ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Thought of the day in Hindi for Students का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Thought of the day in Hindi for Students ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Thought of the day in Hindi for Students के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
thought of the day in hindi for students | thought of the day in hindi for students assembly
वक़्त ही बनाता वक़्त ही बिगाड़ता है,
वक़्त ही खामोश रहता और वक़्त ही पुकारता है
आसान सा ज़िन्दग़ी का सफर होता है,
ये जानते हुए भी इनसान बेखबर होता है
मंज़िलो की प्यास बुझ जाया करती है,
जब घूंट मेहनत का मिल जाया करता है
ज़िन्दगि अनमोल है,
इंसान चंद दुखो से तोल रहा है
मुट्ठी में जब तज़ुर्बे आ जाते है,
आप मुश्किलो की कैद में नही
मुश्किले आपकी कैद में आ जाती है
जीवन तो धब्बे देता रहता है,
तू चाँद बनके क्यू ना रोशन होता है
thought of the day in hindi for students short for assembly | thought of the day in hindi for students short for school assembly
ज़िंदगी पूरी हो जाती है,
इंसान कि इच्छाए है कि पूरी होने का नाम नही लेती
ज़िन्दगि तो मुश्किले देती जाएगी,
आप कब तक जीना ना शुरू करेंगे
आंखे जितनी भरी भरी रहती है,
ज़िन्दग़ी उतनी धुंधली धुंधली दिखती है
जो वक़्त पे मेहनत की बुआई कर लेता है,
वो वक़्त पे कामयाबी की कटाई कर लेता है
ज़िन्दगी जहा ले जाये वहां चलते जाना है,
जिस हाल में रखे उस हाल में हस्ते जाना है
Thought of the day in hindi for students | Thought of the day in hindi for students short
जो खुदा का हो जाता है,
वो ज़माने का होकर भी
ज़माने का ना रहता है
कभी उजली धूप जिंदगी तो कभी अंधेरी शाम होगी,
कभी बरसो की मेहनत तो कभी पल का अंजाम होगी
हक़ से जीने वाला ही ज़िंदग़ी का हक़दार होता है,
बाकियों का जीवन तो बस चंद दिनों का उधार होता है
आप अपने हौसले ना खत्म होने दीजिए,
ज़िन्दगि सांसे खत्म होने से पहले
ना खत्म होगी
जो हिम्मतो का हाथ पकड़ लेता है,
मुश्किले उनसे अपनी पकड़ छुड़ा लेती है
जहा हिम्मतो के घुटने टिक जाते है,
वहा अच्छी खासी ज़िन्दगी गिर जाती है
Thought of the day in hindi for students for school assembly | thought of the day in hindi for school assembly
school assembly thought of the day in hindi for students | motivation thought of the day in hindi for students
जहा जुनून की हद पार हो जाती है,
वहां तक़लिफों का आना बेकार हो जाता है
**
ज़माने में रहना है,
मगर मन मे उपरवाले को बसाना है
**
जहा मन काला पड़ जाता है,
वहा जीवन मे सब होते हुए भी
कुछ दिखाई नही देता है
**
हमारे चहरे की रौनके लगती है,
तब जाके जीवन की उदासी मिटती है
**
मन ही बिखरा हुआ मन ही ठहराव है,
मन ही कड़कती धूप मन ही ठंडी छाव है
**
जो अपने आप को जलाया करते है,
वो गीली लकड़ियों को भी सुलगाया करते है
thought of the day in hindi for students assembly in school | thought of the day in hindi for students short for assembly
आपको बस खुद पर विश्वास नही है,
बाकी आप काबिल ज़माने से भी ज़्यादा है
**
ज़िन्दगि आपके हाथ मे भी आ सकती है,
और ज़िन्दगि आपके हाथ मे से भी जा सकती है
फैसला आपका है कि आपको करना क्या है
**
ज़रा सी ठोकर क्या लगती है,
इंसान पत्थर से कंकड़ हो जाता है
**
अच्छे वक़्त की नाराजगी उनपर कहा चलती है,
जो बुर वक़्त के यार हो जाते है
**
ज़माने के इतने पीछे भी नही चलना है,
कि खुद के पीछे चलना मुश्किल लगने लगे
**
मन मे जब कुछ नही चलता है,
जीवन मे सब बेहतरीन चलता है
**
जब गिन गिनके कोशिशे करोगे,
जाहिर है गिनीचुनी कामयाबी मिलेगी
thought of the day in hindi very short |thought in hindi one line for students
कुछ ना होने से कुछ नही होता है,
कुछ थोड़ा होने से सब कुछ होता है
जबखुश रहना आपके हाथ मे है,
फिर आप कयू ज़माने के हाथ जोड़ रहे है
ज़िंदगी शोला है तो तुम भी तो पानी हो,
ज़िंदगी नाकामी है तो
तुम भी तो कामयाबी की कहानी हो
जब आसमान ना मिले तो तारो को पकड़ लेना है,
जब मुसीबते तुम्हे उलझाए
तो तुमहें हिम्मतो को जकड़ लेना है
जो खुद कि महफ़िल में शामिल रहता है,
उसे ज़माना कहा तन्हा करता है
thought of the day in hindi for students short for assembly in school | thought of the day in hindi for students short for assembly in hindi
thought in english and hindi for students about life | thought in english and hindi for students easy
जितना हौसलो का सीना तेज़ धड़केगा,
उतने तेरे कदम रफ्तार पकड़ेंगे
**
वक़्त की आन्धियों से वो परेशान रहते है,
जो चुन्दर भगवान के नाम की ना ओढ़ा करते है
**
माना की ज़िन्दगि पहाड़ है,
तो तू भी तो शेर की दहाड़ है
**
जो जितना खोटा होता है,
वो उतना खनका करता है
*
जो कल को देखते रहते है,
उनका जाने अनजाने में आज
नज़रअंदाज़ हो ही जाता है
**
जो खुद को करने वाला समझता है
उसके लिए खुदा गुन्हेगार है,
जो खुदा को करने वाला समझता है
बस वही समझदार है
hindi suvichar thought of the day in hindi for students | motivational quotes thought of the day in hindi for students
जिसके लिए उसका काम उसकी इबादत है,
उसे मन्दिर जाने की भी क्या ज़रूरत है
**
मंज़िल खुद पास आ जाती है,
जब मेहनत वाले कदम आगे बढ़ जाते है
**
तुम आगे बढ़ो तो सही
रास्ता मिल जाएगा,
तुम मुस्कुराओ तो सही
मुश्किलो का सिलसिला थम जाएगा
**
अंगारा भी उन्हें क्या तपाऐगा,
जो सीधे सूरज से ही भिड़ जाएगा
**
जो मन को सींचता रहता है,
उसकी ज़िन्दगि की खेती हरी भरी रहती है
thought of the day in hindi for students short |thought of the day in hindi for students for school assembly
जीवन आपका है
आप घबराते ऐसे है
जैसे वो किसी अजनबी का है
**
रास्तो पे इस तरह से आगे बढ़ना है,
कि हार जीत दोनों को दबाते चलना है
**
घूंट घूंट तो हर कोई भर रहा है,
ज़िंदा वो है जो ज़िन्दगि का प्याला पूरा भर रहा है
**
जो चंद मेहनत करते है,
उन्हें मंज़िलो की महज़ हिचकियाँ आती है
जो भर भर मेहन्त करते है
उनके पास मन्ज़िले ही आ जाती है
***
आप किसी के सहारे हो जाएंगे,
फिर 2 कदम चलना भी मुश्किल पाएंगे
hindi thoughts for students school assembly | thought of the day in hindi
धूप जितनी तेरे किरदार पे पड़ती है,
रंगत उतनी निखरा करती है
**
जिनके सिर में ज़माना आ जाता है,
उनके कदमो का अपने आप रुकना हो जाता है
**
आपका ध्यान चलने की तरफ हो जाएगा,
तब ध्यान वक़्त की तरफ ना जाएगा
**
रेशम सी ज़िन्दगि होती है,
इनसान की नासमझी उसे
लोहे की ज़ंज़ीर कर देती है
***
आगे का हिसाब क्यू रखना है,
आज को बेइंतहां कयू नही जीना है
Thought of the day in hindi for students for school assembly | thought of the day in hindi for school assembly
जो कोयले से हीरा नही होना चाहते है,
वही वक़्त की उंगलियों से खुद को खुर्चवाना पसंद ना करते है
जो होठो पे मुस्कुराहट रखते है,
वहा दर्द भी हस्ते नज़र आते है
कामयाब होने के लिए कोशिश नही करनी है,
कोशिश ऐसी करनी है कि
कामयाब हो जाना है
ज़ह हिम्मते बोलती है,
वहा दर्द की आवाज़ तक नही आया करती है
ज़िन्दगि एक मूर्तिकार है,
हमे पत्थर से मूर्ति बनाना
उसका व्यवहार है
short thought of the day in hindi for students | hindi suvichar thought of the day in hindi for students
घड़ी बिना सोचे समझे चल रही है,
इंसान घड़ी देखकर भी
सोच सोचके चल रहा है
**
जो अपने दिल का इशारा पढ़ लेते है,
वो एक बार से दो बार ना सोचा करते है
**
ज़िन्दगि के अंदर जब तक तकलीफे नही आएंगी,
फिर हमारे अंदर की ताकते ज़िन्दगि में कैसे आएंगी
**
जो मर मरके जी रहा है,
वो बस मरने के लिए जी रहा है
**
जो चट्टानों में पल जाते है,
thought of the day in hindi for students short for school assembly | thought of the day in hindi short line
अगर अंधेरा घोर है,
तो कल सुहानी भोर है
Read Best Quotes for Life
जब पांचों उंगली बनती है
तो मुट्ठी बन जाती है,
जब सारी मेहनत मिलती है तो
किस्मत बन जाती है
जो जितना अश्क़ बहाएगा,
वो अपना जीवन अनजाने में मिटाता जाएगा
पीठ पीछे क्या हो रहा है,
ये वो सोचते है
जो सामने खड़ी ज़िन्दगि को जीना नही चाहते
thought of the day in hindi for students short for assembly in school | thought of the day in hindi for students short for assembly in hindi
जो पनाह के भरोसे रहते है,
वो कहा अपनी ज़िन्दगि के राहगीर होते है
जो अपने मन का राजा हो जाता है,
ज़माना उसके लिए प्रजा हो जाता है
ज़हा मन की लाचारी चली जाती है,
वहाँ ज़िन्दगि तेज़ दौड़ पड़ती है
जो एक अच्छा कलाकार होता है,
वो वक़्त के दिए हर किरदार को बखूबी निभाता है
ज़िन्दगि जितनी खुली छोड़ी जाएगी,
उतना अपने आपको ढूंढ पाएगी
ये महज़ मन के बन्धन होते है,
जो जीवन को उड़ने नही देते है
hindi suvichar thought of the day in hindi for students |motivational quotes thought of the day in hindi for students
हौसला ज़हा चार कदम आगे चलता है,
वहाँ आशियाना वक़्त से पहले बन जाता है
Read Best Quotes for Life
**
तू ही हकीम है तू ही मर्ज है,
जब ज़िन्दगि तेरे भरोसे है
तो तुझे अपने भरोसे जीने में क्या हर्ज है
**
लोग ज़िन्दगि बदलने के लिए किताबे तो लिख देते है
मगर खुद को बदलने में ज़िन्दगि लगा देते है
**
ज़िन्दगि तबाह हो रही है,
इंसान फिर भी आबाद है
**
आपकी नज़रे क्या देख रही है
फर्क इस बात का नही है,
आपका मन क्या देख रहा है
ख्याल इस बात का करना है
**
परेशानिया अगर उदय होती है,
तो एक वक्त के बाद अस्त भी हो जाती है
thought of the day in hindi for students short | thought of the day in hindi for students for school assembly
मन मे भगवान को बसाकर
जब ज़िन्दगि को बसाओगे
फिर कितनी ही आँधीया क्यू ना आये
आप उजड़ नही पाओगे
Read Best Quotes for Life
जो गिरगिट की तरह होते है,
वही मुश्किलो को देखकर बदल जाते है
ज़िन्दगी देर से देती है,
मगर इतना है कि ज़रूर देती है
हम जब हँसने से परहेज़ करते है,
हम ज़िन्दगी को और बीमार कर लेते है
जो ज़माने से बेफिक्र ही जाता है,
वो अपनी ज़िन्दगि से भी बेफिक्र हो जाता है
पेंसिल से आज को लिखते रहना है,
रबड़ से बीते कल को मिटाते रहना है
thought of the day in hindi for students short for assembly | thought of the day in hindi for students short for school assembly
hindi thoughts for students school assembly | thought of the day in hindi
कल के भरोसे आज गवाह रहा है,
कल को बसाने के चक्कर में
तबाह आज को कर रहा है
Read Best Quotes for Life
**
जो सहारे भगवान के रहते है,
वो कहा किसी वक़्त के भरोसे रहते है
**
सांसे मिलना किस्मत की बात है,
मगर उन सांसो को जीना
बड़ी हिम्मत की बात है
**
जो अपने दिल की सुन रहा है,
वो हर वक़्त सही रास्ता चुन रहा है
**
आप अपने रंग में नही रंगेंगे,
तो गिरगिट की तरह रंग बदलते रहेंगे
Thought of the day in hindi for students for school assembly | thought of the day in hindi for school assembly
जिसने खुद को समझा लिया है,
उसने औरो को समझाना छोड़ दिया है
Read Best Quotes for Life
**
तकलीफे जब हज़ार हो जाये,
आपके जीने का ज़ज़्बा लाख हो जाये
**
हंसना रोना तो आपके हाथ मे है,
ज़िन्दगि का काम तो बस सांसे देना है
**
नज़र जिनकी राहों पे रहती है,
उन्हें कहा ज़रूरत जीत की पनाहों की रहती है
**
वक़्त निगले जा रहा है,
इंसांन फिर भी जीवन ना उगल पा रहा है
school assembly thought of the day in hindi for students | motivation thought of the day in hindi for students
short thought of the day in hindi for students | hindi suvichar thought of the day in hindi for students
जिसका चलना निश्चित है,
वो अपनी मंज़िलो के लिए निश्चिंत है
**
हार जीत में ज़्यादा फर्क नही होता है,
बस हमारे ठानने का अंतर होता है
**
जिसका मन मुट्ठी में आ जाता है,
उसका जीवन उसके कदमो में आ जाता है
**
Read Best Quotes for Life
जब चलना आ जाता है,
तब रुकना थकान देता है
***
मन की चालाकी से ज़िन्दगि उलझ जाया करती है,
और मन की होशियारी ज़िंदगी को सुलझा देती है
**
कुछ खोकर जो हंसता है,
वो सब कुछ पा लेता है
thought of the day in hindi for students short for school assembly |thought of the day in hindi short line
उम्मीद करते है कि आपको Thought of the day in Hindi for Students का ये प्यारा सा कलेक्शन अच्छा लगा होगा। अगर अच्छा लगा है तो कृपया Thought of the day in Hindi for Students पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Thought of the day in Hindi for Students की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Thought of the day in Hindi for Students पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए Read Morning Thoughts in Hindi, Read Morning Thoughts in Hindi, Read Best Shayari on Life