हम हँसा करते है ,
उतना हम जिंदगी को जिंदगी बना दिया करते है
जिंदगी में ख़ुशी हो ना हो ,
मगर खुशियों में जिंदगी जरूर हुआ करती है
हलचल जब तक मन में रहेगी ,
कदमो के नीचे दलदल रहेगी
सुकून मन के अन्दर होता है ,
ना की मन के बाहर होता है
राह की उलझने सुलझ जाएगी ,
जब गाठे तेरे मन की खुल जाएगी
गुनाह इन्सान खुद करता है ,
और सजा मिलने पर
गुनेहगार खुदा को ठहरा देता है
जहा जीने की चाह होती है ,
वहा काटो में भी राह होती है
आइना जो खुद का ना होता है ,
वही पहचान औरो से कराया करता है
तारीफ चाहे मिले ना मिले ,
मगर आप काम तारीफ वाला करते रहे
कदम से जब कदम मिल जाते है ,
तभी मंजिले मिल जाती है
धूप उन्हें तडपाया करती है ,
जिन्हे छाव् कुछ ज्यादा ही पसंद आया करती है
मन के अंदर जब जमाना रहता है ,
तभी जमाने के अन्दर रहना मुश्किल रहता है
जब हिम्मते उग जाती है,
तभी मुसीबते ढल जाती है
जब हौसला आसमान तक जाता है ,
तभी सितारे जमीन पे आ जाते है
हँसकर जो बीते वही जिंदगी होती है ,
बाकी रोना तो किसी की मौत पे आ ही जाया करता है
खुद से इतनी मुलाकात रहे ,
कि तू जमाने का ना मोहताज़ रहे
सबके अंदर भगवान है ,
फिर भी हम ढूंढ ढूंढकर परेशान है
जो रोज़ रोज़ चला करते है ,
वही एक रोज़ पहुच जाया करते है
तू जैसा चाहेगा वैसा हो जाएगा ,
जब इरादे में हो ताकत तो
आसमान भी तेरा हो जाएगा
जितना हमारा पुण्य होता है ,
उतना हमारी जिंदगी में खुशिया होती है
जिंदगी के रास्ते तो सीधे ही होते है ,
ये इंसान की ख्वाहिशो का मोड़ है
जो उलझा देता है
छाव तुम्हे जितना प्यारी रहेगी ,
उतना ही धूप चुभा करेगी
मुश्किल वक़्त मेहमान है ,
इन्सान जानते हुए भी
इस बात से अनजान है
जो हस्ते रहते है ,
उन्हें सितम जिंदगी के कहा
सितम लगते है
जब तक तकलीफों से आँखे मिलती नहीं है ,
तकलीफे है की आँख दिखाती ही रहती है
मन की धूल जब तक हटेगी नहीं ,
खूबसूरत जिंदगी खूबसूरत दिखेगी नहीं
ये परेशानिया तो जिंदगी मे चलती ही रहती है ,
कभी छाव आया करती है
कभी धूप निकला करती है
जिंदगी एक बार मिलती है ,
फिर तू उसे जीने के लिये क्यू 2 बार सोचा करता है
राह की मुश्किलें आसान हो जाती है ,
जब मन की चालाकी नादान हो जाती है
जो काम में डूब जाता है ,
वो हार के दरिये से उबर जाता है
अंदर जिनके खुदा रहता है ,
वो बाहर से हमेशा हस्ता रहता है
ज़रा सी तकलीफों की हवा क्या चलती है ,
बुझा हौसलों के चिरागों को दिया करती है
एक एक बूँद से जैसे समन्दर बना करता है ,
वैसे ही थोडा थोड़ा चलते रहने से मुकाम मिला करता है
जो मिलता है हमे हम उसका शुक्र ना करते है ,
जो नहीं मिलता है उसकी फ़िक्र किया करते है
मन जब सोना हो जाता है ,
कोयले वाला जीवन हीरा हो जाता है
तेरे अंदर ही खुदा है ,
बाहर ढूँढना बेवजह है
जिंदगी तो सामने ही होती है ,
हम ही आँख मूँद लिया करते है
दलदलो से भाग जाना हल नहीं है ,
जो चले बिना लौट जाएगा
वही सफल नहीं है
वक़्त के साथ जो कदम मिलाता है ,
वक़्त उसके रास्ते की अडंगी ना बनता है
जो हो रहा है होने दोगे ,
तो जो नहीं हो रहा है
उसके लिए रोना नहीं पड़ेगा
काटा जब तक चुभता नहीं है ,
इन्सान फूल से पत्थर बनता भी नहीं है
जो मन का खिलाड़ी हो जाता है ,
वो जिंदगी के खेल से मात ना खाता है
जो मेहनत के बहाने ना ढूंढा करते है ,
उन्हें ही नाकामिया भर भर मिला करती है
तुम मंजिलो की तरफ कदम बढाओगे ,
मंजिले आपकी ओर आती चली जाएगी
जीवन जो दे उसे लेते जाइये ,
जो ना दे उसे छोड़ते जाइये
मन जो गहरा होता है ,
उसका अँधेरा भी सवेरा होता है
जो जीने का शौकीन है ,
उसकी काली जिंदगी भी रंगीन है
रास्ते जब तक थकाते नहीं है ,
आपको चलने के आदी बनाते भी नहीं है
मन में जब तक गंदगी रहेगी ,
जिंदगी में कहा जिंदगी रहेगी
कल को ऐसे भूल जाओ जैसे मिला ही नहीं था ,
आज को ऐसे याद करलो कि कल कभी मिलेगा ही नहीं