ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है gulzar ki shayari का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको gulzar ki shayari ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो gulzar ki shayari के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है gulzar ki shayari का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको gulzar ki shayari ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो gulzar ki shayari के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
gulzar ki shayari | gulzar ki shayari status
ज़ाहिर है काटे तो तंग करेंगे ही
हवाओ से कह दो तेरी
औकात क्या है,
मेरा हौसला तूफान से
तुझमें बात क्या है
Read Motivational thoughts in hindi
अंधेरा तो सबके जीवन
मे आता है,
तेरा जुगनू बनने में
क्या जाता है
जो कामयाबी की कहानी
लिखना जानते है,
वो टूटी कलम चलाने से
भी ना कतराते है
उलझ रही है ज़िन्दगी तो
उसे सुलझालो,
रो रही है ज़िंदग़ी तो
उसे हसालो
gulzar shayari in hindi motivational | gulzar shayari on life
धोखा तो मन की साजिशें देती है
**
ज़माना चाहे जो बोले,
आप वो सुने जो आपका
दिल बोले
*
उम्मीदों का पानी
छिडकोगे,
मुश्किलो से बेहोश
ज़िंदग़ी होश में आ जाएगी
**
Read Motivational thoughts in hindi
दिल की खिड़कियां इतनी
खुली हो
कि जिंदगी को खुलके जी
लिया जाए
मगर इतनी बन्द हो
कि ज़िन्दगी को कोई
चुरा ना पाए
gulzar quotes in hindi | gulzar shayari on life in hindi text
*कि थमे ना,
मन इतना चिकना हो
कि उसमे मुसीबते जमे ना।
खुशिया जितनी मुफ्त है
साहब,
ना जाने क्यों उतना
लोगो की पहुँच से बाहर है
मुसिबते तो दस्तक देती
रहेंगी,
आप ज़िंदगी का दरवाजा
कब तक नही खोलेंगे
बुरे वक्त को इतना मत
देख लेना,
कि अच्छे वक़्त से मुह
फेरना पड़े
किस्मत का ताला उसका
खुल जाएगा,
जो चाबी मेहनत की
घुमाता जाएगा
खुशिया तो आये दिन आती
है,
इंसान को ही नज़र ना
आती है
gulzar ki shayari instagram | gulzar ki shayari hindi mein
आपको अपना मन मनाना पड़ता है
उन्हें पूरा करने के लिए
*
Read Motivational thoughts in hindi
जिनका मुस्कुराना आदत
होती है,
उनके लिए मुश्किलो में
जीना आसान होता है
*8
कभी खुशिया आएंगी कभी
गम आएगा,
कभी जिंदगी में जयादा
आएगा कभी कम आएगा
*
मुश्किले तो हर जिंदगी
का हिस्सा है,
तुम हैरान ऐसे होते हो
जैसे कि बस तुम्हारी
ज़िंदगी का किस्सा है
**
वक़्त मुश्किल नही
लगेगा,
जब तू हँसने लगेगा
gulzar ki best shayari in hindi | gulzar sahab ki shayari in hindi
वो लम्बे रास्ते तय कर लेता है
**
मुसिबतो का अंत हो
जाता है,
जब शुरुआत हिम्मतो की
हो जाती है
*
दिल मे हौसले पनपेंगे,
तभी तो मुश्किलो को
खत्म करेंगे
**
आदत है जिंदगी को
रुलाने की,
आप अपनी फितरत बनाइये
हमेशा मुस्कुराने की
Read Motivational thoughts in hindi
**
हर समस्या का हल मिल
जाता है,
जब ढूंढने में तेरा मन
लग जाता है
**
हर रोता लम्हा
मुस्कुराएगा,
तू सब्र कर वक़्त तेरा
भी आएगा
गुलज़ार साहब की शायरी इन हिंदी | gulzar ki shayari on life in hindi
जब खुशि गम का फ़ासला खत्म हो जाता है
बस तभी जीवन शुरू हो जाता है
4 दिन की ज़िन्दगी है,
4 लोगो की बातों में आकर
इंसान से जी नही जाती
बस जीने की आरज़ू रखिये,
ना कि जीने में कोई
आरज़ू रखिये
Read Motivational thoughts in hindi
मन के सारे फर्क मिट
जाएंगे,
सुख दुख एक जैसे हो
जांएगे
मुस्कुराने के हज़ार
बहाने होते है,
फिर भी इंसान एक गम के
लिए रोता रहता है
gulzar shayari in hindi zindagi gulzar shayari on zindagi in hindi
ज़ाहिर है नाकाम हो ही जाओगे
जहा खुदा की पनाह मिल
जाती है,
वहा कुछ ना मिलने पर
भी बेपनाह मिल जाता है
जिनका रब से वास्ता है,
उनका अंधेरो में भी
उजागर रास्ता है
ज़िंदगी उतनी ही भटकती
रहेगी,
जितना आप उसे ढूंढते
रहेंगे
ज़िंदग़ी बस आज में है,
कल में तो बस वहम है
Read Motivational thoughts in hindi
gulzar ki shayari on life |gulzar ki shayari on life in hindi
राहे मिलना इतना भी मुश्किल नही है,
आप कदम बढ़ाते जाएंगे
आपको रास्ते मिलते जांएगे
आप मुस्कराओगे ,ज़िन्दगी की कहानी बन जाएगी
आप रोओगे ,बनी बनाई कहानी बिगड़ जाएगी
या तो उजला सवेरा है
या अंधेरी रात है,
ज़िन्दगी में ये चलता
रहता है
कौन सा इसमें हैरानी
की बात है
Read Motivational thoughts in hindi
बस ज़रा सा हौसला रखने
की देर है,
तकलीफे वही की वही ढेर
है
सुकून जिनके मन मे नही
है,
बस उन्ही के जीवन मे
नही है
gulzar ki shayari in hindi | |gulzar ki shayari on zindagi in hindi
आपका मन है कि साबुत बना रहे
Read Motivational thoughts in hindi
जब मन मे हरियाली रहती
है,
तब जीवन मे खुशहाली
रहती है
अगर अच्छे वक़्त का
इंतज़ार सता रहा है,
तो बुरे वक़्त में जीना
तुम्हे क्यू ना आ रहा है
देर से ही सही मगर
ज़रूर मिलेगा
जो तुम्हे चाहिए देखना
वही होगा
4 दिन की ज़िंदगी होती है,
4 लोगो की बातों में आके इंसान से जी नही जाती है
गुलजार शायरी motivational | heart touching गुलजार की शायरी
उसका जीवन गर्द में भी निखर रहा है
अंधेरे डराने नही आते,
तुम्हे रोशन कैसे होना
है
ये सिखाने आते है
Read Motivational thoughts in hindi
ज़िंदग़ी मरहम भी देना
चाहती है,
तुम्ही समेट दर्द रहे
हो
इन तरह से तुम मेहनत
के पीछे जाओ,
कि मंज़िले तुम्हारे
पीछे आ जाये
इतने पतथर हो जाओ
कि ज़माना तुमपे हावी
ना रहे
इतना फूल हो जाओ
कि तुम ज़माने पे हावी
ना रहो
gulzar quotes in hindi | gulzar shayari on life in hindi text
gulzar shayari status in hindi | gulzar sahab ki shayari in hindi
इंसान कहा कहा ढूंढकर परेशान बैठा है।
*
होना वही है जो रब
चाहेगा,
वो रोयेगा
जो खुशि से फैसले
कुबूल ना कर पाएगा
**
जो मन मे हार बिठा
लेते है,
वो मन भर जीत के लिए
मेहनत ना कर पाते है
**
Read Motivational thoughts in hindi
ज़माने की बाते एक कान
से सुनके
दूसरे कान से निकाल
दिया करो,
बस इस तरह से अपनी
ज़िंदग़ी संभाल लिया करो
zindagi par gulzar ki shayari |gulzar ki shayari motivation
कि मंज़िले उसपे
फिदा हो जाये
जिसके पास संतुष्टि
नही है,
उसके पास सब होते हुए
भी कुछ नही है
ज़िन्दगी इम्तिहान लेकर
उन्हें आज़माती है,
जिन्हें वो बेहतर से
बेहतरीन बनाना चाहती है
जो उड़ने का शौक रखते
है,
वो गिरने का खौफ नही
रखते
आपके जीवन मे क्या चल
रहा है
ये सब जानते है,
मगर आपके मन मे क्या
चल रहा है
ये बस रब जानते है
Read Motivational thoughts in hindi
जहाँ हिम्मते कम पड़
जाती है,
वही इंसान की मुसीबते
बढ़ जाती है
जीवन तो उड़ना चाहता है,
पंख लगाना इंसान ही
नही चाहता है
क्या मिला क्या खोया
है,
फसल वही उगेगी जो तूने
बोया है
खून में खुशयो का इतना
उबाल रहे,
कि मुसीबते बेहाल रहे
सांसो से रिश्ता टूटे,
क्यू ना उससे पहले आप
ज़िन्दगी से नाता जोड़े
gulzar ji ki shayari in hindi |गुलजार की शायरी
बूंद बूंद से जैसे सागर भर जाता है,
पल पल खुश रहने से वैसे
ज़िंदग़ी खुशनुमा हो जाती है
Read Motivational thoughts in hindi
हिम्मते जब ऊँची हो
जाएंगी,
मुसीबते छोटी पड़
जाएंगी
ज़िन्दगी जब तक तुम्हे
दौड़ाएगी नही,
फिर चलना कैसे सिखाएगी
जिंदगी बहुत कुछ देती
है,
मगर इंसान को याद वही
रहता है
जो उसे नही मिला
मन पे इस तरह से लकीर
खींच ली जाए
कि मन के बाहर दुनिया
रहे
और मन के अंदर भगवान
हो जाये
ज़िन्दगी तो गड्ढे देती
रहेगी,
आपको उछल उछलकर चलना
सीखना होगा
वक्त का जब जादू चलता
है,
तो हर वक़्त को बदलके
रख देता है
ज़माना कितना ही खींचे
पीछे नही हटना है,
ठोकर कितना ही ठोकर
मारे बिना रुके चलना है
gulzar ji ki shayari in hindi |गुलजार की शायरी
ज़िंदगी तब तक काटा बनके चुभेगी,
जब तक आप फूल से पत्थर नही बनेंगे
Read Motivational thoughts in hindi
हौसले आज फड़फड़ाएंगे,
देखना क़ल कामयाबी के
आसमान में
उड़ना सीख जाएंगे
चाहे खुशिया दे चाहे
गम दे जाए,
ज़िन्दगी से रिश्ता हर
हाल में ना टूटने पाए
जो हर हाल में चलता
जाएगा,
वो राह के फूल काटे सब
दबाता जाएगा
जीवन अगर् उदासियों से
भरा पड़ा है,
आप खाली क्यू उम्मीदों
से हो गए हो
ढूंढोगे तो भगवान भी
मिल जाएगा,
ये तो साहब मुश्किलो
के हल है
जो खुशि गम से जीतना
जानते है,
वो अपना जीवन से खेल
में खेल लेते है
gulzar ji ki shayari | gulzar shayari on life in hindi font
गम मुट्ठी की रेत होते है
*
कदम चाहे कितनी ही
दलदल में रहे,
आपका मन फिर भी ना
हलचल में रहे
**
अपने नज़रिये का चश्मा
साफ कर लोगे,
गर्द नज़ारे की हट
जाएगी
Read Motivational thoughts in hindi
**
मुश्किलो की गाठे तो
लगती रहेंगी,
आप मुस्कुराहट से
उन्हें खोलना शुरू करो
**
जज़्बों का रंग जितना
बिखरेगा
जीवन उतना सुंदर बनेगा
*
पल पल ज़िन्दगी बीत रही
है,
कतरा कतरा भगवान का
नाम लेते रहें
*
जो तूफानों में पलते
जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा
रहे हैं !
*
अकेले चलने का साहस
रखो जनाब,
कामयाबी एक दिन आपके
कदमो में होगी !
*
हमको मिटा सके ये
जमाने में दम नहीं,
हमसे जमाना खुद है
जमाने से हम नहीं !
gulzar sahab ki shayari in hindi | gulzar ki shayari on life in hindi
क्यूँ डरें जिन्दगी में क्या होगा,
कुछ न होगा तो तजरबा होगा !
**
Read Motivational thoughts in hindi
अपने हौसले बुलंद कर,
मंजिल तेरे बहुत करीब
है,
बस आगे बड़ता जा,
यह मंजिल ही तेरा नसीब
है !
**
जहाँ आप कुछ नहीं कर
सकते,
वहाँ भी एक चीज जरूर
कीजिए कोशिश !
*
जीवन में दुनिया को
नही अपने आप को बदलो,
दुनिया तो अपने आप बदल
जायेगी !
**
परिंदों को मंज़िल
मिलेगी यक़ीनन
ये फैले हुए उनके पर
बोलते हैं
अक्सर वो लोग खामोश
रहते हैं
ज़माने में जिनके हुनर
बोलते हैं।
**
सपना एक देखोगे
मुश्किलें हजार आएंगी
लेकिन वो मंजर बड़ा
खूबसूरत होगा
जब कामयाबी शोर
मचाएगी।
**
अपनी जमीन अपना नया
आसमान पैदा कर
मांगने से जिंदगी कब
मिली है ऐ दोस्त
खुद ही अपना नया
इतिहास पैदा कर।
Read Motivational thoughts in hindi
gulzar ki shayari on life | gulzar ki shayari on life in hindi | गुलज़ार की शायरी इन हिंदी
लाखों ठोकरों के बाद भी संभलता रहूँगा,
गिरकर फिर से उठूगा और चलता रहूँगा.
ज़िन्दगी आज से कल में
नही,
अभी इसी पल में है
सुख दुख की जब महफ़िल
सज जाए,
आपकी भक्ति ना अकेली
पड़ जाए
मुश्किलों से कह दो
उलझा ना करें हमसे
हमें हर हाल में जीने
का हुनर आता है।
जिंदगी एक हसीं ख्वाब
है
जिसमें जीने की चाहत
होनी चाहिए
गम खुद ही ख़ुशी में
बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने आदत
होनी चाहिए
Read Motivational thoughts in hindi
gulzar ki shayari in hindi | gulzar ki shayari on zindagi in hindi
जीवन उतना मुरझाएगा नही
*
जो अँधेरो से नही डरते,
वो तारो सा जगमगाते है*
*
खुशियो की दवा देते
नही रहोगे,
गुलजार शायरी motivational | heart touching गुलजार की शायरी
मेहनत की जितनी भूख
बढ़ती है,
पेट उतना मंज़िलो का
भरता है
Read Motivational thoughts in hindi
ज़िंदगी तो आस पास ही
है,
लापता तो तुम्हारी
नज़रे है
जिनका हौसला संग रहता
है,
वो कहा अपने जीवन से
तंग रहता है
gulzar shayari status in hindi |gulzar sahab ki shayari in hindi
मेहनत जिनकी मुठ्ठी में आ गयी है,
मंज़िले उनके कदमो में आ गई है
**
मन जितना विचारो से
खुला रहेगा,
जीवन उतना आज़ाद रहेगा
**
रास्तो पे लगातार चलना
सीखो,
ना कि रास्तो को बार
बार नापना सीखो
*
ज़िन्दगी की किताब इतनी
लम्बी होती है,
कि अगर कुछ पन्ने खराब
भी हो जाये
तो बहुत पन्ने साबुत
भी होते है
Read Motivational thoughts in hindi
**
ज़िंदगी मुसिबत में
रुकने का नाम नही,
मुसिबतो में चलने का
नाम होता है
*
मुश्किले आधा सच है,
हिम्मते पूरा सच है
*8
उम्मीद की आंधिया इस
तरह से चल जाये,
कि गमो को उड़ाकर ले
जाये
**
जो खिलने की ज़िद रखते
है,
वो बार बार मुरझाने से
ना डरते है
*
मन जितना खाली रहेगा,
जीवन उतना खुशियो से
भरा रहेगा
**
बस मन का फर्क है साहब,
बाकी क्या खुशि क्या
गम है
zindagi par gulzar ki shayari | gulzar ki shayari motivation
ज़ाहिर है आज को जीना मुश्किल रहेगा
Read Motivational thoughts in hindi
*
आसमान में जितने तारे
है,
बस उतने ही हौसले
तुम्हारे है
**
जिंदगी कही खोती नही
है,
बस ज़रा सी पीछे छूट
जाती है
*
वक़्त चाहे कितना ही
गर्द उड़ाए,
बस आपके मन पे ना जम
जाए
**
दिल दरिया रहेगा,
उसमे खुशि गम सब डूब
जाएग
**
अपनी कोशिशो पे ही
ताला लगा दोगे,
बन्द कामयाबी का
दरवाज़ा हो जाएगा
**
कदम जब चलना सीख जाते
है,
फिर वो गिरने सा ना
डरते है
**
जो हीरे सा चमकता है,
उसकी चमक धूप में भी
फीकी नही पड़ती
**
जीवन के अंधेरे मिट
जाते है,
जब दीये मन मे जल जाते
है
**
जिनके हौसले छोटे पड़
जाते है,
उन्हें ही जिंदगी के
रास्ते बड़े लगते है
gulzar ki best shayari in hindi | gulzar sahab ki shayari in hindi
gulzar ji ki shayari in hindi |गुलजार की शायरी
बोझ ज़िंदगी की मुश्किलो का ना रहेगा
Read Motivational thoughts in hindi
बस हौसले अस्त पड़ जाते
है,
बाकी खुशयो का सवेरा
तो हर दिन निकलता है
आंधिया तो चलती रहेंगी,
तुम्हे ही अपनी खुशयो
की लौ को
अपनी हिम्मतों से
बचाना है
नज़रो में ये खूबी रहे,
कि वो नज़रअंदाज़
खामियां कर दे
इस तरह से उगो कि
अस्त ना हो पाओ,
इस तरह से चलो कि
रुक ना पाओ
मन की दीवार जितनी
पक्की रहती है,
खुशियो का महल उतना
नही ढहता
gulzar ji ki shayari |gulzar shayari on life in hindi font
वो धूमिल गमो से ना होती है
*
आंखो में बस रब रहेंगे,
ना खुशि ना गम रहेंगे
Read Motivational thoughts in hindi
**
कल से मिलने की आड़ में,
आज को अनदेखा कर रहा
है
जो आंखे खुशयो से भरनी
चाहिए
उन्हें अश्को से भर
रहा है
**
मन जितना पत्थर हो
जाएगा,
जीवन उतना हल्का हो
जाएगा
*
अपने हाथ इतने लंबे
रखो
कि* आसमान छू ले,
अपने पैर इतने छोटे मत
रखो कि
ज़मीन को ही ना छू पाए
**
ये ज़िंदगी का बाग
तुम्हारा है,
इसमें फूलो सा
मुस्कुराने में ही गुज़ारा है
**
ज़िन्दगि वो उलझी पहेली
है,
जो मन के सुलझने पर
सुलझ जाती है
**
आप ये ना कहे कि ईश्वर
ने क्या दिया है,
बल्कि ये कहे कि जो
दिया है अच्छा दिया है
*
ज़माने से जितने किनारे
हो जाओगे,
उतना ज़माने के दरिये
में डूबने से बचे रहोगे
Read Motivational thoughts in hindi
gulzar sahab ki shayari in hindi | gulzar ki shayari on life in hindi
वो कहा मुश्किलो से मुरझाते है
गुलाब अगर ज़िंदगी को
बनाना है,
तो मुस्कुराके काटो के
बीच में रहना है
खवहाइशे इतनी ज्यादा
ना हो,
कि जीने के लिए
ज़िन्दगी ही छोटी पड़ जाए
कभी खुशियो के दीये
जलाती है,
कभी गमो के अंधेरे
लाती है
महज़ आपकी ज़िंदग़ी नही
हर किसी की जिंदगी
वक़्त वक़्त पर यूँही सताती है
Read Motivational thoughts in hindi
जिनका हौसला तूफान है,
मुश्किले उनके लिए एक
झौका है
gulzar ki shayari on life | gulzar ki shayari on life in hindi | गुलज़ार की शायरी इन हिंदी
जो वक़्त वक़्त पर रास्ते नापते है,
वो बेबाक मील का सफर कैसे तय करेंगे
ज़िंदग़ी जब मुश्किलो के
सन्नाटे दे,
आप हँसी के शोर से
सन्नाटा दूर कर दे
तुम समंदर से हो जाओगे,
हलकी फुल्की लहरो को
आराम से झेल जाओगे
Read Motivational thoughts in hindi
आपकी हिम्मतो में इतनी
ताकत हो,
कि मुसीबते टकराके चूर
हो जाये
जहाँ आपको लगता है
कि जिंदगी खत्म होती है
असल मे वो वहां से
शुरू होती है
कदमो में आपके इतनी
जान हो जाये,
कि पत्थर की ठोकर भी
फूल हो जाये
जो अपना रास्ता खुद
बनाना जानते है,
वो औरो के निशानों पे
चलना भूल जाते है
आप मुनाफा हिम्मतो में
कर लीजिये,
घाटा मुश्किलो में हो
जाएगा
जिनके लिए चलना आसान
है,
उन्हें कहा रुकावटो से
थकान है
gulzar ki shayari in hindi |gulzar ki shayari on zindagi in hindi
कोशशो की धुन हमेशा बजती रहेगी,
तभी तो शहनाई कामयाबी की सुनाई देगी
Read Motivational thoughts in hindi
मुश्किलो की गलियों से
नही गुजरोगे,
फिर खुशियो के चौराहे
तक कैसे पहुँचोगे
ज़िंदग़ी की रौनक चली
जाती है,
जब हमारी मुस्कुराहटें
ना जगमगाती है
तुम खिलने की ज़िद करलो,
जीवन तुम्हे मुरझाना
की ज़िद छोड़ देगा
जिनके इम्तिहान बड़े
होते है,
वो उतना अपने पैरों पे
खड़े होते है
कोई पाकर भी रोता है,
कोई खोकर भी
मुस्कुराता है
खिलाड़ी वही है
जो खुशि गम का हर खेल
खेलना जानता है
गुलजार शायरी motivational |heart touching गुलजार की शायरी
खुशियो की बरसात हो,
रब नाम का छाता
हमेशा आपके साथ हो
Read Motivational thoughts in hindi
ज़िंदग़ी पहाड़ नही होती,
हौसले तुम्हारे ही
कंकड़ हो जाते है
खोने के लिए कुछ रखोगे
नही,
तो खोने का डर भी कही
खो जाएगा
ये दुनिया आपकी है ये
वहम है,
दुनियाबनाने वाला आपका
है ये सच है
जो तंग खुद से है,
ज़ाहिर है वो दुखी
ज़माने से है
तुम्हारे कदमो में
इतनी जान आ जाये,
कि रास्तो की सख्ती भी नरम पड़ जाए
जब आशाएं खत्म हो जाती
है,
बस तभी शुरुआत निराशा
की हो जाती है
gulzar shayari status in hindi | gulzar sahab ki shayari in hindi
आसमान के तारों को ज़मीन पे ले आएगा
जिंदगी तो खुली किताब
की तरह है,
पढ़ने से परहेज़ हम ही
कर बैठे है
Read Motivational thoughts in hindi
ज़रा से गम है उनके लिए
रोता है,
ढेरो खुशिया है उन्हें
देख ना खुश होता है
जब सम्भलना सीख जाओगे,
तो डर गिरने का निकल
जाएगा
अगर समस्या है तो
समाधान भी है,
जिंदगी मुश्किल है तो
आसान भी है
मुट्ठी में जो हिम्मते
रखते है,
कदमो में वो मुश्किले रखते है*
*
ज़िन्दगी सब देने को
तैयार रहती है
हम ही हाथ पीछे कर
लेते है
zindagi par gulzar ki shayari | gulzar ki shayari motivation
किसी के नसीब को देखकर तू क्यू दुखी होता है,
हर कोई इंसान अपना नसीब लेके पैदा होता है
**
जो अपने साथ खुद खड़ा
रहता है,
उसे क्या फर्क कि कौन
उसपे उंगली करता है
Read Motivational thoughts in hindi
*
जितना मन ज़माने से
बंधा रहेगा,
उतना जीवन का उड़ना
मुश्किल हो जाएगा
**
जिनके हौसलो का सूरज
क़भी अस्त नही होता,
उनकी जिन्दगी में
मुश्किलो के अंधेरे
आके भी नही आते
**
रब के रंग में रंग
जाना सही है,
ज़माने के रंग का क्या
है
गिरगिट से बदलते रहते
है
**
तुम ओढ़ के हिम्मते
चलोगे,
गर्द मुसिबतो की
परेशान नही करेगी
*
जो मुस्कुराके चलता है,
वो उदासिया पीछे छोड़
देता है
**
ज़माने की परवाह करते
रहोगे,
फिर लापरवाह होकर कैसे
जीयोगे
**
ज़िंदग़ी तो वफादार ही
है,
धोखा तो पीठ पीछे मन
देता है
*
वो सफर बड़ा लम्बा तय कर लिया करते है
*
सोच जितना ऊँची रहेगी,
जीवन उतना औंधे मुंह
नही गिरेगा
**
जिन्हें जिंदगी सब
देती है,
वो भी शिकवा करने के
लिए तैयार रहते है
**
जो गुलाम अपने मन के
हो जाते है,
उनपे हुकूमत ज़िंदग़ी
बड़े आराम से कर लेती है
**
जिनके पँखो में जान है,
उनकी सफल आसमान में
उड़ान है
**
जो अंधेरो में जीना
नही जानते,
वही रोशनी के इन्तज़ार
में जी नही पाते
*
मंजिले वही बस्ती है,
जहा मेहनते रहती है
*
हंसने के आदी हो जाओ,
ज़िंदगी की आदत रुलाने
की चली जाएगी
**
जो मिला है उसे खुशि
से चख ले,
जो नही मिला उसके लिए
सब्र रख ले
*
जीवन तो हल्का फुल्का
ही है,
बोझ तो बस खवहिशो का
बढ़ जाता है
**
2 कौड़ी के गमो को
अपनी कीमती खुशिया दे
दोगे,
देखना सौदा महंगा
पड़ेगा
*
जो खुद से खुश रहते है,
खुशिया भी उनके पास
रहती है।
*
रास्ते ज़िंदगी के सीधे
से है,
ये तो बस मन भटकाता है
**
ये मत कहो कि तुम
अकेले हो,
बल्कि ये कहो कि तुम
अकेले ही काफी हो
**
जहा खत्म इच्छाए हो
जाती है,
वही शुरुआत जिंदगी की
हो जाती है
*
नज़रे आपको इतनी पैनी
हो,
कि खामियों में भी
खूबियों को ढूंढ ले
**
आपके जितने इम्तिहांन
होंगे,
उतना आपको काबिल
करेंगे
***
जिंदगी का पता सबको
पता है,
बस जाने वाले हौसले का
ही
अता पता नही है
**
मन के अंदर भगवान है,
बाहर ढूंढने वाले
खामखा परेशान है
Read Motivational thoughts in hindi