ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है zindagi par shayari का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको zindagi par shayari ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो zindagi par shayari के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
zindagi par shayari | zindagi par shayari hindi
आँखों में अश्क जब आ जाया करते है ,
तभी खुशियों को धुंधला कर जाया करते है
जो वक़्त के सगे हो
जाते है ,
वक़्त उनके संग हो जाता
है
हम जितना आजकल के
चक्कर में रहा करते है ,
उतना अपनी जिंदगी को
भटका दिया करते है
zindagi par shayari 2 line in hindi 2 line | zindagi पर शायरी
कमी रब
के देने में नहीं होती है ,
हमारी संतुष्टि में ही होती है
जो नजर बेदागी हुआ
करती है ,
वो कहा फर्क जमीन और
आसमान में किया करती है
zindagi par shayari hindi mai |zindagi par best shayari
खुशिया
तो हमसे मिलने आती रहती है ,
हम ही व्यस्त गमो से मिलने में रहते है
हक से जो जी जाती है ,
वही जिंदगी होती है
किश्तों में जी गयी
जिंदगी
तो उधारी होती है
आँखे जो गमो में
खुशिया देख लेती है ,
उनसे ज्यादा पारखी कुछ
ना हो सकता है
जिंदगी पर हिंदी शायरी |ज़िन्दगी पर हिंदी शायरी
मन की
जमीन जब पक्की हो जाती है ,
जिंदगी ख़ुशी से नाचने लग जाती है
जो बच बच के जीया करते
है ,
वो कभी खुलकर ना जी
पाया करते है
Read Best Quotes for Life
पाँव जिनके आगे बढ़ते
रहते है ,
रास्तो पे लगे पहरे
पीछे हटते रहते है
zindagi ki sachai par shayari |zindagi khuda par shayari
जिंदगी का काम अगर ठोकर देना है ,
तो आपका काम आगे बढना है
जिन्हें अपनी खुशियों
की कीमत का पता होता है ,
वो उसका सौदा 2 कौड़ी
के गमो से ना किया करते है
Read Morning Thoughts in Hindi
मरम्मत मन की हो जाती
है ,
नयी जिंदगी हो जाती है
meri zindagi par shayari |Zindagi par shayari on life
जो
बेहिसाब जीना जानते है ,
वो परिस्थितयो के ज्यादा हिसाब किताब में ना उलझा करते है
Read Morning Thoughts in Hindi
**
रास्ते तो कबसे आवाज
लगाते है ,
सुनने में हम ही देरी
लगाते है
हिम्मतो का धक्का जब
तक लगता नहीं है ,
इन्सान मुसीबतों के
गड्ढे से निकलता भी नहीं है
बदलती जिंदगी शायरी |zindagi shayari in hindi
थाम जो
भगवान को लेता है ,
उसके सारे दुःख भगवान ले लेता है
Read Morning Thoughts in Hindi
ये जिंदगी एक जैसी ना
रहा करती है ,
कभी खट्टी पडती है
तो कभी मीठी हुआ
अक्रती है
जिंदगी एक साइकिल की
तरह है ,
जितना चलती है
उतना संतुलित रहती है
zindagi par shayari 2 line in hindi | life zindagi par shayari hindi mai
खुशिया
हर तरफ ही होती है ,
हमारी ही निगाह एक तरफ होती है
Read Morning Thoughts in Hindi
जिंदगी के मोड़ तो आते
रहते है ,
जो मुसाफिर होते है
वो हर हाल में चलते जाया
करते है
जहा आसमान पाने की चाह
है ,
वहा बादलो के बीच में
भी राह है
zindagi khuda par shayari | zindagi ke mod par shayari | zindagi ke kisi mod par shayari
ढूंढने से तो भगवान भी मिल जाते है ,
तो ये तो महज़ भटकी हुई खुशिया है
Read Morning Thoughts in Hindi
एक के बाद एक तकलीफे
ना मिला करती है ,
एक के बाद एक हिम्मते
भी तो मिला करती है
जो रात को बेफिक्र
सोया करते है ,
वही अपनी सुबह के होया
करते है
zindagi par shayari status | zindagi par shayari 2 line in hindi
रास्ते तो गुमनाम ही हुआ करते है ,
शोर आपके कदमो का आना चाहिए
जो समन्दर से गहरे हो
जाते है ,
उनेक लिए सुख दुःख
तिनके भर जाते है
खरोचे जब तक जिंदगी से
मिलती नहीं है ,
वो हमे कोयले से हीरा
करती भी नहीं है
zindagi par shayari 2 line in hindi shayari | zindagi पर शायरी 2 line in hindi
विश्वास
जब खुद पे होता है ,
तो ताकत बन जाता है
और जब औरो पे होता है
तो कमजोरी बन जाता है
Read Morning Thoughts in Hindi
जो जमाने की बेडियो
में बंधा ना करते है ,
उनकी एड़िया धूप हो या छाव
हर हाल में चल लिया
करती है
जिंदगी जीने का नाम
होता है ,
इन्सान ने आंसू पीने
का नाम बना दिया है
zindagi par gulzar ki shayari |zindagi par shayari on life
जो कदम लोहा हो जाते है ,
रास्तो के काटे उनके अपने आप उखड़ जाते है
जिंदगी एक सौगात की
तरह होती है ,
जितना मुस्कुराके जी
जाएगी
उतना इसकी कीमत बढती
जाएगी
Read Morning Thoughts in Hindi
जिनकी मेहनत जीत जाती
है ,
उनकी हार, हार जाती है
zindagi ke mod par shayari | zindagi ke safar par shayari
आप किसी
से कम नहीं है ,
बस आंकलन जमाने वालो से करा लेते है
**
दर्दो से जो लड़ जाया
करते है ,
दर्द कहा उनकी खुशियों
को हराया करते है
Read Morning Thoughts in Hindi
रब का दिया कभी दिखता
नहीं है ,
और रब का लिया ,
इन्सान ओझल नही कर
पाता है
zindagi par shayari 2 line in hindi | apni zindagi par shayari
अंधेरो
का साया
रौशनी दिला देता है ,
आज में जीने वाला
कल को भुला देता है
Read Best Shayari on Life
जिंदगी अगर आपकी है ,
तो जीने के लिए हौसले
किसी और के क्यु काम
आएँगे
ठोकर सबको लगा करती है
,
कुछ बिखर जाया करते है
तो कुछ पक्के हो जाया
करते है
जिंदगी शायरी दो लाइन |खूबसूरत जिंदगी शायरी
ये मत देखो कि आपके पास सांसे कितनी है ,
ये सोचो कि आपके पास जीने की चाह कितनी है
Read Best Shayari on Life
रब जो करता है अच्छा
करता है ,
बस ये समझने में
इन्सान देरी कर देता
है
मेहनत के रास्ते पे हार
आती ही है ,
फूलो से दोस्ती काटो
की याद दिलाती ही है
zindagi par shayari hindi mai | zindagi par shayari in hindi
वक़्त सिरफिरा होता है ,
कब बदल जाये
कौन कह सकता है
जब तक हम खुद के
हमदर्द ना होते है ,
जिंदगी और जमाना दोनों
हमे
दर्द देते रहते है
वक़्त सबका आगे बढ़ रहा
है ,
कोई पत्थर से पहाड़ हो
रहा है
तो कोई पत्थर से कंकड़
हो रहा है
zindagi khuda par shayari |zindagi ke mod par shayari
जो हम
बोते है
वही काटा करते है ,
जानते हुए भी हम
रब में कमी छाटा करते है
वक़्त हर किसी का वक़्त
लाता है ,
मगर अपने वक़्त पे लाता
है
जो कोशिशे नहीं छोड़ते
है ,
कामयाबी उन्हें ना
छोडती है
zindagi par shayari status | zindagi par shayari 2 line in hindi
0 |
पेंसिल
से आज को लिखते जाना है ,
और उसके पीछे लगी रबड़ से
कल को मिटाते जाना है
**
मेहनत जब चार कदम आगे
चला करती है ,
तब जाके हार कही 2 कदम
पीछे हटा करती है
जीवन एक खेल की तरह
होता है ,
जो जितना खेला करता है
उतना वो खिलाड़ी होता
है
zindagi par shayari 2 line in hindi shayari | zindagi पर शायरी 2 line in hindi
गुमसुम
जीवन नहीं है ,
तेरे अंदर ही बात करने का हुनर नहीं है
हम जितना वक़्त से
माँगा करते है ,
उतना वक़्त अपने हाथ
पीछे कर लेता है
जो कल को पास रखके
सोया करते है ,
उनकी अगली सुबह
बेतहाशा रोया करती है
जिंदगी आपकी है ,
तो इसे कैसे जीना है
ये फैसला भी आपका है
zindagi par gulzar ki shayari | zindagi par shayari on life
हम जितना
नासमझी से जीया करते है ,
उतना अपनी जिंदगी को समझदारी से जीया करते है
मन के मैल जब तक
धुल्ते नहीं है ,
जिंदगी के रंग ही दिखते
नहीं है
जो कदम रफ्तार पकड़
लेते है ,
रास्ते उनके पीछे पीछे
आया करते है
जहा हौसले ही ढल जाते
है ,
वहा सूरज निकलके भी
कहा निकला करता है
ये जो हमारे मन का
खजाना है ,
बस यही हमारी खुशियों
का आशियाना है
zindagi par gulzar ki shayari | zindagi par shayari on life
हिम्मते जिनकी आग हो जाती है ,
मुसीबते उनकी ख़ाक हो जाती है
जहा मन हल्का पड़ जाता
है ,
वही जिंदगी और जमाना
दोनों हावी हो जाता है
Read Morning Thoughts in Hindi
ना मेरा है ना तेरा है
,
आज का उजला वक़्त
कल अँधेरा है
zindagi ke mod par shayari | zindagi ke safar par shayari
मन जिनका
खोटा ना होता है ,
उनके पास कुछ ना होते हुए भी
सब होता है
Read Morning Thoughts in Hindi
कभी दलदल लाती है जिंदगी
तो कभी रास्ते बनाती
है ,
कभी तकलीफों में
उलझाया करती है
तो कभी खुद ब खुद सुलझ
जाती है
zindagi par shayari 2 line in hindi |apni zindagi par shayari
जो हसी का गहना पहना करते है ,
वो बेहतर से बेहतरीन लगा करते है
जो खुद के ह्म्शकल ना
हुआ करते है ,
वही औरो के डुप्लीकेट
हो जाते है
Read Morning Thoughts in Hindi
इंतजार खुशिया ना
करवाती है ,
देर हम ही खुश होने
में लगा देते है
जो खुद के संग रहते है
,
उनहें क्या फर्क कि
जमाने वाले कितने
खिलाफ रहते है
जिंदगी शायरी दो लाइन | खूबसूरत जिंदगी शायरी
कदम जो
पीछे हटना ना जानते है ,
वही नाकामी को पीछे करना जानते है
जिंदगी तो सोने सी ही होती
है ,
हमारे मन का मैल ही
उसका रंग छीन लिया
करता है
जहा जीतने की उमंग
होती है ,
वहा कहा हस्ती हार से
तंग होती है
जो सौ बार कोशिशे करने
से ना थकते है ,
जिंदगी उन्हें बार बार
कामयाब बनाने से भी ना रूकती है
Read Morning Thoughts in Hindi
वक़्त का रवैय्या बदलता
रहता है ,
जीने वाला हर हाल में
जिया करता है
zindagi par shayari hindi mai | zindagi par shayari in hindi
अँधेरा
गलियों में नहीं है ,
उजाला तेरे ही दिल में नहीं है
उडो इस तरह कि पंख लग
जाये ,
चलो इस तरह कि रास्ते
मिल जाये
Read Morning Thoughts in Hindi
खुशिया कभी बंज़र ना
होती है ,
मन हमारा ही उपजाऊ ना
रहता है
तकलीफे अगर आपकी है ,
तो त्स्ल्लीय्या किसी
और की क्यु मरहम करेगी
मुश्किलें सबकी राहो
में आती है ,
कुछ भटक जाते है
तो कुछ हिम्मतो से मिल
जाते है
zindagi khuda par shayari | zindagi ke mod par shayari
मन जो
ठंडा रहता है ,
गमो की आग उसका कुछ ना बिगाड़ पाती है
Read Morning Thoughts in Hindi
जो अपनी नजर में सही
रहता है ,
उसे क्या फर्क कि
जमाने का नजरिया क्या
कहता है
**
मन आपका है ,
इसे भगवान में उलझाना
है
या ज़माने में
ये फैसला भी आपका है
जो रब के दिए लिए में फर्क नही करते है ,
वो जाने अनजाने में रब
की इबादत कर लिया करते है
नसीब में जिनके गम आया
करते है ,
वही नसीबदार बन पाया
करते है
zindagi par shayari status | zindagi par shayari 2 line in hindi
जीवन
पहाड़ ना होता है ,
हमारे हौसले ही कंकड़ हो जाते है
जो नजर साफ रहती है ,
वो कहा
मिटटी और आसमान में
फर्क करती है
जो मेहनत के रास्ते
चलते नहीं है ,
उनकी ही जीत पर विराम
लग जाता है
जो होगा अच्छा होगा ,
तू कब तक आज से कल की
फ़िक्र में रहेगा
जो अपनी धुन में रहा
करते है ,
वो कहा जमाने की बातो
पे ध्यान दिया करते है
जो सिर में जमाना रखते
है ,
उनके ही कदम ठोकरों से
मिला करते है
खुशबूदार जब मन हो
जाता है ,
जीवन कटीला कहा रह
जाता है
आज की तकलीफ कल सुकून
हो जाएगी ,
फीकी सी जिंदगी एक दिन
रंगीन हो जाएगी
जो उपरवाले की पनाह में
रहते है ,
वो बेपनाह जीया करते
है
जब कमी मेहनत में रह
जाती है ,
तभी हार सामने आ जाती
है
zindagi par shayari 2 line in hindi shayari | zindagi पर शायरी 2 line in hindi
जिंदगी जब एक बार मिलती है ,
फिर तू इसे जीने के लिए
क्यु 2 बार सोचा करता है
मुश्किलें तो बाहर से
आया करती है ,
मन के अन्दर तो तेरी
हस्ती ले जाया करती है
एक एक पन्ना जिंदगी का
घटा जा रहा है ,
फिर भी तू कुछ ना लिख
पा रहा है
आँखे जो भरी रहती है ,
उन्हें ही जिंदगी की
कमिया
नजर आती है
जो खुद से खुश रहना
सीख जाते है ,
उन्हें चाहकर भी कोई
चोट नहीं पहुचा सकता
जिंदगी में जैसे दिन
होते है ,
वैसे ही हर दिन में
जिंदगी होती है
जब चाहते खत्म हो जाती
है ,
राहते मिलनी अपने आप शुरू
हो जाती है
राहे सबके सामने होती
है ,
कुछ चल पड़ते है
तो कुछ चलने के लिए
सोचते रहते है
जो वक़्त के ना बनते है
,
वक़्त उनका ना बनता है
जो मिलता है हमे, हम
उससे पूरा ना महसूस करते है
मगर जो नहीं मिलता है
उससे अधूरा जरूर महसूस
कर लिया करते है
zindagi par gulzar ki shayari |zindagi par shayari on life
जहा अभिमान रहता है ,
वहा भगवान ना रहता है
जहा भगवान रहता है
वहा अभिमान ना रहता है
जो खुद से नाता बना
लेते है ,
उन्हें जमाने की
रिश्तेदारी से मोह ना रहता है
मन हमारा कुछ ऐसा हो
जाये ,
कि समा कैसा भी हो
हर समा में घुल जाये
ये जो जिंदगी के बदलाव
होते है ,
इसीसे ही जिंदगी ,
जिंदगी हुआ करती है
मोड़ तो सफलता का दूसरा नाम है ,
तू क्यु ज़रा सी दलदलो
से परेशान है
मुसिबते हमे तंग करने
नहीं ,
बल्कि हमारी हिम्मतो
में धार लगाने आती है
बुलंदिया नीचे आ जाया
करती है ,
जब इरादे बुलंद हो
जाया करते है
दिल जो भगवान में लग
जाता है ,
वो हर परेशानी से हट
जाता है
इन्सान तो हर घर में जन्म ले रहे है ,
ना जाने इंसानियत ही
क्यु मरे जा रही है
मुलाकात जो खुदसे रखते
है ,
वो जमाने का बनने की
ना परवाह करते है
सख्त रास्ते जितना मिलते है ,
उतना हमारे कदम सख्त बना करते है
जो खुद से खुश रहता है
,
उसकी ख़ुशी को कोई चोरी
ना कर पाता है
जब हौसलों का पलड़ा
भारी होता है ,
मुश्किलों का पलड़ा झुक
जाया करता है
जो जमाने के इशारे देखा करते है ,
वो कभी अपने भरोसे चल
ही ना पाते है
रास्ते तो आवाज़ देते
रहते है ,
हम ही उनकी सुन ना
पाते है
ज़रा सी जिंदगी तकलीफे
क्या देती है ,
इन्सान को मुस्कुराना
भारी पड़ जाता है
जो ओढ़ के सारा आसमान
चलता है ,
वो कहा परहेज़ ज़रा से
तूफान से करता है
कल कभी आता नहीं है ,
और इन्सान है कि
आज में जीना चाहता
नहीं है
अगर आप शौक फूलो का रखते है ,
तो काटो से दोस्ती
करने में क्यु डरा करते है
जिंदगी थककर चूर होने
का नाम नहीं ,
चमककर नूर होने का नाम
है
वक़्त का जितना
इस्तेमाल हुआ करता है ,
उतना वक़्त कीमती हुआ
करता है
वक़्त जब तक आपके साथ
खिलवाड़ ना करेगा ,
फिर आपको खिलाडी कैसे
बनाएगा
जब फूंक हिम्मतो की लग
जाती है ,
बड़ी से बड़ी तकलीफे ख़ाक
हो जाती है
जो चलना तय कर लेते है
,
वहा रूकावटे तय नहीं
रहती है
जिंदगी थकाती भी है
जिंदगी चलाती भी है ,
जिंदगी रुलाती भी है
जिंदगी हसाती भी है
ये वक़्त का सिलसिला तो
चलता रहता है ,
कभी ज्यादा तो कभी कम
मिलता रहता है
हम जितनी देर चलने में
लगाते है ,
उतना मुकाम हमारा बनने
में वक़्त लगाते है
जिंदगी मुश्किल नहीं
होती है ,
बल्कि मुश्किल में
जिंदगी होती है
अगर बचपन लौट के नहीं
सकता है ,
मन से तो बच्चा बना ही
जा सकता है