ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Gulzar ki Shayari का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Gulzar ki Shayari ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Gulzar ki Shayari के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
gulzar ki shayari | gulzar ki shayari in hindi
खुशियो के दरवाजे कभी
बन्द कभी खुलते है,
जो हिम्मत वाले रहते
है वो हर वक़्त से मिलते है
Read Motivational thoughts in hindi
हमारे जीवन मे क्या चल
रहा है,
ये ज़माना जानता है
मगर हमारे मन मे क्या
चल रहा है
ये बस ऊपरवाला जानता
है
संग संग जिनके हिम्मते
रहती है,
उनसे बहुत दूर मुसिबते
रहती है
धूप बिखरती है,
तभी तो हमारी हस्ती
निखरती है
मन जितना भगवान से
जुड़ेगा,
गाठे ज़माने की खोल
देगा
बुरा वक्त तो मेहमान
होता है,
कभी भी हमेशा के लिए
नही आता है
ज़िंदगी तो गम हर किसी
को देती है,
ना जाने हैरानी इंसान
को किस बात की होती है
जो इंतज़ार कल का करते
है,
वो कहा आज को शौक़ से
जीते है
मंज़र तक पहुचने के
बेहद रास्ते होते है,
मगर पहुचते वही है
जो एक ही रास्ते पे
चलते जाते है
gulzar ki shayari on life in hindi | gulzar sahab ki shayari
जिन्हें चलना आ जाता
है,
उन्हें रुकना थकान
लगने लगती है
Read Motivational thoughts in hindi
**
मन से जो खाली हो
जाएगा,
जीवन उसका खुशियो से
भर जाएगा
**
खश रहना मन से होता है,
ऊपर ऊपर से हंसना तो
बस दिखावा होता है
**
ज़रा सी ज़िंदग़ी गम क्या
बरसाती है,
इंसान की आंखों के नल
खुल जाते है
**
ज़िंदग़ी बंधने का नही
वो तो उड़ने का नाम है,
मुट्ठी बाँधे रुकने का
नही
पैर पसारे चलने का नाम
है
**
ज़िंदगी जगमगा जाती है,
जब बिजलिया आपकी आंखों
में आ जाती है
**
मन के दरवाज़े कुछ इस
तरह से खोलो,
कि खुशिया अंदर आ जाये
और उदासिया बाहर निकल
जाए
**
जिनके हौसले आसमान तक
जाते है,
उनके तारे ज़मीन पे आ
जाते है
**
मेहनत की एक उम्र लगती
है,
तब जाके मन्ज़िले हाथ
लगती है
*
4 लोगो की 4 बातों मे
आकर
इंसान अपनी 4 दिन की
ज़िंदग़ी खराब कर देता है
gulzar ki best shayari in hindi |gulzar ji ki shayari
जिन्हें जीने की ललक
रहती है,
उन्हें ज़िन्दगी कहा
कभी मुश्किल रहती है
Read Motivational thoughts in hindi
इनसान गिरता ज़्यादा
सम्भलता कम है,
तभी होठो पे हँसी कम
और आंखे ज़्यादा नम है
उड़ने के लिए 100पंख
होते है,
फिर भी इंसान के पास
ना उड़ने के हज़ार बहाने होते है
चढने के लिए तो सारा आसमान
है,
बस मेहनत के रास्ते
चलना ही
इंसान के लिए ना आसान
है
वक़्त कभी लौटता नही है,
फिर भी इंसान हर वक़्त
को जी भरकर नही जीता
वहां मुश्किले युही
बरकरार रहेंगी,
जहा हिम्मते ही कही
फरार रहेंगी
जेब बेशक पैसों से
खाली हो,
मगर आपकी ज़िंदग़ी ना
कभी ज़ज़्बे से ख़ाली हो
gulzar ki shayari motivation | gulzar ki best shayari in hindi
आज बीता कल हुए जा रहा
है,
और इंसान को फिर भी ना
होश आ रहा है
Read Motivational thoughts in hindi
**
इतनी दूर चलो कि
मन्ज़िले पास आ जाये
इतना हंसो कि
बुरा वक्त रास आ जाये
**
जो आज में खुश रहता है
वो हर वक़्त खुश रहता
है
**
जितना ज्यादा सोचोगे,
उतना कम से कम जी
पाओगे
**
जो हर हाल में खुश
रहते है,
उन्हें जीवन के हालात
ना दुःखी करते है
*
जब कष्टों को हौसलो से
चखा जाता है,
उनका सारा कड़वापन निकल
जाता है
**
ज़िन्दग़ी जितना आगे बढ़
रही है,
इंसान जीने के लिए
उतना पीछे हट रहा है
**
मेहनत से जो हार ढक
लेते है,
वो जीत को उघाड़ देते
है
**
जो कदर वक़्त की करता
है,
वो अपनी जिंदगी को
कीमती बना लेता है
gulzar shayari in hindi | gulzar shayari in hindi motivational
जो खुद को पहचान लेगा,
वो कहा ज़माने को जानने
का मोहतज़ा रहेगा
Read Motivational thoughts in hindi
हार से वहा कहा मतलब
होता है,
वो जीत जाता है
जिसमे बस जीतने का
ज़ज़्बा होता है
खुश रहना जब आदत हो
जाती है,
तो ये आदत जिंदगी की
परिस्थितिया भी ना बिगाड़ पाती है
जिनकी परेशानी ही
पहचान होती है,
उनकी खुशिया हमेशा
अनजान होती है
मन ही अंधेरा मन ही
उजाला है,
मन ही संभालने वाला
मन ही बिगाड़ने वाला है
उतार चढ़ाव का ज़िन्दगि
खेल होता है,
जो खेलना सीख जाता है
वो ज़िन्दगि जीने में
माहिर हो जाता है
ताज़ा ज़िन्दग़ी बासी नही
रहती ,
जब उम्मीदों की जगह
उदासी नही रहती
अपनी ज़िन्दगि की चाबी
अगर ज़माने को दे दोगे,
ताला वो आपकी खुशियो
पे जड़ देंगे
gulzar shayari status in hindi | गुलज़ार साहब की शायरी इन हिंदी
जहा मन की मरम्मत होती
है,
वहा जिंदगी आंधियो में
भी बसी रहती है
Read Motivational thoughts in hindi
जिन्हें हार से डर
लगता है,
वो जीत को ढंग से देख
ही नही पाता
जो हर वक़्त को खुशि से
चखते है,
वो जीवन ज़ायकेदार जीते
है
**
जो अन्दर से खुश रहता है
,
उसे बाहर से दुखी नहीं
होना पड़ता है
जरा सी जिंदगी बिगड़ क्या
जाती है ,
इन्सान है कि चलना भूल
जाता है
जो खुलकर ना मुस्कुराता
है ,
उसपर ही मुश्किलों की गांठे
पड़ा करती है
दिल जो भगवान में रम जाता
है ,
सफर उसका खुशियो पे थम
जाता है
आँखों में जो भक्ति रहा
करते है ,
आँखों में से उनके उदासिया
निकल जाया करती है
जो खुद को संजोके रखता
है ,
उसका परिस्थितिया कुछ ना
बिगाड़ सकती है
थकान जब मन की निकल जाती
है ,
जिंदगी है कि दौड़ने लग
जाती है
जो हार में भी जीत देख
लेता है,
उसकी नजर से बेहतर और नजर
कहा
इरादे के जो पक्के हुआ
करते है ,
वो जीत अपनी पक्की कर लिया
करते है
Read Motivational thoughts in hindi
गुलज़ार शायरी इन हिंदी | गुलजार शायरी स्टेटस | gulzar sahab ki shayari whatsapp status
जो रब के सहारे हो जाता
है ,
वो बड़ी से बड़ी मुश्किल
से किनारे हो जाता है
ऊंचे जब हौसले हो जाते
है ,
कामयाबी औंधे मुह ना गिरा
करती है
ये जो वक़्त के मौसम हुआ
करते है ,
कभी रंगीन तो कभी उदासीन
हुआ करते है
Read Motivational thoughts in hindi
उड़ने के लिए जो पंख फैलाता
है ,
वो चाँद क्या सूरज क्या
सारे आसमान को अपना कर
जाता है
हुनर जो जीने का रखा करते
है ,
वो मुश्किलों को रुलाने
का मौका ना दिया करते है
कसक जहा जीने की रहा करती
है ,
वहा कहा कसर जीने में रहा
करती है
कभी मुश्किलों की धूप
तो कभी खुशियों की छाव
होती है ,
ये जिंदगी कहा हर वक़्त
एक जैसी होती है
ये जो मन के विचार हुआ
करते है ,
यही जीवन का अंधकार हुआ
करते है
ये जो मन की दौलत हुआ करती
है ,
यही हमारी जिंदगी को मालामाल
किया करती है
कदम जो
आज में आगे बढा करते है ,
वो कल को पीछे छोड़ दिया
करते है
दौर जब मुश्किलों का आया
करता है ,
क्यु तू खुदको लाचार पाया
करता है
तू खुद को खोदा ना करता
है ,
तभी तुझे खुदा कही मिला
ना करता है
जब बरसात हिम्मतो की होने
लग जाती है ,
मुसीबते है कि ढह जाती
है
तू जितना सिसकता जाएगा
,
उतना गीला अपनी जिंदगी
को पाएगा
जब जमाना मन में रहा करता
है,
ज़ाहिर है जमाने में मन
ना लगा करता है
इंतजाम तू कल का करने में
लगा रहता है ,
तभी आज को इंतजार करना
पड़ जाता है
Read Motivational thoughts in hindi
ये जो मन की शांति हुआ
करती है ,
ये हर चीज़ से बढ़कर हुआ
करती है
जो अंधेरो को उजाला कर
देता है ,
उससे बड़ा जहा कोई नसीबवाला
हुआ करता है
gulzar sahab shayari on life |gulzar 2 line shayari on life
यारी तू खुदसे ना रखता है ,
तभी जमाने की यारी के लिए
बीमार रहा करता है
**
जो तूफ़ान से घबराया करते
है ,
वही अपनी जिंदगी को उजड़ा
हुआ पाया करते है
**
जो मदद खुद की ना करता
है ,
वही रब की मदद के भरोसे
रहा करता है
Read Motivational thoughts in hindi
**
ये जो मन एक जुड़ाव हुआ
करते है ,
यही हमे जिंदगी की खुशियों
से जुड़ने ना दिया करते है
**
जो खुदा की निगरानी में
रहा करता है ,
वो कहा किसी परेशानी में
रहा करता है
**
सफर जो आज का तय कर लेता
है ,
कल का सफर उसके आड़े ना
आया करता है
*
थाम जो भगवान को लेता है
,
टिक उसकी खुशिया जाया करती
है
**
ये जो मन की लकीरे हुआ
करती है ,
यही खुशियों पे लकीर खीच
दिया करती है
gulzar ji ki shayari in hindi |gulzar shayari in hindi 2 lines
हौसला जहा ऊंची उड़ान का होता है ,
वहा सफर तय करना आसान होता
है
Read Motivational thoughts in hindi
मन में जिसके उजाला हुआ
करता है ,
वो अंधेरो में सवेरा देख
लिया करता है
मरम्मत जब हौसलों की हो
जाती है ,
जिंदगी है कि पहले जैसी
हो जाती है
नसीब में जब तक तकलीफे
ना आती है ,
कहा जिंदगी हिम्मत लाती
है
जिसका ये पल सही हो गया
है ,
उसका हर पल सही हो गया
है
करवट जब जिंदगी लिया करती
है ,
नींद चैन की तुम्हारी हमारी
क्यु उड़ जाया करती है
जो कल कल कह रहा है ,
उसका आज आँखों से बह रहा
है
अंतर में जिसके भगवान हो
गया है ,
वो कहा बाहर से परेशां
रह गया है
ये जो वक़्त के खिलवाड़ हुआ
करते है ,
यही हमे अनाड़ी से खिलाडी
किया करते है
जब हवा रब नाम की चला करती
है ,
मुश्किलें है कि बह जाया
करती है
इनाम में जीवन मिला करता
है ,
इन्सान है कि
इलज़ाम समझ गिला करता है
gulzar shayari on life in hindi text |gulzar shayari on life in hindi font
तू भरोसे रब के ना हुआ
करता है ,
तभी धोखा अपने जीवन से
खाया करता है
Read Motivational thoughts in hindi
ये जो वक़्त के मौसम हुआ
करते है ,
कभी रंगीन तो कभी फ़ीके
हुआ करते है
मुश्किलों का हल मिल जाता
है ,
जब तू ढूंढने लग जाता है
ये जो मन की मिलावट हुआ
करती है ,
यही हमारी ज़िदगी को खरी
ना रहने दिया करती है
मन में जिसके रब हुआ करता
है ,
जीवन उसके लियें एक उत्सव
हुआ करता है
हाथ जो देने में लगे रहते
है ,
वो मांगने से पीछे हट जाया
करते है
गहना जो उमीदो का पहन लेता
है ,
जीवन उसका सुन्दर हो जाया करता है
उजड़ कर जो बस जाया करते
है ,
वही तूफान कहलाया करते
है
मन जो महका करता है ,
जीवन उसका बगीचा हो
जाया करता है
चलने वाले के कदम में रास्ते
होते है ,
रुकने वाले के हाथ पछतावे
होते है
तरक्की जब अच्छे विचारो
में हो जाती है ,
जिंदगी खुद ब खुद बेहतर
से बेहतरीन हो जाती है
संग उसके आकाश संग उसके
जमीन है,
जिसका औरो से ज्यादा खुद
पर यकीन है
खाली हाथ आये थे खाली हाथ जाना है,
मिट्टी से बने है हम
सब और मिट्टी में ही मिल जाना है
गुलजार की शायरी स्टेटस |गुलजार की शायरी इन हिंदी
जीवन कभी लाइलाज ना
होता है,
हमारे अंदर ही जीने का
अंदाज़ ना होता है
मन जो इस पल में होता
है,
असल मे वही खुलके
ज़िन्दगी जीता है
Read Motivational thoughts in hindi
वक़्त ही बनाता वक़्त ही
बिगाडा करता है,
वक़्त ही रुकाता वक़्त
ही चलाया करता है
कोशिशो की जब रफ्तार
बढ़ जाती है,
हार बहुत कही पीछे छूट
जाती है
जो कलाई मेहनत की पकड़
लेते है,
कामयाबी भी उंगली छोड़ा
ना करती है
जो अपने मन का नवाब हो
जाता है,
उसकी खुशिया कहा किसी
की गुलाम रहा करती है
आंखे जो सपने देखना
जानती है,
वो कहा अश्क बहाना जानती
है
कुछ लोग देखकर
मुस्कुराते है,
तो कुछ मुस्कुराके
देखते है
कभी ज़ख्म कभी मरहम
करती है ज़िन्दगि,
कभी पक्की तो कभी
बेरहम पड़ती है ज़िन्दगि
ना इधर देखना है ना
उधर देखना है,
रास्ता सामने है बस
सामने देखना है
कुछ लोग जीवन से तंग
है,
तो कुछ अपने मन से ही
तंग है
gulzar 2 line shayari on life | zindagi gulzar shayari on life | zindagi par gulzar ki shayari
नसीब का लिखा कुबूल
करना ही होता है,
तेरे आंखों के आंसुओं
का
उसपर कुछ फर्क ना होता
है
**
दलदल मिले तो कमल बन
जाओ,
ठोकरों को ठोकर मार
कदमो से सफल बन जाओ
Read Motivational thoughts in hindi
**
जो अपने आज को हक़ से
ना जीते है,
वही कल के वक़्त को
उधार लेते है
**
ज़िन्दगि में जैसे
मुसीबतें होती है,
वैसे ही मुसीबतों में
ज़िन्दगि होती है
**
हर मुश्किल आसान हो
जाती है,
कब मन की चालाकियां
नादान हो जाती है
**
जो खुद के हमसफ़र हो
जाते है,
वो कहा किसी सफर से
परहेज़ करते है
**
नसीब का दिया दिखता
नही है,
और ना दिया हुआ बड़ी
गौर से नज़र आता है
**
जो खुदपर अपनी मर्ज़ी
चलाते है,
उनकी खुशिया उनकी ही
बनी रहती है
**
सँघर्ष में इतनी ताकत
होती है,
कि 2 कदम चलने वालों
को लाख कदम दौड़ा देता
है
**
जो चट्टानी में पलते
नही है,
वो लोहा बन निकलते ही
नही है
**
कमज़ोर भी करती है
ज़िन्दगी ,ताकत
भी देती है
कभी अदालत किया करती
है
तो कभी वकालत करती है
gulzar ki shayari on life | gulzar ki shayari on zindagi in hindi
जो आज में रहता है,
उसके पास जीने- का वक़्त कभी
कम ना पड़ा करता है
**
Read Motivational thoughts in hindi
रास्ते तो कबके तय हो
चुके होते है,
चलना हमारा ही तय होने
में वक़्त लगाता है
**
फूल भी होती है
ज़िन्दगि काटा भी होती है,
कभी मुस्कुराया करती
है
तो कभी भर भर रोती है
**
मान लेने से हार हो
जाती है,
और बस ठान लेने से जीत हो जाती है
*
जीवन जब तक झगड़ता नही
है,
हमारी हिम्मतों को
बाहर
निकालता ही नही है
**
खुशिया हर पल में होती
है,
ना कि आजसे कल में
होती है
**
आंखे चाहे छोटी ही
होती है,
मगर ख्वाब फिर भी बड़े
देख सकती है,
**
जहा जीने में हर्ज है,
वहां हकदार होते हुए
भी
जीवन कर्ज़ है
gulzar ki shayari instagram | gulzar ki shayari hindi mein
भटक्के जो रास्ते
मिलते है,
वो फिर कभी गुम ना
करते है
Read Motivational thoughts in hindi
ये जो हमारे मन की चालाकिया होती है,
इससे ही हमारी ज़िन्दगि
नादान ना रहती है
वो जो खुद के साथ रहते
है,
उन्हें कहा ज़माने की
साथ की ज़रूरत रहती है
जहा हिम्मते हुआ करती
है,
वहां मुसीबतों की कोई
जगह ना रहा करती है
गड्ढे जो मन के आते है,
वही हमे चलने से
भटकाते है
मन का मौसम जब सुहाना
हो जाता है,
जीवन के सफर से
दोस्ताना हो जाता है
मुश्किल सफर ना होता
है,
इरादा हमारा ही कमज़ोर
होता है
ये जो हमारे मन की
गाठे होती है,
यही हमारी ज़िन्दगि को
सुलझने ना देती है
gulzar ji ki shayari | गुलजार शायरी motivational
जो सहारे खुद के रहते है,
उन्हें ज़िन्दगि हो या
ज़माना कोई
लाचार ना कर सकता है
हम जितना गमो को महसूस
करते है,
उतना खुशियों से मजबूर
हुआ करते है
Read Motivational thoughts in hindi
ज़रा सा वक़्त गर्द क्या
उड़ाता है,
खुशिया इंसान की ढक
जाया करती है
हमारे मन में जितनी
ठंडक रहती है,
उतना हमे वक़्त की आग
महसूस ना करने देती है
कंधे जो मजबूत होते है,
वो कहा ज़िंदगी की
परिस्थितियों से कमज़ोर पड़ते है
तरक्की जब मन की होती
है,
खुशिया बढ़ जाया करती
है
हौसले जिनके जिंदे
रहते है,
उनकी खुशिया मुश्किलो
में भी मरती नही है
उठो ऐसे कि
आंख सूरज से मिल जाये,
सो ऐसे जाओ
कि नाराज़ चांद ना हो
जाये
gulzar ki shayari in hindi | गुलजार की शायरी
जब रहमत उपरवाले की बरसती है,
बहा सारे गमो को दिया
करती है
कदम जब चलना सीख जाते
है,
उन्हें रुकना थकान
लगने लगे जाती है
Read Motivational thoughts in hindi
वक़्त का दिया कम ना
होता है,
फिर भी हमारी इच्छाओं
का ही पेट ना भरा होता है
कभी गम दस्तक देते है
कभी खुशिया खटखटाती है,
कभी ज़िन्दगि तसल्लिया
देती है
तो कभी तकलीफ दे जाती
है
नज़रिया जिनका महान ना
होता है,
उनका ही जीवन आसान ना
होता है
जो रब की कैद में हो
जाते है,
वो सबसे मुक्त हो जाते
है
जो खुद ही वैध हो जाते
है,
उनकी ज़िंदगी कभी
लाइलाज ना होती है
कसक जहा जीने की रहती
है,
वहां कसर जीने में ना
रहती है
जो आंधियों से यारी
रखते है,
वो चलते चलते ना मुड़ा
करते है
गुलज़ार शायरी इन हिंदी | गुलजार शायरी स्टेटस
परिंदों के कोई घर ना
होते है,
फिर भी देखो वो उड़ने
के लिए बेसब्र रहते है
जहा आज में जीने का
इंतज़ाम नही रहता है,
वही इंतज़ार कल का रहता
है
Read Motivational thoughts in hindi
हौसले जहा मुरझाते नही
है,
वो पतझड़ मे भी खिल
जाया करते है
हर नज़र में हम अच्छे
नही हो सकते है,
मगर अपनी नज़र में तो
बेदाग रह ही सकते है
दिल मे जब जीने की आग
रहती है,
मुसीबतों की आग महसूस
ना हुआ करती है
तुम वो हो जो तुम बनना
चाहते हो,
ना की वो जो ज़िन्दगि
तुम्हे बनाना चाहती है
वक़्त जब करवटे लिया
करता है,
खलल तेरी नींद में कयु
आ जाया करता है
जी हर कोई रहा है,
कुछ उमंगों से जी रहे
है
तो कुछ उदासियों से जी
रहे है
मुसीबते जहा सवाल होती
है,
वही हिम्मते जवाब होती
है
राह के कांटे फूल हो
जाते है,
जब कदम नाज़ुक से सख्त
हो जाते है
हार जाना जितना आसान
होता है,
कोशिश करना उतना
मुश्किल काम होता है
जहा बेफिक्र जीने का
अंदाज़ होता है,
वहां किसी भी स्थिति
में जीवन नाराज़ ना होता है
जो हालातो में उलझा ना
करते है,
उनकी ज़िन्दगि की राह
बड़ी सीधी जाया करती है
gulzar shayari on life in hindi font | gulzar sahab shayari on life
पंख सबके पास होते है,
कुछ उड़ना जानते नही है
तो कुछ उड़ना चाहते नही
है
Read Motivational thoughts in hindi
**
जब मर्ज़ी हमारी हमपर
चलती है,
हमे रुलाने की किसी की
जुर्रत ना हुआ करती है
**
आंखे जितनी भरी रहती
है,
उतना खुशिया ना देख
पाती है
**
ज़र्रे ज़र्रे में भगवान
है,
फिर भी इंसान ढूंढ
ढूंढकर परेशान है
**
कदम जो चलना सीख जाते
है,
उन्हें काटो में भी
फूल दिख जाते है
**
जब पहचान खुद की हो
जाती है,
बेखबर ज़माना हो जाता है
**
जो अपने आप से खुश
रहते है,
उन्हें कोई चाहकर भी
ना रुला सकता है
zindagi gulzar shayari on life | gulzar ji ki shayari in hindi
जो खुद से मजबूर हो
जाते है
उन्हें ही ज़िन्दगि और
कमज़ोर करती है
सोच में जब तक ज़माने
की बाते रहती है,
इनसान बिना सोचे समझे
कहा जी पाता है
ज़रूरत हसने की होती है,
ना कि हँसने के लिए
किसी की ज़रूरत होती है
Read Motivational thoughts in hindi
मन ही उलझन मन ही उड़ान
है,
मन ही बेपरवाह मन ही
थकान है
हम हिम्मत करना छोड़
देते है,
तभी मुसीबते हमारी हो
जाती है
चल पड़ना हमारा काम
होता है,
पहुचा देना वक़्त के
हवाले होता है
जो मेहनत का पसीना
बहाना जानते है,
वो हार के धब्बो से ना
डरा करते है
आज अंधेरा है कल उजाला
होगा,
जीवन उसीका है
दिल में जिसके ऊपरवाला
होगा
बेमकसद जो ज़िन्दगी
होती है,
वो बिना पानी की मछली
होती है
जो तारो की फरमाइश
रखते है,
वो कहा आसमानी मेहनत
करने से डरते है
मन के दरवाजे जब तक
खुले रहते है,
उसमें ज़माने की बाते
कही ना कही से घुस ही जाती है
gulzar shayari in hindi zindagi | gulzar shayari on life in hindi text
हर बार की मेहनत लगती
है,
तब जाके बार बार की
हार मिटती है
जो चलने का फैसला कर
जाते है,
वही मुकाम से फासले
मिटा लिया करते है
Read Motivational thoughts in hindi
साथ जब मेहनत दे सकती
है,
फिर आप कयु भरोसे
मुक्कदर के बैठे रहते है
हौसले जो कठोर होते है,
वो ठोकरों को भी ठोकर
मार देते है
हम जितना दूर का देखते
है,
उतनी पास की खुशिया
दिखाई देनी बन्द हो जाती है
मुसीबतों से ऐसे टकराओ
कि वो चूर हो जाए,
हिम्मतों से ऐसे चमको
कि ज़िन्दगि नूर हो
जाये
इस्तेमाल जितने कदम
हुआ करते है,
बेकार उतनी ज़िन्दगी ना
जाया करती है
औरो से लगाई उम्मीदे
लाचार कर देती है,
खुद से लगाई उम्मीदे
दुरुस्त कर देती है
ज़िन्दगि एक मैदान की
तरह होती है,
इसे चैन नही आता
जब तक हमे खिलाड़ी ना
बना देती है
गुलजार की शायरी स्टेटस |गुलजार की शायरी इन हिंदी
तेरे कदमो मे इतनी
अंगार है,
कि अंधेरो को भी तेरी
दरकार है
ज़िन्दगी फूल सी ही
होती है,
चुभते तो इनसान को मन
के काटे रहते है
जो मन मे महफ़िले लेकर
चलते है,
वही ज़माने में अकेले
पड़ जाते है
Read Motivational thoughts in hindi
ज़िंदगी जब तक इम्तिहान
ना लेती है,
हमारी बेजान हिम्मतों
को
जान ना देती है
हसरते इतनी ना बढ़ जाये,
कि खुशिया कम हो जाये
हम जितना कल के इंतज़ार
में रहते है,
उतना अपने आज से ना
प्यार कर पाते है
धोखा जीवन ना देता है,
हम ही जीने की चाह से
वफादार ना रहते है
साथी जिनके भगवान हो
जाते है,
उनके हर गम पीछे छूट
जाते है
या तो चलना सीख जाओ,
या मुश्किलो से
सम्भलना सीख जाओ
यू बात बात पे रुकना
अच्छी बात नही
जिन्हें कल का इंतजार
रहता है,
उनका ही आज जीने से
इनकार रहता है
gulzar 2 line shayari on life | zindagi gulzar shayari on life | zindagi par gulzar ki shayari
हौसला जहा सिमट जाता है,
वही जीवन बिखर जाता है
*
Read Motivational thoughts in hindi
कभी चलाती है ज़िन्दग़ी ,कभी रुकाती है
कभी उंगली करती है
जिंदग़ी, तो
कभी हाथ मिलाती है
**
मुश्किलों से जब आंख
मिलती है,
तभी ज़िन्दगि बेबाक
बनती है
**
जीवन जब तक इंतिहान ना
लेता है,
कहा फिर काबिल किया
करता है
**
ज़माने में ऐसे रहिए,
कि रह भी लो
और पता भी ना चले
**
राह की उलझने आसान हो
जाती है,
जब कमज़ोर कदमो में जान
हो जाती है
**
जो अपनी धुन में निकला
करते है,
उन्हें ज़माने की बाते
रूलाया ना करती है
*
जो जी आज में ना पाएगा,
उसे ही इंतज़ार कल का
सताएगा
gulzar ki shayari on life | gulzar ki shayari on zindagi in hindi
जब कदम कठोर हो जाते
है,
ठोकरों को भी ठोकर लगा
जाते है
Read Motivational thoughts in hindi
**
मुस्कुराने वाले के कदमो
में ज़िंदगी होती है,
रोने वाले खामखा फासला
ज़िन्दगी से कर लेते है
**
खुश रहना जिसके हाथ मे
होता है,
उसकी ज़िन्दगी किसी के
कदमो में ना जा गिरती है
*
ये मत देखो कि क्या
मिला है,
ये सोचो कि जो मिला है
पूरा मिला है
**
राहगीर को कभी थकान ना
होती है,
दलदल हो या रास्ता
उसके चहरे पे हमेशा
मुस्कान होती है
**
बन्द मुट्ठी में जैसे
कुछ दिखाई नही देता,
वैसे ही बन्द आंखों से
ज़िन्दगी की ख़ुशिया भी
दिखाई नही देती
gulzar ki shayari | gulzar ki shayari in hindi
जो मस्त खुदमे रहता है,
उसे ज़माना क-भी तन्हा ना कर पाता है
**
कष्ट देना ज़िन्दगि का
काम है,
उन कष्टों में ज़िन्दगी
ढूंढना आपका काम है
*
मेहनत का रंग जब चढ़
जाया करता है,
तब वो हार से भी ना
धुल पाता है
Read Motivational thoughts in hindi
**
जिस पर भगवान की छाया
होती है,
उसे कहा कोई धूप जलाया
करती है
**
ज़िन्दगि अंधेरे में ना
जाती है,
बुझ हमारा मन का दीया
ही जाता है
**
आप चलते जाएंगे,
रास्ते और मुकाम दोनों
मिलते जाएंगे
**
ठोकरे जब तक लगेंगी
नही,
आपको कांच से पत्थर
करेंगी भी नही
**
करने वाले के लिए क्या
मुश्किल है,
ना करने वाले के लिए
क्या आसान है
*
घोर अंधेरा नही है,
हमारे ही मन में सवेरा
नही है
**
हर दिन एक जैसा ना
होता है,
सवेरे के बाद अंधेरा
अंधेरे के बाद सवेरा
होता है
*
जो वक़्त के आगे चला
करते है,
वही असल मे वक़्त के
साथ चला करते है
*
नाता जिनका खुद से रहा
करता है,
वो महफ़िल हो या तन्हाई
कभी अकेले ना पड़ा करते
है
**
कभी धूप निकलती है
कभी छांव बरसा करती है,
ये ज़िन्दग़ी कभी आंख
दिखाती है
तो कभी आंख मिलाया करती
है
**
कड़वाहट मन की बढ़ जाती
है,
ना की मिठास ज़िन्दगि
की घट जाती है
**
जो रास्ते हिम्मत के
चुनते है,
वो तकलीफों से परे हो
जाया करते है
**
मन की दौलत जिसके पास
होती है,
वो रईसों से भी ज़्यादा
रईस हुआ करते है
*
जो कदम कठोर पड़ जाते
है,
उनसे काटे भी दूर हो
जाते है
gulzar ki shayari on life in hindi | gulzar sahab ki shayari
जहा मन की सख्ती बरकरार रहती है,
वहां दर्दो की हार
होती है
Read Motivational thoughts in hindi
**
जहा मेहनत पक्की हो
जाती है,
वहां हार कमज़ोर पड़
जाती है
*
परेशानिया हमे झुकाने
नही आती है,
बल्कि हमारी पीठ को और
मजबूत बनाने आती है
**
नसीब सबके पास होता है,
किसी का चमक रहा होता
है,
किसी का धूल खा रहा
होता है
**
हम मेहनत की कलम ही
चलाना छोड़ देते है,
तभी अपनी किस्मत को
ढंग से लिख ना पाया करते है
**
पसीनों की कीमत लगती
है,
तब जाके ज़िन्दगि कीमती
बनती है
**
दर्द तो हमे बुलाते ही
रहते है,
हम ही उनका इशारा ना
अनदेखा कर पाते है
**
ये जो मन की अटकलें
होती है,
यही हमारी ज़िंदगी की
ठोकरे होती है
**
नाराज़ हम खुदसे हो
जाते है,
और इल्ज़ाम ज़िन्दगी पे
लगा देते है
**
कभी रुलाती है जिंदग़ी
कभी हसाती है,
कभी आंख मिलाया करती
है
तो कभी आंख दिखाती है
**
फैसला जो चलने का कर
लेते है,
उनका मुकाम से फासला
मिटता चला जाता है
gulzar ki best shayari in hindi |gulzar ji ki shayari
चलते रहने का ही नाम
ज़िन्दगी होता है,
रुकाना तो मौत का
दूसरा नाम होता है
Read Motivational thoughts in hindi
**
भीड़ ज़माने की अकेला ना
करती है,
ये तो मन की भीड़ होती
है
जो इंसान को रहने ना
दिया करती है
*
इस तरह से उठो कि
सूरज से आंख मिल जाए,
इस तरह से सो जाओ
कि नाराज़ चांद ना रह
जाए
*
जब कान पक्के हो जाते
है,
तब हम मुह के कच्चे ना
रहते है
**
खुश रहने के जो बहाने
ढूंढा करते है,
वो ज़िंदगी से कभी तंग
ना हो पाते है
*
हम
खुद के दुश्मन बन जाते है,
कुसूरवार ज़िन्दगी को
ठहरा जाते है
**
जो मन का जायका कड़वा
ना पड़ता है,
वहां जीवन हमेशा लज़ीज़
बना रहता है
**
जो वक़्त के साथ रहते
है,
वक़्त कभी उनके खिलाफ
ना रहता है
*
मुश्किल ज़िन्दगि नही
होती,
हमारे अंदर ही जीने की
ताकत नही होती
*
मन जब तक खाली ना हुआ
करता है,
जीवन कहा खुशियों से
भरा करता है
**
जो अपने रंग में रंग
जाता है,
उसपे ज़माने का रंग चढ़कर
भी ना
चढ़ पाता है
*
खुशिया चारो ओर होती
है,
हमारी ही नज़र एक ओर
होती है
**
मन की गाठे जब सुलझ
जाती है,
ज़िन्दगि में कुछ भी
तकलीफे ना रह जाती है
**
ज़िन्दगि तो बाहें
फैलाने को तैयार रहती है,
हम ही उसे गले लगाने
में पीछे हट जाते है
**
ज़िन्दगी वहाँ नही जहा
सांसे होती है,
वहां है जहा जीने की
चाह होती है
**
ज़िन्दगि और खूबसूरत हो
जाती है,
जब रंग भक्ति के रंग
में जाती है
*
Read Motivational thoughts in hindi
जो परेशान खुद से रहा
करते है,
उन्हें ही ज़िंदगी और
सताया करती है
**
मुश्किले बड़ी नही होती
है,
हिम्मते हमारी छोटी पड़
जाती है
**
उम्मीद जो दिलमे जलाए
रखते है,
उनकी ज़िन्दगि में कभी
अंधेरा ना हुआ करता है
**
जो खुद को जीत लेते है,
उन्हें कोई हरा ना
पाता है
**
मन जब महक जाता है,
जीवन अपने आप खुशबूदार
हो जाता है
*
उलझाना तो ज़िन्दगि का
काम होता है,
तू कयु इस जीवन से
परेशान होता है
**
कदम से जब कदम मिला
करते है,
तभी तो रास्ते और
मंज़िल दोनों मिला करते है
*
अंधेरे से निकलके
सवेरा मिलता है,
उजड़के बसेरा मिलता है
**
ज़िन्दगि जहा ले जाये,
वहां जाना ही जिंदग़ी
होता है
*
ज़माने के बीच में
रहिये,
मगर मन को ज़माने के
बीच मे से निकाल के रहिए
*
ज़रा सी ज़िन्दगि बिगड़
क्या जाती है,
इंसान को संभालनी भारी
पड़ जाती है
**
जो बाह भगवान की पकड़
लेते है,
उन्हें खुशियो के
रास्ते धोखा ना दिया करते है
**
ना इधर देखना है ना
उधर देखना है,
चलते हुए ना सुबह
देखना है ना सहर देखना है
**
हार जीत तो चलती रहती
है,
कदम आपके कयु थम जाया
करते है
*
जो खुद के साथ रहता है,
उसकी खुशिया कभी पीछे
ना छूटा करती है
*
जो जितना वक़्त का
उपयोग करता है,
वो उतना अपनी ज़िंदगी
को अनमोल बना लेता है
**
जो खुदको अपना हकीम
बना लेता है,
वो अपने ज़ख्मो का इलाज़
ना किसी और से कराता है
**
जो होता है अच्छा होता
है,
तू सोच सोचके कयु दुखी
होता है
**
कभी दुख लाती है
कभी सुख लाती है,
ये जिंदग़ी वक़्त वक़्त
पर
पूरी जिम्मेदारी
निभाती है
*
कुसूर इनसान का हुआ
करता है,
गुन्हेगार वो खुदा को
ठहरा दिया करता है
**
रास्ते जिंदगी के खत्म
ना होते है,
चलना हम ही बन्द कर
दिया करते है
**
जब गाठे मन की निकल
जाती है,
जिंदगी खुद ब खुद सुलझ
जाती है
**
खुश रहने के जो आदी हो
जाते है,
वो अपनी ज़िंदगी के
खिलाड़ी हो जाते है
Read Motivational thoughts in hindi